1000KM सिंगल चार्जिंग दौड़ेंगी ख़त्म हो जायेगा इलेक्ट्रिक वाहनों रेंज की झंझट

दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करेंगे 1000KM सिंगल चार्जिंग दौड़ेंगी ख़त्म हो जायेगा इलेक्ट्रिक वाहनों रेंज की झंझट के बारे में | चीन की इलेक्ट्रिक बैटरी बनाने वाली कंपनी CATL ने बड़ा ऐलान किया है. CATL ने नई बैटरी Qilin को लॉन्च किया है. ये नया बैटरी पैक इनकॉरपोरेट टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट से लैस है. कंपनी का दावा है कि इस बैटरी पैक की मदद से इलेक्ट्रिक वाहन 1000 किमी से ज्यादा का सफर तय कर पाएगा.

चीन की इलेक्ट्रिक बैटरी (Electric Vehical) बनाने वाली कंपनी CATL ने बड़ा ऐलान किया है. CATL ने नई बैटरी Qilin को लॉन्च किया है. ये नया बैटरी पैक इनकॉरपोरेट टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट से लैस है. कंपनी का दावा है कि इस बैटरी पैक की मदद से इलेक्ट्रिक वाहन 1000 किमी से ज्यादा का सफर तय कर पाएगा. इसके अलावा कंपनी का कहना है कि ये बैटरी पैक 10 फीसदी से 80 फीसदी तक महज 10 मिनट में चार्ज हो जाएगा. CATL दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी बनाने वाली कंपनी है.

140km की धाकड़ रेंज Hero Electric Optima CX शानदार फीचर्स कीमत

कंपनी का दावा है कि उन्होंने अपने इस नए बैटरी पैक में केमेस्ट्री और इंजीनियरिंग का बेहतरीन इस्तेमाल कर ना सिर्फ इसकी चार्जिंग स्पीड को बेहतर बनाया है, बल्कि रेंज में भी कई गुना इजाफआ किया है. कंपनी का दावा है कि ये बैटरी 10 फीसदी से 80 फीसदी तक महज 10 मिनट में चार्ज हो सकेगी. इस नई तकनीक के बदौलत अब ग्राहकों को बैटरी चार्जिंग में ज्यादा वक्त नहीं खराब करना होगा.

CATL  टेस्ला को बैटरी सप्लाई करता है

CATL एक चीनी कंपनी है. इसका पूरा नाम कंटेम्पररी एम्पेरेक्स टेक्नोलॉजी को.लिमिटेड है. ये कंपनी दुनिया की सबसे शानदार इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला को बैटरी पैक की सप्लाई करती है. इसके अलावा ये दुनिया के अलग अलग हिस्सों में बैटरी की सप्लाई करती है.

1000 किमी से अधिक की रेंज

CATL ने इस Qilin बैटरी पैक की लॉन्चिंग के साथ ऐलान किया है कि इसका प्रोडक्शन अगले साल 2023 से शुरू हो जाएगा. कंपनी ने अपने इस बैटरी पैक में एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. 1000KM सिंगल चार्जिंग दौड़ेंगी दूसरे बैटरी पैक की तुलना में Qilin ज्यादा बेहतर ऊर्जा पैदा करता है. ऐसा माना जार है कि Qilin की एनर्जी डेनसिटी 255 Watt-Hour एनर्जी किलोग्राम है, जो टेस्ला के मॉडल वाई इलेक्ट्रिक एसयूवी में इस्तेमाल किए जाने वाले की तुलना में 13% अधिक है.

पहली सोलर कार बनाके भारतीय कंपनी रच दिया इतिहास अब पेट्रोल डीजल ?

टेस्ला के मॉडल S से अधिक की रेंज

CATL का कहना है कि उनका Qilin बैटरी पैक, किसी भी दूसरे बैटरी पैक की तुलना में ज्यादा रेंज देता है. अभी तक तक जो बैटरी पैक टेस्ला के मॉडल S में लगाया जा रहा था. उनकी रेंज 651 किमी के आसपास थी, जो अभी तक दुनिया में सबसे ज्यादा रेंज वाली कारों में गिनी जाती है. अगर ये बैटरी पैक आगामी कारों में इस्तेमाल किया जाता रहेगा तो इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज की समस्या खत्म हो जाएगी.

मार्केट में मचाएगी तहलका Maruti Fronx स्टाइलिश और दमदार SUV कार

Honda ने चुपके लॉन्च किया Honda EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज और धांसू लुक

Join our Telegram Group

Join our Facebook Group

   Join Whatsapp Group

Leave a Comment