दोस्तों Loan EMI क्या होता है? जाने Loan EMI कैसे निकाले? :- आपको पैसे की जरूरत होती है तब आप किसी के पास से पैसे लेते हैं या फिर आप बैंक के पास से पैसे लेते हैं तो उस पैसे को आपने किसी फाइनेंसर कंपनी से लिए या फिर किसी भी बैंक से लिए है तो आपको उस बैंक या फिर फाइनेंस कंपनी को हमें EMI देना होता है और दोस्तों आपको कहीं दिन से जानना था कि मासिक भुगतान राशि यानी की ईएमआई कैसे निकाल ते है तो आप सही पोस्ट पर आए हैं
क्योंकि इस पोस्ट मैं आपको बताने वाला हूं कि आप लोग कैसे EMI निकाल सकते हैं और आपको ईएमआई कैसे निकाल ते है वह जानना है तो मैं आपको नीचे की ओर loan emi केलकुलेटर आता है वह बताने वाला हूं जिसे आप यूज़ करके मासिक भुगतान कैसे करते हैं वह आसानी से जान सकते हैं

EMI का फुल फॉर्म क्या होता है? (What is the full form of EMI)
दोस्तों आपको यह EMI मतलब पता है अगर पता है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं मगर जिस व्यक्ति को ईएमआई का मतलब नहीं पता है तो वह होता है equated monthly installment और दोस्तों जिसे हिंदी में समान मासिक किस्त कहां जाता है
- ITR कौन कौन भर सकता है? ITR भरने से क्या लाभ है?
- IMPS की विशेष जानकारी, आइएमपीएस (IMPS) का फुल फॉर्म
Loan EMI क्या होता है? (What is Loan EMI)
पाठक मित्रों जब आपको पैसे की जरूरत होती है तब आप बैंक के पास पैसे लेते हैं या फिर कोई व्यक्ति के पास लोन लेते हैं इसका मतलब है कि आपको महीने के एंड में बैंक को या फिर उस व्यक्ति को जो आपने पैसे लिए है उसके ऊपर भुगतान करना पड़ता है और इस चीज को हम कहते हैं ईएमआई यानी कि सामान मासिक किस्त और ईएमआई एंड किस्त दोनों में ब्याज और मूलधन रासी (principal amount & interest) यह दोनों शामिल होते हैं
EMI का फार्मूला क्या होता है? (What is the EMI formula)
पाठक मित्रों अगर आपको ईएमआई निकालना सीखना है तो जो मैं नीचे एक फोटो दिखा रहा हूं उसमें आप को ध्यान से देखने के बाद उस चीज को आप जब फॉलो करेंगे तो आपका ईएमआई जरूर निकल जाएगा
- E = समान मासिक किस्त (EMI)
- P = मूल राशि (principal amount)
- R = ब्याज दर (interest rate)
- N = पैसे (महीने के लास्ट में)
EMI का गणित क्या होता है? (What is the math of EMI)
भले ही आपका मासिक EMI भुगतान समान रहता है, लेकिन समय के साथ मूलधन और ब्याज घटकों का अनुपात बदलता चला जाता है। प्रत्येक क्रमिक भुगतान के साथ, आपका मूलधन बढ़ेगा और ब्याज में कमी आएगी, क्योंकि आपका शेष मूलधन कम होता जाता है।
आसान शब्दों में समझे तो मानलो आपकी EMI 5000रु है और 12 माह तक आपको ये राशि जमा करवानी है तो पहले महीने जैसे आप 5000 रु जमा करवाए तो उसमे 4000रु आपका मूलधन और 1000रु ब्याज जमा हो रहा है। ऐसे ही अगले महीने 4100रु मूलधन और ब्याज 900रु जमा होगा, फिर 4200रु मूलधन और 800रु ब्याज जमा होगा। ऐसे ही ये सभी ईएमआई 5000रु की जमा होगी लेकिन मूलधन और ब्याज बदलता जाएगा। ये गणना सटीक नहीं है, सिर्फ आपको समझाने के लिए बताया है। ऐसा क्यों होता है – आप ईएमआई जमा करवाते जाएंगे तो आपकी मूल राशि जो अपने लोन के रूप में ली है, कम होती जाएगी जिससे ब्याज भी कम होगा लेकिन ईएमआई को समान रखने के लिए ईएमआई में मूलधन को बढ़ा दिया जाता है, जितना ब्याज कम होता है.
- Demat खाता क्या होता है? प्रकार, उपयोग और लाभ की जानकारी
- Jan Seva kendra CSC कैसे खोले? संपूर्ण जानकारी हिंदी में
Loan EMI कैसे निकाले? (How to withdraw loan EMI)
पाठक मित्रों लोन आपने जो ली है उसके पर ईएमआई कितना आएगा वह निकल ना है तो मैं नीचे आपको ईएमआई केलकुलेटर दे रखा है जिसको आप इस्तेमाल करके आसानी से ईएमआई निकल सकते हैं और उसके अंदर ईएमआई निकालने के लिए आपको लोन की राशि ब्याज दर और लोन की अवधि के बारे में पूरी जानकारी डालनी पड़ेगी और उसके बाद आपको नीचे आपको एक ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर आपको टच कर देना है
जैसी आप टच कर देंगे उसके तुरंत बाद यह केलकुलेटर आपकी loan emi कितनी आएगी वह आपको दो से 3 सेकंड में बता देगा और आपका जो ईएमआई है वह आपकी स्क्रीन पर देखने को मिल जाएगा और आप ईएमआई कैलकुलेटर को यूज करके मिनटों में आसानी से अपना ईएमआई कितना है वह जान सकते हैं EMI Calculator for Home Loan, Car Loan & Personal Loan in India
EMI कैलकुलेटर का इस्तिमाल करने से क्या लाभ होता है?(What is the benefit of using an EMI calculator)
- वित्तीय योजना:– ऑनलाइन ईएमआई कैलकुलेटर आपको अपने मासिक खर्च को समझने में सक्षम बनाते है और अन्य निवेशों के लिए आपकी वित्तीय योजना को आसान कर देते हैं।
- सटीकता:– इनके द्वारा की गई गणनाएं कम्प्यूटरीकृत हैं, इसलिए परिणाम सटीक होते हैं
- समय की बचत:– ऑनलाइन ईएमआई कैलकुलेटर से आप तत्काल परिणाम प्राप्त कर सकते हैं
- तुलना में आसानी:– आपको भिन्न EMI प्रस्ताव की तुलना करने का फायदा मिलता है, आवश्यक लोन राशि और पुनर्भुगतान अवधि दर्ज करके, आप एक अच्छा निर्णय लेने के लिए विभिन्न बैंकों को आज़मा सकते हैं और उनमें तुलना कर सकते हैं।
FAQs:- EMI कैसे निकाले? के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-
-
EMI का अर्थ क्या होता है?
ईएमआई की फुल फॉर्म Equated monthly installment होती है जिसका हिंदी भाषा में अर्थ समान मासिक किश्तें होता है यानी किसी भी ऋण को चुकाने या सामान को खरीदने पर जो समान राशि प्रत्येक माह भुगतान करते हैं उसे हम EMI कहते हैं.
-
नो कोस्ट ईएमआई का क्या मतलब होता है?
no cost emi का मतलब है कि इसमें आपका न तो ब्याज लगता है न प्रोसेसिंग फीस चुकानी होती है। बस जो लोन (प्रोडक्ट का दम जिसे आप खरीदते हैं) प्रदान किया जाता है वह निधार्रित समय में ईएमआई के माध्यम से आपके खाते से कट जाता है या आपको चुकाना होता है।
-
कई बार ईएमआई क्यों नहीं कटती?
ईएमआई राशि नहीं काटे जाने के कई कारण हैं। एक वजह यह भी हो सकती है कि ईएमआई की तारीख के दिन अवकाश हो। उस स्थिति में इसे अगले दिन काटा जाएगा और यदि अगले दिन नहीं, तो उसी महीने के भीतर। यदि यह बैंक की छुट्टी है, तो आपसे विलंब शुल्क नहीं लिया जाएगा।
-
क्या ईएमआई पुनर्भुगतान अच्छा है?
ईएमआई विकल्प किश्तों में लोन चुकाने की सुविधा उपलब्ध करवाता है, आपको ये जरुर ध्यान रहना चाहिए कि लोन से ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा। ब्याज और प्रसंस्करण शुल्क(प्रोसेसिंग फी) के रूप में अतिरिक्त शुल्क इसमें जुड़ जाते हैं। इसके अलावा, यदि आप ईएमआई भुगतान समय पर नहीं कर पाते हैं, तो यह आपके क्रेडिट स्कोर को बहुत अधिक प्रभावित करता है और आपको पेनल्टी के तौर पर अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ सकता है। हालांकि, जब हम घर या गाड़ी खरीदने जैसे बड़े ऋण की बात करते हैं, तो ईएमआई सुविधा के साथ ऋण लेना अधिक फायदेमंद होता है, क्योंकि आप इसमें टैक्स में लाभ लेते हुए तय समय पर आसानी से भुगतान कर सकते हैं।
- Yono SBI App क्या होता है? Yono SBI कैसे उपयोग करें
- मिनी कंप्यूटर क्या है? और इसकी विशेषताएं क्या है?
Conclusion
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Loan EMI क्या होता है? जाने Loan EMI कैसे निकाले? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
Loan EMI क्या होता है? जाने Loan EMI कैसे निकाले?