दोस्तों बैंक से लोन कैसे मिलेगा (2023) पूरी जानकारी सहित :-कभी-कभी हमारे जीवन में ऐसा समय आ जाता है, जब हमें पैसों की अधिक आवश्यकता होती है | ऐसे में हम अपनें किसी मित्र, नजदीकी रिश्तेदार या अपनें पारिवारिक जनों के पास जाते है, जो इस घड़ी में हमारी मदद कर सके | ऐसी गंभीर परिस्थितियों में इनमें से यदि कोई भी आपकी मदद नहीं कर पाता है, तो वह वक्त आपके लिए और मुश्किल हो जाता है | ऐसे में आप बैंक से पर्सनल लोन (Personal Loan) ले सकते है, जो आपकी आपातकालीन स्थिति में धन प्राप्त करनें का एक अच्छा विकल्प है |
हालाँकि आज के आधुनिक दौर में आपने ऐसे कई एडवर्टाइजमेंट (Advertisement) देखनें को मिलते है, जो बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट (Interest Rate) पर पर्सनल अर्थात व्यक्तिगत लोन उपलब्ध कराते है | Loan Kaise Le, इससे संबधित पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है, इसके साथ ही पर्सनल लोन लेने पर ब्याज दर, पात्रता और लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स के बारें में पूरी जानकारी दी जा रही है |
बैंक से लोन कैसे मिलेगा (2023) (How to get loan from bank (2023)
दोस्तों देश के सभी बैंक अपने कस्टमर को लोन कि सुविधा प्रदान करते है जिसमे आप अपने बैंक से किसी भी प्रकार के लोन के लिए आवेदन कर सकते है यानि Bank Se Loan लेने का प्रोसेस बहुत ही आसान है साथ में आप अपने बैंक कि वेबसाइट पर जाकर के लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.
आप अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक से पर्सनल या नया घर बनाने के लिए होम लोन ले सकते है इसके अलावा भी बैंक अन्य बहुत सी श्रेणी के लोन प्रदान करता है. जिसमे आप अपने क्षेत्र कि नजदीकी किसी भी बैंक शाखा में जाकर के लोन समन्धित जानकारी को ले सकते है.
- E-commerce क्या होता है? ई-कॉमर्स से क्या लाभ व हानि है?
- Insurance क्या होता है? जाने इंश्योरेंस कितने प्रकार का होता है?
बैंक से लोन कैसे मिलता है? (How to get loan from bank)
आप सभी जानते हो होगे कि Bank Se Loan लेने के लिए हमें किसी प्रोपर्टी कि आवश्यकता पड़ती है साथ में नया बिजनस लोन लेने के लिए लोन से समन्धित प्रोजेक्ट बनाना पड़ता है. साथ में हमें Bank Se Loan लेने से पहले बैंक द्वारा लोन पर लिए जाने वाले लोन पर ब्याज से समन्धित जानकारी का होना जरुरी है.
इसके बाद आप बैंक से 10,000 हजार रूपये से 20 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है. आपको Bank Se Loan Online लेने के बाद ईएमआई का भुगतान करना पड़ेगा. यानि आप आसान किस्तों में बैंक द्वारा लिए गये लोन को चूका सकते है और अपनी वित्तीय जरुरतो को आसानी से पूरा कर सकते है.
बैंक से लोन लेने के बारे में (About taking loan from bank)
आर्टिकल | बैंक से लोन कैसे मिलेगा (2023) |
SBI बैंक वेबसाइट | https://www.onlinesbi.com/ |
आवेदन प्रोसेस | ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों |
बैंक लोन हेल्पलाइन नंबर | 022-27579841, 27566067 |
बैंक से लोन के लिए एप्लीकेशन | Bank Loan Application Form |
अपडेट | 2023 |
बैंक से लोन लेने की जानकारी समझाए (Explain the information about taking a loan from the bank)
दोस्तों हमें बैंक से लोन लेने से पहले बैंक के लोन पर ब्याज दर कि जानकारी का होना बहुत ही जरुरी है क्योकि सभी बैंक का लोन पर ब्याज दर अलग-अलग होता है साथ में सभी प्रकार के लोन पर ब्याज अलग रहता है बैंक के ब्याज और लोन राशी कि जानकारी को आप बैंक कि वेबसाइट पर जाकर के चेक कर सकते है.
इसके अलावा आप SBI बैंक से लोन लेने से जुडी किसी भी तरह कि जानकारी को 022-27579841, 27566067 पर सम्पर्क करके प्राप्त कर सकते है बैंक से आप लोन लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते है. आप बैंक से 5000 रूपये से 20 लाख रूपये का लोन ले सकते है.
बैंक कितने प्रकार का लोन देता है? (How many types of loans does the bank give)
- घर बनाने के लिए होम लोन.
- COVID 19 पेंशनभोगी ऋण.
- स्टार प्रवासी होम लोन.
- वित्तीय जरुरतो को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन,
- वाहन खरीदने के लिए कार लोन.
- खाती के लिए कृषि लोन.
- उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए एजुकेशन लोन.
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना.
- घर पर पड़े सोनो पर गोल्ड लोन.
- मोटर साइकिल लेने के लिए बाइक लोन.
- घर कि मरम्मत के लिए होम लोन.
- दुकान खोलने के लिए बिजनस लोन.
- नया ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन.
- मोबाइल फ़ोन खरीदने के लिए लोन.
- एसबीआई पेंशन लोन आदि लोन बैंक द्वारा दिए जाते है.
बैंक से लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for loan from bank)
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- निवास का प्रमाण पत्र
- बिजली बिल
- ड्राइविंग लाइसेंस
- प्रोपर्टी के कागजात
- पानी का बिल
- आय प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साईज को फोटो
- बैंक खाते का 6 महीने तक का स्टेटमेंट आदि कागजात.
बैंक से लोन लेने के लिए पात्रता (Eligibility to take loan from bank)
- Bank Se Loan लेने के लिए आवेदक कि आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- प्रोपर्टी लोन लेने के लिए आवेदक के नाम पर प्रोपर्टी होनी चाहिए.
- अगर व्यक्ति किसी बैंक से डिफ़ॉल्टर है तो बैंक उस ग्राहक को लोन नही देता है.
- Bank Se Loan लेने के लिए आवेदक का बैंक खाता और आधार कार्ड दोनों होना चाहिए.
- अगर अपने किसी अन्य बैंक से अपनी जमीन पर लोन ले रखा है तो आपको उस जमीन पर पहले वाले लोन को चुकाने के बाद ही दोबारा लोन मिलेगा.
- बैंक से पर्शनल लोन लेने के लिए आवेदन के पास कोई आय का स्रोत होना चाहिए.
- इसके अलावा आप बैंक से कोनसा लोन ले रहे है उस लोन से समन्धित सभी शर्ते पूरी करनी है.
SBI बैंक से ऑनलाइन लोन कैसे ले 2023 (How to take online loan from SBI bank 2023)
- आपको सबी बैंक से लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले SBI Bank कि Official Website पर जाना है.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा.
- आपको वेबसाइट के मुख्य पेज में सबसे बहुत से ओपसन दिए गये है जिसमे से आपको साइड में ” SBI Loans ” का ओपसन दिखाई देगा.
- आपको इस ओपसन पर जाना है इसके बाद सबी बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को दिए जाने वाले कि लिस्ट आ जाएगी. जिसमे आप जो लोन लेना चाहते है.
- उस लोन के नाम पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने का नया पेज ओपन हो जायेगा.
- इस पेज में आपके सामने लोन से समन्धित जानकारी आ जाएगी यानि लोन के लिए कागजात और पात्रता कि जानकारी को चेक कर सकते है.
- साथ में आप लोन से समन्धित जानकारी के लिए SBI Bank Loan Helpline Number पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.
- इसके बाद आपको निचे दिए गये Apply Online के ओपसन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.
- इस पेज में आपके सामने SBI बैंक लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे आपको पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरना है.
- यानि आपको यहाँ पर 4 स्टेप दिए गये है इन सभी स्टेप को सही से भरना है और डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देना है. फॉर्म को सही से भरने के बाद सबमिट कर देना है.
- इसके बाद आपको बैंक द्वारा लोन से समन्धित जानकारी को रजिस्टर मोबाइल नंबर पर कॉल करके दी जाएगी. इसके बाद आपको आगे कि प्रोसेस के लिए बैंक जाता है.
- इसके बाद बैंक से समन्धित अधिकारिक आपके आवेदन फॉर्म कि जाँच करेगे. जिसमे अगर आप बैंक से लोन लेने के लिय पत्र है.
- यानि बैंक कि सभी शर्तो का सही से पालन किया है तो आपको बैंक से लोन मिल जायेगा. और आप इस तरह से बैंक से लोन ले सकते है.
- बीमा क्यों जरूरी है? बीमा क्या होता है? जानकारी हिंदी में
- Credit Score क्या होता है? Free में क्रेडिट स्कोर कैसे जानें?
SBI बैंक से लोन के लिए आवेदन (Apply for loan from SBI Bank)
- एसबीआई बैंक से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने क्षेत्र कि नजदीकी सबी कि बैंक शाखा में जाना है जिसमे आपका बैंक खाता है.
- आपको बैंक शाखा से लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म लेना है इसके बाद आपको लोन के फॉर्म में मागी गई जानकारी को सही से भरना है.
- इसके बाद आर्टिकल में दिए गए गये बैंक से लोन लेने के दस्तावेज कि फोटो कोपि को फॉर्म को साथ में अटेच कर लेना है.
- इसके बाद भरे हुए आवेदन फॉर्म को बैंक में जमा करा देना है इसके बाद बैंक से समन्धित अधिकारी द्वारा आपके आवेदन फॉर्म कि जाँच कि जाएगी.
- जिसमे अगर अपने सबी बैंक से लोन लेने कि सभी शर्तो को पूरा किया है तो आपको बैंक से लोन मिल जायेगा और आप इस तरह से बैंक से कोई भी लोन ले सकते है.
FAQ:-बैंक से लोन लेने के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-
प्रशन:- बैंक से ऑनलाइन लोन कैसे ले?
प्रशन:- बैंक से लोन लेने के लिए एप्लीकेशन?
Ans:- बैंक से लोन लेने कि एप्लीकेशन को आप अपने क्षेत्र कि नजदीकी बैंक शाखा में जाकर के प्राप्त कर सकते है इसके अलावा आप बैंक कि वेबसाइट पर जाकर के लोन का फॉर्म डाउनलोड कर सकते है.
प्रशन:- SBI बैंक से होम लोन कैसे ले?
प्रशन:- सबी बैंक लोन हेल्पलाइन नंबर?
प्रशन:- बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले?
Ans:- आप अपने बैंक में जाकर के अपने पेन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक और पासपोर्ट साईज कि फोटो के माध्यम से पर्सनल लोन ले सकते है.
प्रशन:- बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले?
Ans:- आप बैंक कि वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन गोल्ड लोन लोन लेने के लिए आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है इसके बाद लोन से जुडी जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर भेज दी जाती है.
प्रशन:- भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेना है?
Ans:- अगर आप भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेना चाहते है तो आपको अपने क्षेत्र कि एसबीआई कि शाखा में जाना है यहाँ पर आप बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है.
प्रशन:- भारतीय स्टेट बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले?
Ans:- अगर आपकी मासिक आय 10,000 हजार रूपये से अधिक है तो आप एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते है.
प्रशन:- बैंक से कितना लोन ले सकते है?
Ans:- आप बैंक से 5,000 रूपये से लेकर के 20,000 लाख रूपये तक का लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है.
प्रशन:- बैंक से लोन लेने कि जानकारी कैसे प्राप्त करें?
Ans:– आप जिस बैंक से लोन लेना चाहते है उस बैंक के लोन हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करके आप बैंक से लोन सर्विस से जुडी किसी भी जानकारी को प्राप्त कर सकते है.
प्रशन:- बैंक से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है?
Ans:- सभी बैंक लोन पर अलग अलग ब्याज दर रखते है जिससे आप अपनी नजदीकी बैंक शाखा से लोन पर ब्याज समन्धित जानकारी के ले सकते है.
प्रशन:- बैंक से लोन लेने के लिए उम्र कितनी चाहिए?
Ans:- बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन करने वाले आवेदक कि आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
प्रशन:- सरकारी बैंक जो लोन देते है?
Ans:- देश के भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक, आईडीबीआई बैंक आदि बैंक सरकारी बैंक कि सूचि में आते है.
प्रशन:- कोनसे बैंक लोन नही देते है?
Ans:- देश के सभी बैंक अपने ग्राहकों को लोन कि सुविधा मुहैया कराते है जिसमे डिफ़ॉल्टर ग्राहकों को कोई भी बैंक दोबारा लोन नही देता है.
प्रशन:- Bank Se Loan Kaise Milta Hai?
Ans:- दोस्तों बैंक आपको कई तरह के लोन कि सुविधा देता है जिसमे आपकी मासिक आय और अन्य प्रोपर्टी के आधार पर लोन प्रदान करता है.
प्रशन:- Bank Se Loan Ke Liye Online Apply Kaise Kare?
Ans:- आप बैंक कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के लोन सर्विस के ओपसन में किसी भी लोन के लिए ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते है.
प्रशन:- बैंक से लोन कितने दिन में मिल जाता है?
Ans:- बैंक में आपके द्वारा लोन के लिए आवेदन करने के 10 से 15 दिन के अंदर लोन मिल जाता है साथ में आपके कागजात अगर सही से जमा कराए है तो आपको 5 से 7 दिन में बैंक लोन दे देता है.
प्रशन:- बैंक से लोन कोन ले सकता है?
Ans:- बैंक का कोई भी खाता धारक लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकता है लेकिन खाता धारक किसी भी स्थिति में डिफ़ॉल्टर नही होना चाहिए.
प्रशन:- लोन कब लेना चाहिए?
Ans:- व्यक्ति को बैंक या किसी अन्य प्राइवेट संस्था से किसी इमरजेंसी में ही लोन लेना चाहिए. क्योकि लोन नही चुकाने कि स्थिति में आपको आगे बहुत सी समस्याए आ सकती है.
Conclusion
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों बैंक से लोन कैसे मिलेगा (2023) पूरी जानकारी सहित जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.