National Housing Bank Vacancy 2024: राष्ट्रीय आवास बैंक भर्ती

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे National Housing Bank Vacancy 2024: राष्ट्रीय आवास बैंक भर्ती के बारे में राष्ट्रीय आवास बैंक भर्ती में बंपर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यदि आप सभी इच्छुक Candidate इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आप सभी इच्छुक Candidate के पास सुनहरा अवसर है। आप सभी Candidate राष्ट्रीय आवास बैंक भर्ती के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नीचे दिए गए प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

यदि आप सभी Candidate इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आवेदन प्रक्रिया 29 जून 2024  से शुरू हो रही है। इस भर्ती प्रक्रिया के आखिरी तारीख 19 जुलाई 2024  तक आप सभी Candidate ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

National Housing Bank Vacancy  2024

राष्ट्रीय आवास बैंक भर्ती में बाउंसर पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। यदि आप सभी इच्छुक Candidate इस भर्ती में आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं तो अलग अलग पदों पर आवेदन फार्म भर सकते हैं, जैसे  – असिस्टेंट मैनेजर, जनरल मैनेजर, ऑफिसर  सभी पदों पर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। साथ ही आप सभी इच्छुक Candidate इस भर्ती प्रक्रिया के आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

Organisation National Housing Bank (NHB)
Recruitment NHB Recruitment 2024
Vacancies 48
Application Mode  Online.
Official Website www.nhb.org.in

नेशनल हाउसिंग बैंक वेकन्सी 2024

Type Posts Scale/ Contract Period Vacancies
UR EWS OBC SC ST Total
Regular General Manager (Project Finance) VII 01 01
Assistant General Manager (Credit) V 01 01
Deputy Manager (Credit) II 02 01 03
Assistant Manager (Generalists) I 06 03 05 04 18
Sub Total 07 03 07 06 23
Contract Chief Economist 03 years 01 01
Application Developer 03 years 01 01
Senior Project Finance Officer 03 years 01 02 05 01 01 10
Project Finance Officer 03 years 05 02 03 01 01 12
Protocol Officer (Delhi) 03 years 01 01
Sub-Total 09 04 08 02 02 25
Total 48

National Housing Bank Vacancy की आयु सीमा

राष्ट्रीय आवास बैंक भर्ती के आयु सीमा के यदि  बात करे तो इस भर्ती प्रक्रिया में आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए। इस भर्ती में अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष होना चाहिए। इस भर्ती में आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी। साथ ही आप सभी वर्गों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

National Housing Bank की योग्यता

राष्ट्रीय आवास बैंक भर्ती की शैक्षिक योग्यता की यदि हम बात करें तो आप सभी इच्छुक Candidate , असिस्टेंट मैनेजर पद पर मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 60% अंकों के साथ ग्रैजुएट होना जरूरी है साथ ही  संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा एवं डिग्री किया होना चाहिए।

National Housing Bank की चयन प्रक्रिया

राष्ट्रीय आवास बैंक भर्ती की चयन प्रक्रिया के यदि हम बात करें तो Candidate का चयन की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। Candidate का चयन दस्तावेज वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। Candidate का चयन मेडिकल के आधार पर किया जाएगा। Candidate का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन करने की आवश्यक डॉक्यूमेंट

National Housing Bank Vacancy Syllabus 2024

Reasoning and Computer Aptitude

  • Verbal reasoning
  • Syllogism
  • Seating arrangement
  • Puzzles
  • Blood relations
  • Coding and decoding
  • Basic security concepts
  • Binary language coding
  • Computer Abbreviations and Terminology
  • Keyboard shortcuts
  • Logic gates
  • Operating systems
  • Storage and memory

General Awareness and Computer Knowledge

  • Current affairs
  • Budget
  • Economic survey
  • Banking and Finance
  • Financial terms
  • People in news
  • Awards
  • Sports
  • Email and Microsoft Office
  • DBMS
  • Computer network
  • Internet
  • History and generation of computers

English Language

  • Comprehension
  • Fill in the blanks
  • Paragraph completion
  • Error spotting
  • Idioms and Phrases

Quantitative Aptitude

  • Simplification
  • Average
  • Percentage
  • Ratio and proportion
  • Data interpretation
  • Mensuration and Geometry
  • Interest
  • Profit and loss
  • Number series
  • Speed, distance, and time
  • Permutation and combination
  • Mixture and allegations
  • Linear and quadratic equations
National Housing Bank Vacancy 2024: राष्ट्रीय आवास बैंक भर्ती
National Housing Bank Vacancy 2024: राष्ट्रीय आवास बैंक भर्ती

National Housing Bank Vacancy Exam Pattern 2024

NHB Assistant Manager Exam Pattern 2024 (English)
Subject No. of Questions Maximum Marks Duration
Reasoning and Computer Aptitude 45 60 60 minutes
General Awareness (with special focus on Economy & Banking) and Computer Knowledge. 50 50 40 minutes
English Language 25 30 35 minutes
Quantitative Aptitude (with special emphasis on Data analysis and interpretation) 35 60 45 minutes
Total 155 200 3 hours
English Language* (Letter Writing and Essay) 02 25 30 minutes

National Housing Bank Vacancy कैसे ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

अगर आप सभी Candidate राष्ट्रीय आवास बैंक में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

  • सबसे पहले राष्ट्रीय आवास बैंक भर्ती के Official Website – www.nhb.org.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद Home page पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद ऑनलाइन अप्लाई के option पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई संपूर्ण जानकारी दर्ज करना होगा।
  • फिर अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना होगा।
  • फॉर्म को सबमिट करना होगा।
  • आप सभी Candidate आवेदक शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आप आवेदन फॉर्म को सबमिट करना होगा।
  • इस तरीके से आप इस भर्ती में अपना प्रिंटआउट निकाल सकते है ।

SSC CGL Recruitment 2024: एसएससी में 17727 पदों पर बंपर भर्ती

यह भी पढ़ें

Conclusion

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह लेख National Housing Bank Vacancy 2024: राष्ट्रीय आवास बैंक भर्ती जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

National Housing Bank Vacancy 2024: राष्ट्रीय आवास बैंक भर्ती

Join our Telegram Group

Join our Facebook Group

   Join Whatsapp Group

Leave a Comment