दोस्तों Sign In और Sign Up क्या होता है :- आज के समय में सभी इंटरनेट के जरिए बहुत सारे वेबसाइट और एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते रहेते है। शायद आप भी अपने जरूरत के हिसाब से वेबसाइट और एप्लीकेशन यूज करते होंगे। तो फिर आप यह ज़रूर जानते होंगे कि किसी वेबसाइट या फिर किसी एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले वहां पर अपने account बनाने के तहत sign up करना पड़ता है।
यदि आप किसी वेबसाइट व एप्लीकेशन से log out हो जाते है तब आपको वहां पर फिर से login या फिर sign In करना पड़ता है। अर्थात, यदि हम सरल भाषा में login, sign In, और sign up का मतलब क्या है के बारे में बोले तो यह इंटरनेट दुनिया में यूज होने वाले तिन महत्वपूर्ण शब्द है। तो क्या आप login, sign In और sign up का मतलब क्या है? और, login व sign In में क्या अंतर है? के बारे में जानते है, यदि नहीं तब यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है।

Sign In क्या होता है (What is Sign In)
इंटरनेट की दुनियां का यह एक बहुत ही जाना पहचाना शब्द है जिससे लगभग सभी इंटरनेट यूजर का रोज ही सामना होता है। इंटरनेट में कई वेबसाइट अपने साइट को यूज़ करने के लिए एक तरह से एंट्रेंस या प्रवेश द्वार बना के रखती हैं जिससे होकर ही कोई अंदर जा सकता है और उसमे दिए गए फंक्शनों का प्रयोग कर सकता है और उसका लाभ उठा सकता है। इसी प्रवेश द्वार को Sign In का नाम दिया जाता है। उदाहरण के लिए जीमेल के द्वारा उसमे दी गयी सुविधाओं को एक्सेस करने के लिए यानि ईमेल भेजने और पढ़ने के लिए हमें जीमेल के अंदर जाना होगा और जीमेल के अंदर जाने के लिए अर्थात उसे यूज़ करने के लिए हमें जीमेल को Sign In करना होगा। Sign In वही व्यक्ति कर सकता है
जिसका अकाउंट पहले से बना हो यानि उसका रेजिस्ट्रेंशन पहले से हुआ हो। Sign In करने के लिए यूजर को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड देना होता है। वेबसाइट इस यूजर आईडी को चेक करती है यदि सबकुछ सही है तब ही Sign In सक्सेसफुल होता है और यूजर उस वेबसाइट के विभिन्न फंक्शन्स का इस्तेमाल कर सकता है। आसान शब्दों में कह सकते हैं कि किसी वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए उस वेबसाइट के अंदर जाने वाली प्रक्रिया ही Sign In कहलाती है।
- Keyword Stuffing क्या है? Keyword stuffing से कैसे बचें और रोकें?
- वेब होस्टिंग क्या है? वेब होस्टिंग कहाँ से खरीदें? पूरी जानकारी हिंदी में
Login सुविधा की इस्तेमाल कहा कहा होता है (Where is the login facility used)
विभिन्न वेबसाइट और एप्लिकेशन को access करने के लिए login का इस्तेमाल होता है। इस विषय पर एक बात की जानकारी होनी जरूरी है कि प्रत्येक वेबसाइट व एप्लीकेशन को एक्सेस करने के लिए Login का जरूरत नहीं होता है।
जिन सारे वेबसाइट, एप्लीकेशन पर login के माध्यम से enter करना पड़ता है वहां login की प्रक्रिया को इस्तेमाल करके एक्सेस करना होता है। इस विषय को यदि हम एक उदाहरण के रूप में बर्णन करें तो आपको यह समझने में आसानी होगी। तो मान लीजिए
- आप Facebook में अकाउंट बनाने के बाद, फेसबुक को एक्सेस करने के लिए अपना ईमेल, फोन नंबर और पासवर्ड दिए है, तब उस प्रक्रिया को इंटरनेट के भाषा में Login कहां जाता है।
- सिर्फ यही नहीं आप यदि Gmail में अकाउंट बनाने के बाद, Gmail को एक्सेस करना चाहते है, तब भी आपको वहां पर मोबाइल नंबर, और पासवर्ड दे कर login करना पढ़ता है। यदि आप अपनी Gmail ID के पासवर्ड भूल गए है तो इस ब्लॉग पोस्ट की मदद से चेंज कर सकते है।
Sign Up किसे कहते हैं (Who is Sign Up)
इंटरनेट पर बहुत सी साइट्स को उसे करने के लिए हमें उस साइट पर अपना एक अकाउंट बनाना पड़ता है। इस अकाउंट में हमें अपनी बहुत सारी पर्सनल डिटेल देनी पड़ती है मसलन अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, उम्र, लिंग आदि। इसके साथ ही हमें अपना एक यूजर आईडी बनाने को बोला जाता है और उसके लिए एक पासवर्ड क्रिएट करना होता है। जीमेल, ट्विटर,फ़्लिपपकार्ट, अमेज़न आदि कई वेबसाइट हैं जिसे उसे करने के लिए इस प्रक्रिया को करना होता है अर्थात उसमे रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है। रजिस्ट्रशन करने की इस प्रक्रिया जिसमे उस वेबसाइट को यूज़ करने के लिए एक अकाउंट बनाना पड़ता है Sign Up कहलाती है। किसी भी वेबसाइट पर केवल एक बार Sign Up करना होता है अर्थात एक बार ही हमें अपना अकाउंट बनाना पड़ता है। किसी वेबसाइट को खोलते समय Sign In और Sign Up दोनों बटन दीखते हैं। यदि उस वेबसाइट को पहली बार हम यूज़ करने जा रहे हैं तो हमें Sign Up बटन पर क्लिक करना होगा जिससे कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हो सके और हमारा अकाउंट बन सके।
आखिर हमें Sign In या Login करने की जरुरत क्यों पड़ती है? (After all, why do we need to sign in or login)
जैसे कि आपने ऊपर दिए गए उदाहरण ये से जान गए होंगे कि Sign Upऔर Register करने के बाद ही हम किसी भी website पर Sign In या Login कर सकते हैं। जब आप अपना कुछ काम Internet पर करते हैं, और उसे save करते हैं, तो वो आपके एक Account पर आपके नाम पर save हो जाता है। जैसे कि जब आप Facebook.com पर कुछ भी Post करते हैं, या like करते हैं, या comment करते हैं तो वो सब के सब आपके Account पर आपके नाम से save हो जाता है, जिससे कि सामने वाले को पता चले कि “आखिर किस बंदे ने मेरे फोटो को like किया या मेरे फोटो पर comment किया, या फिर किस बंदे ने कोई particular पोस्ट को post किया”, और फिर इसके साथ ही आपका नाम भी दिखता है,
जब आपने Account Create करते समय अपना नाम रखा था। ये सब के सब गतिविधि जो आप उस website पर करते हैं सब आपके account पर save हो जाती है। जिसे आप जब चाहें देख सकते है। अगर हम simple बात में कहें कि “हमें Sign In या Login करने की जरुरत क्यों पड़ती है?” तो इसका सीधा सा जवाब है, “हमसे जुडी जानकारी को या हमारी गतिविधि (activity) को future के लिए संजोए रखने हेतु / जब हम फिर से उस Website पर काम करने के लिए आएं तो हमें वो सब काम, जो हमने पहले करके छोड़ा था, वहीँ से मिले। ”
अब आते हैं असल मुद्दे पर
- UPSC क्या है? यूपीएससी की तैयारी कैसे करें? पूरी जानकारी हिंदी में
- Mobile फोन गरम क्यों होता हैं? फोन गरम होता है तो क्या उपाय करें?
Sign In और Sign Up में क्या अंतर है (What is the difference between Sign In and Sign Up)
- Sign In किसी वेबसाइट को यूज़ करने के लिए अंदर जाने की प्रक्रिया होती है वहीँ Sign Up किसी वेबसाइट को यूज़ करने के लिए अकाउंट बनाने की प्रक्रिया।
- जब भी हम उस वेबसाइट को यूज़ करना चाहते हैं तो हमें Sign In करना होता है या जब भी हम Sign Out कर लेते हैं तो अगली बार उस वेबसाइट में जाने के लिए Sign In करना पड़ता है जबकि Sign Up किसी वेबसाइट को पहली बार यूज़ करने के लिए Sign Up करना पड़ता है।
- Sign In हर बार करना होता है जबकि Sign Up केवल एकबार करना पड़ता है।
- Sign In में यूजर आईडी और पासवर्ड जो पहले से बने हैं देना पड़ता है वहीँ Sign Up में यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करना पड़ता है।
- Twitter, Screen, Social, Phone Sign In में कोई यूजर आईडी और पासवर्ड के अलावे कोई पर्सनल डिटेल नहीं देनी पड़ती है जबकि Sign Up में पूरी पर्सनल डिटेल देनी पड़ती है।
- Sign In एक आसान और कम समय वाली प्रक्रिया है जबकि Sign Up एक अपेक्षाकृत कठिन और समय लगने वाली प्रक्रिया है।
- Office, Flowers, Apple, Computer
इस प्रकार आपने देखा किसी वेबपोर्टल को इस्तेमाल करने के लिए Sign In और Sign Up दोनों ही प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। Sign Up से हम जहाँ अपना अकाउंट बनाते हैं वहीँ Sign In से उस अकाउंट को बार बार इस्तेमाल करते हैं।
Conclusion
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Sign In और Sign Up क्या होता है? ये दोनों में क्या अंतर है की जानकारी जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
Sign In और Sign Up क्या होता है? ये दोनों में क्या अंतर है की जानकारी