Bank PO कैसे बने? बैंक में पीओ की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों Bank PO कैसे बने? बैंक में पीओ की तैयारी कैसे करें? :- बैंक में पीओ बनना अधिकतर उम्मीदवारों का सपना होता है. क्योंकि बैंक की नौकरी प्रोफेशनल नौकरी होती है. इसलिए अधिकांश उम्मीदवार बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. लेकिन बैंक की नौकरी पाना इतना सरल नहीं है. इसके लिए कई कठिनाइयों का सामना करते हुए आपको कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होती है.

साथ ही अगर आप अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं, तो आपको एक लक्ष्य निर्धारित करना होगा और उस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए जुनून के साथ अपने सपने को पूरा करने का प्रयास करना होगा.

अगर आप अपने लक्ष्य और जुनून के साथ बैंक पीओ बनने की तैयारी करते हैं, तो निश्चय ही आप अपने सपने को साकार कर सकते हैं.तो दोस्तों, चलिए अधिक समय न लेते हुए आगे बढ़ते है, और जानते है, बैंक पीओ क्या है? बैंक पीओ (Bank PO) कैसे बने? इसके लिए क्या क्वालिफिकेशन (Qualification) होनी चाहिए? इससे संबंधित जानकारी बताने जा रहे हैं. हिंदी में

 

Bank PO कैसे बने? बैंक में पीओ की तैयारी कैसे करें?
TEJWIKI.IN

 

बैंक PO क्या होता है? (What is Bank PO)

 

आपमें से काफी लोगों को मालूम नहीं होगा कि Bank PO Kise Kahte Hai? बैंक पीओ वह है, जो नकद-लेनदेन, पास बुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड तथा ग्राहकों की खाते की जानकारी रखता है. साधारण शब्दों में कहा जाये तो, बैंक पीओ ग्राहकों को सेवाएँ उपलब्ध करवाता है.

बैंक पीओ को का पूरा नाम Bank Probationary Officer है. इसे हिंदी में परिवीक्षाधीन अधिकारी कहा जाता है. बैंक पीओ का पद Junior Manager या Assistant Manager की तरह होती है.

 

Bank PO  बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification to become Bank PO)

 

अगर आप Bank PO बनना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ शैक्षणिक योग्यताएं होनी चाहिए

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में आप स्नातक पास हो.
  • Bank PO Exam के लिए आवेदन करने के लिए Graduation Degree होनी चाहिए. तभी आप बैंक पीओ भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

 

 

बैंक PO बनने के लिए उम्र-सीमा:(Age Limit to become Bank PO)

 

  • प्रोबेशनरी ऑफिसर बनने के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए.
  • आरक्षण के अनुसार उम्र-सीमा में छुट दी जाती है.
  • जैसे OBC Category के लिए 3 साल की छुट है.
  • और ST/ SC को 5 वर्ष की छुट दी जाती है.

 

Bank PO कैसे बने? (How to become Bank PO)

 

Bank PO ke Liye Qualification के बारे में जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि Bank PO Kaise Bante Hai?

  • बैंक पीओ (Probationary Officer) बनने के लिए सबसे पहले आपको स्नातक (Graduation) पास करना होगा.
  • किसी मान्यता प्राप्त University से किसी भी विषय में और किसी भी श्रेणी (Rank) में बी.ए पास हो.
  • आपकी उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • समय-समय पर Bank PO की भर्ती के Vacancy निकलती है.
  • Bank PO Exam Form को भरना होगा.
  • पीओ बनने के IBPS Exam को पास करना होता है.
  • प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती के लिए तीन चरणों में परीक्षा आयोजित की जाती है.
  • सभी एग्जाम को उत्तीर्ण करनी होती है.
  • तीनों चरणों की परीक्षाओं को पास करने के बाद आपको Bank PO की जॉब मिलती है.

 

बैंक PO  के क्या कार्य होते है ?(What are the functions of Bank PO)

 

प्रोबेशनरी ऑफिसर की भूमिका बैंक में सर्वश्रेष्ठ होती है. इनका काम विशेषकर ग्राहकों की सेवाओं के लिए होती है.

  • एक बैंक पीओ का काम ग्राहकों को ऋण प्रदान करना होता है. ऋण देते समय ग्राहकों से कुछ जरुरी दस्तावेज (Document) लिए जाते हैं.
  • उन दस्तावजों को ठीक से जाँच करके ऋण देना है.
  • बैंक पीओ मार्केटिंगफाइनेंस आदि अन्य जानकारियों को रखता है.
  • Bank PO ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएँ प्रदान करता है. जैसे,  पास-बुक, Cheque Book, ATM, से सम्बंधित ग्राहकों की समस्याओं का समाधान करता है.
  • उसके साथ ही नकद लेन-देन और खाते (Account) से सम्बंधित जानकारी देता है.

 

Bank PO की वेतन (Bank PO Salary)

 

परिवीक्षाधीन अधिकारी (Bank PO) का वेतन 23700 रुपये से 42020 रुपये है. अन्य बैंकों की अपेक्षा SBI PO को अधिक वेतन मिलता है.

 

IBPS परीक्षा पैटर्न (IBPS Exam Pattern)

 

बैंक पीओ की परीक्षा आईबीपीएस (IBPS) आयोजित करवाती है. इसकी परीक्षा तीन चरणों में होती है. तीनों परीक्षाओं को पास करने के बाद पीओ की जॉब मिलती है.

1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam):

 

प्रारंभिक परीक्षा में तीन पेपर की परीक्षा होती है

  • अंग्रेजी भाषा (English Language)
  • संख्यात्मक क्षमता (Numerical Ability)
  • तर्क क्षमता (Reasoning Ability)

Preliminary Exam में कुल 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रश्नों को हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है. बैंक पीओ की प्रारंभिक परीक्षा में Negative Marking का प्रावधान है.

 

2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam):

 

मुख्य परीक्षा में पांच पेपर होते हैं

  • तर्क और कंप्यूटर योग्यता (Reasoning & Computer Aptitude)
  • सामान्य ज्ञान और बैंकिंग ज्ञान (General/Economy/ Banking/ Awareness)
  • अंग्रेजी भाषा (English Language)
  • डेटा विश्लेषण और व्याख्या (Data Analysis & Interpretation)
  • अंग्रेजी भाषा (पत्र लेखन और निबंध) (English Language (Letter Writing & Essay)

इन पाँचों पेपर की परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है. इन तीन घंटों में सभी प्रश्नों को हल करना होता है. इन सभी paper के लिए कुल 200 अंक निर्धारित है. इसमें भी Negative Marking का प्रावधान है. इसलिए प्रश्नों का जवाब सोच-समझ कर दें.

 

3. साक्षात्कार (Interview):

 

जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा को उत्तीर्ण करते हैं, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू में अधिकारी कुछ प्रश्न पूछते हैं, उन प्रश्नों का उत्तर अच्छे से देना होता है. इंटरव्यू के द्वारा आपकी योग्यता का आकलन किया जाता है.

 

 

Bank PO की तैयारी कैसे करे? (How to prepare for Bank PO)

 

बैंक पीओ कैसे बनते हैं? Bank PO ke Liye Qualification क्या है? ये जानने के बाद आप सोच रहे होंगें कि Bank PO ki Taiyari Kaise Kare?

अगर आप बैंक पीओ की नौकरी करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पहले से ही तैयारी करनी होगी. पहले से तैयारी करेंगे, तो आप आसानी से बैंक पीओ परीक्षा को क्लियर कर सकते हैं.

  • आप जिस बैंक में पीओ बनना चाहते हैं, उस बैंक की परीक्षा से सम्बंधित आवश्यक जानकारी रखना होगा.
  • जैसे, सिलेबस, पाठ्यक्रम, प्रश्न-पत्रों और परीक्षा समय के बारे में जानकारी होनी चाहिए.
  • बैंकिंग की तैयारी करने के लिए IBPS Exam की किताब को खरीदें और अध्ययन करे.
  • Bank PO ki Taiyari के लिए कोचिंग भी कर सकते हैं.
  • कंप्यूटर ज्ञान में ध्यान दें, क्योंकिं कंप्यूटर विषय से भी प्रश्न पूछे जाते हैं.
  • Current Affairs और सामान्य ज्ञान पर ध्यान दीजिए. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में GK से अधिकतर प्रश्न आते हैं.
  • पिछले वर्ष के (Previous Year) प्रश्न-पत्रों को देखें.
  • और हल करने का अभ्यास कीजिये.
  • Self Confidence को बनाये रखें. परीक्षा की तैयारी करते समय और परीक्षा के समय आत्मविश्वास बनाए रखें.
  • अधिक समय Self Study  में लगायें.
  • अंग्रेजी और गणित विषय पर ध्यान दें. अधिकांश अभ्यर्थी गणित और अंग्रेजी में असफल हो जाते हैं.

 

FAQ:- Bank PO से जुड़े सम्बंधित सवाल जवाब :-

 

  • बैंक पीओ के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

जिन कैंडिडेट के पास किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री है वे PO पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है।

 

  • SBI PO में आवेदन करने के लिए आयुसीमा कितनी है?

SBI PO के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम आयुसीमा 21 से 30 वर्ष तक होती है, हालांकि आरक्षित वर्ग के छात्रों को इसमें छूट भी दी गयी है।

 

  • मैं ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर का छात्र हूँ, तो क्या मैं Bank PO के लिए आवेदन कर सकता हूँ?

हाँ, फाइनल ईयर के उम्मीदवार बैंक पीओ के आवेदन कर सकते है, हालांकि उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान अपनी फाइनल ईयर की डिग्री या मार्कशीट दिखानी होगी।

इन्हे भी जरूर पढ़े 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Bank PO कैसे बने? बैंक में पीओ की तैयारी कैसे करें? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment