High Quality Content क्या होता है? कंटेंट कैसे तैयार करें ?

दोस्तों ये सवाल की High Quality Content क्या होता है?, अक्सर सभी Bloggers को बहुत ही ज्यादा परेसान करता है. क्या Quality Content लिखना चाहिए या ज्यादा Quantity वाला post होना चाहिए. इन दोनों में से किसको ज्यादा अहमियत देनी चाहिए. ऐसे बहुत से सवाल आपके दिमाग में भी आये होंगे .

आपने ये तो सुना ही होगा की Content is the King, या किसी article में उसका Content ही राजा होता है. और ये सरासर ठीक भी है. लेकिन यहाँ बात उठता है की सिर्फ content या quality content.

आज के दोर को देखा जाये तो इस Content marketing की दुनिया में इन दोनों चीज़ों (Quality और Quantity) को लेकर बहुत बहस होती है. मुद्दा यह रहता है की क्या article में ज्यादा content और कम Quality होनी चाहिए या ज्यादा Quality पर ध्यान देनी चाहिए और quantity कम भी हो तो चलेगा. बहुत लोग पहले से ही किसी एक पर अपनी सहमति जता लेते हैं बिना किसी सोच समझ के.

लेकिन बिना कुछ सोचे समझे किसी एक को ही सही मान लेना बिलकुल भी बुद्धिमानी नहीं है, क्यूंकि इसका उत्तर इतना भी आसान नहीं है. लेकिन घबराये नहीं आज में आप लोगों को High Quality Content क्या है के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिस करूँगा. तो फिर देर किस बात की चलिए शुरू करते हैं.

High Quality Content क्या होता है? कंटेंट कैसे तैयार करें ?
TEJWIKI.IN

 High Quality Content क्या होता है? (What is High Quality Content)

यहाँ Content का मतलब हमारी Post से है जो हम अपने Blog पर Publish करते हैं. तो High Quality Content का मतलब है की हम जो भी Post Publish करते हैं वो बेहतरीन होनी चाहिए. उसमें अच्छी और Complete जानकारी दी गयी हो. जिसमें Visitor को ध्यान में रखते हुए बिलकुल आसान भाषा में समझाया गया हो.

तो क्या बात बस यही ख़त्म हो जाती है? जी नहीं, आपको थोडा गहराई में उतरना होगा और जानना होगा की बेहतरीन Post से हमारा क्या मतलब है. हम Post में आगे आपको बताएँगे की High Quality Content कैसे लिखें, पर पहले इसे अच्छे से समझना बहुत जरूरी है की High Quality Post किस तरह की Post को कहते हैं.

देखिये High Quality Content तैयार करने के लिए आपको 2 चीज़ों को ध्यान में रखना होगा. पहला है Visitors और दूसरा है Google. अगर ये दोनों आपकी किसी Post से खुश नहीं हैं तो समझो आपकी Post एक Quality Article नहीं है.

High Quality Content कैसे लिखें? (How to Write High Quality Content)

अकेले सिर्फ Visitors को पसंद आने से या फिर अकेले Google को पसंद आने से आपका Content High Quality का नहीं कहला सकता. इस बात को थोडा विस्तार से समझाते हैं. मान लीजिये आपने अपने हिसाब से कोई अच्छी Post Publish की और वो Index होकर सीधा Google के पहले Page पर आ गयी.

अब जरा सोचिये, आपकी वो Post सीधा Google के पहले Page पर कैसे आई? क्योंकि Google ने अपने Factors पर उसे जांचा तो वो उसे अच्छी और SEO Friendly लगी. अब आपकी उस Post पर Visitors आना शुरू होंगे, लेकिन किस्मत से समझिये की आपने जो लिखा है वो आपके Visitors को पसंद नहीं आ रहा है.

इससे क्या होगा की ज्यादातर Visitors आपकी उस Post को बिना पूरा पढ़े ही Exit ले लेते हैं. जिस कारण उस Post का Bounce Rate ज्यादा हो जाता है और कुछ ही दिन में Google उसे Down कर देता है. तो ऐसी Post को High Quality Content नहीं कहा जा सकता. अब चलते हैं दूसरी कहानी की तरफ.

मान लीजिये आपने खूब मेहनत करके एक दमदार Post तैयार किया और उसे Publish करके Social Media Platforms पर Share भी कर दिया. वहां से आपको आश्चर्यजनक परिणाम मिले. आपकी Post को Social Media पर लोगों ने खूब Like किया, Share किया और Comments भी किये.

मतलब आपकी वो Post लगभग Viral हो गयी. ये सब देखकर आपको लगेगा की वाह यार Facebook वगैरह से इतना Traffic तो मेरे पास पहले कभी नहीं आया. इस Post ने तो कमाल कर दिया, लोगों ने इसे खूब पसंद किया है, तो जरूर ये Post Index होती ही Google के पहले Page पर आएगी.

जैसे ही 1-2 दिन बाद वो Post Index होती है आप देखते हैं की वो तो 5th Page पर Show हो रही है. ये देखकर आपका दिल टूट जाता है. यहाँ ऐसा क्यों हुआ? क्योंकि आपका Content तो दमदार था, इसलिए Visitors को पसंद आया.

पर Google को उसमें SEO से Related काफी कमियां नज़र आई जिस वजह से उसने उसे अच्छी Rank नहीं दी. तो ऐसे Article को भी High Quality Content नहीं कहा जा सकता. तो अब तक आपको काफी कुछ समझ आ चुका होगा की हम आपको क्या समझाने का प्रयत्न कर रहे हैं.

“सिर्फ Visitors को पसंद आने वाला Content High Quality Content नहीं होता और ना ही सिर्फ Google को पसंद आने वाला Content High Quality का होता है. जो Post Visitors और Google दोनों को पसंद आये उसे High Quality Content कहते हैं”.

उम्मीद है High Quality Content क्या है आप बहुत ही अच्छे से समझ चुके हैं. जब आपके Blog पर ऐसी Posts की संख्या में बढ़ोतरी होगी तब जाकर आपका Organic Traffic बढ़ना शुरू होता है. क्योंकि जब Post Google और Visitors दोनों को पसंद आती हैं तो लम्बे समय तक Top में टिकी रहती हैं.

अब आपके दिमाग में आ रहा होगा की ऐसा High Quality Content कैसे तैयार करें? इस तरीके का Quality Article कैसे लिखा जाता है? तो फ़िक्र ना करें अब हम आगे आपको इसी चीज़ के बारे में बताने जा रहे हैं. आपको High Quality Post तैयार करने के वो सारे Tips देने जा रहे हैं जो सबसे ज्यादा जरूरी हैं.

Blog के लिए Quality Post कैसे तैयार करें? (How to prepare Quality Post for Blog)

(1) सबसे पहले Research जरूर करें – भले ही आप जिस Topic पर लिखने जा रहे हैं, आपको उसकी पूरी जानकारी हो. लेकिन एक बात उस विषय के बारे में थोडा Research करना बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है.

असल में काफी Bloggers इसी अभिमान में रहते हैं की मुझे तो इस बारे में सब पता है, फिर Research करने की क्या जरूरत है. लेकिन समय तेजी से बदल रहा है, नए नए Updates आते रहते हैं. हो सकता है आपके दिमाग में कुछ ऐसे Points ना हों, जो आपको Research करने के बाद ध्यान आ जाएँ.

इसके अलावा Research से आपको Idea हो जाता है की इस Keyword पर जो Posts Top में Rank हो रही हैं उनका Content कैसा है. इससे आपको उनसे ज्यादा बेहतर Content तैयार करने में मदद मिलती है जिससे आपके Top में आने के Chances बढ़ते हैं. इसलिए कम से कम 20-30 Minute का Time Research को जरूर दें.

(2) खुद को एक Visitor मान कर Post लिखें – बहुत सारे नए Bloggers ऐसे हैं जो SEO के कुछ Basic Points सीखकर समझते हैं की उन्हें पता चल गया है की High Quality Content कैसे लिखा जाता है. लेकिन हकीक़त ये है की वो लोग बस SEO करने के चक्कर में ही उलझ कर रह जाते हैं.

वो अपनी Post को कुछ इस तरह से तैयार करते हैं जैसे वो पोस्ट सिर्फ Google के लिए ही लिखना है. अरे भाइयों आपकी Post Google को नहीं बल्कि Visitors को पढनी है, तो उनके लिए लिखिए. अपनी Post को तैयार करके Publish करने से पहले एक बार खुद पढ़ कर जरूर देखें.

अपने आप को एक Visitor मानकर पढ़ें और देखें की क्या आपको वो पसंद आई? क्या आप उस पोस्ट में दिए गए जवाब से संतुष्ट हैं? क्या Visitor यही जानना चाहता था? ऐसा करने से आपको उस Post में रहने वाली कमियां महसूस हो जायेंगी.

अब सोचें की उसमें और ऐसा क्या Add कर सकते हैं जिससे वो Post एक Complete Quality Article बन जाए. Visitor के तौर पर पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही अपनी उस Post को Publish करें, देखना आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे.

(3) विषय की गहराई में उतरें – जब भी हम Post लिखते हैं जो उसे बस जल्दी से पूरा करने की कोशिश करते हैं. जिससे वो Article अधूरा सा ही नज़र आता है. उसमें कई Points ऐसे छूट जाते हैं जिसके बारे में हमें Explain करना चाहिए था (जो Visitors को बताना जरूरी था) लेकिन हमने उन्हें Explain नहीं किया.

ऊपर हम आपको समझा चुके हैं की High Quality Content क्या है, एक Quality Article वही होता है जिसमें Complete Information दी गयी हो. High Quality Content क्या होता है? Visitors के लिए हर चीज़ को Point to Point समझाना बहुत ही जरूरी है. आपका Post पूरा पढने के बाद Visitors को कुछ अधूरापन सा महसूस नहीं होना चाहिए.

उसे लगना चाहिए की जो वो ढूंढ रहा था वो जानकारी उसे मिल गयी है. Normal जानकारी तो सब देते हैं, आप अपने Content को और बेहतर बनाने के लिए दिल से लिखिए, Topic की थोडा और ज्यादा गहराई में उतरिये. आपका Post एक Detailed Aricle होना चाहिए. मजबूरी समझकर Blog पर Posts Pulish मत कीजिये.

(4) छोटे छोटे Paragraphs में लिखें – कई Bloggers बहुत ही बड़े बड़े Paragraphs में लिखते हैं जिससे Visitors को पढने में बहुत ज्यादा परेशानी होती है. आपको शायद पता ना हो की Blogging में Readability नाम की ही एक चीज़ होती है जो Rankings के लिए महत्वपूर्ण Factor है.

अगर आप बहुत ज्यादा बड़े बड़े Paragraphs में लिखेंगे तो न सिर्फ आपकी Post भद्दी दिखेगी, बल्कि User Experience भी खराब होगा. छोटे छोटे Paragarphs में लिखी गयी Posts के अच्छा Rank होने के Chance ज्यादा होते हैं, क्योंकि User Engagement ज्यादा होता है.

(5) दूसरों से थोडा अलग लिखने की कोशिश करें – ज्यादातर New Bloggers भले ही अपने आप को Experts समझते हों लेकिन उन्हें बिलकुल भी Idea नहीं होता की High Quality Content कैसे लिखें. भले ही वो Technically Blogging को पूरी तरह से समझ लें, पर सबसे Main चीज़ तो Content ही होता है.

ज्यादातर Bloggers या तो Copy Paste वाला काम कर रहे हैं या फिर Google में पहले Page पर Ranked Websites के Content को पढ़कर उसमें ही थोड़े Changes करके Post Publish कर देते हैं. ऐसा Article High Quality Content की Category में तो क्या Low Quality Content इ Category में ही नहीं आता.

इस तरह से काम करोगे तो चाहे लगातार 5 साल Work कर लीजिये, आपका Blog कभी Successful नहीं होगा. Blogging का मतलब होता है खुद के विचार और ज्ञान को लोगों के सामने पेश करना. ना की किसी दुसरे की Knowledge को अपनी Post में चेपकर उसे Publish कर देना.

अपने Article को Unique बनाने की कोशिश कीजिये. अपनी Knowledge, Language और Writing Skills के अनुसार Post तैयार कीजिये. जो Topic से Related जो Facts होते हैं वो तो Post में हर कोई लिखता है, सबके Same ही रहते हैं.

पर अपनी Post में कुछ तो अलग कीजिये, कुछ अलग से Special Points या Additional Information Add कीजिये. फिर देखना आपकी Post तेजी से Top में ना आये तो कहना. इस तरीके से आपका Article एक High Quality Content की श्रेणी में आएगा.

(6) Blog Post का सही से SEO करें – यहाँ नए Bloggers एक बात समझ लें की SEO करना भी जरूरी होता है, पर सिर्फ SEO के चक्कर में उलझकर रह जाना और Post को खराब कर देना गलत है.

हाँ Basic SEO करना जरूरी है ताकि Google समझ सके की आपकी Post का Main Keyword क्या है और उसके अलावा इसे किन किन Keywords पर कहाँ कहाँ Rank करना है. Post में अपने Main Keyword को कहाँ कहाँ और कितनी बार Use करना होता है, ये आपको सीखना होगा.

इसके अलावा हमें अपनी Post में और भी Keywords Use करने होते हैं ताकि हमारी Post उन Keywords से भी Google में Show हो और हमें ज्यादा Organic Traffic मिले. एक बार High Quality Content का Formula समझ लीजिये – Complete Informative Article + Perfect SEO + Good User Experience.

जी हाँ बस यही है अपनी High Quality Article लिखने का Secret. अगर आपको बिलकुल भी नहीं पता है की अपनी Post का SEO कैसे करना होता है तो आप एक बार हमारी ये 2 Post जरूर पढ़ें. इनसे आपको समझ आ जाएगा की अपने Blog और Posts दोनों का SEO कैसे करना है और Posts में Keywords का Use कैसे करना है.

(7) Headings का Use जरूर करें और सही से करें – Headings का प्रयोग इसलिए किया जाता है ताकि Post में अलग अलग Topics को अलग अलग Segments में बताया जा सके. इससे आपकी Post एक Well Prepaired Article नज़र आने लगती है.

इसके अलावा आप अपनी Headings में अपने उन Keywords का Use करें जिन्हें आप Rank करवाना चाहते हैं. आपका जो Main Focus Keyword है उसे H2 Heading में जरूर Add करें. Google ज्यादातर उन Keywords पर ही Focus करता है जो Headings में शामिल किये गए होते हैं.

लेकिन Headings का Use सही तरीके से करना आना चाहिए. कई Bloggers अपनी हर Heading को H2 Heading ही बनाकर रखते हैं जो गलत है. Topic की Importance के हिसाब से Headings का Use करें. तो Blog के लिए Quality Post कैसे लिखा जाता है समझ रहे हैं ना आप.

(8) बात को घूमा फिराकर ना लिखें – कई नए Bloggers दुसरे पुराने Bloggers से एक बात सुन लेते हैं की जितना लम्बा Article लिखोगे वो उतना ही अच्छा Rank होगा. ऐसा बिलकुल भी नहीं है. अगर आप किसी Topic को सिर्फ 1000 शब्दों में Clear कर सकते हैं तो उसे जबरदस्ती लम्बा क्यों करना?

ये बात सही है की लम्बे Articles Google को पसंद होते हैं. क्योंकि Google सोचता है की इसमें पूरा Detail से बताया गया है, इसलिए वो शुरू शुरू में उसे अच्छी Ranking भी देता है. लेकिन जब कुछ ही दिन बाद Google को पता चलता है की Article को जबरदस्ती खींचकर लम्बा किया गया है तो वो उसे Down कर देता है.

Post जितने ज्यादा Words की हो वो अच्छा है, पर Quality को Ignore मत कीजिये. जिस चीज़ की उस पोस्ट में बताने की जरुरत ही नहीं है, वो मत बताइए. बहुत सारे Bloggers हैं जो सिर्फ Post को लम्बा करने के चक्कर में विषय से भटक जाते हैं और इधर उधर की बातें लिखने लगते हैं.

इससे आपकी Post की Quality गिरती है. High Quality Content क्या होता है? कभी भी किसी बात को घुमा फिरकर ना लिखें, हमेशा Right To Point रहें और स्पष्ट तरीके से समझाएं. अगर 1000-1200 Words से ही बात Clear हो रही है तो उसे 2000 Words का बनाने की कोई जरुरत नहीं है.

(9) Keywords का अन्धाधुन्ध प्रयोग ना करें – अगर आप सीखना चाहते हैं की High Quality Content कैसे लिखें तो उससे पहले Keywords का सही Use करना सीख लीजिये. New Bloggers को एक परेशानी होती है की वो Post का SEO पूरी तरह से Yoast SEO के अनुसार करना चाहते हैं.

जब तक Yoast SEO Plugin उन्हें ये Notify करता रहता है की आपने अपने Main Focus Keyword को Post में कम बार Repeat किया है तब तक वो अपने Keyword को यहाँ वहां जबरदस्ती घुसेड़ते ही रहते हैं. वो ऐसा तब तक करते हैं जब तक Yoast SEO उन्हें Green Signal नहीं दे देता.

इससे आपकी Article की Quality खराब हो जाती है और Users को भी Post पसंद नहीं आती. इस कारण User Experience खराब होता है. एक बात बताइए, क्या आप Google को पागल समझते हैं? अरे भाई Google इतना Smart है की बिना Google की Post को भी अपनी तरफ से कोई ना कोई Keyword बनाकर Rank कर देता है.

फिर आप Post में Keywords को इतनी बार क्यों Repeat कर रहे हो? First Paragraph, Headings और Last Paragraph में Keywords Use करने से Google को सब समझ आ जाता है. ऐसा करने से आपकी Post भद्दी भी नहीं लगती. तो अपनी Post में Naturally Keywords Add कीजिये जबरदस्ती मत घुसेडिये.

(10) Fix Spelling And Grammer Mistakes – आप कई ऐसे Bloggers की Post पढ़ते होंगे जिन्होंने अपने Post में जगह जगह Spelling Mistakes और गलत शब्द Use किये होते हैं. बहुत गुस्सा आता है ऐसे Post पढ़कर है. लगता है जैसे अभी इस Blogger को Call करके खरी खोटी सुना दें.

ऐसा होने से ना सिर्फ Visitors को खराब लगता है बल्कि Google भी ऐसी Post को अच्छी Rankings नहीं देता जिसमें Spelling और Word Mistakes हों. तो कभी भी जल्दबाजी में अपना Post Publish ना करें. पहले उसे खुद पढ़ें, अच्छे से Mistakes Check करें और उन्हें ठीक करने के बाद ही Article को Publish करें.

(11) सही भाषा व् शब्दों का Use करें – हम सब जानते हैं की भारत देश के हर कोने से Bloggers हैं जो Blogging कर रहे हैं. कोई हरियाणा से है को राजस्थान से तो कोई बिहार या उत्तर प्रदेश से. तो कई बार Bloggers अपनी पोस्ट में अपनी Local भाषा का Use करने लगते हैं जो की गलत है.

आप चाहें कहीं से भी हो, आपने हिंदी ब्लॉग बनाया है तो आप उसमें हिंदी भाषा का ही Use करें. इससे आपके Visitors बढ़ेंगे. क्योंकि देश के हर कोने के Visitors आपके Blog को पढेंगे, ना की सिर्फ आपकी State के Visitors.

अगर सभी Points को Follow करते हुए आप अपना Post लिखते हैं तो अब आपको किसी से पूछने की जरुरत ही नहीं की Blog के लिए Quality Article कैसे लिखें. क्योंकि अगर आप इन सभी Tips का अपनी Post में Implement करते हैं तो निसंदेह वो एक High Quality Article ही तैयार होगा.

कंटेंट आईडिया कहाँ से लें? (Where to get content ideas)

यदि आप भी औरों के तरह ही एक नए Blogger हैं और आप ये नहीं समझ पा रहे हैं की आखिर Quality Content लिखने का idea कहाँ से आप ले सकते हैं तब आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की ऐसे मुख्य रूप से तीन Sources हैं जहाँ से की आप idea ले सकते हैं.

1. Google

Google में आपको सभी प्रकार के Content Ideas देखने को और पढने को मिल जायेंगे. आपको जिस भी topic पर article लिखना है उसके विषय में search करें गूगल पर. इससे आपको वो सभी लोगों के articles पढने को मिल जायेगा जिन्होंने की उस topic पर article लिखा है. अब आपको उन सभी articles को ध्यान से पढना होगा और अपने शब्दों में उनसे बेहतर quality content तैयार करना होगा.

[su_note note_color=”#fffcde” text_color=”#000000″]कोशिश करें की आपको जिस field में knowledge हो केवल उसी topic पर ही article लिखें इससे आप उन articles को बेहतर रूप से उपस्थापित कर सकते हैं या समझा सकता है.[/su_note]

2. Question Answer Sites

Question Answer Sites जैसे की Quora, Reddit में आपको बहुत से लोगों के genuine सवाल देखने और पढने को मिलेंगे. वहीँ एक topic पर आपको संभावित बहुत से सवाल पढने को मिल जायेंगे जिन्हें की आप अपने article में उनके जवाब प्रदान कर सकते हैं.

3. YouTube

YouTube का content थोडा बहुत भिन्न होता है Blog के content के तुलना में. असल में इसके content का representation थोडा अलग होता है. इससे आप जरुर से ये अंदाजा लगा सकते हैं की आप अपने article में किस प्रकार के चीज़ों को cover कर सकते हैं.

ये थी तीन basic sources जहाँ से की आप अपने articles के लिए content ideas ले सकते हैं.

High-Quality Content कैसे तैयार करें ?

आज में आप लोगों को कुछ ऐसे tips बताने जा रहा हूँ जिसका इस्तमाल कर के आप बहुत ही अच्छे high quality content post लिख सकते हैं.

1. पहले अपने Readers को जानो

Articles लिखना बड़ी बात नहीं है, ये तो हर कोई कर सकता हैं लेकिन आपको वही लिखना है जो की आपके readers को पसंद है. तो सबसे पहले अपने readers को जानो की उन्हें क्या चाहिए, उसके सवालों के उत्तर दो, उन्ही सवालों या उनके comments को ध्यान से पढो और जानो की उन्हें क्या चाहिए और उसी के हिसाब से लिखो.

2. उन्ही के भाषा में बात करो

कहते हैं की keyword research सबसे ज्यादा important है, ये बात तो सही भी है लेकिन इसे खोजने के लिए आपको किसी tools की जरुरत नहीं है बल्कि आपको बस आपनी आँखें खोलने की जरुरत है, इसके लिए आप दुसरे group या forum में देख सकते हो की आकिर लोग क्या पूछ रहे हैं या वो क्या comment दे रहे हैं उसी के हिसाब से अपने article को लिखो तो वह automatically optimize हो जायेगा और आपके visitors को भी अपना जवाब मिल जायेगा.

3. Focus readers पे होना चाहिए न की Business पे

सबसे पहले अपने readers के साथ अपने trust को बढाओ फिर business अपने आप ही होने लगेगा. अपने blog post के मदद से readers की सभी सवालों का जवाब दो ताकि उनका विस्वास आपके ऊपर अधिक हो, याद रहे की ये आपका blog आपके सम्बंद को मजबूत करने का एक जरिया है इसमें business कर के इसके बर्बाद न करो.

4. अपने निर्धारित topic और उसके आस पास के topic पर article लिखो

जब भी आप कोई article लिख रहें हैं तब ये ध्यान में रखें की आप अपने topic के आस पास के topic के बारे में भी कुछ अंतराल के बाद लिखें ताकि आप बहुत ही अच्छी तरीके से अपने customers के सवालों का जवाब दे सकते हैं.

5. नियमित अंतराल में article लिखो

जितना नियमित आप article लिखोगे उतना ज्यादा अच्छा तरीके से आपके post भी रैंक होंगे. इसके साथ साथ आपके ऊपर आपके viewers का ट्रस्ट बढेगा जो की बाद में आपके लिए फायेदेमंद साबित होगा.

6. हट के सोचो

यदि आपको अपने competitors को पीछे छोड़ना है तब आपको कुछ अलग सोचना होगा. जिससे की viewer ज्यादा आपके पास आयेंगे क्यूंकि उन्हें आपके पास कुछ हट के मिलेगा जो की उन्हें चाहिए. थोडा creative बनो और बहुत ही
high quality content देना प्रारंभ करो.

Conclusion

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख  High Quality Content क्या होता है? कंटेंट कैसे तैयार करें ? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये

Leave a Comment