दोस्तों Digital Currency क्या होता है? डिजिटल करेंसी की विशेषताएं :-जैसा की आप सभी जानते हों की हर एक देश की अपनी अपनी मुद्रा होती है जिसके जरिए उस देश का व्यक्ति कोई वस्तु खरीदता है या भुगतान करता है। यह मुद्रा मुख्य रूप से भौतिक अवस्था में होती है जिसे छू सकते है और देख सकते है लेकिन यदि हम यह कहें की कुछ समय बाद भौतिक मुद्रा के स्थान पर डिजिटल मुद्रा/करेंसी का इस्तेमाल होने लगेगा तो क्या आप यकीन कर पाओगे? इसके साथ हमारा यह भी सवाल है की क्या आपको पता है की डिजिटल करेंसी क्या है?
यदि आप आज के डिजिटल युग में रहते हुए भी नही जानते हो की Digital Currency Kya Hai तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से डिजिटल मुद्रा के बारे में जानकारी देने जा रहे है। डिजिटल करेंसी के बारे में जानना इसलिए आवश्यक है क्योंकि वर्तमान में न सही लेकिन भविष्य में डिजिटल मुद्रा का इस्तेमाल जरूर किया जाएगा। जब हर एक चीज ऑनलाइन हो रही है तो फिर करेंसी का ऑनलाइन हो जाना कोई आश्चर्यजनक बात नही है।
अतः आपको जरूर डिजिटल रूपए के बारे में जानकारी होनी चाहिए। डिजिटल करेंसी के संदर्भ में आपके ज्ञान में और ज्यादा बढ़ोतरी करने के लिए आपको इस लेख से जानने को मिलेगा की डिजिटल करेंसी क्या है? डिजिटल करेंसी के फायदे क्या है? डिजिटल करेंसी के नुकसान क्या है? अतः जरूरी है की आप आखरी तक इस लेख में बने रहिए ताकि सम्पूर्ण जानकारी आपको सही तरीके से समझ आ जाए।
Digital Currency क्या होता है? (What is Digital Currency)
जब किसी देश के नगदी रुपयों को डिजिटल सिस्टम में स्टोर किया जाता है और उसे इलेक्ट्रॉनिक रूप से इस्तेमाल किया जाता है उसे हम डिजिटल करेंसी कहते हैं। इसे आप ऐसे समझ सकते हैं जैसे आप ही के पैसों का एक इलेक्ट्रॉनिक रूप जैसे आपके पैसों या किसी भी एसिड का इलेक्ट्रॉनिक टोकन या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म में इस्तेमाल किया जाने वाला। डिजिटल मुद्रा देश के नागरिकों और बैंकिंग सेक्टर ओं को ऐसा मौका देगा जिससे पैसों को लेकर सब कुछ इलेक्ट्रॉनिक होता हुआ नजर आएगा जैसे बैंकों में लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी और बस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर मिनटों में ही उनका पैसा स्टार्ट हो जाएगा या फिर वह कुछ ही मिनटों में अपना पैसा कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
- Trojan Horse क्या होता है? Trojan हॉर्स की पहचान कैसे करें
- Hard Disk Partition क्या होता है, और कैसे करते हैं? जानकारी
डिजिटल करेंसी एवं रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (Digital Currency RBI)
भारत की फाइनेंस मिनिस्टर के नेतृत्व में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की बैठक हुई जिसमें डिजिटल करेंसी के ऊपर चर्चा की गई थी। चर्चा में भारत सरकार ने सेंट्रल बैंक से डिजिटल करंसी की शुरुआत करने की बात रखी। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने सेंट्रल बैंक को डिजिटल करंसी लाने का सुझाव दिया जिससे लोग पैसों को डिजिटली इस्तेमाल कर सकें। Digital Currency क्या भारतीयों का क्रिप्टो करेंसी के तरफ बहुत ज्यादा झुकाव को लेकर सरकार ने यह तय किया है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक ऐसा तरीका लेकर आए जिससे भारत के लोग अपने पैसों को डिजिटली इस्तेमाल कर सकें और डीजिटली कमा सकें। एक ऐसा तरीका जिससे लोगों का समय भी बच्चे और उनका पैसा सलामत भी रहे और साथ ही साथ यह देश डिजिटल उपकरणों को लेकर स्मार्ट बनें।
विदेशों में डिजिटल करेंसी की लहर (Digital Currency in Abroad)
पूरे विश्व में 86% सेंट्रल बैंक ऐसे हैं जैसे ब्रिटेन की बैंक, चाइना की बैंक, अमेरिका की बैंक जो अपने कन्वेंशनल पैसों को बदलना चाह रही हैं यानी उन्हें बदलकर इलेक्ट्रॉनिक/डिजिटल बनाना चाह रही हैं। इस विषय पर कितने प्रतिशत देश काफी चर्चा कर रही है और इस पर काफी खोजबीन भी कर रही है। Digital Currency क्या आपको बता दें कि पूरे विश्व में अब तक 14% सेंट्रल बैंक ने तो पायलट प्रोजेक्ट्स भी शुरू कर दिया है। उन देशों के सेंट्रल बैंक ने डिजिटल करेंसी पर अपना काम करना भी शुरू कर दिया है।
डिजिटल करेंसी की विशेषताएं एवं लाभ (Digital Currency Features / Benefit)
-
डिजिटल करेंसी को देश की सरकार द्वारा मान्य किया जाएगा
-
डिजिटल करेंसी को देश के केंद्रीय बैंक के बैलेंस शीट में शामिल किया जाएगा
- डिजिटल करेंसी के आने से लोगों को नगदी रुपयों पर निर्भर होने से छुटकारा मिलेगा। लोगों को अक्सर नगदी रुपयों को रखने में और इस्तेमाल करने में परेशानी होती है। कभी-कभी वे सही समय पर नगदी रुपयों को निकलवाना या जमा भी नहीं करा सकते हैं। इसलिए इस मुद्रा के आने से लोगों को नकदी रुपए ऊपर निर्भर होने से छुटकारा मिल सकेगा।
- डिजिटल करेंसी को रिटेलर होलसेल दोनों के लिए इस्तेमाल किया जाने का भी विचार किया जा रहा है
- रुपयों को प्रिंट कराने में जितना पैसा सरकार का लग जाता है उसमें भी कमी आएगी
- यह पैसा जमा कराने और निकलवाने का के तरीके को काफी आसान कर देगा क्योंकि सब कुछ इलेक्ट्रॉनिक रूप से होगा और पैसा भी इलेक्ट्रॉनिक होगा तो लोगों को काफी समय तक लंबी लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे आसानी से इलेक्ट्रॉनिक रूप से अपने पैसों को स्टोर कर सकेंगे।
- डिजिटल करेंसी सेल लोगो को अपने पैसे को लेकर सुरक्षा महसूस होगी और उनके पैसे ज्यादा सिक्योर रहेंगे
- सरकार का नोटों को छापने के ऊपर खर्चा कम हो जाएगा
- डिजिटल मुद्रा के आने से लोगों को अपने देश के बाहर या फिर देश में ही पैसे ट्रांसफर करने के लिए या फिर जमा करने के लिए अलग-अलग समय का इंतजार नहीं करना पड़ेगा जिससे बैंकिंग फ्रॉड जैसे कामों में भी कमी आएगी।
डिजिटल करेंसी से हानि (Digital Currency Effects)
यह तो हम सभी जानते हैं कि किसी भी नई चीज के आने से जितना उस चीज का फायदा होता है उतना ही वह अपने साथ कुछ नुकसान भी लेकर आती है। Digital Currency क्या ठीक उसी तरह यदि डिजिटल करेंसी देश के लिए काफी अच्छा बदलाव साबित होगी तो वह अपने साथ कुछ नुकसान भी लेकर आएगी जैसे यह डिजिटल मुद्रा के कुछ नुकसान हो सकते हैं:
- डिजिटल करेंसी के आने से बैंकों में कर्मचारियों को काफी नुकसान हो सकता है क्योंकि इस मुद्रा के आने से बैंकों को मैन पावर कम चाहिए होगी
- ऐसा हो सकता है कि कितने ही सारे बैंकों का कारोबार कम हो जाएगा क्योंकि सब कुछ इलेक्ट्रॉनिक रूप से होगा और पैसा भी इलेक्ट्रॉनिक ही बन जाएगा
- इससे बैंकिंग सेक्टर में काम करने वाले लोगों के बीच अपनी जॉब को लेकर सुरक्षा महसूस होने में कमी हो सकती है
- डिजिटल करेंसी के आने से देश के कई बैंकों को अपना मैन पावर कम करना पड़ सकता है
- बैंकिंग सेक्टर में काम करने वाले कई लोगों की नौकरी चले जाने की सिक्योरिटी पर सवाल उठ सकते हैं
Digital Currency के प्रकार (Digital Currency Types)
डिजिटल करेंसी के तीन प्रकार हो सकते हैं जैसे:
- सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी
- वर्चुअल करेंसी
- क्रिप्टो करेंसी
डिजिटल करेंसी से संबंधित लेटेस्ट न्यूज़ (Digital Currency Latest News)
2022 का यूनियन बजट संसद में 1 फरवरी, 2022 को पेश किया गया। भारत की वित्त मंत्री ‘निर्मला सीतारमण’ ने बजट के दौरान यह एलान किया कि वर्ष 2022-2023 में डिजिटल करेंसी की शुरुआत होगी। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि जो भारतीय क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर रहे हैं उन्हें 30 फ़ीसदी टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा। भारत सरकार आरबीआई यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के साथ डिजिटल करेंसी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बजट सेशन के दौरान वित्त मंत्री ने अपनी बात रखी कि सेंट्रल बैंक डिजिटल करंसी भारत की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा। इससे भारत एक सस्ते एवं कुशल करेंसी सिस्टम की ओर बढ़ेगा।
डिजिटल करेंसी का उपयोग कैसे karte hai (How to use digital currency)
माना जा रहा है कि भारत में लाई जाने वाली डिजिटल करेंसी दुनियाभर में प्रचलित क्रिप्टो करेंसी और बिटकॉइन की तरह ही उपयोग की जाएगी। इसमें फर्क सिर्फ इतना होगा कि डिजिटल करेंसी सरकारी करेंसी होगी। इस पर सरकारी यानी कानून का मोहर होगा। Digital Currency क्या डिजिटल करेंसी को कैसे उपयोग करें, इसकी गाइडलाइंस रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी की जाएगी। डिजिटल करेंसी को ब्लॉकचेन और अन्य टेक्नोलॉजी की मदद से इंट्रोड्यूस किया जाएगा जिसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जारी करेगी।
- Device Driver क्या होता है? यह कैसे कार्य करता है?
- PUK Code क्या होता हैं? सिम का PUK Code पता कैसे करें?
FAQ:-Digital Currency से जड़े कुछ सवाल और उनके जवाब:-
1. डिजिटल करेंसी का मतलब क्या है?
डिजिटल करेंसी (डिजिटल मनी, इलेक्ट्रॉनिक मनी या इलेक्ट्रॉनिक करेंसी) ऐसी करेंसी होती है जिसका कोई भौतिक स्वरूप नही होता है तथा डिजिटल कंप्यूटर की मदद से इसको संचालित, स्टोर और इंटरनेट पर एक्सचेंज किया जाता है।
2. भारत की डिजिटल करेंसी क्या है?
अभी तक भारत में डिजिटल करेंसी जारी भी किया गया है लेकिन भारत में कुछ समय बाद डिजिटल करेंसी के उपयोग को देखा जा सकता जायेगा तथा जिसे CBDC के नाम से जाना जाएगा। CBDC का अर्थ Central Bank Digital Currency है।
3. क्या डिजिटल करेंसी पूर्ण रूप से सुरक्षित होगा?
डिजिटल करेंसी को पूर्ण रूप से सुरक्षित नही माना जा सकता है क्योंकि यह इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की मदद से संचालित किया जाएगा लेकिन सामान्य रूप से देखा जाए तो डिजिटल करेंसी, भौतिक रुपयों से कही ज्यादा सुरक्षित है।
इन्हे भी जरूर पढ़े
- Mobile से डबल रोल वीडियो कैसे बनाते है, बेहतरीन तरीका
- विंडोज रजिस्ट्री क्या होता है? विंडोज रजिस्ट्री का उपयोग कैसे करें?
- Chat GPT क्या होता है? जाने ChatGPT का उपयोग कैसे करें?
- कैप्चा Solve करके पैसे कैसे कमाए, Top 7 तरीकें
- IMDB Rating क्या होता है? जाने IMDB पर रेटिंग कैसे करें?