दोस्तों Amazon में जॉब कैसे मिलती है? अमेज़न आज एक बहुत बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है, इस कंपनी को आज कौन नहीं जनता है. अमेजॉन कंपनी ने बुक सेलिंग से अपनी शुरुआत की थ, उसके बाद देखते ही देखते और भी प्रोडक्ट आने लग गए.
आज के दौए में अमेजॉन कंपनी हर देश मैं ये कंपनी अपना काम कर रही है, इसके हर देश में अपने स्टोर बने हुए है. जहर पर हम अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके रख कर बैच सकते है. इतनी बड़ी कंपनी होने के कारन बहुत से लोगो को सपना इस कंपनी में जॉब पाने का होता है.
तो चलिए आज हम जानते है की आप Amazon Me Job Kaise Paye. आपको इसमें जॉब कैसे मिल सकती है, इसकी सिलेक्शन प्रोसेस क्या है. इसमें जॉब पाने के लिए आपको क्या करने की आवश्यकता होती है.
अगर आपको अमेज़न में जॉब कैसे पाए के बारे में विस्तार से जानना है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े, इसको पढने के बाद आपको अच्छे से समझ में आ जायेगा की आप इसमें जॉब कैसे पा सकते है.

#1. अमेजन में आपको कौन-कौन से जॉब ऑप्शंस मिलेंगे? (What job options will you get in Amazon)
अमेज़न में आपको इंजीनियरिंग, बिजनेस, मीडिया और ऑपरेशन्स रिलेटेड जॉब ऑप्शंस मिलते हैं। अगर ग्रेजुएट को मिलने जॉब ऑप्शंस की बात करें, तो न्यू ग्रेजुएट रोल्स – टेक्निकल, इंजीनियरिंग, रिसर्च और बिजनेस एरिया पर बेस्ड हैं। ऐसे में अगर आप ग्रेजुएशन की डिग्री रखते हो या मास्टर डिग्री या आपने एमबीए या पीएचडी कर रखा है तो आपके पास अमेज़न से जुड़ने के कई मौके हैं, लेकिन इस पोजीशन पर पहुंचना इतना आसान भी नहीं है। इतनी बड़ी टेक कंपनी का हिस्सा बनने के लिए आपके पास रिक्वायर्ड डिग्री के अलावा ऐसी स्किल्स का होना जरुरी है जो आपको एक्सीलेंट कैंडिटेट प्रूव कर सकें। इसके लिए आपको हाई स्टैंडर्ड को मैच करना होगा। ग्रेजुएट को मिलने वाले जॉब्स ऑप्शंस में से इम्पोर्टेन्ट एरियाज की जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं।
- Whatsapps में ब्लू टिक कैसे हटाते है? ” ब्लू टिक ” क्या होता है?
- Mobile से लाभ व हानि क्या है ? “संपूर्ण जानकारी”
1. Technical and Engineering
टेक्निकल डिग्री के साथ ग्रेजुएट होने वाले कैंडिडेट्स के लिए इस एरिया में बहुत सारे अवसर हैं।
2. Research
पीएचडी और मास्टर डिग्री रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए मशीन लर्निंग, कंप्यूटर विज़न, ऑपरेशन रिसर्च और डिस्ट्रीब्यूटर कंप्यूटिंग में रिसर्च का एरिया ओपन है।
3. Business
अंडर ग्रेजुएट मास्टर और एमबीए स्टूडेंट्स के लिए इस एरिया में अच्छे अवसर हैं। इनके अलावा अगर आप Specific Available Opportunities के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप अमेज़न की ऑफिसियल वेबसाइट www.amazon.jobs पर विजिट कर सकते हैं।
#2. Amazon में Job एरियाज के अनुसार रिक्वायर्ड डिग्री क्या है?
1. Software Development
इस जॉब एरिया में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियरिंग और डाटाबेस इंजीनियरिंग जैसी पोजीशंस आती हैं। इसके लिए के लिए आपके पास Java, Python और SQL लैंग्वेजेज में प्रोग्रामिंग एक्सपीरियंस होना चाहिए। सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की प्रैक्टिसेज रिक्वायर्ड है। डाटाबेस की डीप अंडर स्टैंडिंग जरुरी है। कंप्यूटर साइंस या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की डिग्री आपको इस पोजीशन की नेसेसरी स्किल्स प्रोवाइड करने में हेल्प फुल रहेगी।
2. Data
इस जॉब एरिया में डेटा साइंटिस्ट, डेटा इंजीनियर और बिज़नेस इंटेलिजेंस इंजीनियर के रोल्स शामिल हैं। इसके लिए आपके पास कंप्यूटर साइंस, मैथ, स्टेटिस्टिक्स या बिजनेस इंटेलिजेंस में डिग्री होनी चाहिए।
3. Machine Learning
इस जॉब्स एरिया में एप्लाइड साइंटिस्ट और मशीन लर्निंग साइंटिस्ट शामिल हैं। इसके लिए आपको कंप्यूटर साइंस, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस या इससे रिलेटेड फील्ड में मास्टर डिग्री या डॉक्टोरल डिग्री की जरुरत होगी।
4. Education
इस जॉब्स एरिया में करिकुलम डेवलपर और लर्निंग एक्सपीरियंस डिजाइनर के लिए बहुत से रोल उपलब्ध हैं। एजुकेशन या इंस्ट्रक्शनल डिजाइन में मास्टर डिग्री होल्डर को इन जॉब्स में प्राथमिकता दी जाती है।
5. Public Policy
इस जॉब एरिया में पालिसी एनालिस्ट और पब्लिक पालिसी मैनेजर्स शामिल हैं। इस जॉब के लिए आपके पास पब्लिक पालिसी या पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्री होनी चाहिए। यदि आप जुरिस डॉक्टर (JD) या लॉ डिग्री होल्डर है, तो आपके जॉब पाने के चान्सेस काफी बढ़ जायेंगे।
6. Economics
अमेज़न इकोनॉमिस्ट के लिए भी जॉब ऑफर देती है। इस जॉब के लिए आपके पास इकोनॉमिक्स, फाइनेंस, फाइनेंसियल इकोनॉमिक्स या क्वांटिटेटिव फाइनेंस एडवांस्ड डिग्री होनी चाहिए।
#3. Amazon में Job पाने के लिए रिक्वायर्ड स्किल्स क्या है?
यह जानने के लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाकर 14 Leadership Principals के बारे में इनफार्मेशन लेनी चाहिए, ताकि आप ये अंदाजा लगा सकें कि Amazon में Job पाने के लिए रिक्वायर्ड स्किल्स क्या है? अगर आपके पास रिक्वायर्ड स्किल्स हैं, तो आप Amazon में Job पाने के लिए तुरंत अप्लाई कर दीजिए। Amazon में Job पाने के लिए 14 रिक्वायर्ड स्किल्स में से कुछ स्किल्स के बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं…
- Customer Obsession
- Invent and Simplify
- Learn and Be Curious
- Insist on the Highest Standards
- Think Big
- Earn Trust
- Dive deep
- Frugality
- Bias for Action
- Deliver Results.
#4. इंटर्नशिप के द्वारा Amazon में Job कैसे पाएं?
‘इंटर्नशिप’ अमेजन से जुड़ने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है। अमेज़न ‘Through out the year Internship Offer’ करता है। इसकी ज्यादातर टेक्निकल इंटर्नशिप गर्मियों में होती है, जो 12 से 16 सप्ताह की होती है। टेक्निकल इंजीनियरिंग और रिसर्च इंटर्नशिप में जिन एरियाज में सबसे ज्यादा हायरिंग होती है, उसकी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं….
- Software Development
- Hardware Development
- Applied Science
- Product Development
- Data Science
- Cloud Support
- Research Science.
और बिज़नेस जॉब केटेगरी में ये एरियाज हैं…
- Accounting and Finance
- Retail/Consumer Leadership
- Operations Management
- Product Management
- Marketing & Sales
- Business Development & Analytics.
#5. Amazon में Job के लिए कैसे अप्लाई करें?
1. Online Application
अमेज़न में जॉब के लिए अप्लाई करने का सबसे आसान तरीका इसके जॉब्स पोर्टल पर जाकर अपनी जॉब प्रेफरेंस और लोकेशन के मुताबिक सूटेबल जॉब के लिए अप्लाई करना होता है।
2. Campus Placement
अमेज़न IITs, IIMs, BITS Campuses से रिक्रूट करता है।
3. Hiring Event
अमेज़न हायरिंग इवेंट के थ्रू भी रिक्रूट करता है। इसके लिए linkedin.comपर पोस्ट भी चेक की जा सकती है। हैदराबाद और बैंगलोर में मेगा हायरिंग इवेंट्स हो चुके हैं। लिंकडिन पर रिक्रूटर्स तक डायरेक्टली पहुंचा जा सकता है।
4. Employee Referral
अमेज़न के किसी एम्प्लॉई के रेफेरेंस से अमेज़न इंटरव्यू के चान्सेस थोड़े बढ़ जाते हैं। अमेज़न हायरिंग प्रोसेस में 2 से 6 सप्ताह तक का समय लगता है।
#6. अमेज़न में अप्लाई करने के बाद क्या प्रोसेस रहता है?
ऑनलाइन अप्प्लाई करने के बाद अमेज़न अस्सेस्मेंट्स में आपको एक अस्सेस्मेंट्स पूरा करने के लिए कहा जायेगा। इस तरह के अस्सेस्मेंट्स से ये पता लगाया जाता है कि कैंडिडेट रियल टाइम में सिचुएशन से कैसे डील करता है? ये अस्सेस्मेंट्स 2 तरह के होते हैं।
1. Work Style Assessments
इस अस्सेस्मेंट्स में जॉब इंटरव्यू के लिए 20 मिनट तक का समय लग सकता है। ये अमेज़न की 14 लीडरशिप प्रिंसिपल पर फोकस करता है।
2. Work Sample Assessments
इस तरह के वर्चुअल टेस्ट में 1 घंटे तक का टाइम लग सकता है। इसके द्वारा कैंडिडेट की प्रोब्लेम्स सॉल्विंग स्किल्स, इंटर पर्सनल स्किल्स और एबिलिटीज का पता लगाया जा सकता है। अस्सेस्मेंट्स क्लियर कर लेने के बाद दूसरा लेवल इंटरव्यू का होता है, जो बेहेवियर बेस्ड होता है। इस इंटरव्यू में आपके पास्ट अनुभवों के बारे में जाना जाता है, और किस तरह आपके चैलेंजेज को टेकल किया जाय? ये भी पूछा जाता है।
#7. अमेज़न का इंटरव्यू प्रोसेस क्या है?
अमेजन का इंटरव्यू प्रोसेस 2 राउंड में पूरा होता है।
1. Phone Interview
इस इंटरव्यू से पहले आप अमेज़न रिक्रूटर से कॉन्टेक्ट करके अपने जॉब रोल के लिए डिस्कस किये जाने वाले टॉपिक्स के बारे में पूछ सकते हैं, Amazon में जॉब कैसे मिलती है? और आपको आपके रोल के मुताबिक रिक्वायर्ड रिसर्च और स्टडीज मटेरियल पर सुझाव मिल जायेंगे। इस बात का ध्यान रखें कि आपके पास अमेज़न के प्रोजेक्ट्स और इनिसिएटिव से रिलेटेड स्पेसिफिक सवालों के जवाब हों। कुछ केसेज में अमेज़न वर्चुअल इंटरव्यू यानि वीडिओ इंटरव्यू भी ले सकता है। इसके लिए भी आप तैयार रहें।
- KGF फुल फॉर्म क्या होता है? KGF के बारे में पूर्ण जानकारी
- हर्निया (Hernia) क्या होता है ? लक्षण, कारण, प्रकार और इलाज
2. In-Person Interview
अगर आप फोन इंटरव्यू पास कर लेते हैं, तो आपको इन-पर्सन इंटरव्यू के बुलाया जायेगा। अमेज़न Recruitment Question के Answer देने के लिए S. T. A. R. Method Follow करने का सुझाव देता है।
S यानि Situation – आप जिस वर्क सिचुएशन की आप बात कर रहे हैं, उसे Affectively Describe करिये और क्लियर और डिटेल इनफार्मेशन दीजिये।
T यानि Task – अपने टास्क के एन्ड रिजल्ट को एक्सप्लेन करिये।
A यानि Action – टास्क के दौरान अपने एक्शन को डिटेल में बताइये।
R यानि Result – अपने एक्शन के रिजल्ट को डिस्क्राइब कीजिये और बताइये की किस तरह प्रोजक्ट पूरा हुआ और उसमे आपका क्या योगदान रहा? इस तरह से आप इन राउंड्स को पार करके Amazon में Job पा सकते हैं।
Amazon में जॉब के लिए कैसे अप्लाई करे (How to apply for a job in Amazon)
अब जानते हैं की आप Amazon में जॉब के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है.
ऑनलाइन एप्लीकेशन:– Amazon में जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे आसान तरीका इसके जॉब पोर्टल पर जाकर अपनी जॉब प्रेफरेंस और लोकेशन के हिसाब से जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है, इसमें आपकी स्किल के हिशाब से जो भी जॉब फिट रहे आप उसमे जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है.
कैंपस प्लेसमेंट:– Amazon IITs IIMs BITS कैंपस से रिक्रूट करता है. इसमें वह बड़े बड़े कॉलेज में जाकर स्टूडेंट को हायर करते है, जिससे उनको अच्छे स्टूडेंट मिल सके और वह अच्छे से जॉब कर सके.
हायरिंग इवेंट्स:– Amazon हायरिंग इवेंट्स के द्वारा भी रिक्रूटमेंट करता है इसके लिए LinkedIn पर पोस्ट भी चेक की जा सकती है, इसके अलावा कई बड़े शहरो में जैसे की हैदराबाद और बेंगलुरु में इसके मेगा हायरिंग इवेंट्स हो चुके हैं, आप इस तरह के इवेंट में जाकर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है.
LinkedIn:– LinkedIn पर रिक्रूटर्स तक डायरेक्टली पहुंचा जा सकता है. यहा पर अमेज़न के रिक्रूटर्स का अकाउंट बना होता है, जो समय समय पर जॉब की वेकेंसी को पोस्ट करते रहते है, जिसमे आप अप्लाई कर सकते है.
FAQs- Amazon में जॉब कैसे पाए , अमेज़न में नौकरी कैसे प्राप्त करें
दोस्तों ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो यह जानने के इच्छुक रहते हैं कि Amazon में नौकरी कैसे मिलती है / अमेज़न में नौकरी कैसे प्राप्त करें, इससे संबंधित वह इंटरनेट पर कई तरह के सवाल पूछते हैं जैसे कि –
Amazon में क्या काम करना पड़ता है
दोस्तों अमेज़न कंपनी भारत की ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है, ऐसे में अमेज़न कंपनी युवाओं को रोजगार देती है, अमेज़न कंपनी में कई तरह के काम होते हैं जैसे कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, डिलीवरी बॉय, मशीन लर्निंग से संबंधित आदि।
आप अमेज़न में नौकरी करके 40 से 60 हजार रुपए बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं, सबसे खास बात तो यह है कि इसमें आपको 9 से 10 घंटे काम भी नहीं करना पड़ेगा।
Amazon में नौकरी कैसे प्राप्त करें
Amazon कंपनी में नौकरी करने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है, रिज्यूम भेजना पड़ता है, उसके बाद आपको कंपनी के द्वारा सेलेक्ट किया जाएगा।
उसके बाद आपसे इंटरव्यू लिया जाता है और पता लगाया जाता है कि आप कंपनी में काम करने के लायक है या नहीं, उसके बाद आपको Technical Interviews भी देने पड़ते हैं, जिसमें आपसे आपकी स्किल्स के बारे में पूछा जाता है।
Amazon Delivery Boy की सैलरी कितनी होती है
अमेज़न कंपनी के द्वारा Delivery Boy को हर महीने नियमित रूप से सैलरी दी जाती है, अमेज़न में काम करने वाले डिलीवरी ब्वॉय की 12 से लेकर 15 हजार रुपए की फिक्स्ड सैलरी होती है, जो पेट्रोल का खर्चा आता है, वह खुद डिलीवरी ब्वॉय का ही होता है, कंपनी के द्वारा एक प्रोडक्ट / पैकेज की डिलिवरी करने पर 10 से 15 रुपए अतिरिक्त दिए जाते हैं।
तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल के जरिए हमने जाना कि Amazon Me Job Kaise Paye इसके साथ साथ हमने यह भी जाना कि अमेज़न में जॉब के लिए कैसे अप्लाई करें अमेज़न में नौकरी के लिए आवेदन कैसे किया जाता है, अमेज़न में जॉब के क्या विकल्प हैं आदि, उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद अवश्य आया होगा।
दोस्तों हमारी तो हमेशा से यही कोशिश रहती है कि हम आपके समक्ष संपूर्ण और सही जानकारी विस्तारपूर्वक तरीके से पेश कर पाएं, Amazon में जॉब कैसे मिलती है? और आप जो जानकारी जानने के लिए हमारे आर्टिकल में आए हैं, वह जानकारी आपको मिल जाए।
तो अब आप जान गए होंगे कि Amazon Me Job Kaise Apply Kare अगर आपको अभी भी कुछ समझ नहीं आया है, या आप कोई और जानकारी प्राप्त करने के इच्छुक हैं तो आप आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे जरूर पूछें हम आपके कमेंट का जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे और अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों और करीबियों के साथ जरूर शेयर करिएगा।
Conclusion