Bestie का हिंदी अर्थ या मतलब क्या होता है? पूरी जानकारी

दोस्तों Bestie का हिंदी अर्थ जब हमलोग छोटे होतें है तो हम सभी लोग अपने दोस्तों को यार बोलते है लेकिन जब हमारा कोई दोस्त सबसे अच्छा होता है तो हमलोग जिगरी दोस्त बोलते है लेकिन जब हमलोग बड़े हो जाते है तो बेस्टी बोलते है तो आज की आर्टिकल में बेस्टी क्या होता है ? Bestie का मतलब क्या होता है ? Bestie Meaning in Hindi और Bestie किसे कहते हैं? क्या besti bestie और besty same होते है।

दोस्त किसे कहते हैं. हम जब छोटे होते हैं तो हमारे साथ बहुत सारे रिश्ते जुड़ जाते हैं इनमें से कुछ बहुत ही खास हो जाते हैं और कुछ समय के बीच के साथ और गहरी हो जाते हैं और इनमें से कुछ दोस्त है जो कि हमारा साथ कभी नहीं छोड़ते हैं वह हमारे Bestie होते हैं.

अब आप सोच रहे होंगे कि एक दोस्त और एक besti के बीच में आप कैसे अंतर पता कर सके तो हम besti के बारे में ही बात कर रहे हैं इस doubt में नहीं रहने के लिए आपको हमारी आर्टिकल अंत तक पढ़नी होगी। थोड़ा विचार करने के बाद आपको यह चीज समझ में आ जाएगा|

दोस्तों अगर आप ने आज तक bestie word का प्रयोग नहीं किए है तो आज हम जानेंगे कि bestie का मतलब क्या होता है Bestie Meaning in Hindi इस शब्द को आप किन किन जगह पर उपयोग कर सकते हैं और और यह शब्द किसके लिए यूज कर सकते हैं बोलने में सब कुछ की जानकारी दूंगा।

Bestie का हिंदी अर्थ या मतलब क्या होता है? पूरी जानकारी
TEJWIKI.IN

Bestie का हिंदी अर्थ या मतलब -(Hindi meaning of bestie) 

Bestie word का मतलब जिगरी दोस्त होता है। लोग अपने सबसे करीबी दोस्त के लिए इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं।दोस्त सबके होते हैं। आजकल, दोस्ती में यह शब्द सबसे लोकप्रिय है। हर कोई अपने जिगरी दोस्त को bestie कहकर बुलाता हैं।

यह एक रोमांटिक नाम है इसलिए हर कोई इस नाम का इस्तेमाल करना पसंद करता है। अगर आपका भी कोई सच्चा मित्र है तो आप भी उसे bestie कह सकते हैं।

Bestie Meaning in Hindi 

इस Bestie शब्द का प्रयोग जिगरी दोस्त के लिए किया जाता है| ऐसे कह सकते हैं कि जो दोस्त आपकी लाइफ में बहुत ज्यादा करीब है, उस मित्र के लिए आप इस शब्द का प्रयोग कर सकते हैं। यह शब्द दोस्ती में काफी प्यारा शब्द है और इस शब्द का प्रयोग वर्तमान में बहुत ज्यादा प्रयोग किया जा रहा है।

आज की युवा पीढ़ी जो अपने मित्र या अपने यार को रोमांटिक नाम से पुकारना पसंद करती है। मित्र के लिए काफी बेहतरीन शब्द Bestie ही माना जाता है। Bestie शब्द के कितने अर्थ है? इसके बारे में नीचे जानकारी सूची के रूप में उपलब्ध करवाई गई है।

बेस्टी का मतलब हिंदी में (Bestie meaning in Hindi)

  • सच्चा मित्र
  • करीबी मित्र
  • जिगरी दोस्त
  • दोस्त
  • खास मित्र
  • लम्बे समय से आपके साथ रहने वाला व्यक्ति
  • आप बचपन से जानते हैं, वह आपका खास दोस्त
  • आपके प्रति विश्वास और प्रेम की भावनाओं युक्त व्यक्ति
  • सबसे अलग प्यारा दोस्त

आपको ऊपर दी गई सूची में Bestie शब्द के बारे में कुछ जानकारी मिल गई होगी। आपको इस शब्द के कितने अर्थ होते हैं, इसके बारे में भी जानकारी मिल गई होगी। अब हम इस शब्द के प्रयोग की बात करें तो इस शब्द का प्रयोग सोशल मीडिया पर वर्तमान समय में खूब हो रहा है। व्यक्ति अपने करीबी दोस्त को सामान्य भाषा मे बुलाते समय इस शब्द का प्रयोग मुख्य रूप से कर रहे है। यह शब्द जो दोस्ती के लिए काफी मुख्य और प्यारा शब्द है। 

Bestie कौन होता है? (Who is Bestie) 

ऐसे देखा जाए तो जिंदगी में जिस व्यक्ति के साथ थोड़ी बहुत बातचीत होती है, वह एक दोस्त बन जाता है और उस व्यक्ति के साथ दोस्ती निभाई जाती है। लेकिन उस व्यक्ति के लिए Bestie शब्द का प्रयोग नहीं किया जा सकता है। यह शब्द उस व्यक्ति के लिए उपयोग में आता है जो आपका सच्चा मित्र है।

मतलब ऐसे कह सकते हैं कि उस व्यक्ति के साथ आप हर प्रकार की भावना और अपने दिल की बातों को शेयर करते हैं और वह भी आपके साथ इस प्रकार की बातें शेयर करता है, आप दोनों को एक दूसरे के प्रति विश्वास है। तो वह व्यक्ति आपके लिए एक सच्चा मित्र है और उस व्यक्ति के लिए Bestie शब्द का प्रयोग किया जा सकता है। उस व्यक्ति को बेस्ट फ्रेंड के नाम से भी पुकारा जा सकता है।

Bestie के अंग्रेजी में अर्थ (Meaning of bestie in English) 

  • Best Friend
  • A person’s best friend
  • Close friend
  • Faithful Colleague
  • A person who means the world to you
  • A person you can trust with anything 

Bestie के पर्यायवाची और समानार्थी शब्द (Synonyms and synonyms of bestie) 

  • Friend
  • Colleague
  • Life partner
  • BFF (Best Friend Forever)
  • Loved One
  • Best Friend
  • Inmate
  • Yaar
  • Acquaintance

दोस्त के अलावा और कौन Bestie होता है ? (Who is the bestie other than a friend) 

आप अपने फ्रेंड के साथ-साथ अपने पिताजी मम्मी भाई बहन किसी को भी BESTIE कह सकते हैं जरूरी नहीं कि वह आपको दोस्ती हो जिस से भी आप बहुत जुड़े हुए हैं वह आपका besti है जिसके साथ आप अपनी सीक्रेट शेयर कर सकते हो उनके साथ रह सकते उनके सब बातें बता सकते हो तो वह आपका बेस्टी कहलाता है।

आपके अपने लोग मतलब आपका परिवार भी एक Besti की तरह ही है। अगर आप हिंदी भाषा का प्रयोग करते हैं तो आप फिर भी बेस्टी बोल सकते हैं इसका अर्थ मैंने आपको पहले ही बता दिया।

अगर हम बात करें कि ग्रामर में यानी व्याकरण में bestie का क्या उपयोग है इसका इसका अर्थ होता है कि यह एक कॉमन नाउन है इसे व्याकरण सामान्य संज्ञा कहते हैं।  

Conclusion  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Bestie का हिंदी अर्थ या मतलब क्या होता है? पूरी जानकारी जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

Bestie का हिंदी अर्थ या मतलब क्या होता है? पूरी जानकारी

Join our Facebook Group

Leave a Comment