Netflix क्या है? Netflix कैसे डाउनलोड करे।

 

इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है Netflix in Hindiऔर Netflix क्या है यदि आप भी Netflix का इस्तेमाल करके मूवी देखना चाहते है लेकिन आपको Netflix Meaning in Hindi की जानकारी नहीं है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है। क्योंकि इसके साथ ही हम आपको आज बताएँगे की Netflix Kaise Use Kare , Netflix Kaise Download Kare और What is Netflix in Hindi भी आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। और हम आपको Netflix Means in Hindi बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। और इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे।अधिकतर लोग मूवी देखने के लिए अपने मोबाइल और कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है।

हम अपने मोबाइल और कंप्यूटर में मूवी डाउनलोड करके भी रख सकते है। और बाद में जब भी फ्री टाइम हो तब हम डाउनलोड की गई मूवी को ऑफलाइन देख सकते है। इंटरनेट पर ऐसे बहुत से एप्प होते है जिसकी मदद से आप मूवी देख सकते है। बहुत बार ऐसा होता है की हम अपने फ्री समय में मूवी देखना पसंद करते है लेकिन उस समय आपके पास इंटरनेट नहीं होता है तो आप पहले से अपने डिवाइस में मूवी को डाउनलोड करके अपने पास रख सकते है। कभी आप बाहर जाते है जहाँ नेटवर्क की समस्या रहती है तब आप पहले से डाउनलोड की हुई मूवी को आसानी से देख सकते है। तो चलिए जानते है नेटफ्लिक्स क्या है

 

Netflix क्या है? Netflix कैसे डाउनलोड करे।
TEJWIKI.IN

नेटफ्लिक्स क्या है – What is Netflix in Hindi

 

 

Netflix एक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवा है. यह अपने ग्राहकों को ऐसी सेवा प्रदान करती है जिससे की वो काफी बड़ी variety की award-winning TV shows, movies, documentaries Serials इत्यादि अपने Mobile Devices, Computer, Laptop या अपने Smart TV में देख सकते हैं. Netflix क्या है वहीँ नेटफ्लिक्स से आप चाहें तो enjoy कर सकते हैं unlimited ad-free viewing वो भी उन्हें इतने बड़े Online Database से.

यहाँ Netflix इतनी ज्यादा Movies, Documentaries, TV Shows, Serials को release करती रहती है की आपको हमेशा इसमें कुछ नया देखने को मिलता ही रहता है. वहीँ प्रत्येक महीने बहुत से TV shows और movies को भी शामिल किया जाता रहता है जिससे की वो Customers को कभी बोर होने के लिए नहीं देते हैं.

 

 

इन्हें भी पढ़ें:-

 

Netflix Kya Hai

 

 

Netflix की शुरुआत 20 साल पहले हुई तब यह एक सब्सक्रिप्शन-बेस डीवीडी सर्विस था। जो घर में सीधे डीवीडी Mail करता था। 2007 में Netflix ने इसकी स्ट्रीमिंग सर्विस शुरू की। Netflix स्ट्रीमिंग सर्विस है जिस पर आप टीवी शो, मूवीज देख सकते है। यह दुनिया की सबसे बड़ी On Demand Video Streaming Service है। अब इसकी सेवाएं भारत में भी उपलब्ध हो चुकी है। जब भी आप अपनी पसंद की फ़िल्में, टेलीविज़न शो या और भी दूसरे वीडियो अपनी सुविधा के अनुसार देखना चाहते है तो देख सकते है।

इससे टीवी, लैपटॉप और स्मार्टफोन पर मूवी और वीडियो देखने के तरीकों में बदलाव हो सकता है। बहुत से लोगों को इंटरनेट पर ऑनलाइन वीडियो देखने का शौक होता है। लेकिन इससे डाटा खर्च ज्यादा होता है। पर अब इसकी वजह से परेशान होने की जरुरत नहीं है।

Netflix से आप ऑफलाइन वीडियो देख सकते है वो भी किसी भी डिवाइस पर। भारत में Netflix को सभी प्रकार की स्क्रीन के लिए उपलब्ध कराया है। इस सर्विस को टेलीविज़न पर चलाने के लिए अलग से एक एक्सबॉक्स 360 की तरह डिवाइस लगाना होगा।

 

 

Netflix का इतिहास

 

 

यदि हम नेटफ्लिक्स की इतिहास के बारे में जानें तब, नेटफ्लिक्स की शुरुवात सन 1997 August में की गयी थी वो भी दो serial entrepreneurs Marc Randolph और Reed Hastings के द्वारा. यह company सबसे पहले शुरू हुआ था Scotts Valley, California में और वहीँ ये बाद में दुनिया की सबसे Netflix क्या है बड़ी internet entertainment platform बन चुकी है. जब Netflix की शुरुवात की गयी थी, तब Netflix purely एक website-based movie rental service ही था जो की लोगों को (यानि की अपने customers) को DVDs online किराये में दिया करता था.

Users उस समय अपने लिए DVD order किया करते थे जिन्हें की Post के द्वारा वो प्रदान किया जाता था. जब वो DVD देखना ख़त्म करते तब उन्हें वापस से उसे Post के द्वारा Netflix को भेजना पड़ता था.

आज के समय में पुरे दुनियाभर में 200 million से ज्यादा paid subscribers हैं Netflix के. वो भी करीब 190 से भी ज्यादा देशों के. वहीँ ये Netflix Service में आपको एक wide range की TV series, documentaries, और feature films देखने को मिलेंगी वो भी काफी ज्यादा अलग अलग genres और languages में.

 

Netflix कैसे डाउनलोड करे?

 

 

यहाँ पर आज हम ये जानेंगे की Netflix कैसे आप Download कर सकते हैं? वैसे लोगों को ज्यादा दिक्कत इसी चीज़ में होती है की कैसे वो इसे अपने Mobile Phone में download कर सकते हैं.

चलिए अब जानते हैं की कैसे आप Netflix Download कर सकते हैं अपने SmartPhone या Mobile पर, वहीँ डाउनलोड के बाद कैसे इसका इस्तमाल करें.

1. Download करें App – यदि आप चाहें तो अपने Mobile Os के हिसाब से Netflix download कर सकते हैं. जैसे की यदि आपकी Android Phone है तब आप Playstore से download कर सकते हैं. वहीँ यदि आपकी iOS है तब आप AppStore से download कर सकते हैं.

2. Install करें App – एक बार आपने Netflix App को download कर लिया तब आप इसे जरुर से Install कर लें अपने device पर.

3. Netflix App Open कर आप इस्तमाल करें – एक बार आपके फ़ोन में आपने Netflix App इनस्टॉल कर लिया तब आप चाहें तो इसे खोलकर Netflix App का इस्तमाल कर सकते हैं.

 

Netflix कैसे यूज़ करे?

 

Netflix Services का इस्तमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इसमें Netflix Account बनना होगा. वहीँ आप इसमें free अकाउंट बनाकर Netflix का आनंद एक महीने के लिए कर स्टे हैं. अब चलिए जानते हैं की कैसे अप Netflix का इस्तमाल करें. इसमें आप अपने लिए सही Category का चुनाव कर Film , Movies, Series का मज़ा उठा सकते हैं.

1. Home

Netflix App को open करते हिन् आपको इसमें Home Page दिखाई पड़ेगा. वहीँ आप चाहें तो Home पर Click कर भी Home Page में भी जा सकते हैं. वहीँ इस Home Page पर आपको Recent, Popular, और बहुत सी अलग अलग category के हिसाब से फिल्म या टीवी प्रोग्राम की लिस्ट देखने को मिल जाएगी.

2. Series

यहाँ पर आपको सभी मेह्जुदा Series की list दिखाई पड़ेगी. वहीँ आपके देश के हिसाब से आप इसमें series का selection कर सकते हैं. वहीँ जिस भी सीरीज को आप देखना चाहे उस पर क्लिक कर प्ले कर सकते है. सच में ये बहुत ही आसानी से किया जा सकता है.

3. Film

इस section में आप हिंदी, इंग्लिश, या अन्य दी गयी भाषा में या हॉलीवुड, बॉलीवुड के आलावा भी बहुत से सम्बंधित Category के काफी सारी रिलेटेड फिल्म देख सकते है.

4. Recently Add

यदि आपको हर दिन कुछ नया देखना पसदं हैं तब ऐसे में आप ऐसा कर सकते हैं. वहीँ Netflix में एक feature ऐसा भी है जिसमें आपको Recently Add किये गए नया प्रोग्राम या फिल्म को देखने को मिलता है. ध्यान दें की हमेशा आपको Netflix में कुछ नया जरुर से देखने को मिलता है उसे आप Recently Add पर जाकर देख सकते है.

5. MY List

यदि आपको कोई series पसदं हैं या कोई फिल्म की प्रतीक्षा आप कर रहे हैं तब उन्हें आप My List में add कर सकते हैं. यदि आप किसी प्रोग्राम या फिल्म को Add करना चाहे तो आपको फिल्म के पोस्टर में Mouse का Cursor ले जाना होगा इसके बाद आपको यहाँ पर एक Poster Highlight Show होगा, Netflix क्या है वहीँ आपको Right Side कुछ Button दिखाई पड़ेंगे जिसमे Voice, Like, Dislike और एक Plus का Button भी Show होगा.

यदि आपको कोई video या series को इस लिस्ट में add करना हो तब आपको Plus Button पर क्लिक करना होगा, और आपकी विडियो My List में Add हो जाएगी अपने आप ही.

6. Search

यहाँ Netflix के app में आपको सर्च का बटन भी मिलता है जिसमे आप अपने मन पसदं फिल्म या प्रोग्राम को आसानी से खोज सकते हैं और उन्हें play कर देख भी सकते हैं.

7. Manage Account, Profile, and Logout

बाकि Apps के तरह ही आपको इसमें भी अपने Netflix Account, Profile को Manage या अपने अकाउंट को Sign Out करना चाहते है तो ऐसे में यहाँ Right Side Down Arrow Show होगा जिस पर click करने पर आपके सामने इनकी सभी Setting आ जाती है.

 

 

नेटफ्लिक्स Mobile App कैसे काम करता हैं 

 

 

दोस्तों जैसे नेटफ्लिक्स  डेस्क टॉप और लैपटॉप पर काम करता हैं वैसे ही मोबाइल उपयोगकर्ता के लिए मोबाइल एप्प को बनाया गया हैं. जिस पर आप अपनी इ-मेल ID से Login कर सकते हैं Login करते ही नेटफ्लिक्स की सर्विस आप के मोबाइल पर एक्टिवटे हो जायेगी. सर्विस एक्टिवटे होने के बाद आप अपने  Web Browser की तरह  कंटेंट का मजा ले सकते हैं।

 Netflix Mobile App में आप Youtube की तरह Video KO Offline मोड़ में देखने के लिए Download कर सकते हो जिसको बाद मैं कभी भी कही भी देख सकते हो। इसमें आप उसी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हो जो डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं.

इसके लिए आप को App के अंदर “Available For Download “Category को चेक करना पड़ेगा और और उपलब्ध वीडियो ही डाउनलोड होगा. इस Function का सबसे बड़ा फायदा ये हैं के आप वीडियो को डाउनलोड करके जब चाहे जहाँ चाहे देख सकते हैं बिना इंटरनेट के.

 

 

Netflix App इस्तेमाल  करने पर ये कितनी Data का इस्तमाल करती है?

 

 

बहुत से लोगों को लगता है की वो Netflix का इस्तमाल इसलिए नहीं कर सकते हैं क्यूंकि Netflix में काफी ज्यादा data का इस्तमाल होता है. वहीँ आपको में बता देना चाहता हूँ की ये निर्भर करता है Netflix क्या है आप किस प्रकार की Mobile या device क इस्तमाल करते हैं और सतह में आप किसी प्रकार की Internet Plans का इस्तमाल करते हैं. वहीँ आप data consumption को adjust भी कर सकते हैं.

चलिए अब जानते हैं की असल में Netflix कितनी Data क इस्तमाल करती हैं, ये निर्भर करता है की आपकी Video की resolution (विडियो क्वालिटी) कितनी है :

1. Low: Basic video quality करीब 0.3 GB data per hour इस्तमाल करती है.

2. Medium: Standard video quality करीब 0.7 GB data per hour इस्तमाल करती है.

3. High: Best video quality करीब 3 GB की data per hour इस्तमाल करती है HD के लिए और 7 GB की data per hour Ultra HD के लिए.

4. Automatic: Quality को निर्धारित की जाती है आपके connection के हिसाब से.

5. Unlimited: इसमें आपको सबसे highest quality की video देखने को मिलती है जितनी की आपके device में शो हो सकता है.

 

 

Netflix Kaise Chalaye

 

 

Netflix पर अकाउंट बनाना तो आपने सिख लिया। अब इसका उपयोग करके आप मूवी कैसे देख सकते है और डाउनलोड कर सकते है यह हम आगे जानेंगे:

  • Open Your App

सबसे पहले अपने मोबाइल में Netflix ओपन करे।

  • Home

अब आपका Netflix ओपन हो जाएगा यहाँ पर आपको Home में बहुत सारी चीजें दिखेगी Shows, Movie, Episode और उसी के पास आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप उसे डाउनलोड भी कर सकते है।

  • Search

अब इसके पास में आपको Search का ऑप्शन मिलेगा। Search पर क्लिक करके आप कुछ भी अपनी पसंद की मूवी, या Show Search कर सकते है।

  • Coming Soon

इस पर क्लिक करके आप देख सकते है की कौन सी मूवी या Show रिलीज़ होने वाले है।

  • Downloads

इसमें आपकी वो सारी वीडियो Save रहती है जो आपने डाउनलोड की है तो Downloads पर क्लिक करके आप वो सभी वीडियो देख सकते है।

  • More

इसमें आपको और भी ऑप्शन मिलते है जिसमें जाकर आप अपने Account की Setting कर सकते है।

 

 

इन्हें भी पढ़ें:-

 

 

Netflix App में Data Consumption

 

 

ज्यादातर लोग यही सोचते हैं कि Netflix इस्तेमाल करने के दौरान data का उपयोग बहुत अधिक होता है. लेकिन ऐसा नहीं है. इसमें आप data consumption को अपने हिसाब से adjust कर सकते हैं.

Netflix में डाटा कंसम्पशन इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार का मोबाइल या डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं और आपके पास इंटरनेट प्लान कौन सा है.

Netflix कितना डाटा इस्तेमाल करेगा यह वीडियो के resolution पर निर्भर करता है.

  1. Low – यह basic video quality है जो करीब 0.3 gb data/hour इस्तेमाल करती है.
  2. Medium –  यह standard video quality है जो 0.7 gb data/hour consume करती है.
  3. High – यह सबसे best video quality है 3 gb data/hour इस्तेमाल करती है.
  4. Automatic – इस मोड में app द्वारा connection या स्पीड के हिसाब से quality अपने आप निर्धारित कर ली जाती है.
  5. Unlimited – इसमें आपको अधिक से अधिक highest quality में वीडियो देखने को मिलेगी.

 

 

Netflix plan और इसके features

 

 

Mobile Plan : इस प्लान के तहत आप अपने मोबाइल फोन और टैबलेट पर ही केवल Unlimited movies और TV shows देख सकते हैं. इसमें HD और Ultra HD का लुफ्त आप नहीं उठा पायेंगे और इसके साथ ही इसमें किसी कार्यक्रम देखने के लिए same time एक ही स्क्रीन use किया जा सकता है. 

Basic Plan : इस प्लान में मोबाइल फोन और टैबलेट के साथ – साथ laptop और TV पर भी अपने मनपसंद कार्यक्रम का लुफ्त उठा सकते हैं किन्तु इसमें भी HD और Ultra HD की सुविधा आपको नहीं मिलेगी. इसमें भी same time एक ही स्क्रीन use किया जा सकता है. 

Standard Plan : यहाँ आप HD क्वालिटी का मजा ले सकते हैं किन्तु Ultra HD की सुविधा आपको नहीं मिलेगी. Shows देखने के लिए इसमें same time 2 screen का उपयोग किया जा सकता है जिसे आप mobile phone, tablet, laptop और TV unlimited movies और  TV shows देख सकते हैं.

Premium Plan : ज्यादा पैसे खर्च करेंगे तो यह एक बेहतरीन प्लान है जहाँ आप एक साथ same time 4 स्क्रीन का उपयोग कर सकते हैं unlimited movies और  TV shows देखने के लिए. Ultra HD के साथ यह प्लान आप mobile phone, tablet, laptop और TV पर देख सकते हैं. 

 

 

Netflix Plans in Hindi

 

 

अब चलिए जानते हैं की Netflix भारतीय Customers के लिए कौन कौन से Plans प्रदान करती है. इनमें से आप अपने हिसाब से कोई भी plan का चुनाव कर सकते हैं जो की आपके लिए सही हो. Netflix क्या है वहीँ आप जब चाहें उन्हें Upgrade या Downgrade भी कर सकते हैं कभी भी किसी भी समय में.

Features Mobile Basic Standard Premium
Monthly Price 199 499 649 799
HD Available No No Yes Yes
Ultra HD Available No No No Yes
अपने Mobile Phone और Tablet में देखें Yes Yes Yes Yes
अपने Laptop और TV में देखें No Yes Yes Yes
Screens की संख्या जिनमें आप एक समय में देख सकते हैं 1 1 2 4
Unlimited Movies और TV Shows Yes Yes Yes Yes
कभी भी Cancel करें Yes Yes Yes Yes

 

Netflix को Tv में कैसे देखे ?

 

 

Netflix को टीवी पर Watch करने के लिए आपके Tv पर एक तो इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए, दूसरा आपका Tv Android होना चाहिए उसमें आपको Netflix Software डाउनलोड करना होता है Playstore से। डाउनलोड करने के बाद आप Netflix को Open करेंगे, आपके Netflix ओपन हो जाएंगे और आप जिस मूवी और जिस सीरीज को देखना चाहते हैं, यहां पर देख सकते हैं।

अगर आपने इसका  ₹649 वाला या ₹799 वाला प्लान लिया हुआ है तो Tv पर इसकी Quality बहुत ही गजब आती है इसमें जितनी भी Movies और जितनी भी Series दी गई है आप Tv पर सभी Watch कर सकते हैं Netflix क्या है लेकिन Tv पर आप अपने Account को Manage नहीं कर सकते, अपने अकाउंट को Manage करने के लिए आपको इसकी Official Website matrix.com पर ही जाना पड़ेगा।

और वहीं पर Account में जाकर Membership को Cancel कर सकते हैं, Downgrade कर सकते हैं या जो भी चीजें आप करना चाहते हैं वो आप Official Website से ही कर सकते हैं।

 

 

नेटफ्लिक्स के फायदे

 

 

अब चलिए जानते हैं की Netflix के क्या फायेदे हैं, यानि यूँ कहें की Netflix के advantages in hindi.

1. Netflix पर आप अपने सुविधा के अनुसार कोई भी फिल्म, टीवी प्रोग्राम या कोई TV Show कभी भी और किसी भी समय देख सकते हैं. इसके लिए आपको किसी समय का इंतजार नहीं करना पड़ता है. बस उस film को search करो और फिर आप उसे देख सकते हैं.

2. यदि आप Netflix को पहले आजमाना चाहते हैं तब इसके लिए Netflix Users को शुरू में 30 दिन का Free Trial प्रदान करता है, जिसके लिए आपको एक भी रूपए नहीं देना होता है. वहीँ यदि आप उनके service से खुश हैं तब आपको इनके paid plans लेने पड़ेंगे.

3. Netflix पर आपको काफी सारे अलग अलग Plans देखने को मिलते हैं जिसमें शामिल हैं बेसिक, मोबाइल स्टैंडर, और प्रीमियम प्लान इत्यादि. इनमें से आप किसी एक का चुनाव कर सकते हैं अपने जरुरत के हिसाब से. वहीँ आप इन plans को Upgrade या Downgrade भी कर सकते हैं.

4. यदि आपको Movies HD Quality में देखना पसदं है तब आप Netflic में HD या Ultra HD में भी इन्हें देख सकते हैं.

5. यदि आपको Mobile में movies देखना पसदं है तब आप इन्हें Mobile Only Plans को ले सकते हैं जो की काफी सस्ते होते हैं.

6. नेटफ्लिक्स आपको एक साथ 2 या 4 स्क्रीन प्ले करने की सुविधा भी देता है, और इसके लिए आपको स्टैंडर या प्रीमियम प्लान खरीदना होगा।

7. Netflix पर आपको Movies या Series देखते समय आपको एक भी ads देखने को नहीं मिलेंगे जिससे की आप Original content का मज़ा ले सकते हैं. साथ में इससे आपको समय की बचत भी होती है.

8. Netflix में Movies देखने पूरी तरह से legal है इसलिए आपको बार बार नए movies के लिए फालतू के Apps डाउनलोड नहीं करने पड़ते हैं जिससे की आप काफी सारे illegal app से बचते हैं और साथ में आपके sytem को कोई Virus, Worms या Malware आने की संभावना नहीं होती है.

9. नेटफ्लिक्स पर आप हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है, वहीँ आप दुनिया भर के किसी भी shows, movies का फायेदा उठा सकते हैं. इसके अलावा Netflix खुद भी काफी सारी Movies और Series release करता रहता है. वहीँ इन सभी की recommendation आपको Movies के नीचे दिखाई पड़ती है, वो भी आपके choices के movies के अनुसार.

10. Netflix में भारतीय ग्राहकों के लिए Hindi में Movies और Series भी देखने को मिलती है.

 

 

क्‍या नेटफ्लिक्स के कंटेंट को डाउनलोड कर सकते हैं?

 

 

यदि आप सड़क पर बहुत सारे वीडियो देखते हैं और अपने डेटा को सेव करना चाहते हैं, तो नेटफ़्लिक्स कॉम्पिटिशन खरा उतरता है।

आप आसानी से अपने स्मार्टफोन और टैबलेट पर वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं ताकि आप अपने सेल फोन बिल के डेटा को खर्च किए बिना किसी भी जगह पर मनोरंजन कर सकते हैं।

यह आसान है, आपको केवल डाउनलोड ऐरो को क्लिक करना हैं।

 

 

(What Do Netflix ) नेटफ्लिक्स क्या करती हैं

 

 

जैसा के ऊपर बताया गया है और आप को समझ भी आ गया होगा की नेटफ्लिक्स एक ऑनलाइन कंपनी हैं जो Video  और Movie Streaming का कार्य करती हैं। नेटफ्लिक्स खुद भी अपनी Movie और T.V. Shows बनाती हैं और उनको Users से चार्जेज लेकर उपलब्ध कराती हैं।

वैसे तो इंटरनेट पर कई ऐसी कई साइट है जो Pairacee करके Movie और T.V. Show उपलब्ध कराती हैं मगर ये गैरकानूनी हैं। नेटफ्लिक्स पर आप Membership ले कर अपनी मनपसंद T.V. शो और Movie को देख सकते हैं ये सब आप अपने मोबाइल और लैपटॉप, डेस्क टॉप और Smart T.V. पर देख सकते हैं बिना किसी रुकावट के

 

 

क्या यह इंडियन के लिए फायदेमंद होगा?

 

 

भारतीय, दुनिया के सबसे बड़े मनोरंजक प्रेमियों में से कुछ हैं और काम से घर लौटने या कार्यालय जाने के दौरान टीवी शो, आईपीएल मैच, फिल्मों, संगीत, वीडियो देखते हुए लोगों को देखना असामान्य नहीं है। Netflix क्या है यही कारण है कि हॉटस्टार एक लोकप्रिय ऐप बन गया है और यही वह जगह है जहां नेटफ़्लिक्स भी एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं।

Netflix के बारे में भारतीय दर्शकों को पसंद आनेवाला एक फैक्‍टर यह है कि कोई भी कभी भी सब्सक्रिप्शन ऑनलाइन रद्द कर सकता है। विशेषज्ञों का मानना ​​है कि जिस तरह से भारतीयों ने मनोरंजन चैनलों का इस्तेमाल किया है, उसी तरह Netflix एक बड़ी क्रांति लाएगा।

भारत में कई लोगों को यह भी मानना हैं कि नेटफ्लिक्स, ओरिजनल कंटेंट के प्रॉडक्‍ट के प्रति अपनी आदत के साथ, भारत में भी शो और डॉक्यूमेंटरीज बनाता हैं, तो इससे भारतीय मनोरंजन उद्योग में कुछ रोजगार पैदा होंगे।

 

 

 

Conclusion

 

 

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख  Netflix क्या है? Netflix कैसे डाउनलोड करे। जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


 

Leave a Comment

error: Content is protected !!