Motorola Edge 50 Neo: 32MP Front कैमरा के साथ स्पेसिफिकेशन्स

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे Motorola Edge 50 Neo: 32MP Front कैमरा के साथ स्पेसिफिकेशन्स के बारे में | Motorola Edge 50 Pro, Edge 50 Fusion और Edge 50 Ultra के बाद इस सीरीज का चौथा स्मार्टफोन भी भारतीय बाजार में लॉन्च होने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने तो हालांकि अभी तक नए मोबाइल को पर्दे मेें रखा है लेकिन ​सूत्रों के जरिये Motorola Edge 50 Neo 5G फोन की एक्सक्लूसिव जानकारी प्राप्त हुई है। टिपस्टर पारस के हवाले से मोटोरोलो ऐज़ 50 नियो की फोटो और स्पेसिफिकेशन्स डिटेल्स लॉन्च से पहले ही सामने आ गई है।

Motorola Edge 50 Neo जल्द हो सकता है लॉन्च, साइट पर आई डिटेल्स

Motorola Edge 50 Neo जबरदस्त स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर
  • 6.4-इंच 120हर्ट्ज़ी ओएलईडी स्क्रीन
  • 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा
  • 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
  • 4,310एमएएच बैटरी

प्रोसेसर : प्राप्त जानकारी अनुसार मोटोरोला ऐज 50 नियो स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना कोर प्रोसेसर 2.5गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

स्क्रीन : Motorola Edge 50 Neo 5G फोन को 6.4-इंच की पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक के अनुसार pOLED पैनल वाली स्क्रीन होगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इस मोटोरोला मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा सेंसर दिया जा सकता है जिसके साथ 13 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस तथा 10 मेगापिक्सल ​थर्ड सेंसर शामिल हो सकता है।

फ्रंट कैमरा : टिप्स्टर के हवाले के मिली जानकारी के मुताबिक Motorola Edge 50 Neo 32MP सेल्फी कैमरा सपोर्ट करेगा।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए मोटोरोला ऐज 50 नियो 5जी फोन में 4,310mAh बैटरी दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। उम्मीद का सकते हैं कि यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग तकनीक भी सपोर्ट करेगा।

Motorola Edge 50 Neo से जुड़ी डिटेल्स में टिपस्टर पारस गुगलानी ने यह दावा भी किया है कि इस स्मार्टफोन को IP68 रेटिंग से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा। वहीं मोबाइल का डायमेंशन 71.2×154.1×8.1एमएम और वजन 171 ग्राम बताया गया है।

Redmi K70 Ultra: रेडमी iPhone की नींद उड़ाने आया 5500mAh बैटरी

Motorola Edge 50 Neo नई लॉन्च टाइमलाइन (अनुमानित)

मोटोरोला की ओर से फिलहाल इस फोन लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन बीते दिनों में ऐज 50 नियो यूरोपियन रिटेलर साइट तथा इंडियन सर्टिफिकेशन्स साइट बीआईएस पर भी स्पॉट किया जा चुका है। ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि अगस्त या सितंबर में यह मोबाइल ऑफिशियली लॉन्च हो जाएगा। 91मोबाइल्स को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार भारत में यह फोन 256GB पर भी बिकेगा।

मोटोरोला ऐज़ 50 सीरीज की कीमत 

Motorola Edge 50 Fusion के दो मॉडल्स मार्केट में बिक रहे हैं। इसके 8GB RAM + 128GB Memory वेरिएंट का रेट 22,999 रुपये है। वहीं मोबाइल के 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है।

MotorolaEdge 50 Pro 5G फोन भी दो स्टोरेज ऑप्शन में सेल के लिए उपलब्ध है। इसके 8GB रैम + 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है तथा मोबाइल के बड़े 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 35,999 रुपये है।

MotorolaEdge 50 Ultra सीरीज का सबसे पावरफुल और महंगा स्मार्टफोन है। इसे 12GB RAM और 512GB Storage पर खरीदा जा सकता है जिसकी कीमत 54,999 रुपये है।

Redmi 5G Phones: जाने मात्र 9499 रुपये से खरीद पाएंगे बढ़िया मोबाइल

Vivo Y36 Pro 5G: सिर्फ 12999 में आया Vivo 5G स्मार्टफोन, 6000mAh

Join our Telegram Group

Join our Facebook Group

   Join Whatsapp Group

Leave a Comment