LLB Course Details in Hindi -(LLB) क्या होती है? पूरी जानकारी हिंदी

LLB का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ है। LLB Course Details in Hindi एलएलबी लॉ में की जाने वाली एक 3 साल की बैचलर डिग्री कोर्स है, जिसे उन छात्रों द्वारा किया जा सकता है, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 50% कुल अंकों या इसके समकक्ष अपना ग्रेजुएशन पूरा किया हो। अगर आपका सपना भी वकील (एडवोकेट) बनने का है तो आपको LLB Kaise Kare की पूरी जानकारी (LLB Course Details) होना चाहिए।

इस 3 वर्षीय बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ को आमतौर पर छह सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है, जिसमें छात्र संवैधानिक कानून, परिवार कानून, न्यायशास्त्र, आईपीसी (IPC), सीआरपीसी (CRPC), अनुबंध के कानून आदि जैसे अन्य विषयों में जाने से पहले कानून की मूल बातें सीखते है। जिस किसी की इच्छा कानून (Law) में है वह एलएलबी (LLB) करके उसमें अपना करियर बना सकता है।

एक वकील बनाना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात होती है जिसमें सम्मान भी मिलता है और साथ ही साथ हम किसी निर्दोष के पक्ष में लड़कर उसे भी बचा सकते है। हालांकि इसके लिए आपको सही मार्गदर्शन और मेहनत करने की जरुरत है जो आपको इस लेख के माध्यम से प्राप्त होगा। यहां मैं आपको 12 वीं के बाद एलएलबी के लिए पात्रता क्या होती है, इसके लिए कौन सी एग्जाम देना पड़ती है एवं LLB Karne Ke Liye Kya Karna Padta Hai यह सब आसान और सरल भाषा में बताऊंगा।

 

LLB Course Details in Hindi -(LLB) क्या होती है? पूरी जानकारी हिंदी
TEJWIKI.IN

 

LLB Kya Hai

 

Bachelor of Laws यानि LLB तीन साल की एक बैचलर डिग्री कोर्स है, जो कि ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद की जाती है। भारत के कई प्रसिद्ध लॉ कॉलेजों में एलएलबी कोर्स की पेशकश BCI (Bar Council of India) द्वारा अनिवार्य दिशा निर्देशों के अनुसार की जाती है। बीसीआई भारत में कानूनी शिक्षा और कानूनी पेशे को नियंत्रित करता है। इसी के चलते हर साल कई सारे छात्र LLB की पढ़ाई शुरू करते है और बहुत से छात्र अपनी मेहनत और सही मार्गदर्शन के कारण एक अच्छा वकील बन पाते है।

 

 

LLB Course Details in Hindi – LLB क्या है?

 

एलएलबी का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ लॉस (Bachelor of Laws) है एलएलबी एक अंडरग्रेजुएट  डिग्री है जिसे कानून नियमों (Rules) और विनियमों (Regulations) का एक समूह है जिसके अंदर कोई भी समाज या देश चलता है यानि की संचालित होता है। बैचलर ऑफ लॉ एक अंडरग्रेजुएट डिग्री है जिसे कानून में पाठ्यक्रम या कार्यक्रम के लिए सम्मानित किया जाता है।

 

LLB Full Form In Hindi

 

एलएलबी का फुल फॉर्म ‘Bachelor of Legislative Law‘ है, जिसे हिंदी में फुल फॉर्म ‘विधायी कानून में स्नातक‘ या फिर ‘विधायी कानून का स्नातक‘ होता है।

यदि आप भी एक अच्छा वकील बनने के बारे में सोच रहे है और जानना चाहते है कि LLB Ki Taiyari Kaise Karen तो यह पूरी जानकारी आपको आगे LLB Kaise Kare in Hindi में स्टेप बाय स्टेप बताई गयी है।

 

LLB Course Details in Hindi – LLB (Eligibility)

 

  • एलएलबी करने के लिए आपके पास 12th पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए अगर आप 12th के बाद LLB की पढाई करना चाहते हैं जो 5 पांच साल के लिए होता है।
  • अगर आप 12th के बाद एलएलबी कोर्स करना चाहते हैं तो 12th में आपका कम से काम 50% मार्क्स होने जरूरी है।
  • अगर आप एलएलबी की तीन साल का पढाई करना चाहते हैं तो आपके पास ग्रेजुएट की डिग्री होनी जरुरी है
  • अगर आप ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी कोर्स करना चाहते है तो आपका मार्क्स कम से कम 50% होना चाहिए।

 

 

LLB Course Details in Hindi कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां

 

एल.एल.बी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां नीचे दी गई है –

  • औसत वेतन INR 3L-1Cr प्रतिवर्ष है।
  • एल.एल.बी का कोर्स 3 साल का होता है तथा इसे 6 सेमेस्टर में बांटा गया है।
  •  किसी भी स्नातक डिग्री के बाद एलएलबी 3 साल का कोर्स होता है।
  • स्नातक में न्यूनतम 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • एल.एल.बी करने के लिए यह आवश्यक नहीं है कि ट्वेल्थ में कोई निश्चित सब्जेक्ट लिया जाए यह किसी यह किसी भी सब्जेक्ट को लेकर जैसे पीसीएम,पीसीबी, आर्ट्स या कॉमर्स किसी भी सब्जेक्ट के बाद यही किया जा सकता है परंतु यदि किसी छात्र ने प्रारंभ से लॉ करने का सोच रखा है तो उसे आर्ट्स लेना चाहिए।
  • यदि कई छात्र बीकॉम/बीए/ बीएससी/बीटेक के बाद लॉ करने की इच्छुक है तो वह यह कोर्स कर सकते हैं।
  •  लो का कोर्स 5 साल का भी होता है परंतु उसे करने के छात्र कम इच्छुक होते हैं फिर भी प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर परिप्रेक्ष्य के लिए 3 साल का ही वह कोर्ट चयन करते हैं।
  • एल.एल.बी के बाद एल एल एम भी कुछ छात्र करते हैं। यह एलएलबी के बाद की पढ़ाई होती है।
  • जो छात्र 5 साल के अध्ययन का चयन करते हैं उन्हें 5 साल के अध्ययन के बाद इंटीग्रेटेड लॉ डिग्री दी जाती है यह बीए एल.एल.बी, बीबी.ए.एलएल.बी., बी.कॉम. एलएल.बी,आदि में किया जाता है।
  • b.a. एल.एल.बी में 10 सेमेस्टर होते हैं यह ट्वेल्थ लेवल के बाद किया जाता है इसकी फुल कोर्स फीस Rs.2,30000 है।
  • एल.एल.बी में 6 सेमेस्टर होते हैं और यह कोर्स स्टार्टिंग के बाद किया जाता है इसकी फुल कोर्स फीस Rs.1,38000 है।

 

LLB कैसे करे?

 

एलएलबी (LLB) करने के लिए आपको 12वीं या ग्रेजुएशन करने के बाद CLAT (Common Law Admission Test) प्रवेश परीक्षा देनी होती है। इस परीक्षा में पास होने के बाद आप लॉ कॉलेज में प्रवेश ले सकते है। CLAT परीक्षा देने के लिए आपके 12वीं या ग्रेजुएशन में कम से कम 45% होना अनिवार्य है। भारत में LLB Entrance Exam (CLAT) का आयोजन NLU (नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी) और अन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए किया जाता है।

आईये अब हम आपको एलएलबी कैसे करें इसके बारे में और विस्तार से समझाते है –

 

1. 12वीं कक्षा पास करें

 

एलएलबी कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी 12th क्लास किसी भी स्ट्रीम से न्यूनतम 45% अंकों से पास करना है। अगर आप 12th के बाद LLB Course करते है तो इसके लिए आपको 5 वर्ष का समय लगता है और अगर आप ग्रेजुएशन के बाद LLB कोर्स करना चुनते है तो इसके लिए आपको 3 वर्ष का समय लगता है।

12वीं कक्षा आप किसी भी विषय में कर सकते है। फिर भी यदि आप अपनी 12th क्लास आर्ट्स (Arts) विषय से पास करते है तो यह आपके लिए बहुत ही फादेमंद होगा, क्योंकि इस विषय में बहुत कुछ लॉ के बारे में भी पढ़ाया जाता है।

 

2. CLAT एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें

 

LLB कोर्स में प्रवेश पाने के लिए आपको CLAT एंट्रेंस एग्जाम देना होती है। उम्मीदवार इस परीक्षा को तभी दे सकते है जब वे 12वीं पास हों अथवा उनके पास स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री हो। साथ ही CLAT प्रवेश परीक्षा को पास कर लेने के बाद ही वे LLB कोर्स को कर सकते है।

जो उम्मीदवार इसमें पास हो जाते है, उन्हें कॉलेज द्वारा एलएलबी डिग्री प्रदान की दी जाती है। हालांकि बहुत से कॉलेज एवं संस्थान बिना एंट्रेंस एग्जाम के भी एलएलबी पाठ्यक्रम प्रदान करते है।

 

3. कोर्स पूरा करें और डिग्री लें

 

यह तो आप जान ही गए होंगे कि एलएलबी कोर्स 12th के बाद 5 साल का और ग्रेजुएशन के बाद 3 साल का होता है। अगर आप इन दोनों में से किसी भी रास्ते को चुनते है तो उस LLB कोर्स के दौरान आपको कानून से जुड़े कई विषयों के बारे में पढाया जाता है। इसी पाठ्यक्रम के दौरान आप कानून के विषय में अधिक गहराई से जानते है।

 

4. इंटर्नशिप पूरी करें

 

लॉ की पढ़ाई करने के बाद अब आपको इंटर्नशिप (Internship) करना होगा। इसके दौरान ही आप अपने किताबी ज्ञान को प्रैक्टिकल में देखते है और उससे एक बेहतर वकील बनने के गुण सीखते है। इस इंटर्नशिप में आपको कोर्ट के बारे में सब कुछ सिखाया जाता है जैसे- किसी पक्ष के लिए किस तरह से दो वकील आपस में केस लड़ते है, कोर्स किसी केस को सॉल्व करने के लिए क्या स्टडी करना पढ़ती है आदि बहुत कुछ।

 

5. अब अंत में स्टेट बार कॉउन्सिल के लिए एनरोल करें

 

इंटर्नशिप करने के बाद अब आपको State Bar Council में नामांकन (Enroll) करना होता है। नामांकन करने के बाद आपको All India Bar Examination को क्लियर करना होता है जो Bar Council Of India (BCI) के द्वारा आयोजित किया जाता है। इसे क्लियर करने के बाद आपको प्रैक्टिस का सर्टिफिकेट मिलता है। इस तरह से आपकी एलएलबी की पढ़ाई पूरी हो जाती है।

 

LLB Course Details in Hindi के लिए प्रवेश परीक्षा

 

एल.एल.बी के लिए प्रवेश परीक्षा देना आवश्यक है। जो अलग-अलग यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की जाती है। जिनमें से कुछ प्रवेश परीक्षाएं निम्न है:

  • CLAT
  • AILET
  • LSAT
  • DU इंट्रेंस 
  • AIBE
  • ILSAT
  • ILI CAT

अंग्रेजी में डीयू एंट्रेंस की संपूर्ण जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।

 

LLB Course Details in Hindi पढ़े जाने वाले विषय

 

एल.एल.बी का अध्ययन करने के लिए उसका संपूर्ण सिलेबस जानना आवश्यक है , आप के अध्ययन में आपकी सहायता करने के लिए एलएलबी का संपूर्ण सिलेबस नीचे दिया गया है ।

  • राजनीतिक विज्ञान 
  • कानूनी तरीके 
  • मुकदमे की पैरवी 
  • विधिशास्त्र 
  • ठेके 
  • साक्ष्य का कानून
  • बौद्धिक संपदा कानून
  • कराधान का कानून
  • बैंकिंग कानून
  • अपराध
  • कानूनी लेखन
  • मानवाअधिकार और अंतरराष्ट्रीय कानून
  • पर्यावरण कानून
  • पारिवारिक कानून
  • प्रशासनिक कानून

   

 

LLB Course Details in Hindi संपूर्ण सिलेबस

 

एल.एल.बी में पढ़े जाने वाले विषय जो आपके अध्ययन के लिए आवश्यक है नीचे दिए गए हैं ।

1.एल.एल.बी प्रथम सेमेस्टर

  • श्रम कानून 
  • परिवार कानून -१ 
  • अपराध
  • अनुबंध का नियम -१
  • वैकल्पिक कागजात (कोई भी)
  • विश्वास
  • महिला और कानून
  • अपराध
  • अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र कानून

2.एल.एल.बी द्वितीय सेमेस्टर

  • परिवार कानून -२
  • टॉर्च एंड कंज्यूमर प्रोटक्शन एक्ट का कानून
  • संवैधानिक कानून
  • व्यावसायिक नैतिकता

3.एल.एल.बी तृतीय सेमेस्टर

  • साक्ष्य का कानून
  • मध्यस्थता, सुलह और वैकल्पिक
  • मानवाधिकार अंतरराष्ट्रीय कानून
  • पर्यावरण कानून

4.एल.एल.बी चतुर्थ सेमेस्टर

  • संपत्ति कानून सहित संपत्ति कानून का हस्तांतरण
  • विधिशास्त्र
  • व्यवहारिक प्रशिक्षण -कानूनी सहायता
  • अनुबंध -२ का नियम
  • वैकल्पिक कागजात कोई भी
  • तुलनात्मक कानून 
  • बीमा का कानून 
  • कानूनों का टकराव
  • बौद्धिक संपदा कानून

5.एल.एल.बी पंचम सेमेस्टर

  • नागरिक प्रक्रिया संहिता सीपीसी
  • विधियों की व्याख्या
  • कानूनी लेखन
  • सीलिंग और अन्य स्थानीय कानूनों सहित भूमि कानून
  • प्रशासनिक कानून

6.एल.एल.बी षष्ट सेमेस्टर

  • आपराधिक प्रक्रिया संहिता
  • कंपनी लॉ
  • प्रैक्टिकल ट्रेनिंग मूट कोर्ट
  • व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रारूपण
  • वैकल्पिक कागजात (कोई भी)
  • निवेश और प्रतिभूति कानून
  • कराधान का कानून
  • सहकारी कानून
  • परक्राम्य लिखित अधिनियम सहित बैंकिंग कानून

 

Career in Law- करियर

 

एल.एल.बी के अध्ययन के बाद आप कौन से कैरियर का चयन कर सकते हैं उसकी सूची नीचे दी गई है

  • कनिष्ठ न्यायिक सहायक
  • सहायक न्यायालय सचिव
  • सहायक अभियोजन
  • क्लर्क
  • अन्य लॉ संबंधित पद
  • उप‌ विधिक प्रबंधक
  • कानूनी सलाहकार
  • बोर्ड में विधिक अधिकारी
  • वरिष्ठ विधि अधिकारी
  • लीगल जनरल मैनेजर
  • लीगल एडवाइजर
  •  लीगल चीफ जनरल मैनेजर
  • वरिष्ठ कानूनी अधिकारी
  • लीगल अफसर
  • सपथ आयुक्त
  • फौजदारी अधिवक्ता
  • सिविल अधिवक्ता
  • पारिवारिक अधिवक्ता
  • बीमा अधिवक्ता
  • बैंक अधिवक्ता
  • लॉ डिपार्टमेंट
  • ऑफिस क्लर्क
  • लेक्चरर
  • क्लेम मैनेजर

 

टॉप 11 यूनिवर्सिटी एब्रॉड

 

अब्रॉड की टॉप 11 यूनिवर्सिटीज नीचे दी गई है –

  • स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूएस
  • कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय, ब्रिटेन
  • ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, ब्रिटेन
  • शिकागो विश्वविद्यालय, यू.एस.
  • येल विश्वविद्यालय, यू.एस.
  • ड्यूक यूनिवर्सिटी, यूएस
  • न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय, यूएस
  • यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन, यूके
  • हार्वर्ड विश्वविद्यालय, यूएस
  • लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल

LLB Course Details in Hindi टॉप एलएलबी यूनिवर्सिटी इन इंडिया

 

इंडिया की टॉप एल.एल.बी यूनिवर्सिटीज नीचे दी गई है –

  • नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी
    बेंगलुरु फीस – ₹2,13,975
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
    नई दिल्ली फीस- ₹1,63,000
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
     चंडीगढ़ फीस – ₹1,20,000
  • नालसर यूनिवर्सिटी आफ लॉ
    हैदराबाद फीस – ₹2,42,000
  • कलिंंगा यूनिवर्सिटी
    Bरायपुर फीस- ₹1,30,250

एलएलबी करने के फायदे (LLB Course Benefits)

 

एलएलबी कोर्स करने के बाद तो बहुत सारे फायदे है पर में आपको कुछ फायदे बताना चाहता हूँ जिससे आपको एक अंदाज़ा लग सके और आपको एलएलबी LLB कोर्स करने में मज़ा भी आये दराशल कोई कोर्स ख़राब नहीं होता है बस आपको मेहनत करना होता है तो चलो अब जानते है की एलएलबी कोर्स (Advantage of LLB) के फायदे.

  • एलएलबी कोर्स (LLB Course) करने के बाद आप अच्छे जानकार और सर्जरी में एक्सपर्ट ह जाते है
  • एलएलबी करने के बाद आप एक ग्रेजुएट कहलाते है
  • ये एक वकालत ग्रेजुएशन डिग्री है जिसे करने के बाद आपके वकालत का नॉलेज हो जाता है
  • एलएलबी कोर्स करने बाद आप किसी का भी केस को लड़ सकते है

FAQ

 

प्रश्न 1: LLB की फीस कितनी होती है?

उत्तर: सरकारी कॉलेज में llb course ki fees ₹100000 से लेकर ₹200000 तक होती है जबकि प्राइवेट कॉलेज में एलएलबी कोर्स की फीस ₹300000 से लेकर ₹600000 तक हो सकती है।

 

प्रश्न 2: एलएलबी में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

उत्तर: एलएलबी में यह निम्नलिखित सब्जेक्ट होते हैं
क्रिमिनल लॉ (Criminal Law)
साइबर लॉ (Cyber Law)
बैंकिंग लॉ (Banking Law)
कॉरपोरेट लॉ (Corporate Law)
टेक्स लॉ (Tex Law)
फैमिली लॉ (Family Law)
पेटेंट अटॉर्नी (Patent Attorney)

 

प्रश्न 3: वकील बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

उत्तर: बीसीआई (BCI) के नियमों के मुताबिक पांच वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अधिकतम आयु 20 वर्ष और तीन वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम (LLB Course) में प्रवेश के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

 

प्रश्न 4: एलएलबी कब की जाती है?

उत्तर: 12वीं के बाद एलएलबी करने और ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी करने में बस इतना ही फर्क है कि 12वीं के बाद पास होती है और ग्रेजुएशन के बाद 3 साल का कोर्स करना होता है।

 

प्रश्न 5: एलएलबी कितने साल का होता है?

उत्तर: LLB कोर्स दो तरह के होते है : एक होता है 5 साल का कोर्स और दूसरा होता है 3 साल का कोर्स अगर आप 12वीं पास करने के बाद सीधा लॉ की पढाई करना चाहते है तो इसके लिए आपको 5 साल पढना होगा।

 

 

 

 

Conclusion

 

 

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख LLB Course Details in Hindi -(LLB) क्या होती है? पूरी जानकारी हिंदी जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


hi.wikipedia.org/wiki

LLB Course Details in Hindi -(LLB) क्या होती है? पूरी जानकारी हिंदी

 

 

 

Join our Facebook Group

   Join Whatsapp Group

Leave a Comment

error: Content is protected !!