दोस्तों अगर आप भी ATM का use करते है? जरुरी बाते ध्यान दे? :-आज दुनिया के हर कोने में पैसों की लेन देन के लिए एटीएम का भरपूर (Use of ATM) इस्तेमाल होता है। इसकी मदद से आप कहीं भी, कभी भी पैसे निकाल सकते हैं या एक बैंक खाते से दूसरे में भेज सकते हैं।आइये जानते हैं इसके बारे में खास बातें –
हालही में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से ATM से लोगो के कार्ड क्लोन करके पैसे चुराने का मामला सामने आया है जिसमे अलग अलग लोगो के एटीएम कार्ड से करीब 35 लाख रूपए चुरा लिए गए है. दिनों दिन विकसित हो रही तकनीक हमें कई सुविधायें मौजूद करा रही वही कुछ लोग इस तकनीक का गलत इस्तेमाल करके दूसरे लोगो को लूटने का काम कर रहे है.

ATM के विकास के साथ कुछ लोगो ने कुछ ऐसे डिवाइस भी बना लिए जिनसे किसी भी कार्ड को क्लोन करके उसकी सारी जानकारियां चुरा ली जाती है. मध्यप्रदेश के भोपाल में हुई घटना भी इसी बात का संकेत दे रही है. आपके एटीएम कार्ड पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है. हैकर्स एटीएम में ऐसे डिवाइस लगा देते है जिनका किसी को भी पता नहीं होता है जब आप एटीएम में कार्ड स्वीप करते है तो सारी जानकारी हेकर के पास चली जाती है.
- Star टोपोलॉजी की परिभाषा, कार्य और लाभ-हानि संपूर्ण जानकारी
- Blockchain तकनीक क्या होता है? क्या ब्लॉकचैन भविष्य है?
- Digital trust क्या है? Digital trust से क्या लाभ होता है?
किसी भी धोखाधड़ी से बचने के लिए आपको एटीएम यूज करते समय कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए जैसे –
- सबसे पहले तो आपको ऐसे एटीएम में बिलकुल नहीं जाना है जहाँ का इलाका सुनसान हो, आपको हमेशा भीड़भाड़ वाली जगहों वाले एटीएम का ही प्रयोग करना चाहिए.
- एटीएम में कार्ड डालने से पहले कार्ड स्लॉट को अच्छे से जाँच लेना चाहिए.
- एटीएम में अपना पिन डालते समय अपने हाथों या किसी दूसरी चीज से ढक लेना चाहिए जिससे आपके एटीएम पिन को एटीएम का CCTV या दूसरा व्यक्ति न देख पाए.
- अगर आप पहली बार एटीएम यूज़ करते है तो इसमें किसी अनजान व्यक्ति की मदद बिलकुल न ले अपने किसी भरोसेमंद साथी से ही एटीएम में मदद लेनी चाहिए.
- अगर एटीएम में पैसे डालने के बाद पैसे नहीं निकल रहे है तो तुरंत अपनी बैंक या एटीएम प्रबंधन से संपर्क करे. कई बार देखा गया है कि लोग एटीएम से पैसे नहीं निकलते तो वो निश्चिन्त होकर चले जाते है लेकिन एटीएम पर पहले से छेड़खानी हो जाती है और छेड़खानी करने वाला व्यक्ति उन पैसो को निकाल लेता है.
- अपने एटीएम पिन को कभी भी एटीएम कार्ड में नहीं लिखना चाहिए. कुछ लोग पिन भूल जाने के चक्कर में एटीएम कार्ड में ही पिन नंबर लिख लेते है.
- अगर आप किसी धोखाधड़ी का शिकार हो गए है तो तुरंत पुलिस से संपर्क करे इससे आपराधी को पकड़ने में आसानी होती है.
कैसे शुरू करें ATM Business? (How to start ATM Business)
किसी भी बैंक के एटीएम की फ्रेंचाइजी (How to start ATM Business) लेने के लिए आपके पास कम से कम 50 से 10 वर्ग फीट की जगह होनी चाहिए और कोई दूसरा एटीएम करीब 100 फीट दूर होना चाहिए।
इस दौरान ध्यान रखने वाली बात यह है कि यह जगह सिर्फ ग्राउंड फ्लोर पर होनी चाहिए और ऐसी जगह पर होनी चाहिए, जहाँ उसे दूर से भी देखा जा सके और करीब 1 लाख लोगों की भीड़ हो।
बता दें कि एटीएम में हर दिन लगभग 300 ट्रांजैक्शन की क्षमता होनी जरूरी है और इसकी छत पक्की होनी चाहिए। इसके लिए आपको एनओसी लेना भी अनिवार्य है।
- Virtual Reality (VR) क्या होता है? प्रकार और विशेषताए
- आईओएस (iOS) क्या होता है? iOS का इतिहास और Version
क्या लगते हैं कागजात? (Eligibility Criteria)
यदि आप एटीएम लगाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card, राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल, बैंक अकाउंट और पासबुक, फोटोग्राफ, जीएसटी नंबर जैसे कई कागजात जमा करने होंगे।
बता दें कि आज अधिकांश बैकों के एटीएम को लगाने की जिम्मेदारी किसी एजेंसी को दी जाती है। इस श्रेणी में Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM जैसी कंपनियों का नाम अग्रणी है।
इन्हे भी जरूर पढ़े
- Mobile से डबल रोल वीडियो कैसे बनाते है, बेहतरीन तरीका
- विंडोज रजिस्ट्री क्या होता है? विंडोज रजिस्ट्री का उपयोग कैसे करें?
- Chat GPT क्या होता है? जाने ChatGPT का उपयोग कैसे करें?
- कैप्चा Solve करके पैसे कैसे कमाए, Top 7 तरीकें
- IMDB Rating क्या होता है? जाने IMDB पर रेटिंग कैसे करें?
Conclusion