इंटरनेट पर जब काम करते हैं तो कई बार लोगों का रिव्यू या फिर उनसे कुछ प्रश्न के लिए आपको एक फॉर्म की जरूरत पड़ती है| Google Form क्या है , जिस पर आप अपनी मर्जी के प्रश्न लिख पाए लेकिन यह सब करने के लिए आपको खुद कोडिंग के माध्यम से फार्म तैयार करना पड़ेगा | उसे किसी भी साइट पर अपलोड करना पड़ेगा और भी बहुत सारे झंझट करने पड़ेंगे लेकिन आपकी यह सभी काम गूगल का एक टूल कर सकता है उस टूल का नाम है गूगल फॉर्म है | यह आपके लिए एक से बढ़कर एक फार्म तैयार कर सकता है,

गूगल फॉर्म क्या है (What is Google Form)
गूगल फॉर्म एक बहुत ही उपयोगी टूल है जिसे गूगल द्वारा बनाया गया है इसके माध्यम से आप लोगों से ऑनलाइन उनके विचार ले सकते हैं | कॉल आयोजित कर सकते हैं Objective Exam ले सकते हैं, आजकल Google Form का काफी ज्यादा उपयोग हो रहा है |ऐसे में आपको भी इसका उपयोग करना जरूर आना चाहिए अगर आपका इसका उपयोग करना सिख गए | तो यकीन मानिए आप अपना समय तो बचाएंगे साथ ही आप अपना पैसा भी बचा पाएंगे इसकी मदद से ऑनलाइन सर्वेक्षण क़्विज फॉर्म आदि बना सकते हैं.
गूगल फॉर्म का उपयोग ?| Use of Google Form
गूगल फॉर्म की मदद से फॉर्म बना सकते हैं लेकिन आजकल के कई अलग-अलग उपयोग ऑनलाइन किए जा रहे हैं मतलब आप के दिमाग में लगाएंगे वैसे इसका उपयोग कर पाएंगे.
-आप ऑनलाइन सर्वे करने के लिए गूगल फॉर्म उपयोग कर सकते हैं
-आप कुछ प्रश्नो के उत्तर पूछ सकते हैं मतलब आप एक ऑनलाइन क्विज फॉर्म बना सकते हैं .
-पार्टी या इवेंट इन्विटेशन फॉर्म बना सकते हैं जिसमें रजिस्ट्रशन करने वाले व्यक्ति की जानकारी मांगी जा सकती है
-अपनी वेबसाइट के बिजनेस के लिए कॉन्टेक्ट फॉर्म बना सकते हैं जिसमें आप लोगों से उनका नाम पता मोबाइल नंबर आदि ले सकते है,ऑनलाइन job फॉर्म बना सकते हैं.
-स्कूल या कॉलेज में टेस्ट लेने के लिए ऑनलाइन टेस्ट या ऑनलाइन एग्जाम इसकी मदद से आयोजित कर सकते हैं
देश में lokdown लगने पर जब स्कूल कालेज बंद थे तब स्कूल कालेज ने गूगल फॉर्म पर ही एग्जाम लिया था| इसकी मदद से आज कई इंस्टीटूटे पर होने वाला एग्जाम पर होने वाला काफी सारा खर्च बच गया।
Google Form कैसे बनाये, (How to make google form)
गूगल फॉर्म यदि आप बनाना चाहते हैं तो अब नीचे दिए गए स्टेटस को फॉलो करके गूगल फॉर्म बना सकते हैं –
-सबसे पहले गूगल पर जाकर गूगल फॉर्म लिखें.
-इसकी वेबसाइट को ओपन करें आप चाहे तो इसकी लिंक https://www.google.com/forms/about/ क्लीक करके भी गूगल फॉर्म की वेबसाइट पर जा सकते है .
-यहाँ आपको Go to Google Form नजर आएगा उस क्लीक करे ,
-इसके बाद आपके सामने Google Form का होम पेज ओपन हो जाएगा इसमें टेंप्लेट गैलरी पर क्लिक करें यहां आपको कई तरह के बने बनाए Form मिल जायेंगे. Google Form कैसे बनाये,
-आप किसी भी टेम्पलेट को चुने ओर उसे ओपन करें
-इसके बाद टेंपलेट में कई अलग अलग तरह के प्रश्न दिए होते हैं उन पर क्लिक करें आप अपने लिख सकते हैं
-इसके अलावा आप किस तरह के प्रश्न पूछना चाहते हैं इसमें आप जैसे कई लोग सिर्फ objective question पूछना चाहते है तो multiple choice को सिलेक्ट कर सकते है
-आप फोटो लगा सकते हैं थीम चेंज कर सकते हैं और रंगों का चुनाव भी कर सकते हैं
-सारा काम हो जाने के बाद सेंड पर क्लिक करें यहां से आप चाहे तो Mail कर सकते हैं| या फिर इसका लिंक कॉपी करके कहीं और भेज सकते हैं या फिर लगा सकते हैं जहां से लोग इस फॉर्म को देखकर भर सके.
गूगल फॉर्म ऑप्शन
Google Form मे कुछ चुनिंदा option है जिनका उपयोग करना आपको जरूर आना चाहिए
Google Form Create नया गूगल फ़ॉर्म क्रिएट करने के लिए यह करने के लिए Google form Home page पर जायेआपको +आइकॉन दिखाई देगा इस पर क्लिक करके आप नया फ़ॉर्म बना सकते हैं .
Title– किसी भी फार्म के लिए उसका टाइटल पर जरूर होता है जब आप नया Google Form बनाएंगे तो इस पर नाम United Form लिखा होगा इसकी जगह पर आपका जो टॉपिक है आप उसे लिखें
Description- Form के टाइटल के नीचे ही Description लिखने की जगह भी दी होती है
Question : form मे यदि Question add करना चाहते है तो आपको Form के अंदर दायी तरफ टूल बार दिख रहा होगा जिसमें + निशान होगा उस पर क्लिक करें |उसमें ढेर सारे Question को आप ऐड कर सकते है
Question कई तरह के होते हैं .
Short Answer: यदि आप किसी से प्रश्न का छोटा सा उत्तर लिखवाना चाहते हैं तो इसे उपयोग करें
Paragraph: यदि आप किसी से प्रश्न का बड़ा सा उत्तर लिखवाना चाहते हैं तो इसे सिलेक्ट करें
Multiple Choice : यदि आप Objective Question देना चाहते हैं तो इसे सिलेक्ट करें
Checkboxes: यदि आप किसी की एक से ज्यादा choice प्रश्न में पूछना चाहते है तो इसे सिलेक्ट करें
Dropdown: Multiple Choice की तरह काम करता है.
Important Question: आप इसमें प्रश्नों को किसी doc फाइल से भी इम्पोर्ट कर सकते है इसमें image लगा सकते है और वीडियो लगा सकते हैं .
Google Form लोगो को कैसे शेयर करें
Google Form अब आपने बना तो लिया लेकिन अब समस्या उसे भेजने की है क्योंकि जब तक यह फार्म लोगों को क्योंकि दिखेगा नहीं तबतक वे इसे भरेंगे तो इसे भेजने का तरीका भी काफी आसान है.
-सबसे पहले फार्मा बना लें ,
-इसके बाद सेंड बटन पर क्लिक करें इस पर क्लिक करते ही आपके सामने इसे शेयर करने के कई सारे ऑप्शन आ जाएंगेजो आपको send via में मिलिगे
-यहां से आप इस सीधे मेल कर सकते हैं .
-आप चाहें तो इसका लिंक कॉपी करके व्हाट्सएप ग्रुप में भेज सकते हैं या फिर अपने यूट्यूब के डिस्क्रिप्शन में देकर इसे फार्म को भरवा सकते हैं.
-अगर आप इसे अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में लगाना चाहते हैं तो आपको तीसरा ऑप्शन Embed का चुनना होगा जो कुछ ऐसा <> दिखता है|इसमें जाने पर आपको एक कोड मिलेगा इसे कॉपी कीजिए और अपनी वेबसाइट में ऐड कर लीजिए उसके बाद बाद वहांनजर आने लगेगा
-कंप्यूटर और इंटरनेट पर काम करने वाले के लिए गूगल फ़ॉर्म एक कमाल का टूल है यदि आप खुद की वेबसाइट है युटुब चैनल है तो आप इसकी मदद से लोगों फीडबैक ले सकते हैं या फिर उनसे सवाल कर सकते हैं | यह पूरी तरह फ्री है और आप बड़ी आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं
गूगल फॉर्म की विशेषताये (Features of Google Forms)
गूगल की अन्य सेवाओं की तरह गूगल फॉर्म को अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते है इसमें अलग अलग थीम होती है जिससे आप अपने फॉर्म को आकर्षित बना सकते है | इसमें data validation टूल भी होता है इससे आप जिस तरह का डाटा कलेक्ट करना चाहते है उसे सेट कर सकते है।
गूगल फॉर्म कौन उपयोग कर सकता है
कोई भी गूगल यूजर google forms users बना सकता है कोई लिमिटेशन नहीं ,आप एक स्टूडेंट ,बिज़नेसमेंन ब्लोगेर या वर्डप्रेस users वर्क फिल्ड वगैर इस्तेमाल कर सकते है।
गूगल फॉर्म कैसे लॉगिन करें
गूगल फॉर्म को बनाने के लिए आप सबसे पहले गूगल पर जाए , वहां पर सर्च बॉक्स में गूगल फॉर्म को टाइप करें तथा गूगल फॉर्म की हेड लाइन पर क्लिक करें | फिर उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा और गूगल फॉर्म पर क्लिक करें | Google Form कैसे बनाये ,फिर आपके सामने का नया पेज ओपन होगा उसमें आपको वह गूगल फॉर्म को आप बड़ी आसानी से अपनी जीमेल आईडी के दवारा लॉगिन कर सकते हैं। उसके बाद आपको गूगल फॉर्म के होम पेज पर चले जाएंगे, जहां पर आपको कुछ फीचर्स के साथ कुछ टेंपलेटस भी मिलेंगे जिसकी सहायता से आप अपना गूगल फॉर्म को बना सकते हैं
गूगल फॉर्म के साथ प्रश्नोत्तरी और ग्रेड करना
In Google Forms, क्लिक Plus .
At the top right, क्लिक Settings .
Click Quizzes. Make this a क्विज .
Optional: To collect email addresses, क्लिक General. Collect email addresses.
क्लिक Save.
गूगल फॉर्म क्या काम आता है ?
गूगल फॉर्म्स गूगल का ही एक बिल्कुल फ्री ऑनलाइन टूल है ! इसका उपयोग ऑनलाइन जानकारी इक्क्ठा करने या फिर किसी भी प्रकार के ऑनलाइन सर्वे के लिए किया जाता है ! Google Form क्या है गूगल के इस फ्री टूल से आप ऑनलाइन फॉर्म्स क्रिएट कर सकते है और इन्हे ऑनलाइन सर्वेक्षण, क्विज, या ईवेंट पंजीकरण फॉर्म्स के रूप में इस्तेमाल कर सकते है !
गूगल फॉर्म लिंक
अब यदि आप अपने फॉर्म का Link शेयर करना चाहते हैं या बनाना चाहते हैं तो आप Link बटन पर क्लिक करें. 21. अब आपको यहां पर एक link दिखाई देगा जिसे आपको कॉपी करना है | और आप उसे जहां चाहे वहां पर शेयर कर सकते हैं| यह आपका Form का link है लिंक कॉपी करने के बाद अब आप ऊपर कट (X) बटन पर क्लिक कर सकते है।
गूगल फॉर्म को सेव कैसे करें?
Gmail अकाउंट होने के बाद Google Form को Google Drive के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। Google Drive, Cloud file storage service की तरह कार्य करता है। Google Drive की मदद से कोई भी किसी भी तरह की फ़ाइल जैसे की फोटो, औडियो, विडियो, PDF, MS Word आदि गूगल ड्राइव पर सेव कर सकते है।
Conclusion
तो दोस्तों आपको मेरी यह लेख Google Form क्या है? गूगल फॉर्म का उपयोग (What is Google Form) जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.