दोस्तों Anydesk क्या है? आज के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल हर दूसरा व्यक्ति किसी न किसी काम के लिए कर रहा है चाहे वह सोशल मीडिया में कर रहा हो या फिर किसी दूसरे काम के लिए कर रहा हो। यदि आप भी इंटरनेट से जुड़े हुए हैं तब आपको तो पता ही होगा कि AnyDesk क्या है यदि आप नहीं जानते तो कोई बात नहीं आज के इस आर्टिकल में हम आपको AnyDesk क्या है के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
एनीडेस्क जैसे एप्लीकेशनों के बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए क्योंकि यह सॉफ्टवेयर आपके लिए बहुत उपयोगी होते हैं और कुछ स्थितियों में यह आपके लिए नुकसानदायक भी हो जाते हैं इसलिए आपको दोनों पक्षों का ध्यान में रखते हुए एनीडेस्क के बारे में जरूर जानना चाहिए भले ही आप इसका इस्तेमाल ना करें फिर भी इसकी जानकारी आपको होनी चाहिए। इसलिए यदि आप भी जानना चाहते हैं कि AnyDesk क्या है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।

Anydesk क्या है? (What is Anydesk)
Anydesk एक ऐसा software है जिसकी मदद से हम अपने computer से किसी दुसरे व्यक्ति का computer चला सकते है. अगर हम किसी को Anydesk Software पर अनुमति दे देते है तो वह पर्सन हमारे कंप्यूटर को चला पायेगा.
इसमें वह हमारे सिस्टम के सारे एप्लीकेशन को चला सकता है. यह सॉफ्टवेर सभी तरह के यूजर के लिए बना है चाहे आप एक मोबाइल यूजर है या फिर आप एक कंप्यूटर या लैपटॉप यूजर है.
इस App की मदद से आप अपने मोबाइल से भी एक कंप्यूटर या लैपटॉप को चला सकते है और आप इस सॉफ्टवेर की मदद से एक लैपटॉप से मोबाइल को भी चला सकते है.
- कोई भी Movie Download कैसे करे? फ्री मूवी कैसे डाउनलोड करे?
- Media.net क्या है? Media.net Ad Network की जानकारी
Anydesk Download कैसे करे? (How to Download Anydesk)
Anydesk Software को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है. इस App को डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको डाउनलोड का एक पेज आ जाता है. आप इस पेज पर क्लिक कर दीजिये.
अगर आप एक लैपटॉप या सिस्टम के यूजर है तो आप इसके लिए तो आप इसमें Window वाले आप्शन पर क्लिक कर दीजिये. अगर आप एक MacOS के यूजर है तो आपको दुसरे नंबर का आप्शन आ जाता है. आप उसको क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है.
अगर अप एक एंड्राइड यूजर है तो आपको इसमें एंड्राइड के आप्शन पर क्लिक कर देना है. अगर आप एक IOS के यूजर है तो आप इसमें IOS के बटन पर क्लिक कर सकते है.
अगर आपके पास मोबाइल है तो आप इसको अपने प्ले स्टोर या App Store से भी डाउनलोड कर सकते है.
Anydesk से क्या होता है? (What happens with Anydesk)
Anydesk की मदद से हम किसी के भी सिस्टम को अपने सिस्टम में चला सकते है. आप इसकी मदद से एक लैपटॉप की मदद से दुसरे लैपटॉप की चला सकते है. आप इस लैपटॉप की मदद से एक मोबाइल को भी चला सकते है.
आप अपने मोबाइल की मदद से एक लैपटॉप की भी चला सकते है या फिर आप इससे किसी और के मोबाइल को भी चला सकते है. इस सॉफ्टवेर की मदद से हम अपने लिए किसी फाइल का ट्रान्सफर भी कर सकते है.
Anydesk Install कैसे करे? (How to Install Anydesk)
Anydesk को इनस्टॉल करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी डाउनलोड की गयी फाइल पर जाना होगा. इस फाइल में आपको एक एप्लीकेशन मिल जाएगी. इसके बाद अप उस फाइल को क्लिक करके रन कर सकते है. जब आप इसको रन करते है तो यह आपके सिस्टम या मोबाइल में इनस्टॉल हो जाती है.
अगर अप एक मोबाइल यूजर है तो आप इसको सीधे प्ले स्टोर से या फिर App Store से डाउनलोड करते है तो यह अपने आप ही आपके मोबाइल में इनस्टॉल हो जाता है.
1.Step
Go To Website
2.Step
Click On Download Button
3. Step
Open Software File
4. Step
Click On Run Button
Final Step
Now Your Software Will Be Running
- Spreadsheet क्या है? Spreadsheet के उपयोग की पूरी जानकारी
- Google पर खुद की free वेबसाइट कैसे बनाएं? पूरी जानकारी हिंदी में
Anydesk का उपयोग कैसे करे? (How to use Anydesk)
Anydesk को इस्तेमाल करने के लिए आप आपको 2 सिस्टम की आवश्यकता होगी. ताकि आपको समझ में आ सके यह कैसे काम करता है.
जब आपके पास 2 सिस्टम आ जाये तब आप इन दोनों सिस्टम में Anydesk को खोल ले. इसके बाद आपके सामने एक डेशबोर्ड खुल जायेगा.
इस डेशबोर्ड में आपके सामने 2 आप्शन आयेंगे. एक आप्शन में आपको आपके डेस्कटॉप का नंबर दिखाई देगा और दुसरे आप्शन में आपको Remote Desk का आप्शन दिखाई देगा. इस आप्शन में आप किसी और के एनीडेस्क के नंबर को डालेंगे तो उसके पास एक एक्सेस की रीक्वेस्ट जाती है.
आप इसमें अपने दुसरे सिस्टम के नंबर को डाल दे. नंबर डालने के बाद आप कनेक्ट वाली बटन पर क्लिक कर दे. जब आप इसमें नंबर डाल कर कनेक्ट करेंगे तो सामने वाले सिस्टम के पास एक एक्सेस की रीक्वेस्ट आ जाती है.
अगर आप इस रीक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लेते है तो आपके सामने आपके दुसरे सिस्टम का डेशबोर्ड खुल जाता है. अब अप इस सिस्टम से अपने दुसरे सिस्टम को चला सकते है. अप इससे अपने सिस्टम से फाइल को ट्रान्सफर भी कर सकते है.
Anydesk Safe है या नहीं ? (Is Anydesk Safe or Not)
एनीडेस्क सॉफ्टवेर एक बहुत ही सेफ सॉफ्टवेर है. आप इसमें खुद तय करते है की सामने वाला आपके सिस्टम को खोल पायेगा की नहीं. अगर आप रीक्वेस्ट को एक्सेप्ट करते है तो सामने वाला आपके सॉफ्टवेर को खोल सकेगा.
इस तरह यह सॉफ्टवेर एक बहुत ही सेफ सॉफ्टवेर है. बस आप किसी की रीक्वेस्ट को एक्सेप्ट ना करे बिना किसी इनफार्मेशन के. अगर अप एसा करते है तो आपको इसमें खतरा हो सकता है.
Anydesk से File Transfer कैसे करे? (How to Transfer Files from Anydesk)
Anydesk सॉफ्टवेर से फाइल ट्रान्सफर करने के लिए लिए आपको सबसे पहले आपको अपने एक सिस्टम में फाइल को कॉपी करना होगा. कॉपी करने के बाद आप एनीडेस्क को खोल कर दुसरे के डेशबोर्ड पर जाकर पेस्ट करते है तो वह सामने वाले के सिस्टम में कॉपी हो जाती है.
Anydesk Remote Control क्या है? (What is Anydesk Remote Control)
जब आपको किसी दुसरे व्यक्ति के computer को अपने computer से चलने की जरुरत पड़ जाये तब ऐसी इस्थिति में आप anydesk software को दोनों computer में download करके दुसरे व्यक्ति के computer के anydesk ID को अपने computer की anydesk में डाल कर उसके computer को Remote Control कर सकते है.
Anydesk Remote Control App क्या है? (What is Anydesk Remote Control App)
जब आपको अपने Mobile से किसी दुसरे व्यक्ति के Mobile को Remote Control करना हो या फिर अपने mobile से किसी computer को remote control करना हो तो ऐसी इस्थिति में आप Anydesk App को download करके. दुसरे व्यक्ति के computer या फिर mobile की anydesk ID को अपने computer में डाल कर उसको Remote Control कर सकते है .
FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-
जबाब – अगर एनीडेस्क एप्लीकेशन आप की डिवाइस में नहीं हैं तो यह आपका कोई डाटा एक्सेस नहीं कर सकता। अगर सीधे शब्दों में कहे तो uninstall होने के बाद एनीडेस्क काम नहीं करता।
जबाब – AnyDesk का इस्तेमाल संसार के लाखो लोगो द्वारा 100 से ज्यादा देशो में, व् हजारो कंपनियों में किया जाता हैं तो इसमें कोई शक नहीं कि इसे उपयोग करना सुरक्षित हैं।
Conclusion
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Anydesk क्या है? (What is Anydesk) Anydesk का उपयोग कैसे करे? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
Anydesk क्या है? (What is Anydesk) Anydesk का उपयोग कैसे करे?