Redmi 12 5G स्मार्टफोन ₹2500 सस्ता मिल रहा नहीं किसी बैंक कार्ड जरूरत

दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करेंगे Redmi 12 5G स्मार्टफोन ₹2500 सस्ता मिल रहा नहीं किसी बैंक कार्ड जरूरत के बारे में |  Redmi 12 5G शाओमी के हिट स्मार्टफोंस में से एक है। यह 5जी फोन पिछले साल भारतीय बाजार में आया था जिसे खूब पसंद किया गया था। इंडियन मार्केट के Cheapest 5G Phones में से एक यह मोबाइल शॉपिंग साइट अमेजन पर अपने लॉन्च प्राइस से 2,500 रुपये सस्ता बिक रहा है। ई-कॉमर्स साइट की ओर से फोन पर ‘फ्री कूपन’ दिया जा रहा है जिसके लिए किसी बैंक कार्ड्स इत्यादि की भी जरूरत नहीं है।

Realme Narzo N61 ₹8000 से कम बजट में आया 5000mAh मिलेगी बैटरी

Redmi 12 5G शानदार प्राइस ऑफर

रेडमी 12 5जी फोन के सभी मेमोरी वेरिएंट्स अमेजन पर Coupon voucher के साथ बिक रहे हैं। कंपनी की ओर से इस फोन पर 1000 रुपये की छूट दी जा रही है। बीते दिनों हुए Redmi 12 5G प्राइस ड्रॉप और इस अमेजन डिस्काउंट को मिलाकर यह स्मार्टफोन अपने लॉन्च प्राइस की तुलना में 2500 रुपये सस्ता हो चुका है।

सबसे ज्यादा बेनिफिट फोन के 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज मॉडल पर मिल रहा है। यह वेरिएंट 14,499 रुपये में लॉन्च हुआ था जो इस वक्त अमेजन पर 12,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। इसी तरह शॉपिंग साइट पर फोन का 4जीबी+128जीबी वेरिएंट 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Redmi 12 5G फोन को शॉपिंग साइट साइट से सस्ते रेट में खरीदने के लिए (यहां क्लिक करें)

रेडमी 12 5G की जबरदस्त स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.79 इंच फुलएचडी+ ​90हर्ट्ज़ स्क्रीन
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर
  • 8जीबी वचुर्अल रैम
  • 50 मेगापिक्सल बैक कैमरा
  • 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  • 18वॉट 5,000एमएएच बैटरी

स्क्रीन : फोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.79 इंच FHD+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पर बनी है जिसपर 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सेंपलिंग रेट प्राप्त होती है। यह कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है तथा 550nits ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

परफॉर्मेंस : Redmi 12 5G फोन एंड्रॉयड 13 के साथ मार्केट में आया है जिसके मीयूआई 14 दिया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में रेडमी नोट 12 5जी में मौजूद चिपसेट का नेक्स्ट वर्ज़न Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 दिया गया है जो 4 नैनोमीटर फे​ब्रिकेशन्स पर बना है। इसमें 8GB Virtual RAM भी मिल जाती है।

Realme C40 अब गरीबों के बजट में लॉन्च दमदार स्मार्टफोन जाने कीमत

कैमरा : रेडमी 12 5जी फोन को कंपनी ने डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में उतारा है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश लगी है जिसके साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP मेन सेंसर और 2MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस 5जी रेडमी फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है। कंपनी के अनुसार फुल चार्ज के बाद यह 28 दिनों का स्टैंडबाय टाईम दे सकती है या फिर इसपर 30 घंटे का वीडियो प्लेबैक पाया जा सकता है। वहीं फोन तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 18W फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है।

अन्य फीचर्स : यह मोबाइल 7 5G Bands सपोर्ट करता है। इसमें IP53 रेटिंग, 3.5mm जैक और IR Blaster​ दिया गया है। वहीं सिक्योरिटी के लिए यह स्मार्टफोन साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है।

Vivo V26 Pro स्मार्टफोन शानदार फीचर्स एमोलेड डिस्प्ले और कैमरा लांच

OPPO A78 5G iPhone जैसा कैमरा,12GB RAM, 5000mAh ओप्पो लॉन्च

Join our Telegram Group

Join our Facebook Group

   Join Whatsapp Group

Leave a Comment