छत्तीसगढ़ की पहली राष्ट्रीय फिल्म Bhulan The Maze CG Download

जय जोहर संगवारी मन आज के इस लेख में छत्तीसगढ़ की पहली राष्ट्रीय फिल्म Bhulan The Maze CG Download एक भारतीय छत्तीसगढ़ी भाषा की ड्रामा फिल्म है, जो मनोज वर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित और स्वप्निल फिल्म प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। यह फिल्म संजीव बख्शी के उपन्यास भूलन कांदा पर आधारित है। फिल्म में ओंकार दास मानिकपुरी, राजेंद्र गुप्ता, मुकेश तिवारी, अशोक मिश्रा और अनिमा पगारे हैं। यह छत्तीसगढ़ राज्य के मूल आदिवासी समुदाय भुजिया समुदाय में सामाजिक न्याय पर केंद्रित है।

फिल्म के निर्देशक मनोज वर्मा ने बताया कि ये फिल्म प्रसिद्ध साहित्यकार एवं कवि संजीव बक्शी के उपन्यास पर आधारित है इस फिल्म की कहानी देश में फैली न्याय व्यवस्था पर प्रश्न उठाती है। उन्होंने कहा कि “भूलन द मेज” फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी और यह फिल्म द छॉलीवूड के इतिहास में एक और नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।

फिल्म निर्देशक मनोज वर्मा ने बताया कि “भूलन द मेज” अपनी रिलीज़ के पहले ही कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी है। इस फिल्म को छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश के बड़े शहरों जैसे मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, भोपाल, पुणे, बैंगलुरु, नागपुर, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, कटक एवं अन्य शहरों में भी मल्टीप्लेक्स और अन्य सिनेमाघरों में रिलीज़ की जा रही है। छत्तीसगढ़ की ये पहली फिल्म है जिसे भारत के अन्य हिस्सों में भी रिलीज़ किया जा रहा है। Bhulan The Maze CG Movie Download

Bhulan The Maze CG Movie रिलीज़  डेट 

मशहूर बॉलीवुड निर्देशक मनोज वर्मा के निर्देशन में बनी “भूलन द मेज़” फिल्म, जिसने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त किया था, 27 मई को देश के सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों में रिलीज़ हो गई। यह छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग के इतिहास में पहली बार है जब कोई छत्तीसगढ़ी फिल्म छत्तीसगढ़ के बाहर अन्य राज्यों में भी रिलीज़ हो रही है, जो छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग के लिए गौरव की बात है। Bhulan The Maze CG Movie Download

शिवा बॉलीवुड ( बलौदाबाजार )
मां भुवनेश्वरी टॉकीज ( कवर्धा )
न्यू राज टॉकीज ( तिल्दा )
सिटी सिनेमा ( सारंगढ़ )
डी. एल. मल्टीप्लेक्स ( अकलतरा )
गैलेक्सी सिनेमा ( राजीम )
बालाजी सिनेमा ( कसडोल )
तक्ष सिनेमा,रामा मेट्रो ( शिवरीनारायण )
प्रभात टॉकीज (नया रायपुर)
अप्सरा टॉकीज ( दुर्ग )
चंद्रा टॉकीज ( भिलाई )
सी.टी. 36 मॉल ( बिलासपुर )
श्री कृष्णा टॉकीज ( राजनांदगांव )
देवश्री सिनेमा ( धमतरी )
निहारिका मल्टीप्लेक्स , चित्रा मल्टीप्लेक्स ( कोरबा )
रामनिवास टॉकीज ( रायगढ़ )
पदमिनी टॉकीज ( चांपा )
मेट्रो मल्टीप्लेक्स ( जांजगीर )
सीटीप्लेक्स सिनेमा ( भाटापारा )
Bhulan The Maze CG Movie Download

Bhulan The Maze CG Movie कास्ट 

Film Bhulan The Maze (National Award Winning CG Film)
Director Manoj Verma
Producer Aarti Verma, Manoj Verma
Singers Mahadev Hirwani, Tanu Verma, Meenakshi Raut, Kiran Sahu,
Lyrics Traditional Song
Music Director Sunil Soni
Choreographer Nishant Upadhyay
DOP Sandip Sen
Language Chhattisgarhi
Bhulan The Maze CG Movie Download
छत्तीसगढ़ की पहली राष्ट्रीय फिल्म Bhulan The Maze CG Download
tejwiki.in

Bhulan The Maze CG Movie Official Trailer

Bhulan The Maze CG Movie Songs

# Song’s Name Singers Watch
1. Nanda Jahi Ka Re Manoj Verma, Mahadev Hirwani Click Here
2. Jhoomar Jaa Re Padki Manoj Verma, Sanjay Mahanand, Sunil Soni, Tanu Verma, Meenakshi Raut, Kiran Sahu, Click Here
Bhulan The Maze CG Movie डाउनलोड

DOWNLOAD LINK

Note:-  भारतीय कानून के तहत किसी Original Content की Piracy करना एक दण्डनीय अपराध है, TEJWIKI.IN में हम किसी भी गैरकानूनी गतिविधि का समर्थन नहीं करते हैं ,यहाँ पर दर्शायी गयी content केवल आपको गैर-कानूनी गतिविधियों के विषय में जरुरी जानकारी प्रदान लिए बिलकुल भी नहीं हैं, हमारी वेबसाइट कभी भी किसी भी तरह से चोरी और अनैतिक कामों को प्रोत्साहित नहीं करती है। कृपया ऐसी वेबसाइटों से दूर रहें और फिल्म डाउनलोड करने का सही और सुरक्षित रास्ता चुनें।

इन्हे भी जरूर पढ़े 

Conclusion

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह लेख छत्तीसगढ़ की पहली राष्ट्रीय फिल्म Bhulan The Maze CG Download जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

छत्तीसगढ़ की पहली राष्ट्रीय फिल्म Bhulan The Maze CG Download

Join our Telegram Group

Join our Facebook Group

   Join Whatsapp Grou

Leave a Comment