Jan Seva kendra CSC कैसे खोले? संपूर्ण जानकारी हिंदी में

दोस्तों CSC क्या है Jan Seva Kendra Kaise Khole, या फिर CSC Online Registration हिंदी। CSC Full Form Common Service Centre होता है, इसके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आम लोगों तक सुविधाएं पहुंचाना होता है, इन क्षेत्रों में सरकारी सुविधाएं आसानी से पहुंचाने के लिए ही भारत सरकार ने इसे स्थापित किया था।

बहुत से लड़के या लड़कियां दसवीं पास करके या फिर इससे ज्यादा पढ़ाई करके इधर उधर घूमते हैं और नौकरी न मिलने के वजह से बेरोजगार होते हैं तो वो लोग जन सेवा केंद्र खोलकर अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप दसवीं पास हैं और आपके पास एक कंप्यूटर प्रिंटर और एक 10 बाइ 10 का रूम है जिसमें आप jan seva kendra kaise khole या CSC Center खोल सके तो फिर इस पोस्ट को पढ़ें और रजिस्ट्रेशन का फुल प्रोसेस जाने।

 

Jan Seva kendra CSC कैसे खोले? संपूर्ण जानकारी हिंदी में
TEJWIKI.IN

 

CSC सहज जन सेवा केंद्र क्या है? (What is CSC Sahaj Jan Seva Kendra)

 

CSC एक ऐसा Service Center जिसे की ख़ास Central Government के द्वारा भारतीय लोगों की सहायता करने के लिए खोला जा रहा है. पुरे देश में ई-शासन को सही तरीके से लागु करने के लिए सरकार ने इन सहज जनसेवा केंद्र को स्थापित किया है।

 

इसके मदद से आप जनता सरकार द्वारा शुरू की गयी सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकती हैं। इस योजना के अंतर्गत बहुत सारे सुविधाएं उपलब्ध है जैसे की ग्रामीण क्षेत्र में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन, FMCG उत्पाद, बैंकिंग, वित्तीय सवायें इत्यादि।

CSC in hindi का मुख्य उद्देश्य है ये है की इसकी मदद से नागरिकों तक उच्च गुणवत्ता और लगत प्रभावी E- Governance सवायें प्रदान की जा सकें।

 

नाम CSC Digital Seva
आरम्भ की गई भारत सरकार के द्वारा
लाभार्थी भारत के नागरिक
पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराना
श्रेणी केंद्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट https://register.csc.gov.in/

 

 

CSC सहज जन सेवा केंद्र की परिभाषा क्या है? (What is the definition of CSC Sahaj Jan Seva Kendra)

 

Sahaj Jan Seva Kendra भारत सरकार के द्वारा स्थापित किया जाने वाला एक सेवा केंद्र होता है जहां पर सरकार की सभी योजनाओं के सेवाओं को ऑनलाइन किया जाता है। जैसा कि आप इस सेवा केंद्र पर पैन कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र आदि को ऑनलाइन बनवा सकते हैं।

 

CSC का Full Form क्या है?

CSC का Full Form है Common Service Center है।

CSC जन सेवा केंद्र क्या है ? (What is CSC public service center)

 

CSC Jan Seva Kendra जहाँ पर आप सभी प्रकार के सरकारी और गैर सरकारी फॉर्म को भर सकते है! और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है! जन सेवा केंद्र के माध्यम से आप Ration Card, Pension, Insurance, Birth Certificate, Death Certificate, Bank Account, Aadhaar Card आदि बहुत सारी सर्विसेज आप लोगों तक पहुंचा सकते है! और सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन, बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं भी प्रदान की जाती है!

 

सहज जन सेवा केंद्र कैसे खोलें? (How to open Sahaj Jan Seva Kendra)

 

जैसा कि दोस्तों आपको बता दें! कि सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए क्या आवश्यक है! अगर आप अपने गाँव या फिर शहर के किसी भी एरिया में Sahaj Jan Seva Kendra खोलना चाहते है! तो इसके लिए आपके पास वो सारे आवश्यक डॉक्यूमेंट होना चाहिए! और साथ ही आपको Educational Qualification, Age के साथ जरूरी Documentation प्रदान करना होगा! जिनका विवरण नीचे दिया जा रहा है!

अधिवास प्रमाणपत्र (Domicile certificate)

 

सहज जन सेवा केंद्र के लिए अगर आप Apply करना चाहते है! तो आपके पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए! आप जिस भी जगह पर रह रहे है! अगर आपके पास उस स्थान का निवास प्रमाण पत्र नहीं है! तो आप अपने आस-पास के सहज जन सेवा केंद्र में जाकर कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट देकर Apply कर सकते है! Apply करने के 20-25 दिन के अंदर आपका निवास प्रमाण पत्र बन कर आ जाता है!

 

आयु (Age)

 

सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष या फिर इससे ज्यादा होना चाहिए!

 

योग्यता (Ability)

 

Sahaj Jan Seva Kendra के लिए Apply करने के लिए अगला Condition योग्यता की होती है! आप कम से कम 12वीं पास हो और अगर इससे भी ज्यादा आपने पढ़ाई की है! तो फिर ये और भी अच्छा है!

 

अन्य आवश्यकताएं (other requirements)

 

आप जिस स्थान पर रहते है! वहां का स्थानीय भाषा पढ़ना एवं लिखना अच्छी तरह से आपको आना चाहिए! इसके साथ ही आपको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए! और कंप्यूटर का ज्ञान भी आवश्यक है! भारत सरकार ने Digital India Initative के तहत करीब 100000 CSC Center भारत में स्थापित करने का फैसला किया है!

 

 

जन सेवा केंद्र के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Jan Seva Kendra)

 

  • Aadhar Card
  • identity card, pan card
  • Driving License (DL)
  • Character Certificate
  • police verification letter
  • educational qualification certificate
  • Passport Size Photograph (Colorful)

 

जन सेवा केंद्र से मिलने वाली सुविधाएं (Facilities available from Jan Seva Kendra)

 

अगर आप जन सेवा केंद्र खोलना चाहते है! तो आपको बता दें! कि जन सेवा केंद्र से मिलने वाली सुविधाओं को विभिन्न भागों में विभाजित किया गया है!

 

बी2सी सेवाएं (B2C Services)

 

इसके अंतर्गत आने वाले बहुत सारी सर्विसेज है! जैसे कि CSC Education, Life & General Insurance, Financial Services, Rail Ticket Booking, PAN, DTH Booking & Mobile Recharge, Health, Agriculture, Commercial, Retail, आदि! Jan Seva Kendra Kaise Khole

इसके अतिरिक्त और भी बहुत सारी सर्विसेज मिलती है! जन सेवा केंद्र से और कौन-कौन सी सर्विसेज मिलती है! जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!

 

बी2सी सेवाएं (B2B Services)

 

  • Mobile Recharge
  • Money Transfer
  • Flight Booking
  • Hotel
  • Bus
  • Railway Booking

 

G2C सेवाएं (G2C Services)

 

  • Death Certificate
  • Income Certificate
  • Caste Certificate
  • Disability Certificate
  • Other Certificate
  • Voter Id Apply
  • Passport Apply
  • Driving Licence Apply

 

सीएससी जन सेवा केंद्र के लाभ (Benefits Of CSC जन सेवा केंद्र 

 

  • Jan Seva Kendra के माध्यम से आप बिना भाग दौड़ गवर्नमेंट सर्विसेज डिलीवरी बड़ी ही आसानी से कर सकते है!
  • भारत के प्रत्येक गाँव शहर में काम से काम 1 CSC Jan Seva Kendra की उपलब्धता की पूर्ति सहायक हो सकती है!
  • आप Agriculture and Farmers Welfare Project में भाग ले सकते है!
  • इसके साथ-साथ आप अपने Online काम करके समय की बचत भी कर सकते है!
  • आप बैंक के साथ मिलकर अकाउंट ओपनिंग का काम भी कर सकते है!

 

जन सेवा केंद्र के लिए आवश्यक उपकरण (Essential equipment for Jan Seva Kendra)

 

आपके पास जन सेवा केंद्र खोलने के लिए 150 वर्गमीटर दुकान होना चाहिए! जिसमे आप अपना काम को आसानी से कर सकें! साथ ही एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए! इसके आलावा जन सेवा केंद्र खोलने के लिए जो भी आवश्यक उपकरण है! वह इस प्रकार है!

  • Web Cam
  • Scanner
  • Bio Metric Authentication Device
  • Must have a nice Little Computer
  • At least 120 GB hard disk Drive
  • and 512 MB Ram with CD/DVD Drive
  • A UPS PC with a licensed Windows XP-SP2 Or above operating System

 

CSC Registration कैसे करे? (How to do CSC Registration)

 

तो फिर चलिए जानते हैं की CSC Registration कैसे करें. प्रत्येक steps को हिंदी में समझाया गया है।

 

CSC Registration in hindi के लिए इन steps का पालन करें (Follow these steps for CSC Registration in hindi)

 

1) सबसे पहले निचे दिए गए वेबसाइट पर जायें।

2) CSC Website उसके बाद वहां पे आपको New VLE Registration का आप्शन दिखाई पड़ेगा उसपर क्लिक करे।

3) अब वहा पे आधार नंबर बॉक्स में आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना है।

4) इसके पश्चात OTP आप्शन को सिलेक्ट करे।

5) फिर आपको Captcha Box में Captcha code दर्ज करना होता है।

6) वहीँ आखिर में आपको Submit आप्शन पे क्लिक करना होता है।

7) अब आपके सामने एक नया खुलेगा box खुलेगा जिसमें लिखा होगा I hereby state that i have……. वहीँ इसके आगे वाले बॉक्स में आपको टिक मार्क लगाना है।

8) अब उसके निचे के Generate OTP आप्शन पर क्लिक करे।

9) अब आपके आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) पर एक OTP आएगा।

10) अब उस OTP को निचे दिए हुए OTP Box में भरें।

11) फिर उसके बाद Validate OTP आप्शन पे क्लिक करे।

12) ऐसा करें पर आपका आधार वेरीफाई (Aadhar Verified) हो जाएगा और उसकी जानकारी आपको आगे दिखाई देंगी।

 

कीओस्क (Kiosk)

 

-> अब इसके बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन में एक Kiosk फॉर्म आ जायेगा।

-> आपको अब वो फॉर्म भरना होगा. उसमे आपको अपना CSC Center का नाम, पता आदि सब भरना है।

-> उसके बाद आपको उसके निचे दिए गए Continue आप्शन पर क्लिक करना होगा।

 

बैंकिंग (Banking)

 

-> उसके बाद Banking डिटेल्स दर्ज करनी है साथ ही पैन कार्ड डिटेल्स और उसकी कॉपी।

-> उसके बाद उसके निचे Continue आप्शन पे क्लिक करे।

 

दस्तावेज़ (Documents)

 

-> उसके बाद Documents पेज में CSC Center के बाहर की फ़ोटो और अन्दर की फ़ोटो अटैच करना होता है।

-> अब वहीं उसके निचे Longitude और Latitude option दिखाई दे रहा होगा उसे सिलेक्ट करने के लिए उसके निचे Click to point on map आप्शन पे क्लिक करे और वहीँ अपने CSC Center का location ऐड करे।

-> उसके बाद उसके निचे Continue आप्शन पे क्लिक करे।

 

भूमिकारूप व्यवस्था (Infrastructure)

 

-> अब Infrastructure पेज में आपको अपने टूल्स जैसे की Computer, Biometric कितने है आदि की जानकारी दर्ज करना है और उसमे CSC के लिए Digi-mail id (Email id) और अन्य जानकारी करना है।

 

समीक्षा (Review)

 

-> अब उसके बाद ऊपर दिए हुए Review आप्शन पे क्लिक करे और वहा देखे की आपने जो जानकारी भरी है वो सही या नहीं अगर सही नहीं है तो फिर से उसे एडिट करे. इसमें आपको दुबारा से check करने का मौका प्राप्त होता है।

-> उसके बाद निचे दिए हुए Agree & Submit आप्शन पे क्लिक करे।

-> अब आपको 45 दिनों तक इन्तजार करना है उसके बाद आपके ईमेल आयडी पर एक Digi mail से ईमेल आएगा उसमे आपको आपकी CSC id / OMT id और Password दिया जाएगा. उसके बाद आप अपने डिजिटल सेवा पोर्टल अर्थात CSC की साइट पर लॉग इन करके अपना काम शुरू कर सकते है।

 

 

क्यों जरूरी है जन सेवा केंद्र ? (Why is public service center necessary)

 

आज के समय में जो भी काम ऑनलाइन हो रहा है उस काम के लिए पहले ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ता था। सरकार ने CSC जैसे सेंटर खोल के इन सभी ऑनलाइन काम को एक जगह कर दिया ताकि आप को अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग ऑफिस में चक्कर न लगाना पड़े।

CSC Center में सरकार के द्वारा जारी किया गया लगभग सभी योजनाओं को आप Online Registration करवा सकते हैं, वहीं दूसरी तरफ अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग सेंटर या ऑफिस में आपका समय भी खराब होता था एवं परेशान भी होना पड़ता था।

धीरे-धीरे CSC Center हर गांव हर कस्बा में खुल जाएगा फिर हमें किसी भी काम को ऑनलाइन करवाने के लिए दूसरे गांव या फिर ज्यादा दूर सफर नहीं करना पड़ेगा।

 

FAQ:-सहज जन सेवा केंद्र के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-

 

सहज पोर्टल क्या है?

सहज पोर्टल एक ऐसा पोर्टल है जो सभी प्रकार की सरकारी और अर्ध सरकारी सेवाएं प्रदान करता है, जैसे कि मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज बिल पेमेंट मनी ट्रांसफर आदि।

 

एमपीसहज पंजीकरण कौन कर सकता है?

कोई भी व्यक्ति जिसे कंप्यूटर का ज्ञान है और वह अपनी सिम की दुकान खोलना चाहता है, वह सहज पंजीकरण कर सकता है।

 

पंजीकरणकेकितनेदिनबादआपकोसहजलॉगिनआईडीपासवर्डमिलताहै?

जैसे ही आप सहज पोर्टल को लेने के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करते हैं, आपको 15 से 20 दिनों तक  सहज लॉगिन आईडी और पासवर्ड आपकी ईमेल आईडी या सहज लॉगिन आईडी को भेजे जाते है|

 

सहजपोर्टलमुफ्तमेंउपलब्धहै?

नहीं, सहज पोर्टल मुफ्त में उपलब्ध नहीं है, इसके लिए आपको पंजीकरण शुल्क देना होगा। जब आप सहज लॉग इन करते हैं, तो आपको वॉलेट को रिचार्ज करने के बाद यहां से रजिस्ट्रेशन चार्ज देना होता है, जो सहज को जाता है।

 

CSC जनसेवाकेंद्रऔरसहजपोर्टलदोनोंएकहीहैं?

नहीं। सीएससी जन सेवा केंद्र, केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक सामान्य सेवा केंद्र है, जबकि सहज पोर्टल राज्य सरकार द्वारा सरकारी ई-टेंडर के स्थान पर अपनी सरकारी सेवाएं प्रदान करता है।

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Jan Seva kendra CSC कैसे खोले? संपूर्ण जानकारी हिंदी में जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


hi.wikipedia.org/wiki

Jan Seva kendra CSC कैसे खोले? संपूर्ण जानकारी हिंदी में

 

Leave a Comment