कैप्चा Solve करके पैसे कैसे कमाए, Top 7 तरीकें

दोस्तों कैप्चा Solve करके पैसे कैसे कमाए, Top 7 तरीकें :- हमारे ब्लॉग के आज के साथ टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैप्चा सॉल्व करके पैसे कैसे कमाए या फिर कैप्चा entry job से पैसे कैसे कमाए और साथ ही में हम आपको कैप्चा सॉल्व करके पैसे कमाने के सबसे ज्यादा भरोसेमंद तरीकों के बारे में जानकारी देंगे और यह भी बताएंगे कि आखिर यह कैप्चा या कैप्चा code क्या होता है और कैप्चा सॉल्व करके लोग पैसे कैसे कमाते हैं।

 

आप में से हर इंसान जीवन ने कभी ना कभी कैप्चा कोड को सॉल्व जरूर किया होगा, लेकिन 100% से केवल 0.1% लोगों को यह मालूम है कि कैप्चा सॉल्व करके पैसे कैसे कमाए या फिर कैप्चा सॉल्विंग से पैसे कमाने का तरीका क्या होता है। इसी वजह से हम आपको कैप्चा सॉल्व करके पैसे कमाने के सबसे ज्यादा बढ़िया और भरोसेमंद तरीकों के बारे में जानकारी देंगे।

ताकि आप कैप्चा सॉल्विंग से घर बैठे-बैठे एक बढ़िया इनकम कमा सकें और हमारा आपसे यह वादा है कि हमारे ब्लॉग के इस लेख को पढ़ने के बाद आपको कहीं और कैप्चा सॉल्व करके पैसे कैसे कमाए के विषय से जुड़ी हुई जानकारी प्राप्त करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, तो क्या आप इस बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए तैयार हैं कि कैप्चा सॉल्व करके पैसे कैसे कमाए या फिर कैप्चा (CAPTCHA) से पैसे कैसे कमाए।

 

कैप्चा Solve करके पैसे कैसे कमाए, Top 7 तरीकें
TEJWIKI.IN

 

कैप्चा कोड क्या होता है? (what is captcha code)

 

Captcha जिसका मतलब Completely Automated Public Turing Test To Tell Computers And Human’s Apart होता है यह एक प्रकार का Challenge है जिसकी मदद से किसी वेबसाइट के यूजर को Identify किया जाता है कि वह रोबोट है या इंसान.

Captcha ऐसी चुनौतियाँ प्रदान करता है जिसे कि एक कंप्यूटर या रोबोट के लिए हल कर पाना असंभव होता है लेकिन एक इंसान इसे आसानी से Solve करके वेबसाइट के डेटा को एक्सेस कर सकता है.

आमतौर पर Captcha कोड नंबर और अक्षरों का संयोजन होता है जिसे कि इमेज के रूप में दिखाया जाता है. यूजर जब सही Captcha कोड को Fill करता है तभी वह वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकता है. कैप्चा सोल्व करने को आप एक ऑनलाइन टेस्ट समझ सकते हैं जिससे यह पता चलता है कि वेबसाइट को एक्सेस करने वाला यूजर कोई इंसान है.

 

कैप्चा Solve करके पैसे कैसे कमाए (How to earn money by solving captcha)

 

Captcha Solve करना दुनिया के सबसे आसान कामों में से एक है जिसमें आपको ना तो किसी प्रकार के स्किल की जरुरत पड़ती है और ना ही कोई बहुत ज्यादा उपकरणों की.

Captcha Solve करके पैसे कमाने के लिए आपको जरुरत पड़ेगी स्मार्टफोन की जिसमें इंटरनेट कनेक्शन Available हो, Captcha Solve करके पैसे देने वाली वेबसाइट, एक Gmail ID जिससे कि आप कैप्चा सोल्व वेबसाइट में अपना अकाउंट बनायेंगें और PayPal या Payza अकाउंट जिसमें आप Payment Withdrawal कर सकते हैंफिर आप Captcha Solve करने वाली वेबसाइटों से आसानी पैसे कमा पायेंगें.

 

Captcha Solve करके पैसे कमाने के लिए आपको निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदु :–

 

  • सबसे पहले आप नीचे दी गयी Captcha वेबसाइट में किसी एक पर अपना अकाउंट बना लीजिये.
  • इन सभी वेबसाइटों में शुरुवात में ही आपको बता दिया जायेगा कि Captcha Solve कैसे करना है, आपको उसी के अनुसार आगे Captcha को Solve करना होगा.
  • जब आप सही प्रकार से कैप्चा सोव्ल करेंगें तो आपके अकाउंट में उतने पैसे Add होते जायेगें, जिन्हें कि आप बाद में PayPal अकाउंट में Withdrawal कर सकते हैं.
  • Captcha Solve करने के अलावा आप अपने दोस्तों को Invite करके भी इन वेबसाइटों से पैसे कमा सकते हैं.

इस प्रकार से आप आसान Captcha को Solve करके पैसे कमा सकते हैं. चलिए अब जानते हैं वह कौन सी वेबसाइटें हैं जो Captcha Solve करने के पैसे देती है.

 

Captcha Entry में क्या काम करना पड़ता है? (What work has to be done in Captcha Entry)

 

कैप्चा एंट्री में आपको कैप्चा सॉल्व या कैप्चा पूरे करने पड़ते हैं और यह एक अच्छा साइड इनकम कमाने का जरिया है, जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से कहीं पर भी बैठेकर एक बढ़िया इनकम कमा सकते हैं और कैप्चा एंट्री दुनिया के सबसे ज्यादा आसान कामों में से एक है। क्योंकि यह करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई नॉलेज नहीं चाहिए पड़ती है।

साथ ही में, आप बहुत ही आसानी से यह करके महीने के पांच से 10 हजार रुपए घर बैठे या फिर कहीं पर भी बैठ कर कमा सकते हैं। जिसकी वजह से कैप्चा एंट्री जॉब इस कोरोना के समय में बहुत ज्यादा चल रही है और बहुत से लोग कैप्चा एंट्री जॉब ढूंढ रहे हैं। जिसकी वजह से यहां पर fraud भी बहुत ज्यादा बढ़ रहा है, इसी वजह से आपको सावधान रहना होगा और हर किसी साइट से कैप्चा एंट्री जॉब नहीं करनी होगी।

क्योंकि हो सकता है कि कैप्चा वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के बाद आप सारा काम कर दें, लेकिन आपको वेतन ना मिले। तो ऐसे में आपको ध्यान रखना होगा कि आप केवल ट्रस्टेड या फिर भरोसेमंद वेबसाइट से ही कैप्चा एंट्री जॉब करें और कुछ सबसे ज्यादा बढ़िया वेबसाइट के बारे में हमने आपको पहले ही बता दिया है, जिनसे आप रोजाना डॉलर में पैसे कमा सकते हैं और एक बढ़िया साइड इनकम बना सकते हैं।

 

टॉप 7 Captcha Solve करके पैसे कमाने वाली वेबसाइट (Top 7 Captcha Solve Earning Websites)

 

इंटरनेट पर आपको ढेर सारी ऐसी वेबसाइट मिल जायेंगीं जो Captcha Solve करने के पैसे देती है लेकिन ये सभी वेबसाइटें भरोसेमदं नहीं होती हैं इनमें से कुछ Fraud भी होती हैं जो आपसे काम तो करवा लेती हैं लेकिन Payment नहीं करती हैं. इसलिए आपको ध्यान रखना होगा कि भरोसेमदं वेबसाइट पर ही Captcha Solve करें.

Captcha Solve करके पैसे कमाने वाली 7 भरोसेमदं वेबसाइट के बारे में हमने इस लेख में आपको बताया है. इन वेबसाइटों पर आप रोजाना 3 से 4 घंटे काम करके महीने के 10 – 15 हजार रूपये तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं.

नीचे Table में हमने आपको सभी Captcha Solve करके पैसे कमाने वाली वेबसाइटों में प्रति 1000 कैप्चा को सोल्व करके मिलने वाले पैसों तथा भुगतान के तरीकों में बताया है. इन सभी के बारे में आपको लेख में आगे विस्तार से जानने को मिलेगा.

Captcha वाली वेबसाइट कमाई प्रति 1000 कैप्चा Payment Method
MegaTypers.Com $0.45 से लेकर $1.5 डेबिट कार्ड, बैंक चेक, PayPal, परफेक्ट मनी, पेज़ा
Kolotibablo $0.35 से लेकर $1 Webmoney, Payza, Bitcoin
Captcha2Cash $0.80 से लेकर $1 Perfect Money, Payza
2captcha $0.30 से लेकर $1 PayPal, Payza, WebMoney
ProTypers $0.45 से लेकर $1 डेबिट कार्ड, बैंक चेक, Webmoney,PayPal, Payza
Captchatypers $0.80 से लेकर $1 Bitcoin, WebMoney, Payza
VirtualBee $1 PayPal, डेबिट कार्ड, बैंक ट्रान्सफर

 

कैप्चा सोल्वे कर पैसा कैसे कमाए (How to earn money by solving captcha)

 

कैप्चा सोल्व करके पैसा कमाना बहुत ही आसान है इसके लिए आप निम्न वेबसाइट पर कार्य कर सकते है.

 

#1 – MegaTypers.com पर कैप्चा सोल्व करके पैसे कमाए

 

MegaTypers.Com सबसे लोकप्रिय Captcha Solve वेबसाइट में से एक है जिसकी मदद से आप प्रतिदिन 4 – 5 डॉलर यानि 300 से लेकर 350 रूपये आसानी से पार्ट टाइम में कैप्चा सोल्व करके कमा सकते हैं. चाहे आप Student हो, Housewife हो या फिर कोई नौकरीपेशा व्यक्ति हो सभी इस वेबसाइट की मदद से पैसे कमा सकते हैं.

MegaTypers पर आप अपनी मर्जी के अनुसार कभी भी काम कर सकते हैं, इसमें समय की कोई पाबंदी नहीं है. जितना अधिक आप काम करेंगें उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई भी होगी. इस वेबसाइट पर प्रति 1000 कैप्चा सोल्व करने के आप $0.45 से लेकर $1.5 तक कमा सकते हैं. कमाये गए पैसों को आप डेबिट कार्ड, बैंक चेक, PayPal आदि के माध्यम से Withdrawal कर सकते हैं.

 

#2 – Kolotibablo – Captcha क्लिक करके पैसे कमाने वाली वेबसाइट

 

Kolotibablo.Com वेबसाइट की गिनती दुनिया की शीर्ष Captcha Solving वेबसाइट में की जाती है, जहाँ पर दुनियाभर के अनेक सारे लोग Captcha Entry का काम करके पैसे कमा रहे हैं. कई सारे लोग Kolotibablo से प्रतिदिन 100 से 150 डॉलर भी कमा लेते हैं.

Kolotibablo का इंटरफ़ेस इतना अधिक सरल और आसान है कि कोई भी व्यक्ति इसमें कैप्चा सोल्व का काम करके पैसे कमा सकता है, लेकिन आपको इस वेबसाइट में Captcha Solve करते समय इस बात का भी ध्यान रखना होता है कि कम से कम गलती हो, नहीं तो यह Kolotibabloआपका अकाउंट Suspend भी कर सकती है.

Kolotibablo एक बहुत पुरानी वेबसाइट से जो 2007 से Captcha Solve काम करने के Pay करती है. इस वेबसाइट में आप 1000 कैप्चा सोल्व करने के 0.35 डॉलर से लेकर 1 डॉलर तक कमा सकते हैं. कमाये गए पैसों को Bitcoin, Payza और Webmoney की मदद से Withdrawal कर सकते हैं.

तो अगर आप Captcha Solve करने वाली एक भरोसेमदं वेबसाइट को खोज रहे हैं तो Kolotibablo आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है.

 

#3 – Captcha2Cash पर Captcha Entry से पैसे कमाए

 

Captcha2Cash.Org वेबसाइट पर अनेक सारे लोग पार्ट टाइम में Captcha Entry का काम करके पैसे कमा रहे हैं.Captcha2Cash वेबसाइट पर कैप्चा एंट्री का काम करने के लिए आपको इसके Latest सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना होता है और फिर आप इसमें Captcha Entry का काम करके पैसे कमा सकते हैं.

Captcha2Cash भी कैप्चा सोल्व करके पैसे कमाने वाली एक भरोसेमंद वेबसाइट हैं, इस वेबसाइट में आप प्रति 1000 कैप्चा सोल्व करने के 0.80 डॉलर से लेकर 1 डॉलर तक कमा सकते हैं. जितना अधिक टाइम आप देंगें उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई भी होगी. इस वेबसाइट में  आप कमाये गए पैसों को Perfect Money और Payza से निकाल सकते हैं.

 

#4 – 2captcha से Captcha Solve करके पैसे कमाए

 

2captcha.Com ऑनलाइन कैप्चा सोल्व करके पैसे कमाने वाली लोकप्रिय वेबसाइट में से एक है जिसमें आप विभिन्न प्रकार के कैप्चा (जैसे PythonPHPJavaC++ आदि) को सोल्व करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर आपको प्रति 1000 कैप्चा सोल्व करने के 0.30 डॉलर से लेकर 1 डॉलर तक मिल जाता है.

2captcha पर कैप्चा सोल्व करने के लिए आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना होता है जो कि बिल्कुल फ्री में बनता है. इसके बाद आपको इस वेबसाइट में विभिन्न कैप्चा को सोल्व करने की ट्रेनिंग दी जाती है., जिसमें आपको सिखाया जाता है कि अलग – अलग कैप्चा को कैसे हल करना है.

जब आपकी ट्रेनिंग पूरी हो जाती है तो आप Captcha Solving का काम करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं. 2captcha वेबसाइट उन लोगों के लिए बेस्ट है जो ऑनलाइन फ्री टाइम में Extra Income करना चाहते हैं.

जब आपके 2captcha अकाउंट में 0.5 डॉलर कम्पलीट हो जाते हैं तो आप इसे PayPal अकाउंट में निकाल सकते हैं, तथा Payza से Minimum Withdrawal 1 डॉलर का है.

 

#5 – ProTypers.com पर Captcha Solve करके पैसे कमाए

 

ProTypers.Com वेबसाइट का इंटरफ़ेस लगभग MegaTypers वेबसाइट की तरह ही है. जिस प्रकार से आपको MegaTypers वेबसाइट पर कैप्चा सोल्व करना होता है उसी प्रकार से ProTypers वेबसाइट पर भी कैप्चा सोल्व करके पैसे कमा सकते हैं. इस वेबसाइट पर आपको 1000 कैप्चा सोल्व करने के 0.45 डॉलर से लेकर 1 डॉलर तक मिल जाते हैं.

ProTypers से कमाये गए पैसों को निकालने के लिए आप WebMoney, PayPal, Payza, Perfect Money का उपयोग कर सकते हैं.

 

#6 – Captchatypers पर कैप्चा एंट्री का काम करके पैसे कमाए

 

Captchatypers.Com कैप्चा जॉब करने वाले लोगों के लिए एक बहुत अच्छी वेबसाइट है, जिसमें आप फ्री में अपना अकाउंट बनाकर Captcha Entry का जॉब करके पैसे कमा सकते हैं. अगर आपके पास दिन में खाली समय रहता है तो यह वेबसाइट आपके लिए बेस्ट है. कई सारे लोग Captchatypers पर कैप्चा एंट्री का काम करके प्रतिदिन 100 से  150 डॉलर की कमाई करते हैं.

Captchatypers पर आपको कैप्चा सोल्व करते समय विशेष ध्यान देना होता है, अगर आप कोई गलती करते हैं तो आपका अकाउंट Suspend हो सकता है. इस वेबसाइट पर आप प्रति 1000 कैप्चा सोल्व करने पर 0.80 डॉलर से लेकर 1 डॉलर तक कमा सकते हैं.

 

#7 – VirtualBee पर कैप्चा एंट्री का काम करके पैसे कमाए

 

VirtualBee Captcha Solving की एक बहुत पुरानी वेबसाइट है जो कि 2001 से मौजूद है. इस वेबसाइट पर आप Captcha Entry के काम के साथ डेटा एंट्री का काम करके भी पैसे कमा सकते हैं. कैप्चा Solve करके पैसे अगर आप Student या Housewife है तो खाली समय में VirtualBee वेबसाइट पर काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.

लेकिन VirtualBee से पैसे कमाने के लिए आपको अकाउंट बनाने के बाद एक टेस्ट देना पड़ता है, जिसमें कि आपको 0 से 100 अंक दिए जाते हैं. जब आप इस टेस्ट में पास हो जाते हैं तभी VirtualBee से पैसे कमा पायेंगें.

FAQs- Captcha कोड Solve करके पैसे  कैसे कमाए के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-

 

Captcha टाइप करके पैसे कैसे कमाये? | कैप्चा सॉल्व करके पैसे कैसे कमाए?

कैप्चा सॉल्व करके पैसे कमाने के लिए आप कई वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और वहां पर जाकर आप हजार कैप्चा पूरे करके एक से डेढ़ डॉलर कमा सकते हैं और महीने के डेढ़ सौ से $200 आसानी से कमा सकते हैं।

यह काम आप कहीं पर भी बैठ कर 3 से 4 घंटे के लिए कर सकते हैं और एक बढ़िया साइड income बना सकते हैं, साथ ही में लॉकडाउन के समय से और कोरोना की वजह से बहुत से लोग घर से पैसा कमाने के तरीके ढूंढ रहे हैं और ऐसे में कैप्चा एंट्री जॉब एक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है।

 

Captcha क्या है? | कैप्चा नंबर क्या है?

जब भी आप किसी साइट पर कोई कंटेंट देखने की कोशिश करते हैं या फिर किसी चीज को डाउनलोड करने की कोशिश करते हैं, तो आपको एक कैप्चा solve करने के लिए दिया जाता है, जिसमें कुछ कीवर्ड्स और इमेजेस होती है।

जिनको आपको fill करना पड़ता है या फिर कुछ वर्ड्स होते हैं, जो आपको कीबोर्ड से टाइप करने पड़ते हैं और यह करने के बाद आपको नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके सबमिट करना पड़ता है और जब आप यह काम कर देते हैं, तो आपका कैप्चा solved मान लिया जाता है और वह साइट यह समझ जाती है कि आप एक इंसान हैं और इसे ही कैप्चा कहते हैं।

 

कॅप्टचा एंट्री कैसे करे? | ऑनलाइन डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए?

कैप्चा एंट्री करने के लिए सबसे पहले तो आपको भरोसेमंद कैप्चा देने वाली साइट्स ढूंढनी होगी जैसे कि 2कैप्चा, वर्चुअल बी, प्रो टाइपर्स, मेगा टाइपर्स, Qlink ग्रुप, आदि। फिर आप किसी भी कैप्चा सॉल्विंग साइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं और कैप्चा एंट्री करके महीने के पास से 10 हजार रुपए आसानी से घर बैठे कमा सकते हैं।

 

कैप्चा का कोड क्या है? | कैप्चा का मतलब क्या है?

कैप्चा कोड एक puzzle की तरह होता है, जो आपको वेबसाइट के कंटेंट को डाउनलोड करने से पहले सॉल्व करना पड़ता है और जिससे वेबसाइट को यह तो जल जाता है कि आप इंसान हैं, रोबोट नहीं और इसे ही CAPTCHA code कहा जाता है।

 

Captcha भरकर के पैसा कैसे मिलता है?

कैप्चा भरने के बाद आपको कई तरीकों से पैसे मिल सकते हैं, जैसे कि वेब मनी, Payza, पेयपाल, बैंक अकाउंट में ट्रांसफर, आदि और आप कैप्चा भर के महीने के 5 हजार से लेकर 15 हजार रुपए तक कमा सकते हैं, वह भी अपने घर बैठे-बैठे कई कैप्चा भरने वाली साइट की मदद से।

 

Captcha फिल कर के दिन में अधिकतम कितनी कमाई की जा सकती है?

कैप्चा फिल करके या फिर घर के आप दिन के 5 से 10 डॉलर तक कमा सकते हैं, क्योंकि हर हजार कैप्चर भरने पर आपको एक से डेढ़ डॉलर के आसपास मिलते हैं और अगर आप हजार कैप्चा 5 बाहर या छह बार भर देते हैं तो आपको पांच से 6 डॉलर हर दिन के मिल जाते हैं।

जो कि महीने भर में एक बढ़िया साइड इनकम के तौर पर हो जाती है और इससे आप आसानी से अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं और लॉकडाउन में कैप्चा एंट्री करके पैसा कमा सकते हैं।

 

CAPTCHA सुलझाने वाली कंपनी की कमाई कहां से होती है?

कैप्चर स्कूल जाने वाली कंपनियां दूसरी वेबसाइट पर कैप्चा लगाकर उनसे उस कैप्चा के पैसे लेती है और इसी वजह से वह आपसे कैप्चा सॉल्व करवाती हैं और जब कैप्चा गलत हो जाता है, तो उस वेबसाइट को भी नुकसान होता है और कैप्चा देने वाली कंपनी को भी।

जिसकी वजह से कई कंपनियां कैप्चा गलत होने पर आपका अकाउंट सस्पेंड भी कर देती हैं, जिसकी वजह से आपको कैप्चा एंट्री जॉब में सावधान रहना होगा और हमेशा सही जवाब भरना होगा।

 

Online फॉर्म भरते टाइम Captcha Code क्यों भरवाया जाता है?

जब आप किसी ऑनलाइन exam का फॉर्म भरते हैं, तो आपसे कैप्चा कोड या फिर कैप्चा इसलिए भरवाया जाता है, क्योंकि वह साइट यह पता करना चाहती है कि आप कोई इंसान है या फिर रोबोट।

क्योंकि जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि आजकल ऑनलाइन एग्जाम्स और forms में बहुत ज्यादा चीटिंग होने लगी है, जिसकी वजह से कैप्चा एक बहुत ही बढ़िया उपाय बन जाता है, जिसकी मदद से वेबसाइट यह पता लगा पाती है कि आप एक इंसान हैं या नहीं।

 

क्या कैपचा हल कर के वास्तव में पैसे कमाए जा सकते हैं?

जी हां, आप कैप्चा हल करके असलियत में पैसा कमा सकते हैं और सो दो सो रुपए नहीं महीने की एक बढ़िया साइड इनकम बना सकते हैं और 5 से 10 हजार रुपए बहुत ही आसानी से घर बैठे बैठे कैसे सॉल्व करके 2Captcha जैसी साइट की मदद से कमा सकते हैं और यह काम बहुत से लोग कर भी रहे हैं, जिसकी वजह से आगे चलकर भी कैप्चा जॉब्स और भी ज्यादा बढ़ जाएंगी।

 

क्या आप ऑनलाइन पैसा कमाने का कोई तेज और आसान तरीका जानते हैं?

ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे ज्यादा तेज और आसान तरीका होता है कैप्चा सॉल्विंग जॉब्स करना, जहां पर आपको केवल कुछ ही सेकंड में कैप्चा भरने पड़ते हैं और हजार कैप्चा भरने पर आपको एक से 1 डॉलर मिल जाते हैं।

जिनको फिर आप बहुत ही आसानी से वेबसाइट की मदद से ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर बैंक अकाउंट पर भी निकाल सकते हैं और महीने के पांच से 10 हजार रुपए घर बैठे कैप्चा सॉल्विंग जॉब से कमा सकते हैं।

 

घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं?

घर बैठे मोबाइल से आप कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं, जैसे कि ब्लॉगिंग यूट्यूब, एफिलिएट मार्केटिंग या फिर आप नए जमाने की captcha सॉल्विंग जॉब कर सकते हैं और कैप्चर करके भर के रोजाना 70 से 100 रुपए कमा सकते हैं।

यह जॉब बहुत ही ज्यादा आसान हैं और यहां आपको डॉलर में पैसे मिलते हैं, मतलब कि 1000 captcha के एक से 1.5 डॉलर, जिसे आप वेब मनी, PayPal, आदि में withdraw कर सकते हैं।

 

इन्हे भी जरूर पढ़े 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख कैप्चा Solve करके पैसे कैसे कमाए, Top 7 तरीकें जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment