CPU क्या है सीपीयू की पूरी जानकारी हिंदी में

CPU का फुल फॉर्म Central processing Unit है. CPU क्या है जिसे हम हिंदी में केंद्रीय प्रोसेसिंग इकाई भी कह सकते हैं. इसे कंप्यूटर का दिमाग भी कहा जाता है. क्योंकि इसमें प्रोसेसर होता है जो कंप्यूटर से जुड़े दूसरे यंत्रों को नियंत्रित करता है.

अगर आप कंप्यूटर के बारे में जानते होंगे तो यह भी जरूर जानते होंगे कि CPU क्या है (What is CPU in Hindi). इस पोस्ट में हम आपको यह भी बताएंगे सीपीयू के प्रकार क्या है और यह कैसे काम करता है. क्या वजह है की इसे कंप्यूटर का दिमाग बोला जाता है? इन सवालों को लेकर अक्सर लोग दुविधा में होते हैं.क्या आप जानते हैं जब हम कंप्यूटर में काम करते हैं तो किस तरह ये हमारे काम को पूरा करता है.
इस पोस्ट के माध्यम से हम CPU के बारे पूरी जानकारी लेंगे.आखिर सीपीयू के अंदर और कौन-कौन से सोते हैं जो इसको यह क्षमता प्रदान करते हैं कि यह कंप्यूटर से जुड़े सभी उपकरणों को नियंत्रित करके रखता है.अगर आप यह सब जानना चाहते हैं तो फिर इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए. देर किस बात की चलिए जानते हैं CPU क्या होता है (What is CPU in Hindi).
CPU क्या है सीपीयू की पूरी जानकारी हिंदी में
TEJWIKI.IN

 

Table of Contents

CPU क्या है – What is CPU in Hindi?

 

CPU का पूरा नाम Central Processing Unit है । इसे प्रोसेसर या माइक्रोप्रोसेसर भी कहता हैं । यह पीसी से जुड़े विभिन्न उपकरणों को नियंत्रित करता है । यह कम्प्यूटर द्वारा प्राप्त सूचनाओं का विश्लेषण करता है । यह एक इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोचिप है जो डेटा को इनफॉर्मेशन में बदलते हुए प्रोसेस करता है । इसे कम्प्यूटर का ब्रेन कहा जाता है । यह कम्प्यूटर सिस्टम के सारे कार्यों को नियंत्रित करता है तथा यह इनपुट को आउटपुट में रूपान्तरित करता है । यह इनपुट तथा आउटपुट यूनिट से मिलकर पूरा कम्प्यूटर सिस्टम बनाता है ।

यह कम्प्यूटर पार्ट्स मदरबोर्ड में लगा रहता है जिसे सीपीयू फैन के नीचे देखा जा सकता है. इसके अन्य पार्ट्स जैसे ALU, Cache Memory, Registers तथा FPU भी इसी के अंदर होती है.

आमतौर पर जानकारी के अभाव में, खासकर नए कम्प्यूटर यूजर्स सीपीयू को ही कम्प्यूटर समझने लगते है. मगर, ये गलत है. सीपीयू तो कम्प्यूटर के एक छोटा-सा जरूरी पार्ट्स होता है.

 

सीपीयू की परिभाषा

 

सभी computer में जो की आपके office में आप देख सकते हैं उसमें आपको एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज़ होती है जिसे की Central Processing Unit, या CPU कहते हैं. ये CPU सभी प्रकार की arithmetic और logical decisions process करती है वो भी billions of operations per second के speed में.

Computer के प्राय सभी components CPU को serve करते हैं और data को fetch कर, store कर और finally screen में results को display करने में. तो चलिए इसके कुछ कार्यों के ऊपर नज़र डालते हैं.

 

Definition of CPU in English

 

Central Processing Unit is a unit which performs the maximum process inside a computer. This controls the flow of instruction from one part to another part of a computer system. CPU works on a chipset and it heavily depends on it which is a group of microchips located on the motherboard.

Central processing Unit को और दूसरे नामों से भी जाना जाता है. जैसे Processor, Microprocessor, और central processor.CPU एक आधार होता है और एक तरह से यही कंप्यूटर को कंप्यूटर बनाता है.लेकिन ये भी सच है की सिर्फ CPU अकेला कंप्यूटर नहीं हो सकता. ये हर ऑपरेशन को पूरा करने वाला एक brain (दिमाग) होता है.ये छोटा कंप्यूटर चिप होता है जो कंप्यूटर के motherboard यानि मुख्य सर्किट बोर्ड में स्थित होता है चाहे वो सिस्टम कोई सा भी हो डेस्कटॉप, पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप या टैबलेट.

ये मेमोरी यानि जो डाटा स्टोर कर के रखता है उससे  और वीडियो को रेंडर कर के दिखने वाला ग्राफ़िक् कार्ड से भी बिलकुल ही अलग होता है.इस की जो चिप होती है बहुत सारे छोटे छोटे transistors से मिलकर बना होता है.इन transistors की मदद से ही कंप्यूटर का प्रोग्राम रन करता है और कैलकुलेशन का काम पूरा कर लेता है.CPU technology को और विकसित करने के लिए transistor को और छोटे से छोटे आकर में बनाया जा रहा है.  ताकि ज्यादा transistors का उपयोग कर के गति को बहुत ज्यादा बढ़ाया जा सके.

जैसे जैसे वक़्त गुजर रहा है वैसे ही इसकी तकनीक भी विकसित होती जा रही है और दिनबदिन इसमें तेज़ काम करने की क्षमता भी बढ़ती जा रही है.इस नियम को विकसित करने वाले वैज्ञानिक का नाम Gordon Moore है. इनके इस transistors के लगातार बढ़ने के नियम को Moore’s law भी बोलते हैं.

 

CPU का परिचय (Introduction About CPU in Hindi)

 

आपने ये तो जान लिया की CPU क्या है और CPU की परिभाषा क्या है। चलिए अब हम आपको इससे परिचय करवाते हैं कि CPU कैसा और कहां होता है। CPU Computer के Motherboard पर लगा वर्गाकार का एक Electronic MicroChip होता है। जिसे आप CPU Fan के नीचे Motherboard पर देख सकते हैं। इसे देखने के लिए Computer को खोलना पड़ता है। क्योंकि Motherboard Computer का आंतरिक भाग होता है। अगर आप CPU का चित्र देखना चाहते हैं। तब आपके लिए ऊपर हमने CPU का चित्र भी दिया है। जिसे आप देख सकते हैं और समझ सकते हैं कि CPU दिखने में कैसा होता है।

CPU की जानकारी

 

CPU का पूरा नाम सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट होता है. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट कंप्यूटर का primary unit होता है जो सारे instruction(निर्देशों) को process करता है.

ये लगातार ऑपरेटिंग सिस्टम और applications  को चलाता रहता है.

इसके साथ ही ये यूजर के द्वारा किये गए इनपुट को रिसीव करता है और उसके आधार पर दूसरे सभी सॉफ्टवेयर को चलाता है.ये इनपुट किये गए डाटा को प्रोसेस कर के आउटपुट हमे दे देता है.

 

इन्हें भी पढ़ें:-

 

 

CPU के हिस्सों के बारे में जानकारी

यहाँ पर जानेंगे की CPU के components क्या है और वो क्या काम करते हैं. वैसे तो CPU के मुख्य तीन components होते हैं.

  • Memory या Storage Unit
  • Control Unit
  • ALU (Arithmetic Logic Unit)

Memory या Storage Unit

ये unit system के instructions, data, और intermediate results को store करते हैं. ये unit दुसरे सभी units को information भी प्रदान करते हैं जरुरत पड़ने पर. इसे internal storage unit या main memory या primary storage या Random Access Memory (RAM) भी कहा जाता है.

इसकी size affect करती है इसके speed, power, और capability पर. Primary memory और secondary memory दो ऐसे memories होते हैं जो की computer में मेह्जुद होते हैं.

 

Memory Unit के Functions क्या हैं

 

  • यह processing के जरुरत हुए सभी data और instructions store करती हैं.
  • यह सभी intermediate results of processing को store करते हैं.
  • यह final results of processing को store करी हुई होती है जब उन्हें output device में release तब किया भी नहीं हुआ होता है output device में.
  • सभी inputs और outputs को main memory के द्वारा transmit किया जाता है.

 

Control Unit

 

ये unit computer के सभी parts के operations को control करती हैं लेकिन ये कोई actual data processing operations नहीं करती हैं.

Control Unit के Functions क्या हैं

  • ये data और instructions के transfers को control करने के लिए काम में आता है जिन्हें की computer के दुसरे units को transfer करने के लिए किया जाता है.
  • ये computer की सभी units को manage और coordinate करने के लिए किया जाता है.
  • ये memory से instructions को प्राप्त करता है, उन्हें interpret करता है, और उन operation को computer तक direct करने के लिए इस्तमाल किया जाता है.
  • यह Input/Output devices के साथ communicate करता है data transfer के लिए और storage से results के लिए.
  • ये कोई भी चीज़ process नहीं करता और न ही कोई data store करता है.

 

ALU (Arithmetic Logic Unit)

 

इस unit में दो subsections होते हैं जिन्हें की कहते हैं,

  • Arithmetic Section
  • Logic Section

Arithmetic Section
इस arithmetic section का function है की ये सभी arithmetic operations जैसे की addition, subtraction, multiplication, और division को perform करती हैं. सभी complex operations को ऊपर बताए गए operations को repetitive use कर ही किया जाता है.

Logic Section
इस logic section का जो मुख्य function है वो ये की ये सभी logic operation जैसे की comparing, selecting, matching, और merging of data को perform करती हैं.

 

CPU Cores क्या होते है – What is CPU Cores in Hindi?

 

प्रत्येक सीपीयू कम से कम एक प्रोसेसर से बनता है जो सभी प्रोसेसिंग करता है. बहुत दिनों तक सीपीयू को सिंगल प्रोसेसर से ही काम चलाना पड़ा है.

इस प्रोसेसर को ही प्रोसेसिंग कोर कहते है.

समय के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी ने एक सीपीयू को मल्टीकोर (प्रोसेसर) का इस्तेमाल करने लायक बनाया.

आज, एक अकेला सीपीयू एक से ज्यादा प्रोसेसर्स से युक्त हो सकता है. इन प्रोसेसर की संख्याओं के आधार पर ही सीपीयू का नामकरण किया जाने लगा है.

  • Dual-Core – जिस सीपीयू में दो प्रोसेसर होते है और उसे ड्यूल-कोर्स प्रोसेसर कहते है. आपने कम्प्यूटर स्टोर में सेलर को कहते सुना होगा कि यह ड्यूल-कोर प्रोसेसर है. तब वह इसी की बात कर रहा होता है. Intel Pentium Dual Core Processors इसी श्रेणी के प्रोसेसर है.
  • Quad-Core – वह सीपीयू जो चार प्रोसेसरों से मिलकर बना होता है उसे क्वाड-कोर प्रोसेसर कहते है. Intel i5 Processors क्वाड-कोर प्रोसेसर में गिने जाते है.
  • Hexa-Core – अब तो आपको भी अंदाजा लग गया होगा कि हम कितने प्रोसेसर बताने वाले है. आपने सही पकड़ा है छह. जिस सीपीयू में छह प्रोसेसर होते है उसे हेक्सा-कोर प्रोसेसर कहते है. Intel i5 के कुछ प्रोसेसर तथा Intel i7 Processors इस श्रेणी के प्रोसेसर्स है.
  • Octa-Core – सीपीयू में आठ प्रोसेसर होना उसे ओक्टा-कोर प्रोसेसर बनाता है. Intel i7 Processors श्रंख्ला के 9th Generation के बाद के प्रोसेसर इस श्रेणी में गिने जाते है.

 

CPU कैसे काम करता है

 

आपको ये जानना जरुरी है के CPU क्या काम करता है. वैसे तो हम ये जानते ही हैं की CPU जो कार्य करता है वो बहुत ही important होते हैं लेकिन अब हम जानेंगे की कैसे ये CPU काम करता है. CPU के उत्पत्ति से अभी तक इसमें ऐसे बहुत सारे improvements किये गए है पिछले कई बर्षों में.

इतने सारे improvements के वाबजूद भी CPU के जो basic function हैं वो अभी तक भी same है. इसके जो basic function हैं वो हैं fetch, decode, और execute. चलिए इनके विषय में विस्तर में जानते हैं.

Fetch

जैसे की शब्द से मालूम पड़ता है इसमें instruction को receive किया जाता है. इसमें instruction का मतलब है की series of numbers जिसे की RAM से CPU तक pass किया जाता है. प्रत्येक instruction एक छोटा सा ही part होता है किसी operation का, इसलिए CPU को ये पता होना चाहिए की कोन सा instruction next आ रहा है. Current instruction address को program counter (PC) के द्वारा रखा जाता है.

फिर PC और instructions को Instruction Register (IR) में place किया जाता है. उसके पश्चात PC length को बढाया जाता है जिससे उसे reference किया जा सके next instruction’s address पर.

Decode

एक बार instruction को fetch और store कर लिया गया IR में, फिर CPU उस instruction को pass कर देती है एक ऐसी circuit में जिसे की instruction decoder कहते हैं. ये फिर उस instruction को convert करती है signals में जो की बाद में pass किया जाता है दुसरे CPU के parts के द्वारा आगे के action के लिए.

Execute

ये आखिर का step होता है, जिसमें decoded instructions को CPU के relevant parts पर भेजा जाता है complete होने के लिए. फिर results को अक्सर write किया जाता है CPU register में, जहाँ पर उन्हें reference किया जा सकता है later instructions के द्वारा. यहाँ आप इन्हें अपने calculator के memory function के तरह समझ सकते हैं.

 

सीपीयू के मुख्य कार्य क्या है? (What is the main function of CPU)

 

सीपीयू computer में विभिन्न प्रकार के काम करता है और हमारे काम को आसान बनाता है। सीपीयू computer में कौन-कौन से कार्य करता है उसके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं।

  • सीपीयू computer की memory से Data को Read करता है और उसे लिखने का काम करता है।
  • इसके अलावा यह एक नंबर से दूसरे नंबर को जोड़ने का काम भी करता है।
  • इसके साथ ही सीपीयू इस बात का अवलोकन भी करता है कि एक नंबर दूसरे से बड़ा है या छोटा।
  • सीपीयू एक नंबर को दूसरे नंबर की जगह पर ले जाने का काम भी करता है।
  • सीपीयू आपके द्वारा कीबोर्ड के जरिए दिए गए निर्देशों का कंप्यूटर से पालन करवाता है।
  • यह कंप्यूटर के सभी कामों को कंट्रोल करता है।
  • सीपीयू कंप्यूटर से मिलने वाली जानकारियों को प्रोसेस करता है।
  • सीपीयू इनपुट का पालन करके आउटपुट प्रदान करता है।
  • सीपीयू कंप्यूटर की सारी प्रोसेसिंग को हैंडल करता है।
  • सभी प्रकार की डाटा प्रोसेसिंग का काम सीपीयू ही करता है।
  • कंप्यूटर के हार्डवेयर से संबंधित कामों को पूरा करता है।

 

Hyper Threading क्या है?

 

कुछ CPUs अपने मेह्जुदा physial core को virtualize कर ज्यादा cores की क्ष्य्मता उत्पन्न कर देते हैं. इस प्रक्रिया को Hyper Threading कहा जाता है. उदहारण के लिए Single core को इस्तमाल कर उसे dual cores के तरह virtualize कर देना. इससे single core के होते हुए भी dual cores का काम करवाया जा सकता है.

Virtualizing का अर्थ है की एक CPU जिसमें एक core मेह्जुद हो लेकिन वो dual core के तरह function करने लगे. यहाँ पर additional cores का मतलब है की separate threads का होना. लेकिन यहाँ पर ये जानना चाहिए की physcial core ज्यादा बेहतर perform करते हैं virtual cores के तुलना में.

 

इन्हें भी पढ़ें:-

 

Multithreading क्या है?

 

यहाँ पर thread को cores माना गया है. माने की एक single thread को आप एक single piece of computer process मान सकते हैं. वहीँ Multithreading का मतलब है की ज्यादा threads को एक साथ process करना.

मतलब की एक single CPU में ज्यादा number के instructions को समझा और process किया जाता हो एक ही समय में. इससे CPU core एक ही समय में ज्यादा काम एक साथ process कर सकती है. जिससे computing speed बहुत ही बढ़ जाती है.

Intel Core i3 vs. i5 vs. i7

चलिए Intel के अलग अलग CPU के विषय में जानते हैं. कैसे ये processor काम करते हैं. आप जरुर सोच रहे होंगे की Intel के i7 processor बेहतर प्रदर्शन करता है i5 और i3 के मुकाबले. और ये सच भी है. क्यूंकि i7 ज्यादा बेहतर होता है i5 से और i5 बेहतर होता है i3 से.

लेकिन क्या आप जानते हैं की ये processor क्यूँ एक दुसरे से भिन्न है और एक दुसरे से performance के मामले में अलग हैं. लेकिन इसे समझना आसान है, चलिए इसके बारे में जानते हैं.Intel Core i3 processors dual-core processors होते हैं, वहीँ i5 और i7 processors quad-core होते हैं.Turbo Boost जैसे feature के होने से i5 और i7 chips ज्यादा बेहतर काम करते हैं. इस turbo boost से ये processor को enable करता है अपने clock speed को base speed से ज्यादा करने में मदद करता है, जैसे की 3.0 GHz से 3.5 GHz तक, जब भी उन्हें इसकी जरुरत पड़े तब. लेकिन Intel Core i3 chips में ये feature नहीं होते हैं.

वो Processor models जिनके ending में “K” लिखा हुआ होता है वो आसानी से overclocked किया जा सकता है, इसका अर्थ है की additional clock speed को force किया जा सकता है और जरुरत के समय पर उसे utilize किया जा सकता है.

Hyper-Threading, जैसे की मैंने पहले ही इसके विषय में बता चूका हूँ, ये enable करता है दो threads को एक साथ process करने के लिए each CPU core में. इसका मतलब है की i3 processors जिसमें Hyper-Threading support करता है उसमें चार simultaneous threads को (क्यूंकि वो dual-core processors होते हैं) एक साथ process किया जा सकता है.

वहीँ Intel Core i5 processors Hyper-Threading को support नहीं करता है, इसका मतलब है की वो भी four threads के साथ एक ही समय में कार्य कर सकते हैं. वहीँ i7 processors लेकिन इस technology को support करते हैं (क्यूंकि ये quad-core है) इसलिए ये एक समय में 8 threads को process कर सकते हैं.

क्यूंकि बहुत से device में power constraints के होने से जिसमें continuous supply of power नहीं होता है वहां पर सभी processors चाहे वो i3, i5, या i7 हो उन्हें अपने performance और power consumption को balance करना होता है.

 

CPU की स्पीड क्या होती है

 

किसी प्रोसेसर और सीपीयू की क्लॉक स्पीड (Clock speed) को उसके द्वारा एक सेकंड में प्रोसेस किये गए निर्देशों के आधार पर मापा जाता है जो प्रोसेसर जितने ज्यदा इंस्ट्रक्शन को प्रोसेस करता है वो उतना ही पावरफुल होता है इसे गीगा हेर्त्ज़ (Gigahertz) में मापा जाता है जैसे- यदि किसी CPU की स्पीड 3.0 GHz है तो इसका मतलब है वो Processor एक सेकंड में 3 बिलियन निर्देशों को प्रोसेस कर सकता है

 

Central Processing Unit in Hindi

 

साधारणतः CPU कहाँ स्थित है इसके बारे में बहुत काम लोग जानते है। सीपीयू Computer Motherboard में एक चौकोर चिप नुमा डिवाइस है, जो कंप्यूटर पर दिए जा रहे सभी Hardware और Software निर्देशों को संचालित और नियंत्रित करता है। सीपीयू कंप्यूटर में अरिथमैटिक लॉजिकल और Input/output ऑपरेशन्स को संचालित करता है और सूचना को प्रोसेस कर नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दर्शाता है। कंप्यूटर पर किया जाने वाला काम सीपीयू पर ही संचालित होता है, इसलिए यह जल्दी गर्म हो जाता है। इसके Heat को कंट्रोल करने के लिए इसके ऊपर Fan लगाया जाता है।

 

पहला सीपीयू किसने बनाया (History of CPU)

 

कंप्यूटर इस्तेमाल करने वाला शायद ही कोई ऐसा इन्सान हो जिसने Intel company का नाम न सुना हो यह इंटेल ही थी जिसने Ted Hoff की मदद से दुनिया का पहला माइक्रो प्रोसेसर 15 नवम्बर 1971 में किया जिसका नाम Intel 4004 था

इस प्रोसेसर का प्रोडक्शन इंटेल ने पुरे 10 साल तक किया और साल 1981 तक ये मार्केट में रहे इसमें 2300 ट्रांजिस्टर का इस्तेमाल किया गया था जो एक सेकेण्ड में 60000 ऑपरेशन को परफॉर्म करने में सक्षम था

 

CPU के लाभ क्या है? (What is the advantage of CPU)

 

वैसे तो कंप्यूटर हमारे बहुत काम आता है लेकिन अगर बात करें की CPU से हमे क्या फायदा होता है तो ये भी जानना जरुरी है.

क्यों की इसकी जानकारी के बिना आप अपने काम के अनुसार कंप्यूटर की पहचान नहीं कर सकते.

तो चलिए ऐसे ही कुछ Central processing Unit के important advantages के बारे में जान लेते हैं.

गतिशील सर्किट – Dynamic Circuit

आजकल के जो आधुनिक कंप्यूटर processor होते हैं वो मुख्यता dynamic circuit होते हैं. इसमें लाखों छोटे छोटे switches होते हैं जिसे हम transistors बोलते हैं.

जब कोई यूजर किसी एप्लीकेशन में काम करते हुए डाटा इनपुट करता है तो Processor के दूसरे parts इन switches के configuration को control करते हैं. इ

न छोटे छोटे switches मिलकर एक dynamic circuit बनाते हैं है जो बहुत जटिल होता है. इस के जरिये कंप्यूटर अपने function को पूरा करता है.

तेज़ी से गणना करना

जो सबसे पहला advantage है computer प्रोसेसर का वो ये है की ये बहुत तेज़ गति से matematical calculation को पूरा करते हैं.

यही वजह है की कुछ कामों को करने में कंप्यूटर इंसान से बहुत आगे है जैसे mathematical modeling.

कंप्यूटर की काम करने की क्षमता इसी फ़ास्ट calculation पर आधारित होता है चाहे वो काम game खेलना हो या designing का काम करना.

कंप्यूटर के मुलभुत काम को नियंत्रित करना

किसी भी कंप्यूटर के लिए processor का बहुत अधिक महत्व है. कंप्यूटर के दूसरे पार्ट्स इसी के इर्द गिर्द लगे हुए होते हैं. इसके बिना कंप्यूटर का हर पार्ट बस एक ढांचा बन कर रह जायेगा.

computer से जुड़ा हर input output device इसी के जरिये काम करता है जिससे की input किये गया डाटा processor में जाता है और process होने के बाद output के रूप में दिखा देता है.

जहाँ processor है वही से computer अपना काम शुरू करता है.

 

एक बात ध्यान रखें

 

अक्सर लोग सीपीयू तथा प्रोसेसर को एक ही मान लेते है जो गलत है. असल में सीपीयू के भीतर प्रोसेसर मौजूद होता है जो प्रोसेसिंग युनिट कहलाती है. इसे ही कोर भी कहते है. एक सीपीयू के अंदर मल्टीकोर स्थित हो सकते है.

 

अपना सीपीयू मॉडल कैसे देखे

 

अगर आप अपने PC के CPU model और उसकी details check करना चाहते है, तो उसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए तरीके को follow करना है. इस तरीके से न केवल आप अपने सीपीयू के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे बल्कि एक computer system की overall technical specifications को भी देख पाएंगे. CPU models के बारे में जानने के कई तरीके है.

अगर आप Windows Key और Pause key को एक साथ press करेंगे तो आपके सामने पूरे system की पूरी जानकारी नई window में ओपन हो जाएगी. इसमे आपको पता चलेगा processor name (e.g.,Intel, AMD, Pentium), model (e.g., Core (TM) i5), Model number (e.g., 3570), frequency (e.g.,3.40GHz), number of cores (e.g.,4 CPU) etc.

एक दूसरा तरीका भी है, जिसमे आप window menu पर जाकर Run सर्च करे. अब इस सॉफ्टवेयर को open करे. अब यहां पर आपको msinfo32 ये command type करके enter करना होगा. आपके सामने system details की विंडो खुल जाएगी.

 

CPU का क्या महत्व है?

 

Central Processing Unit को कंप्यूटर का brain यानि दिमाग भी बोला जाता है.ये कंप्यूटर के arithmetic और logic calculation को पूरा करता है. हर काम इसी से होकर पूरा होता है. बिना CPU के कंप्यूटर का वजूद possible नहीं है.दोस्तों अगर हम कंप्यूटर सिस्टम की बात करें तो जब कोई मार्केट जाता है desktop सिस्टम खरीदने के लिए तो वो सबसे ज्यादा ध्यान इस बात का रखता है की CPU कितनी capacity का है और इसका configuration क्या है.

इसके अंदर processor, RAM, Memory सभी आते हैं. अगर कोई जाए और ऐसे ही बिना मतलब के कंप्यूटर को उठा ले आये तो उसे इसका पता बाद में चलेगा जब वो कई सरे नहीं कर सकेगा.जिसे जैसी  होती है वो उस हिसाब की capacity वाला CPU खरीदता है.अगर आप video editing का काम करते हैं, या designing सॉफ्टवेयर में काम  करते हैं तो आपके पास designing के अनुसार ही system लेना पड़ेगा नहीं तो slow performance वाले Central processing Unitमें आप अपना काम नहीं कर सकेंगे.

आप पहले ही देख छूके हैं की central processing unit किस तरह instruction को रिसीव करके उसे signal में decode करता है फिर उसे अलग अलग components तक उससे जुड़े टास्क पूरा करने के लिए भेजता है.High performance work के लिए Central processing Unit का भी high capacity का होना बहुत जरुरी है.

 

CPU कौन सा ख़रीदे?

 

मार्किट में बहुत सारे CPU आते है जिसमे से कुछ बहुत महंगे होते है और कुछ बिलकुल सस्ते ऐसे में हम तय नहीं कर पाते है कौन सा हमरे लिए सही होगा। इसके साथ कंप्यूटर कोई सस्ती चीज़ नहीं है हम यहाँ पर एक बार पैसे लगते है फिर सालो तक इन्वेस्ट करते है.

इसलिए जब आप ऑनलाइन या ऑफलाइन computer CPU खरीदने जाए कुछ बातों ध्यान रखे आपको हमेशा अच्छा डील मिलेगा.

पहले आप तय करे की आपको CPU क्यों खरीदना है? क्योकि performance और price के हिसाब से बहुत से मार्किट में आते है. जब आपको पता होगा की कंप्यूटर किस लिए लेना है तो आप बजट तय कर पाओगे.

  • ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह पहले Price और specifications check करे.
  • प्रोसेसर के बारे में जानकारी जरूर रखे केवल i5. i7 से काम नहीं चलेगा यह किस generation का है, इसमें कितना Cache memory दिया गया है ये सब भी जरुरी है.
  • Price जरूर compare करे और ऑनलाइन Experts का रिव्यु देखे

 

CPU क्या है या CPU किसे कहते है की बारे मे हमने क्या सिखा (FAQ)

 


1. CPU क्या है (CPU kya hai)? CPU kise kahate hai ?

उत्तर: CPU को प्रोसेसर या माइक्रो प्रोसेसर भी कहते है | CPU को कंप्यूटर के main brain (मस्तिस्क) कहते है| हमारे शारीर मे जैसे ही मस्तिस्क पूरा शारीर को control करता है, ठीक उसी तरह CPU भी कंप्यूटर के input और output में चल रहे सभी प्रक्रियाओ को संचालित करता है और यूजर द्वरा इनपुट किया डाटा या इंस्ट्रक्शन को प्रोसेसिंग करके परिणाम देता है |

 

2. CPU का फुल फॉर्म क्या है (CPU ka Full Form kya hai)

उत्तर: Central Processing Unit

3. CPU के कितने भाग होते है ? (CPU ke Bhag kitne hai)

उत्तर: CPU के तिन भाग है जैसे की- Memory, Control Unit और  ALU (Arithmetic Logical Unit)

4. What is CPU in English?

उत्तर: CPU is a Central Processing Unit of computer, which is called Processor or Microprocessor. Its a main brain of computer system. Its control all hardware devices of computer system.

5. CPU का प्रमुख कार्य क्या है? (CPU ka pramukh karya kya hai)

उत्तर: CPU का मुख्य कार्य है, कंप्यूटर के भितर जीतन भी इनपुट डाटा या निर्देश को नियंत्रण करना और प्रोसेस करके परिणाम देना और कंप्यूटर के सभी उपकरण या जितने भी Hardware Device लगे होते है उसे मैनेज और कण्ट्रोल करना |

 

इन्हें भी पढ़ें:-

 

Conclusion

 

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख CPU क्या है सीपीयू की पूरी जानकारी हिंदी में जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


CPU क्या है सीपीयू की पूरी जानकारी हिंदी में

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!