देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना(PMJAY) का ऐलान किया। 25 सितंबर 2018 के दिन पंडित दिनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) क्या हैं जिसे मोदी केयर भी कहा जाता की शुरुआत होगी। इस सरकारी योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपए का हेल्थ बीमा दिया जाएगा, जो कैशलेस सुविधा होगी। इस योजना से न केवल गरीबों को स्वास्थ्य बीमा मिलेगा बल्कि रोजगार के कई मौके पैदा होंगे। इस योजना तहत परिवार के महिला-पुरुष, बच्चे-बूढे सब इसका लाभ उठा सकते हैं। योजना के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है।

Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana
Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana की घोषणा 15 अगस्त मे की गयी थी व प्रधानमंत्री योजना की लिस्ट मे जन आरोग्य योजना की भी शुरुआत की गयी थी इस योजना का मुख्य उद्देश्य था की भारत के सभी नागरिकों को इसके तरत स्वास्थ्य बिमा योजना का लाभ दिया जाये व इस योजना में प्रत्येक योग्य परिवार को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्राप्त होता है.
- योजना का नाम – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
- योजना की घोषणा – 15 अगस्त
- योजना की शुरुआत – 25 सितंबर
- लाभार्थी – ग्रामीण व शहरी परिवार
- योजना की निगरानी – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY)
आयुष्मान भारत के तहत दूसरा घटक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना है जिसे लोग (पीएम-जय)के नाम जानते हैं। यह योजना 23 सितंबर, 2018 को भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रांची, झारखंड में शुरू की गई। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) क्या हैं
आयुष्मान भारत (पीएम-जय)दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आश्वासन योजना है, जिसका उद्देश्य प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 10.74 करोड़ से भी अधिक गरीब और वंचित परिवारों (या लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों को) मुहैया कराना जो भारतीय आबादी का 40% हिस्सा हैं। यह संख्या और शामिल किए गए परिवार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 (SECC 2011) के अभाव और व्यावसायिक मापदण्डों पर आधारित हैं।
PMJAY को पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (NHPS) के नाम से जाना जाता था। पूर्ववर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना (RSBY), जिसका प्रमोचन 2008 में हुआ था, का विलय (पीएम-जय)में किया गया। इसलिए (पीएम-जय)के तहत, उन परिवारों को भी शामिल किया गया है जो RSBY में उल्लिखित थे, लेकिन SECC 2011 के डेटाबेस में मौजूद नहीं हैं। (पीएम-जय)पूरी तरह से एक सरकार द्वारा वित्त-पोषित योजना है जिसकी कार्यान्वयन की लागत केंद्र और राज्य सरकारों के बीच बाटी गई है।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के उद्देश्य
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) की व्यापकता के बारे में विस्तार से बताते हुए,प्रधानमंत्री ने कहा कि इसमें कैंसर और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों सहित 1300 बीमारियां शामिल होंगी. निजी अस्पताल भी इस योजना का हिस्सा होंगे।
- इस योजना में 5 लाख की राशि में सभी जांच, दवा, अस्पताल में भर्ती के खर्च आदि भी शामिल होंगे।
- आयुष्मान भारत के पहले हिस्से – स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र-की शुरूआत बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती पर किया गया था, और दूसरा भाग – स्वास्थ्य बीमा योजना-दीन दयाल उपाध्याय की जयंती से दो दिन पहले शुरू किया गया था।
- इसके तहत यह पूर्व बीमारियों भी आएंगी. लोग 14555 डायल करके या सेवा केंद्र के माध्यम से इस योजना के बारे में अधिक जान सकते हैं।
- उन राज्यों के लिए जो प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) का हिस्सा हैं, लोग इन राज्यों में से किसी भी राज्य में जा रहे हैं, तो भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- देश भर में 13,000 से ज्यादा अस्पताल इस योजना में शामिल किए गए हैं।
- प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि पीएमजेएवाई से जुड़े सभी लोगों के प्रयासों और डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य प्रदाताओं, आशा, एएनएम आदि के समर्पण के माध्यम से, यह योजना सफल होगी।
कौन-कौन के डॉक्यूमेंट होंगे जरूरी
आप इस योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरकर उठा सकते हैं। फॉर्म के साथ आपको दस्तावेज़ संलग्न करने होंगे। जिसमें आवेदक का आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाणपत्र जैसी जरूरी दस्तावेज चाहिए। योजना के अंतर्गत आवेदक के पास पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है |आवेदनकर्ता के पास वोटर ID कार्ड होना चाहिए। सबसे जरूरी योजना का लाभ केवल देश के गरीब लोग ही ले सकते हैं , इसलिए आवेदनकर्ता के पास BPL कार्ड होना अनिवार्य है। आप इस योजना और जरूरी दस्तावेजों के बारे में जानकारी के लिए https://mera.pmjay.gov.in/search/ पर लॉग इन कर ले सकते हैं।
PMJAY के लाभार्थी
इस योजना का लाभ किन किन लोगो को मिलेगा और इसके लिए परिवार को किन किन योग्यता को पूरा करना जरुरी हैं इसके बारे में हम आपको बता रहे हैं ताकि आपको पता चल सके की आप इस योजना में आवेदन करने योग्य हैं या नहीं.
- 2011 की सामाजिक आर्थिक व जातिगत जनगणना के अनुसार चिन्हित सभी गरीब परिवारों को इसका लाभ प्राप्त होगा.
- बीमा योजना के लिए किसी भी व्यक्ति की कोई उम्र सीमा नही रखी गयी ( सभी लोग इसका लाभ ले सकते हैं ).
- इस योजना के लाभार्थी परिवारों को प्रधानमंत्री द्वारा एक पत्र भेजा गया है.
- सभी लाभार्थी परिवारों को एक कार्ड भी जारी किया गया हैं जिसमे QR Code है.
- इस योजना की जानकारी के लिए 2.50 लाख सर्विस सेंटर खोले गये हैं.
- 14555 पर फोन कर के इस योजना की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
- नेशनल हैंल्थ एजेंसी द्वारा 14,000 आरोग्य मित्रों को देश के अलग अलग अस्पताल में लगाया गया हैं.
इन्हें भी पढ़ें:-
- एम.एस. एक्सेल(MS Excel)क्या हैै ? MS Excel की विशेषताएं एवं उपयोग कैसे करते है ?
- MBA Kya Hai, MBA Kaise Kare पूरी जानकारी हिंदी में
- अमेज़न से पैसे कैसे कमायें (Amazon se paise kaise kamaye?)
- App Kaise Banaye? – ऐप कैसे बनाये पूरी जानकारी हिंदी में।
- सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है, ओर कितने प्रकार होते है पूरी जानकारी
PMJAY की मुख्य विशेषताएं
- (पीएम-जय)पूरी तरह से सरकार द्वारा वित्त-पोषित दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा/आश्वासन योजना है।
- यह योजना भारत में सार्वजनिक व निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य उपचार के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक की धन राशि लाभार्थियों को मुहया कराती है।
- 10.74 करोड़ से भी अधिक गरीब व वंचित परिवार (या लगभग 50 करोड़ लाभार्थी) इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकतें हैं।
- (पीएम-जय)सेवा संस्थान अर्थात “अस्पतालों” में लाभार्थी को स्वास्थ्य सेवाएँ निशुल्क प्रदान करती है।
- (पीएम-जय)चिकित्सा उपचार से उत्पन अत्यधिक ख़र्चे को कम करने में मदद करती है, जो प्रत्येक वर्ष लगभग 6 करोड़ भारतीयों को गरीबी की रेखा से नीचे पहुचा देता है।
- इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने से 3 दिन पहले और 15 दिन बाद तक का नैदानिक उपचार, स्वास्थ्य इलाज व दवाइयाँ मुफ्त उपलब्ध होतीं हैं।
- इस योजना के तहत परिवार के आकार, आयु या लिंग पर कोई सीमा नहीं है।
- इस योजना के तहत पहले से मौजूद विभिन्न चिकित्सीय परिस्थितियों और गम्भीर बीमारियों को पहले दिन से ही शामिल किया जाता है।
- (पीएम-जय)एक पोर्टेबल योजना हैं यानी की लाभार्थी इसका लाभ पूरे देश में किसी भी सार्वजनिक या निजी सूचीबद्ध अस्पताल में उठा सकतें हैं।
- इस योजना में लगभग 1,393 प्रक्रियाएं और पैकिज शामिल हैं जैसे की दवाइयाँ, आपूर्ति, नैदानिक सेवाएँ, चिकित्सकों की फीस, कमरे का शुल्क, ओ-टी और आई-सी-यू शुल्क इत्यादि जो मुफ़्त उपलब्ध हैं।
- स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निजी अस्पतालों की प्रतिपूर्ति सार्वजनिक अस्पतालों के बराबर की जाती है।
PMJAY के तहत लाभ

भारत में कई सरकारी वित्त-पोषित स्वास्थ्य बीमा योजनाओं रही है जिनके अंतर्गत विभिन्न राज्यों में प्रति परिवार 30,000 रुपये से लेकर 3,00,000 रुपये तक की धन राशि मुहैया कराई जाती थी जो असमानता उत्पन करती थीं। (पीएम-जय) समस्त लाभार्थियों को सूचीबद्ध माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5,00,000 रुपये मुहैया कराती है। इस योजना के तहत निम्नलिखित उपचार निशुल्क उपलब्ध हैं।
- चिकित्सिक परीक्षा, उपचार और परामर्श
- अस्पताल में भर्ती से पूर्व ख़र्चा
- दवाइयाँ और चिकित्सा उपभोग्य
- गैर-गहन और गहन स्वास्थ्य सेवाएँ
- नैदानिक और प्रयोगशाला जांच
- चिकित्सा आरोपण सेवाएं (जहां आवश्यक हो)
- अस्पताल में रहने का ख़र्चा
- अस्पताल में खाने का ख़र्चा
- उपचार के दौरान उत्पन्न होने वाली जटिलताएँ
- अस्पताल में भर्ती होने के बाद 15 दिनों तक की देखभाल
इस योजना में 5,00,000 रुपये का लाभ पूरे परिवार को मिलता है, यानेकि इसका उपयोग परिवार के एक या सभी सदस्यों द्वारा किया जा सकता है। RSBY योजना के तहत पाँच सदस्यों की पारिवारिक सीमा थी। उन योजनाओं से सीख लेते हुए, (पीएम-जय)की संरचना इस प्रकार की गई है कि परिवार के आकार या सदस्यों की उम्र पर कोई सीमा नहीं रखी गई है। इसके एलवा, पहले से मौजूद विभिन बीमारियों को इस योजना में पहले दिन से ही शामिल किया जाता है। इसका मतलब यह है कि (पीएम-जय)में नामांकित होने से पहले किसी भी क़िस्म की बीमारी या स्वास्थ्य अस्थिथि से पीड़ित व्यक्ति उन सभी चिकित्सीय परिस्थितियों के लिए, और साथ ही पीएम-जय योजना के तहत सारे उपचार, प्राप्त करने के लिए पहले दिन से ही लाभार्थी है।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) Registration Kaise Kare 2021
अगर आपके पास CSC VLE नहीं है तो भी आप आयुष्मान भारत का काम कर सकते हैं |
इसके लिए आपको UTI के माध्यम से आयुष्मान भारत की ID और PASSWORD प्रदान किया जाता है जिसके माध्यम से आप CSC VLE बनकर आयुष्मान भारत का काम कर सकते हैं।
UTI के माध्यम (PMJAY) Registration

UTI के माध्यम से आयुष्मान भारत की कई प्रकार की ID दी जाती है , यहाँ हम आपको तीन प्रकार की Ayushman Bharat ID के बारे में विस्तार से बता रहे हैं –
- UTI PMJAY Main ADMIN
- UTI PMJAY Corporate ID
- UTI PMJAY OPERATOR ID
इन तीनो id में क्या अंतर है और आपके लिए कौन सी id सही है इसके बारे में हम आपको कुछ Basic जानकारी देने जा रहे हैं |
PMJAY योजना के लिए पंजीकरण
- लाभार्थियों को कार्ड भी दिए गए जाएंगे जिसमें क्यूआर कोड है।
- 2.50 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर हैं देश भर में योजना की जानकारी के लिए।
- अगर योजना में जिन परिवारों का नाम नहीं है वे कॉमन सर्विस सेंटर पर पता कर सकते हैं।
- हेल्पलाइन नंबर 14555 से भी योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।
- पंचायत और जिला मुख्यालय में भी योजना से जुड़े लाभार्थियों की सूची भेजी गई हैं।
- आशा कर्मियों के पास भी योजना में शामिल लोगों की सूची भेजी गई है।
- नेशनल हेल्थ एजेंसी ने 14,000 आरोग्य मित्रों को अस्पतालों में तैनात किया गया है।
PMJAY ऑनलाइन में नया अपडेट
PMJAY योजना में, कुल 1350 मेडिकल पैकेज जिसमें सर्जरी, मेडिकल और डेकेयर ट्रीटमेंट शामिल हैं, सरकार द्वारा दवाओं और डायग्नोस्टिक्स की कीमत पर 19 अन्य पैकेजों के साथ आयुर्वेदिक, यूनानी, सिद्ध, होम्योपैथिक, आदि शामिल हैं। इस योजना के तहत उपचार शामिल हैं। इस योजना के तहत मुख्य उद्देश्य हर गरीब और पात्र परिवार को स्वास्थ्य सहायता प्रदान करना है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) क्या हैं का लाभ लेने के लिए, सभी लोगों को अपना पंजीकरण कराना होगा और अपना स्वास्थ्य कार्ड बनवाना होगा, इस कार्ड की मदद से लोग अस्पतालों में दिखा कर 5 लाख तक का मुफ्त इलाज कर सकते हैं। केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले PM Jan Arogya Yojana Card के माध्यम से देश के नागरिकों को अस्पतालों में इलाज करवाना आसान हो जायेगा, जिससे कि नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
PMJAY योजना के अंतर्गत मुफ्त कोरोना टेस्ट
अब आप आधिकारिक वेबसाइट से और हमारी वेबसाइट से निशुल्क COVID-19 परीक्षण केंद्र / अस्पताल सूची (निःशुल्क COVID-19 परीक्षण केंद्र / अस्पताल सूची) की जांच कर सकते हैं। यह योजना सार्वजनिक अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी कैशलेस उपचार का वादा करती है। आयुष्मान भारत योजना में घुटने की रिप्लेसमेंट, कोरोनरी बाईपास और अन्य जैसी महंगी सर्जरी भी शामिल हैं। अब आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत COVID -19 का नि:शुल्क परीक्षण और उपचार भी शामिल है। म जानते हैं कि कोरोना टेस्ट करवाने के लिए काफी खर्च उठाना पड़ता है, जिसके कारण आर्थिक रूप से कमज़ोर नागरिक इसका वहन करने में असमर्थ होते हैं।प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) क्या हैं का लाभार्थी अपना कोरोना चेकअप मुफ्त में करवा सकता है।
PMJAY के अंतर्गत आने वाले रोग
- बाईपास तरीके से कोरोनरी आर्टरी का बदलाव
- प्रोस्टेट कैंसर
- करॉटिड एनजीओ प्लास्टिक
- Skull base सर्जरी
- डबल वाल्व रिप्लेसमेंट
- Pulmonary वाल्व रिप्लेसमेंट
- एंटीरियर स्पाइन फिक्सेशन
- Laryngopharyngectomy
- टिश्यू एक्सपेंडर
PMJAY योजना के अंतर्गत न आने वाले रोग
- ड्रग रिहैबिलिटेशन
- ओपीडी
- फर्टिलिटी संबंधित प्रक्रिया
- कॉस्मेटिक संबंधित प्रक्रिया
- अंग प्रत्यारोपण
- व्यक्तिगत निदान
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अस्पताल कैसे ढूंढें?
मित्रों, अब आपको बताते हैं कि आप प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पताल कैसे ढूंढ सकते हैं-
- आवेदक को सबसे पहले प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। यहां मेनू के टैब पर क्लिक करें।
- अब आपको find hospital के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- यहां आपको अपने राज्य, जिले, हॉस्पिटल टाइप, स्पेशलिटी व हॉस्पिटल का नाम चुनना। इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- अब search के option पर क्लिक करें। संबंधित जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत हेल्थ बेनिफिट पैकेज कैसे देखें?

साथियों, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत उपलब्ध हेल्थ बेनिफिट पैकेज देखने के लिए ऐसा करें-
- सबसे पहले आपको नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। अब आपको menu के option पर क्लिक करना होगा।
- इसमें आपको हेल्थ बेनिफिट पैकेज के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- यहां सभी हेल्थ बेनिफिट पैकेज की सूची पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध होगी। आपको अपनी जरूरत के हिसाब से हेल्थ बेनिफिट पैकेज के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- संबंधित जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
PMJAY के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण और शहरी श्रेणी
आयुष्मान भारत योजना ग्रामीण और शहरी दोनों के नवीनतम सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (SECC) 2011 के आंकड़ों के अनुसार गरीब, वंचित ग्रामीण परिवारों और शहरी श्रमिक परिवारों की पहचान वाली श्रेणी को लक्षित करेगी। इसकेअतिरिक्त, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY) के तहत ऐसे सभी नामांकित परिवार जो लक्षित समूहों में SECC डेटा के अनुसार सुविधा नहीं देते हैं, को भी शामिल किया जाएगा।
PMJAY के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण और शहरी श्रेणियों को निम्नानुसार दिया गया है:
ग्रामीण के लिए:
PMRSSM के लिए लक्षित कुल वंचित परिवार जो डी 1, डी 2, डी 3, डी 4, डी 5 और डी 7 में से छह वंचित मानदंडों में से एक हैं।
-
कुचा दीवारों और कुचा छत (D1) के साथ केवल एक कमरा
-
16 से 59 वर्ष (D2) के बीच कोई वयस्क सदस्य नहीं
-
16 से 59 वर्ष (डी 3) के बीच कोई वयस्क पुरुष सदस्य के साथ महिला प्रधान परिवार
-
विकलांग सदस्य और सक्षम वयस्क सदस्य (D4)
-
एससी / एसटी परिवारों (D5)
-
भूमिहीन परिवारों को उनकी आय का बड़ा हिस्सा मैनुअल कैजुअल लेबर (D7) से प्राप्त होता है।
स्वचालित रूप से शामिल:
-
आश्रय के बिना घर
-
निराश्रित / भिक्षा पर रहने वाला
-
मैनुअल मेहतर परिवारों
-
आदिम जनजातीय समूह
-
कानूनी रूप से जारी बंधुआ मजदूरी
शहरी के लिए:
-
श्रमिकों के व्यावसायिक श्रेणियाँ
-
कूड़ा उठाने वाला
-
याचक
-
घरेलू नौकर
-
स्ट्रीट वेंडर / कॉबलर / हॉकर / सड़कों पर काम करने वाले अन्य सेवा प्रदाता
-
निर्माण श्रमिक / प्लंबर / मेसन / श्रम / पेंटर / वेल्डर / सुरक्षा गार्ड
-
कुली और एक अन्य हेड-लोड वर्कर स्वीपर / स्वच्छता कार्यकर्ता / माली
-
घर-आधारित कार्यकर्ता / कारीगर / हस्तशिल्प कार्यकर्ता / दर्जी
-
परिवहन कर्मचारी / ड्राइवर / कंडक्टर / हेल्पर को ड्राइवर और कंडक्टर / गाड़ी खींचने वाला / रिक्शा खींचने वाला
-
दुकानदार / सहायक / छोटे प्रतिष्ठान में सहायक / सहायक / प्रसव सहायक / परिचर / वेटर
-
इलेक्ट्रीशियन / मैकेनिक / असेंबलर / मरम्मत कार्यकर्ता
-
वॉशर-मैन / चौकीदार
SECC 2011 के अनुसार, निम्नलिखित लाभार्थियों को स्वचालित रूप से बाहर रखा गया है:
-
जिन परिवारों के पास 2/3/4 व्हीलर / मछली पकड़ने की नाव है
-
जिन परिवारों के पास 3/4 व्हीलर कृषि उपकरण हैं
-
जिन परिवारों के पास क्रेडिट सीमा रु। से अधिक है। 50,000 / –
-
घरेलू सदस्य एक सरकारी कर्मचारी है
-
सरकार के साथ पंजीकृत गैर-कृषि उद्यमों वाले घर
-
घर का कोई भी सदस्य रुपये से अधिक कमाता है। 10,000 / – प्रति माह
-
आयकर देने वाले परिवार
-
प्रोफेशनल टैक्स देने वाले परिवार
-
पक्की दीवारों और छत के साथ तीन या अधिक कमरों वाला घर
-
एक रेफ्रिजरेटर का मालिक है
-
एक लैंडलाइन फोन का मालिक है
-
1 सिंचाई उपकरण के साथ 2.5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि का मालिक है
-
दो या अधिक फसल के मौसम के लिए 5 एकड़ या अधिक सिंचित भूमि का मालिक है
-
कम से कम एक सिंचाई उपकरण के साथ कम से कम 7.5 एकड़ भूमि या अधिक के मालिक
पात्र परिवारों को एक समर्पित प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना परिवार पहचान संख्या आवंटित की जाएगी। इसके अतिरिक्त, अस्पताल में भर्ती होने के समय लाभार्थी को एक ई-कार्ड भी दिया जाएगा।
PMJAY List में नाम ना होना
कई बार ऐसा भी होता हैं की लोग इस योजना में आवेदन तो कर लेते हैं पर उनका नाम pmjay list में नहीं आता अगर आपको भी इस प्रकार की समस्या हैं तो इसके लिए आप यह तरीका follow करें.
- अगर आपका नाम इसमे नही हैं तो आप डाटाबेस में अपना नाम, पिता का नाम, पता आदि अंकित कराये.
- इसके बाद search करने पर आपका नाम दिखाई देगा उसके बाद आपको Get SMS पर click करना है.
- अब आपको message मे 4 अंको का एक code मिलेगा इसे आप संभाल कर रख ले.
- अगर इस प्रक्रिया के द्वारा भी आपका नाम नही मिल रहा तो आप आयुस्मान मित्रों से सम्पर्क कर सकते हैं.
- आयुस्मान मित्रों द्वारा मांगे गये दस्तावेज आप जमा करा ले.
- बादमे एक बार फिर से देख ले की आपका नाम इसमें जुडा़ हैं या नहीं.
PMJAY योजना की शर्तें
इस योजना को शुरू के साथ ही इसके लिए कुछ जरुरी शर्ते भी रखी गयी थी जो की निम्न प्रकार से है.
- इसके तरह परिवार के सदस्य 5 लाख तक का इलाज फ्री में करा सकते है.
- इस योजना में 1350 अलग अलग प्रकार की बिमारी का इलाज मुफ्त मे किया जायेगा.
- अगर पहले से कोई व्यक्ति बिमार हैं तो वो भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
PMJAY योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
इस योजना का लाभ लेने व pmjay registration के लिए आपके पास पहचान का एक दस्तावेज होना अनिवार्य हैं कुछ लोग कहते हैं की आधार कार्ड होने पर ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं पर ये गलत हैं आप आधार कार्ड, वोटर I’d, राशन कार्ड आदि के माध्यम से भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें:-
- एम.एस. एक्सेल(MS Excel)क्या हैै ? MS Excel की विशेषताएं एवं उपयोग कैसे करते है ?
- MBA Kya Hai, MBA Kaise Kare पूरी जानकारी हिंदी में
- अमेज़न से पैसे कैसे कमायें (Amazon se paise kaise kamaye?)
- App Kaise Banaye? – ऐप कैसे बनाये पूरी जानकारी हिंदी में।
- सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है, ओर कितने प्रकार होते है पूरी जानकारी
Conclusion
तो दोस्तों आपको मेरी यह लेख प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) क्या हैं व इसमें आवेदन कैसे करे जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) क्या हैं व इसमें आवेदन कैसे करे