2023 Facebook से पैसे कैसे कमाए, बेहतरीन तरीके

दोस्तों इस लेख में हम 2023 Facebook से पैसे कैसे कमाए के बारे में बात करेंगे? Facebook क्या है ये तो शायद सभी Internet users को पता ही है. पर क्या आपको Facebook se paise kamane ke Tarike के बारे मैं पता है? जी हाँ आपने बिलकुल सही सुना की Facebook से बिलकुल पैसे कमाया जा सकता है. ये बात सुनकर बहुतों को आश्चर्य हो रहा होगा पर यकीन मानिये मैं झुठ नहीं बोल रहा हूँ. आज हम इसी के बारे में पूरी तरह से जानेंगे की आखिर कैसे हम Facebook से पैसे कमा सकते हैं।

शायद आपने कभी facebook का इस्तमाल likes और shares करने के सिवा किसी दुसरे तरीके से नहीं किया। कैसे लगेगा आपको यदि आप facebook का इस्तमाल कर अपने लिए free के पैसे कमा सको. देखा जाये तो ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनका इस्तमाल कर आप बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं. जिनके बारे में आज हम जानेंगे।

एक चीज़ तो हमें पहले से ही पता है की अगर किसी चीज़ को करने में आपको मज़ा आता है तो यकीन मानिये उस काम को करने से आपको ये कभी नहीं लगेगा की आप कोई काम कर रहे हैं. बल्कि ऐसे काम करने में आपकी रूचि और बढ़ेगी।

इसके साथ साथ अगर उस काम को करने से आपको पैसे भी मिल जाये तो क्या बात है। Facebook का इस्तमाल हम सभी लोग रोजाना करते हैं तो मैंने सोचा क्यूँ न आप लोगों को ये बता दिया जाये की फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए। तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं।

 

2023 Facebook से पैसे कैसे कमाए, बेहतरीन तरीके
TEJWIKI.IN

 

Facebook क्या होता है? (What is Facebook)

 

Facebook एक Social Network है. जिसे Mark Zuckerberg ने 2004 में बनाया था. यह दुनिया का सबसे पॉपुलर Platfrom है जिसे करोड़ों लोग पसन्द करते है.

फेसबुक का सबसे पहले नाम “The Facebook” था उसके बाद इसका नाम 2005 में Facebook रख दिया गया.

उस समय में Mark Zuckerberg हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे. फेसबुक लोगो से बात चीत करने का एक ऐसा जरिया है जिससे हम दुनिया के किसी भी देश के लोगो से बात कर सकते है.

आज के समय में फेसबुक इतना पॉपुलर है गया है कि, कोई ऐसा बच्चा आपको नहीं मिलेगा जो फेसबुक के बारे में ना जनता हो.

दोस्तो फेसबुक से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास फेसबुक अकाउंट होना बहुत जरूरी है. इसलिए हम सबसे पहले जानेंगे की, 

 

 

फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं (How to create facebook account)

 

अगर आपका Facebook Account नहीं है या फिर आपको फेसबुक अकाउंट बनाना नहीं आता है तो हमने आपको फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं है उसके बारे में नीचे बताया है उसे अच्छे से पढ़िए ताकि आप आसानी से फेसबुक अकाउंट बना सके.

Step #01 : सबसे पहले आपको फेसबुक की Official Website पर जाना होगा. हमने आपको फेसबुक वेबसाइट का लिंक नीचे दिया है.

 

Step #02 : फेसबुक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक लॉगिन पेज ओपन होगा. लॉगिन बटन के ठीक नीचे Create New Account का ऑप्शन होगा उसपर आपको क्लिक करना है.

Step #03 : अब आपके सामने एक फॉर्म खुल के आजाएगा जिसमे आपको आपकी Details डालनी होगी और पासवर्ड डालना होगा जो आपको फेसबुक अकाउंट लॉगिन करते वक्त रखना है.

  • First Name
  • Surname
  • Phone Number Or Email Address
  • Gender
  • Date Of Birth
  • New Password

 

यह सब Details भरने के बाद आपको Sign Up बटन पर क्लिक कर देना.

Step #04 : Sign Up पर क्लिक करने के बाद आपने जो फोन नंबर या फिर ईमेल एड्रेस डाला है उसपर एक OTP आयेगा उसे आपको भरना है और Confirm करना है.

Step #05 : अब आपका Facebook Account बन गया है. अब आप इसे Chatting और पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

Facebook से महीने के कितने पैसे कमाए जा सकते है


फेसबुक से महीने के कितने पैसे कमाए जा सकते है, इसकी कोई Fix Amount नहीं बता सकते हम आपको क्युकी Facebook एक ऐसा Platform है जहां से आप एक Passive Income Generate कर सकते है.

बहुत सारे लोग फेसबुक से महीने के $10,000 तक कमा लेते है. यह सब उनकी मेहनत करने का नतीजा है. तो आप सोचिए आप फेसबुक से पैसे कमाने के लिए कितनी मेहनत कर सकते है और इससे कितना पैसा काम सकते हैं.

 

Facebook से पैसे कैसे कमाए (How to earn money from facebook)

 

दोस्तो आज में आपके साथ फेसबुक के कुछ ऐसे तरीके Share करने वाला हूं जो करने बहुत आसान है और इन से आप अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते है.

 

1# Facebook Page बनाकर पैसे कैसे कमाए

 

आप सब फेसबुक पेज बनाकर फेसबुक से पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको कोई एक Niche ढूंडना होगा और उससे Related आपको फेसबुक पेज बनाकर उसपर कंटेंट पब्लिश करके Followers बढ़ाने होंगे.

फेसबुक में एक बार आपके पेज पर अच्छे खासे Followers होने के बाद अगर आप इसे Sale करते है तो आपको इसके Followers के हिसाब से 30,000 रूपए से लेकर लाख रुपए तक मिल सकते है यह बिलकुल आसान तरीका है Facebook से पैसे कमाने का.

 

#2 Facebook पर Affiliate Marketing करके पैसे कैसे कमाए

 

फेसबुक पेज पर एफिलिएट मार्केटिंग है तो आप इससे भी अच्छे पैसे कमा सकते है.

या फिर अगर आप एक फेसबुक ग्रुप बनाते है और उसे 1k से ऊपर Members Add करते है और वहां पर एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करते है 2023 Facebook से पैसे कैसे कमाए तो आप महीने के 30,000 रूपए से ऊपर कमा सकते है या फिर इससे ज्यादा भी कमा सकते है. यह सब Depend करता है कि आप इसके लिए कितना वक्त दे रहे है.

हमने आपको नीचे कुछ वेबसाइट्स बताई है जो अपना Affiliate Program चलाती है. नीचे दी गई वेबसाइट्स पर आप Account बनाकर Affiliate Marketing शुरू कर सकते है.

  • Amazon Affiliate
  • Flipkart
  • Myntra
  • ClickBank
  • Digistore24

Bonus Tips : Click Bank और Digistore24 यह दो ऐसी Websites है जो आपको Per Product 70% से 95% Commision देती है. में आपको एक Example देकर समझाने की कोशिश करता हूं.

 

#3 फेसबुक पर Video Upload करके पैसे कैसे कमाए

 

दोस्तो क्या आप जानते है कि, आप भी YouTube की तरह फेसबुक पर विडियोज अपलोड करके पैसे काम सकते है. Youtube की तरह ही फेसबुक आपको 75% Commision देता है और 25% Commision खुद को रख लेता है.

इन दोनों मे फर्क सिर्फ इतना है कि, YouTube आपको Per Views के हिसाब से पैसे देता है और Facebook आपको Likes के हिसाब से पैसे देता है. जितने Likes आपकी वीडियो पर होंगे उसके हिसाब से आपको पैसे दिए जाएंगे.

बहुत सारे लोग फेसबुक पर विडियोज अपलोड करके महीने के $10,000 से लेकर $50,000 कमा रहे है. फेसबुक पर विडियोज अपलोड करके पैसे कमाने के लिए आपको फेसबुक पेज बनाना होगा और उसके बाद एक अच्छे से Niche को चुन के Facebook Page पर Videos Upload करनी होंगी.

जब आपके पेज पर 10K Followers और 4,000 घंटे का Watch Time पूरा होगा तब आप अपने फेसबुक पेज को Monetize करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है.

 

#4 फेसबुक पर Product Reselling करके पैसे कैसे कमाए

 

अगर आप Meesho या फिर अपने खुद के प्रोडक्ट्स को फेसबुक पर Resell करके इससे अच्छे पैसे कमा सकते है.

इसलिए आपको जो प्रोडक्ट बेचना है उसका Photos और Details Facebook Marketplace पर डालनी है. अगर वह प्रोडक्ट किसी को पसंद आता है तो आपसे डायरेक्ट Contact करेगा. अगर वह प्रोडक्ट आपके पास Available हो तो उसे बेच कर आप पैसे कमा सकते है.

 

#5 Facebook Ad Manager बनके पैसे कैसे कमाए

 

अगर आपको Facebook Ads चलानी आती है. तो आप बहुत सारे कंपनियों के लिए Ad Manager का काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं. अगर आप फेसबुक पर Ads चलाकर कंपनी को ज्यादा मुनाफा करके दे सकते है तो आपके लिए यह बहुत बढ़िया Carrier Option है.

क्युकी बहुत सारी कंपनियां अपने Product, Company के प्रोमोशन के लिए Ads Run करना पसंद करती है. अगर आप यह ऑप्शन चुनते है तो महीने के 50,000 रूपए कमा सकते है.

Note : हमने आपको ऊपर जो तरीके बताए है उनमें से कुछ तरीको से जल्दी पैसे नहीं आते है. इसमें आपको शुरुआत में मेहनत करनी होगी. उसके बाद आप महीने के 50,000 रूपए से लाख रुपए तक कमा सकते है.

 

#6 Facebook Instant Articles से पैसे कैसे कमाए

 

Facebook Instant Articles से पैसे कमाना बहुत ही आसान है. इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होती है. 2023 Facebook से पैसे Instant Articles से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक वेबसाइट होनी जरूरी है. पैसे कमाने के लिए आपको Instant Articles Setup करना होगा.

इसमें आपकी वेबसाइट फेसबुक Instant Article से डायरेक्ट Connect होती है. जब भी आप अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल्स पोस्ट करेंगे तब आपके फेसबुक पेज पर भी वह आर्टिकल Published हो जाएगा.

यह भी Adsense Earning की तरह है. यहां पर आपको व्यूज के हिसाब से पैसे मिलेंगे. अगर आप फेसबुक पेज पर एक अच्छी Audience Build कर लेते है तो आप महीने के $500 आराम के साथ कमा सकते है.

 

 

#7 Referral Program से फेसबुक पर पैसे कैसे कमाए

 

आपको तो पता है की, बहुत सारे ऐसे ऐप्स है को Refer करने के पैसे देते है. ऐसे में अगर आप किसी ऐप का Refer Program इस्तेमाल करके फेसबुक से पैसे कमाना चाहते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले एक अच्छा ऐप ढूंडना होगा. हमने आपको नीचे कुछ Apps बताए है जो Refer करने के 100 रूपए से 200 रूपए तक देते है.

 

  • Phone Pe
  • Google Pay
  • Paytm
  • Meesho
  • Onead

 

इन ऐप मे अकाउंट बनाकर अगर किसी को अपने रेफर लिंक से Join करवाते है तो आप अच्छे पैसे कमा सकते है. इस तरीके को इस्तेमाल करके फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको फेसबुक ग्रुप्स,फेसबुक पेज का इस्तेमाल करना होगा.

अगर आप किसी फेसबुक ग्रुप में या फिर अपने फेसबुक पेज में उस ऐप की लिंक Share करते है तो कोई ना कोई तो आपके Link पर क्लिक करके ज्वॉइन होगा और उसके आपको पैसे मिलते रहेंगे.

 

#8 Sponsership लेकर Facebook से पैसे कैसे कमाए

 

अगर आपका कोई फेसबुक पेज है या फिर आपके फेसबुक ज्यादा Followers है तो आप Sponsership से पैसे कमा सकते है.

Sponsership कभी कभी खुद चलके आती है या तो कब हमे ढूंडनी पड़ती है. अगर आपके Followers है तो आपको Sponsers ढूंढ़ने की कोई जरूरत नहीं है.

एक Sponser Post करने के आपको 20,000 रूपए से लेकर लाख रुपए मिल सकते है. यह सब Depend करता है कि आपके Followers कितने है और आपको Audience आपको कितना Support करती है. Sponser Post ढूंढ़ने के लिए आप Google का इस्तेमाल कर सकते है.

 

FAQ- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए से सम्बंधित सवाल जवाब :-

 

फेसबुक से पैसे कैसे कमाया जा सकता है?

हम फेसबुक पर Facebook Page, Affiliate Marketing, Sponsored, के जरिए फेसबुक से पैसे कमाया जा सकता है।

 

फेसबुक से हर दिन $500 पैसे कैसे कमाए?

फेसबुक से हर दिन $500 पैसे कमाने के लिए आपको एक Facebook Page बनाकर उस पर कंटेंट जैसे विडियोज, फोटोज, टेक्स्ट को अपलोड करना होगा। 2023 Facebook से पैसे कैसे कमाए फिर आपको Facebook Ads के माध्यम से अपने Facebook के Content को Monitize करना होगा।

अगर आपके फेसबुक पेज वीडियो को अधिक View मिलते हैं तो आप आसानी से एक दिन में $500 कमा सकते हैं।

 

फेसबुक से पैसे किस तरह से हमारे पास आएंगे

Paypal or Bank Account : आप फेसबुक से कमाए हुए पैसे को PayPal तथा Bank Account के माध्यम से अपने पास मांगा सकते हैं।

 

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए क्या क्या चाहिए?

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए हमारे पास मोबाइल, अच्छा इंटरनेट, एक कैटेगरी जिसपर आप कंटेंट बनाना चाहते हैं इत्यादि होना चाहिए।

 

फेसबुक हमें पैसे क्यों देता है?

फेसबुक हमें Ads के पैसे देता है। फेसबुक हमारे Facebook Page पर Upload किए गए वीडियो पर अपना ads चलाता है। वो ads दुसरे लोगो का होता है, जो फेसबुक को इसके लिए पैसे देते हैं। हमारी वीडियो पर Ads चलने से को भी कमाई होती है उसका कुछ हिस्सा फेसबुक खुद लेकर बाकी के पैसे हमें दे देता है।

 

फेसबुक पर हर दिन 500 पैसे कैसे कमाए?

आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा फेसबुक से हर दिन ₹500 कमा सकते हैं।

 

फेसबुक पर कितने लाइक पर पैसे मिलते हैं?

फेसबुक पर लाइक के पैसे नहीं मिलते आपके वीडियो पर जितना ज्यादा view आता है फेसबुक आपको उस हिसाब से पैसे देता है।

 

फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसा मिलता हैं?

जब आपके Facebook Page पर 10000 फॉलोअर्स हो जाते हैं। तो इसके बाद जैसे ही आप अपने पेज का Monetization ऑन करते हैं। तो इसके बाद आपको फेसबुक से पैसे मिलने लगता है।

 

फेसबुक पेज का पैसा अपने PAYTM में कैसे डालें?

फेसबुक पेज का पैसा आप Paytm से नहीं निकाल सकते हैं |

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख 2023 Facebook से पैसे कैसे कमाए, बेहतरीन तरीके  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. 
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment