Android वन क्या होता है? Android One कार्य कैसे करता है?

दोस्तों Android वन क्या होता है? Android One कार्य कैसे करता है? :-अब बहुत से लोगो के मन में ये सवाल उठ रहा है की क्या अब Xiaomi के फ़ोन में MIUI ROM नहीं मिलेगा? & Android One क्या है? Xiaomi ने पहली बार India में कोई ऐसा Phone Launch किया जिसमे Dual Camera है और MIUI ROMs नहीं है. Mi A1 नाम का यह Phone, China में Launch हुए Xiaomi Mi 5X का Duplicate है और India Mi 5X का नाम Change करके Xiaomi MI A1 कर दिया गया और MIUI 9 ROM की जगह Android One Stock ROM लगा दिया.

अगर आपके मन में भी Xiaomi और Android One को लेकर कुछ ऐसे सवाल है. इसके साथ आप ये जानना चाहते है Lenovo K8 Note से Mi A1 का क्यों Comparison है या नहीं, Xiaomi Mi A1 Buy करना चाहिए या नहीं, तो आप बिलकुल सही जगह है.

 

Android वन क्या होता है? Android One कार्य कैसे करता है?
TEJWIKI.IN

 

Android वन क्या होता है? (What is Android One)

 

आपने देखा होगा की कितने सारे अलग मोबाइल कंपनी बोलते हैं की उनके मोबाइल में एंडॉयड हैं लेकिन हर एक कंपनी का Android सॉफ्टवेयर देखने में अलग लगता हैं. यह इसलिए होता हैं क्योंकि गूगल अपना Android सॉफ्टवेयर यह कंपनियों को देता हैं और यह कंपनी फिर इस पर अपना कस्टम सॉफ्टवेयर,कस्टम अप्प्स और फीचर्स डालते हैं.

यह पिज़्ज़ा की तरह हैं – गूगल प्लेन चीज़ पिज़्ज़ा बनाता हैं और दुसरे कंपनी इस चीज़ पिज़्ज़ा पर अपने हिसाब से टॉपिंग डालते हैं. यह चीज़ पिज़्ज़ा पे गूगल भी अपने टॉपिंग डालता हैं और इस एंड्रॉयड पिज़्ज़ा को हम Stock Android बोलते हैं।

Stock Android में आपको एक स्मूथ और लाइट सॉफ्टवेयर मिलता हैं क्योंकि दुसरे कंपनी के Android से स्टॉक एंड्रॉयड कम RAM खता हैं और इसमें बेकार के एक्स्ट्रा अप्प्स नहीं आते हैं जो फ़ोन की मेमोरी और बैटरी खा जाते हैं. Stock Android का डिज़ाइन देखने में भी काफी अच्छा हैं और क्योंकि स्टॉक अंडोरिड गूगल से सीधा आता हैं स्टॉक एंड्रॉयड अपडेट भी पहले होता हैं।

Android One Kya Hota Hai
(बाएं से दाएं : Stock Android, Huawei हॉनर EMUI, शियोमी MIUI, सैमसंग एक्सपीरियंस UI)
Stock Android के स्मूथ सॉफ्टवेयर के अलावा गूगल फोटो और गूगल लेंस जैसे अप्प Stock Android में इनस्टॉल होकर हैं. गूगल फोटो और गूगल लेंस के बारे नीचे दिया गया हैं।

 

 

गूगल फोटो (google photos)

 

गूगल फोटोस गूगल का फोटो अप्प हैं जो Android One मोबाइल में इनस्टॉल हो कर आता हैं. इस आप की खास बात यह हैं की इसके साथ आपको अपने फोटो और वीडियो को बैकअप करने के लिए असीमित मेमोरी मिलती हैं जिसको आप दुसरे मोबाइल और कंप्यूटर से भी देख सकते हो क्योंकि बैकअप cloud हैं.

असीमित मेमोरी लिए गूगल 8 MP फोटो और 1080 पिक्सेल स्वीकार करता हैं. अगर आपकी फोटो या वीडियो इससे बड़ी साइज की हैं तोह गूगल उसको 8 MP और 1080 पिक्सेल में छोटा करके बैकअप कर देता हैं.

अगर आपको यह नहीं करना हैं तोह गूगल फोटोज आपका गूगल ड्राइव का स्टोरेज इस्तमाल करता हैं बैकअप लेने के लिए. गूगल फोटो अप्प को आप गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हो. गूगल फोटोस से आपको फोटो के कारण आपकी मेमोरी कम होनी की परिशानी नहीं झेलनी पड़ती हैं।

गूगल फोटोज का एक और बहुत ही अच्छा फीचर हैं ऑटोमैटिक एलबम्स और मेमोरीज. इसमें गूगल फोटो आपकी फोटो पर Artificial Intelligence लगाकर समझ जाता हैं की आपने फोटो कब खींची थी और कहा खींची थी और गूगल फोटो अपने आप से एल्बम बना देता हैं.

अगर आप अपने दोस्तों के साथ छुट्टी पे दिल्ली गए हो और अपने बाहुत सारे फोटो खींची है. आपने इंडिया गेट की फोटो खींची , चांदनी चौक और रेड फोर्ट की फोटो खींची. गूगल फोटो आपकी यह सब फोटो को देख के आप के लिए ऑटोमैटिक ‘ दिल्ली की छुट्टी ‘ एल्बम बना देगा जिसमे यह सब फोटो आ जाएगी. इसके साथ आपके दोस्त की शकल पहचान कर गूगल फोटो आपके दोस्तों को भी टैग कर देता हैं।

इसके अलावा आपके दोस्त अपने फोटो भी इस एल्बम में बहुत ही आसानी से डाल सकते हैं. गूगल फोटो का सर्च बहुत ही बढ़िया हैं. आप लोकेशन , डेट ,लोगों के नाम और कई दूसरी चीज़ो से अपने फोटो सर्च कर सकते हैं. मेमोरीस गूगल फोटो का दुसरे बेहतरीन फीचर हैं.

यह आपकी फोटो देखकर आपको बताता हैं की आपने एक साल पहले क्या किया था. अगर आप अपनी दिल्ली की छुट्टी गए थे सितंबर 2016 में गए थें तोह गूगल फोटो आपको सितम्बर 2017 को आपको अपने आप आपको आपके दिल्ली की छुट्टी की फोटो दिखाएगा. यह एक बहुत ही मज़्ज़ेदार अनुभव हैं।

 

गूगल लेंस (google lens)

 

Stock Android के एक और बेहतरीन अप्प हैं गूगल लेंस. गूगल लेंस आपके कैमरा में Artificial Intelligence डाल देता हैं. इस से यह होता हैं की आप कोई भी चीज़ की फोटो खींचो गूगल उसको पहचान के आपको उसी वख्त आपको उस चीज़ के बारे जानकारी देता हैं.

अगर आपने कोई फूल की फोटो खींची हैं गूगल लेंस आपको उसी समय बता सकता हैं की वह कौनसा फूल हैं , कहा मिलता हैं और इस तरह की और जानकारी. अगर आपने कोई चीज़ की फोटो खींची हैं जिसको आप ऑनलाइन खरीद सकते हो तोह आपको गूगल लेंस ऑनलाइन खरीदने के जानकारी भी दे देता हैं. यह गूगल लेंस फीचर Android One फोन में इनस्टॉल होकर आता हैं।

 

Android One कार्य कैसे करता है? (How does Android One work)

 

आपने देखा होगा कि सभी मोबाइल कम्पनियाँ बोलती हैं कि इस मोबाइल में Android हैं लेकिन जब आप उस फ़ोन को यूज करते है तो देखते है कि हर एक कंपनी का Android सॉफ्टवेयर देखने में अलग हैं। आप जानते है ऐसा क्यों होता है ? यह इसलिए होता हैं क्योंकि गूगल अपना Android सॉफ्टवेयर इन कंपनियों को देता हैं और इसके बदले में गूगल इनसे पैसे लेता है।

Android सॉफ्टवेयर को लेने के पश्चात यह कम्पनियाँ अपने हिसाब से अपना कस्टम सॉफ्टवेयर,कस्टम अप्प्स और फीचर्स डालते हैं। आपने अपने फोन में देखा होगा कि कुछ Apps या Ad खुद आते रहते है। यह मोबाइल कंपनी मैनेज करती है। ऐसे सॉफ्टवेयर को Android कहते है। लेकिन जो Android, गूगल इन कंपनी को देता है उसको Stock Android कहते है।

गूगल के इस Stock Android के साथ आने वाले सभी फोन Android One ऑपरेटिंग सिस्टम से चलते है। इन फ़ोन्स में आपको प्री इंस्टाल Apps भी केवल गूगल की तरफ से मिलते है। इसलिए ये फ़ोन जायदा सुरक्षित होते है। इसका मतलब किसी भी Malware या Virus का डर नहीं रहता जिससे आपका फ़ोन कभी हैक हो।

 

Android One वाले फ़ोन में आपको 2 साल तक Update, Securty फीचर Bug fix के अपडेट फ्री में मिलते रहते है। जिस फ़ोन में प्रोग्राम होता है उस फ़ोन पर Android One का लेवल लगा होता है। इसके अलावा मोबाइल लांच के 3 साल मासिक सुरक्षा अपडेट मिलते रहेंगे। सुरक्षा के लिहाज से ये फ़ोन से बहुत जयादा सुरक्षित होते है।

 

Android One  मोबाइल को कितने साल तक अपडेट मिलते रहेंगे?

 

एंड्रॉयड वन मोबाइल को मोबाइल के लॉन्च के 2 साल तक Android के अपडेट्स मिलते रहेंगे. इसके कारण आपको 2 साल तक Android के लेटेस्ट फीचर्स मिलते रहेंगे. Android One मोबाइल को Android अपडेट सबसे जल्दी मिलते हैं क्योंकि यह अपडेट गूगल से सीधा आते हैं.

2 साल के Android अपडेट्स के साथ Android One मोबाइल को लांच के 3 साल तक मासिक सुरक्षा अपडेट्स मिलते रहेंगे. बहुत से कंपनी अपने पुराने फोन को भूल जाते हैं और अपने नए फोन को बेचने में लग जाते हैं. यह 3 साल के मासिक सुरक्षा अपडेट्स की कारण Android One फ़ोन्स में यह नहीं होगा. सुरक्षा अपडेट फ़ोन को खतरनाक अप्प्स से बचाता हैं और सॉफ्टवेयर मुसीबत को ठीक करता हैं।

 

 

Android One (मोबाइल की लिस्ट)

 

Stock Android पहले सिर्फ Nexus मोबाइल्स और पिक्सेल मोबाइल्स पे मिलता था लेकिन एंडॉयड One प्रोग्राम के कारण यह बहुत सारे फोन्स पे आने लगा हैं. भारत में लॉंच हुए और आगे लांच होने वाले एंड्रॉयड वन फ़ोन नीचे दिए गए हैं –

1. नोकिया 6.1
2. नोकिआ 7 प्लस
3. नोकिआ 8 सिरोको
4. मी A1
5. मी A2
6. नोकिया 3.1
7. नोकिया 5.1

एंड्रॉयड वन प्रोग्राम अगर अच्छी तरह चलाए जाए एक बेहतरीन प्रोग्राम हैं. पिक्सेल फ़ोन का सॉफ्टवेयर बिना पिक्सेल फ़ोन के कीमत पर आप और क्या चाह सकते हो!

 

   

Conclusion

  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Android वन क्या होता है? Android One कार्य कैसे करता है? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


hi.wikipedia.org/wiki

Android वन क्या होता है? Android One कार्य कैसे करता है?

 

Leave a Comment