दोस्तों Bina Number के sms कैसे भेजे? पूरी जानकारी हिंदी में :-आज हम आपको इसी विषय के बारे में बताने जा रहे हैं वैसे आज के समय किसी को भी मेसेज करना काफी आसान काम है फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिये आप किसी को फ्री में मेसेज भेज सकते हैं हालाकि इसमें आपको इन्टनेट कनेक्शन की जरुरत पड़ती है इसके अलावा जब भी आप किसी को भी अपने Mobile से मेसेज भेजते हैं तो सामने वाले को आपकी आईडी भी सेंड हो जाती है सामने वाले व्यक्ति को भी पता चल जाता है कि उसे किसने मेसेज सेंड किया है लेकिन आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप अगर मेसेज सेंड करते हैं तो सामने वाले व्यक्ति को कभी पता नहीं चलेगा कि उसे आपने मेसेज सेंड किया है तो क्या है वो ट्रिक चलिए जानते हैं.
अगर आप चाहते हैं कि आप किसी को मैसेज करें और उसे आपका मोबाइल नम्बर ना दिखाई दे तो इसके लिए आप एक आसान ट्रिक आजमा सकते हैं इस ट्रिक को आजमाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करना होगा. इस ऐप का क्या नाम है और इसे कैसे यूज करना है वो इस पोस्ट के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं.

Bina Number के sms कैसे भेजे? (How to send sms without number)
ऐसी कई वेबसाइटें हैं, जो इंटरनेट से मुफ्त एसएमएस भेजती हैं। जिनमें से कुछ के लिए आपको अपने फोन नंबर या ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता होती है। But कुछ वेबसाइटें बिना Registration के मुफ्त मे बिना नंबर के SMS भेज सकती हैं। लेकिन ज्यादातर वेबसाइट ठीक से काम नहीं करती है, क्योंकि यह मुफ़्त है। लेकिन फिर भी हम इसको यूज़ कर सकते हैं। हम आप को यहाँ दो तरीके से बिना नंबर के sms भेजने के बारे बताएँगे, जो इस प्रकार से हैं।
- website से बिना Mobile Number के SMS Send करने का तरीका
- Mobile App से bina number ke sms bhejene का तरीका
- Wireless Charging क्या होती है? यह कैसे कार्य करती है?
- 2023 घर बैठे online पैसे कमाने के 15 बेहतरीन उपाय
Website से बिना Mobile Number के SMS Send करने का तरीका (How to send SMS from website without mobile number)
यदि आप वेबसाइट के मदद से बिना Mobile Number के SMS Send करना चाहते है। So इस के लिए सबसे अच्छी साईट globfone हैं। इस को कैसे यूज़ करते है, इस के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने लैपटॉप या स्मार्टफोन में ब्राउजर को ओपन कर लें।
- So अब इस ब्राउज़र मे globfone.com टाइप कर के सर्च करें, या फिर नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के भी इस साईट को ओपन कर सकते हैं।
- इसके होमपेज पर आपको video call, वॉयस कॉल या एसएमएस का विकल्प मिलता है। जहां आप एसएमएस पर क्लिक कर सकते हैं।
- So अब आप को यहाँ पर अपने कंट्री कोड सेलेक्ट करना है, india कंट्री कोड का +91 होगा।
- अब उसका मोबाइल नंबर टाइप करे, जिसे आप SMS करना चाहते हैं।
- मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद next पर क्लिक कर दें।
- अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको एक एसएमएस लिखना होगा।
- इस के बाद Send पर क्लिक कर दें।
- So कुछ सेकंड के बाद यह SMS सफलतापूर्वक send हो जायेगा।
free number sms भेजने की दूसरी वेबसाइट (another website to send free number sms)
उपर बताई गई साईट के अलावा भी दूसरी वेबसाइट है। जिनकी मदद से आप बिना नंबर दिखाए फ्री मे SMS भेज सकते हैं। So आप चाहे तो इस वेबसाइट को भी यूज़ कर सकते हैं।
- way2sms
- smsbomber
Dingtone App से फ्री में बिना Mobile Number के SMS Send करने का तरीका (How to send SMS without mobile number for free from Dingtone App)
उपर हमने आप को वेबसाइट की मदद से बिना मोबाइल नंबर के किसी को भी मैसेज भेजने का तरीका बताया है। But यदि आप उपर दिए गए तरीके को यूज़ नहीं करना चाहते है। तो यहाँ पर हम बिना Mobile Number के SMS Send करने का तरीका बताने जा रहे है। आप इसे फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से डिंगटोन एप्लिकेशन इंस्टॉल करना होगा। या आप चाहे तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के भी इनस्टॉल कर सकते हैं।
- अब इस एप को अपने मोबाइल मे ओपन कर लें।
- So जब आप एप्लिकेशन करेंगे, तो आपको स्क्रीन पर इस एप्लिकेशन की कुछ विशेषताएं दिखाई देंगी।
- यहाँ पर आप को Get started के बटन पर क्लिक करना होगा।
- जब आप पहली बार इस एप को ओपन करेंगे तो आपको ‘साइन अप’ बटन मिलेगा, और फिर उस पर क्लिक करें।
- So अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। यहां साइनअप पेज पर अपना कंट्री चुनें और फिर ‘Continue’ बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके नंबर पर ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को दर्ज करें। फिर आपको अपना नाम दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
- But इतना करने के बाद ऐप की Main स्क्रीन ओपन हो जाएगी। यहां पर नीचे आपको Messages और Call जैसे कुछ Tabs दिखाई देगा।
- प्रारंभ में आपको 10,000 क्रेडिट प्राप्त होंगे। इन क्रेडिट्स की मदद से आप बिना अपना नंबर दिखाए किसी को भी कॉल कर सकते हैं। हालांकि, हम यहां किसी को मैसेज भेजना चाहते हैं तो हम मैसेज ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
- So अब आपके सामने मोबाइल के सारे कॉन्टैक्ट्स नजर आएंगे। जिसे आप बिना नंबर दिखाए मैसेज करना चाहते हैं। उसे चुनें और अपना संदेश टाइप करें, और send बटन पर क्लिक करें।
- Online फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए? संपूर्ण जानकारी
- Share Market में अकाउंट कैसे खोले ? संपूर्ण जानकारी
smsbomber.biz से एक साथ 100 SMS Send करें (Send 100 SMS at once from smsbomber.biz)
अगर आप अपनी फॅमिली या किसी फ्रेंड को मैसेज भेजकर तंग करना चाहते है तो यह वेबसाइट आपके लिए एकदम सही है। इसमें आप खुद से मैसेज लिख नहीं सकते है। आपको जिसे मैसेज भेजना होता है, उसका नंबर डालना होता है और इसके बाद start bombing पर क्लिक कर देना होता है। अब यह साइट आपने जो नंबर एंटर किया है, उस पर लगातार 100 मैसेज भेजेगी।
ये थी कुछ websites जिनसे आपने जाना कि Free SMS Kaise Send Kare / unknown number se sms kaise bheje. इन साइट्स से फ्री मैसेज भेजने के लिए आपको मोबाइल या कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।
अगर आप अपनी आइडेंटी छिपाये बिना sms करना चाहते है तो whatsapp, messenger, instagram, telegram से मैसेज कर सकते है और यदि सामने वाला इन सोशल साइट्स पर नहीं है तो अपने मोबाइल नंबर से मैसेज भेज दें। (वैसे jio में यह सुविधा फ्री है)
Disclaimer: किसी को भी इन साइट्स से फ्री मैसेज भेजते समय इस बात का ध्यान रखें कि काम के लिए या फन के लिए ही message किया गया है। इनका यूज किसी गलत काम के लिए न करें और न ही किसी अनजान नंबर पर मैसेज करें।
इन्हे भी जरूर पढ़े
- Sensex kya hota hai? जाने Sensex कैसे बनता है?
- ई-कॉमर्स क्या होता है? ई-कॉमर्स व्यवसाय कैसे शुरू करें?
- Mobile की बैटरी Life कैसे बढ़ाये ? बेहतरीन उपाय
- पावर बैंक क्या होता है? पावर बैंक कैसे कार्य करता है?
- Online Fraud से कैसे बचे ? Online Fraud कैसे होता है?
Conclusion