CPA Marketing से पैसे कैसे कमाएं? CPA मार्केटिंग क्या है ?

दोस्तों CPA Marketing से पैसे कैसे कमाएं? आज के समय में Technology बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है लोग अलग-अलग तरह से पैसे कमा रहे हैं आपने Affiliate Marketing का तो नाम सुना ही होगा इस मार्केटिंग से लोग लाखों रुपए महीने के आराम से कमा रहे हैं।

लेकिन क्या आप CPA Marketing Kya Hai इसके बारे में जानते हैं? अगर नहीं तो कोई बात नहीं आज मैं आपको इस Post के माध्यम से CPA Marketing क्या होता है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं इसके बारे में पूरा विस्तार रूप से बताने वाला हूं।

दोस्तों अगर आप एक Blogger हो तो बहुत अच्छी बात है लेकिन अगर आप नहीं हो तब आपके इसके बारे में जरूर जाना चाहेंगे कि CPA Marketing क्या होता है आपने Affiliate Marketing का तो नाम सुना होगा।

उसमें हम Affiliate Links शेयर करते हैं और कोई इंसान हमारे दिए गए लिंक के द्वारा किसी सामान को खरीदना है तब जाकर हमें पैसा मिलता है लेकिन CPA Marketing Affiliate Network से कुछ हद तक अलग है।

आज के समय में ऐसे कई सारे ब्लॉगर हैं जो अपने साइट पर Adsense, Affiliate के साथ-साथ Cpa Marketing काफी इस्तेमाल करते हैं आप इस मार्केटिंग को अपने व्हाट्सएप के जरिए भी कर सकते हैं मैं आपको आज Cpa Marketing के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं।

 

CPA Marketing से पैसे कैसे कमाएं? CPA मार्केटिंग क्या है ?
TEJWIKI.IN

 

CPA मार्केटिंग क्या होता है ? (What is CPA marketing)

 

CPA Marketing Kya Hai को समझने से पहले हम CPA मार्केटिंग का फुल फॉर्म समझ लेते हैं. CPA मार्केटिंग का फुल फॉर्म Cost Per Acquisition होता है जिसे कि Cost Per Action भी कहा जाता है. CPA मार्केटिंग को हिंदी में प्रति अधिग्रहण लागत कहा जाता है.

  • CPA Marketing Full Form in English – Cost Per Acquisition/ Cost Per Action
  • CPA Marketing Full Form in Hindi – प्रति अधिग्रहण लागत/ प्रति कार्य लागत

 

 

CPA मार्केटिंग क्या है (What is CPA Marketing)

 

CPA (Cost Per Action) मार्केटिंग एक ऐसी मार्केटिंग तकनीक है या कहें तो ऑनलाइन मूल्य निर्धारण है जिसमें विज्ञापनदाता किसी विशेष कार्य को पूरा करने के लिए एफिलिएट को भुगतान करते हैं. इन कार्यों में फॉर्म फिल करना, न्यूज़लैटर सब्सक्राइब करना, विडियो देखना, Sign up करना, खरीददारी करना, ऐप डाउनलोड करना आदि हो सकते हैं.

CPA Marketing विज्ञापनदाता और एफिलिएट के बीच एक साझेदारी होती है जिसमें एफिलिएट विज्ञापनदाताओं के लिए मार्केटिंग सेवाएँ प्रदान करते हैं और जब कोई यूजर मार्केटिंग उद्देश्यों के अनुसार कार्यों को पूरा करते हैं तो एफिलिएट को कमीशन मिलता है.

 

CPA मार्केटिंग को आप एफिलिएट मार्केटिंग की भांति ही समझ सकते हैं. एफिलिएट मार्केटिंग में एफिलिएट को प्रोडक्ट की बिक्री पर कमीशन मिलता है लेकिन CPA मार्केटिंग में अन्य कामों को पूरा करने के लिए भी कमीशन मिलता है जो कि हमने आपको उपर बताये हैं.

 

CPA Marketing मॉडल कार्य कैसे करती है? (How Does the CPA Marketing Model Work)

 

सीपीए मार्कटिंग को अच्छे से समझने के लिए आपको CPA Marketing Model को समझना होगा. CPA Marketing strategy में बात करें तो मुख्य रूप से तीन element होते हैं –

 

  • Advertisers (विज्ञापनदाता)

 

एक Advertisers कोई कंपनी, बिज़नस या व्यक्ति हो सकता है जिसे अपने विशेष कार्यों को पूरा करवाने के लिए एफिलिएट की जरूरत होती है. इसके लिए विज्ञापनदाता CPA नेटवर्क को ज्वाइन करता है या फिर खुद का CPA नेटवर्क लांच करता है.

एफिलिएट CPA नेटवर्क को ज्वाइन करके सोशल मीडिया, Blog, YouTube चैनल आदि माध्यमों के द्वारा विज्ञापनदाता के लिए मार्केटिंग करते हैं. एफिलिएट विज्ञापनदाता के लिए Organic या Paid High Quality ट्रैफिक लेकर आते हैं, और विज्ञापनदाता के कार्यों को पूरा करने में सहायता करते हैं. जब कोई यूजर उस कार्य को करता है तो एफिलिएट कमीशन प्राप्त करते हैं.

 

  • Affiliate (संबद्ध)

 

Affiliate एक Social Media influencer या फिर एक Blogger हो सकता है जो विज्ञापनदाता की सेवाओं को सोशल मीडिया या ब्लॉग के द्वारा प्रमोट करते हैं. ऐसा करने का उन्हें कमीशन मिलता है. आमतौर पर विज्ञापनदाता एफिलिएट मैनेजर भी नियुक्त करते हैं जो एफिलिएट की मदद करें और विज्ञापनदाता के कार्यों को पूरा करने के लिए बेस्ट एफिलिएट को अपने प्रोग्राम से जोड़ें.

 

  • CPA Network (सीपीए नेटवर्क)

 

CPA नेटवर्क एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म या वेबसाइटें होती हैं जो विज्ञापनदाता और एफिलिएट को आपस में जोड़ने का काम करती है. मार्केट में अनेक सारे CPA नेटवर्क प्रोग्राम हैं जिन्हें एफिलिएट ज्वाइन कर सकते हैं और अपने मतलब के सर्विस को प्रमोट करके कमीशन प्राप्त कर सकते हैं.

ये CPA नेटवर्क एफिलिएट मैनेजर भी प्रदान करते हैं जो कि कंपनियों को अपनी आवश्यकताओं के लिए सबसे बेस्ट एफिलिएट लोगों को सेलेक्ट करते हैं. आप गूगल पर Best CPA Network लिखकर सर्च करेंगें तो आपको आपने सारे CPA नेटवर्क प्रोग्राम मिल जायेगें जिन्हें आप ज्वाइन कर सकते हैं.

कुछ CPA नेटवर्क निम्नलिखित हैं –

  1. MaxBounty
  2. CrakRevenue
  3. ClickDealer
  4. CPAlead
  5. CPAMatica

 

CPA Marketing से पैसे कैसे कमाएं? (How to earn money from CPA Marketing)

 

आपको यह जानकर हैरानी होगी की CPA Marketing Google AdSense और Affiliate Marketing से ज्यादा बेहतर है। क्योंकि इसमें Advertisers को केवल User Action पर भुगतान करना पड़ेगा।

 

ऐसी बहुत सी Compnis है जो जहा से आप CPA (CPA Marketing Kya Hai) के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते है। हालांकि इस तरह की अधिकतर कंपनियां फ्रॉड होती हैं जो अपना काम करवा कर भुगतान नहीं करती है। लेकिन dr.cash जैसी कुछ कंपनियां है जो वास्तव में भुगतान करती हैं।

 

Dr.cash पर आपको बहुत सरे Offers मिलते है जिसको promote करके आप आराम से Online पसे कमा सकते है। इसके अलावा आप oDigger और OfferVault जैसी वेबसाइट perfect offer find कर सकते हैं।

 

आप इन Product को कहा कहा Promote कर सकते है

  • Social Media
  • facebook
  • Paid Ads
  • Pintrest
  • Blogging
  • youtube

 

CPA Marketing कैसे करें? (How to do CPA Marketing)

 

ब्लॉग पोस्ट को यहाँ तक पढने के बाद आप समझ गए होंगें कि CPA Marketing Kya Hai, चलिए अब जानते हैं CPA मार्केटिंग कैसे करें. हमने यहाँ आपके साथ CPA मार्केटिंग करने की कुछ बेस्ट टिप्स को शेयर किया है आप शुरुवात में इन्हें फॉलो करके CPA मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं.

 

#1 – CPA Network ज्वाइन करें

 

CPA मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको ऐसे CPA नेटवर्क को ज्वाइन करना होगा जो आपके लिए बेस्ट हैं. CPA नेटवर्क को ज्वाइन करते समय आपको यह प्लान करके चलना होगा कि आप किस प्रकार की कंपनी के ऑफर को प्रमोट करना चाहेगें.

अपने लिए बेस्ट CPA नेटवर्क को ज्वाइन करने के लिए आपको अच्छे से रिसर्च करने की जरुरत होगी. तभी आप एक भरोसेमदं CPA नेटवर्क को खोज पायेंगें. कई CPA नेटवर्क प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए आपको Approval भी लेना पड़ता है, इसलिए आपको वहाँ पर यह बताना होता है कि आप कैसे विज्ञापनदाता को लाभ पहुंचा सकते हैं.

 

#2 – Best Offer Find करें

 

CPA नेटवर्क प्लेटफ़ॉर्म वेबसाइटें सर्च इंजन की तरह काम करती हैं जिसमें आप सर्च करके Best CPA ऑफर find कर सकते हैं. आप CPA वेबसाइटों में कीवर्ड, नेटवर्क, केटेगरी, प्राइस आदि के आधार पर ऑफर सर्च कर सकते हैं. जिससे आपको ऑफर को खोजने में आसानी होगी.

 

#3 – Traffic strategies बनायें

 

CPA ऑफर को प्रमोट करने के लिए आपको एक सही ट्रैफिक रणनीति बनानी होगी. अगर आपके पास Already ब्लॉग या सोशल मीडिया पेज हैं तो आप वहाँ पर CPA ऑफर को प्रमोट करके कमीशन प्राप्त कर सकते हैं, या फिर आप पेड PPC मार्केटिंग के through भी CPA ऑफर को प्रमोट कर सकते है.

CPA ऑफर को प्रोमोट करने के लिए कुछ बेस्ट ट्रैफिक सोर्स निम्नलिखित हैं –

  • SEO – आप सर्च इंजन के अनुरूप अपने वेबपेजों को कस्टमाइज करके किसी कीवर्ड पर रैंक करवाकर ट्रैफिक ला सकते हैं.
  • PPC मार्केटिंग – यह एक पेड मार्केटिंग है जिसमें आप लक्षित ऑडियंस तक CPA ऑफर को पहुंचा सकते हैं. PPC मार्केटिंग में विज्ञापन सर्च इंजन में दिखाई देते हैं.
  • Social Media – आप किसी एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर प्रोफेशनल पेज बना सकते हैं और वहाँ अपने फॉलोवर को बढाकर CPA ऑफर को प्रमोट कर सकते हैं. आप सोशल मीडिया विज्ञापनों के द्वारा भी CPA ऑफर को प्रमोट कर सकते हैं.

 

#4 – CPA मार्केटिंग से पैसे कमायें

 

जब कोई यूजर एफिलिएट के लिंक से विज्ञापनदाता के विशेष कार्यों को पूरा करता है तो इसका कुछ प्रतिशत कमीशन एफिलिएट को मिलता है जो कि एफिलिएट की कमाई होती है. एफिलिएट मार्केटिंग की तुलना में CPA मार्केटिंग से पैसे कामना अधिक आसान है क्योंकि इसमें आपको केवल यूजर के एक्शन लेने का पैसा मिलता है. जबकि एफिलिएट मार्कटिंग में प्रोडक्ट की बिक्री का पैसा मिलता है. अगर आप सही रणनीति के तहत CPA मार्कटिंग करते हैं तो आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.

 

अच्छी से Website Design करे? (Website Design well)

 

सुनिश्चित करें कि आपकी वेबसाइट CPA के आसपास डिज़ाइन की गई है। CPA नेटवर्क में सफलतापूर्वक शामिल होने के बाद, अपनी वेबसाइट को CPA के प्रदर्शन के अनुरूप बनाने के लिए, आपकी साइट को पेशेवर दिखने, आकर्षक बनाने और सफलता के लिए इसे महत्वपूर्ण बनाए ।

इसीतरह वेबसाइट पे आप बैनर विज्ञापन और प्रासंगिक लिंक भी अपना सकते हैं, जब तक कि यह आपके दर्शकों से अपील करता है और अपेक्षित परिणाम मिले।

उपयोगी CPA मार्केटिंग टूल अपनाने की भी सलाह दी जाती है, एक प्रकाशक के रूप में, यह सबसे महत्वपूर्ण है कि आपकी वेबसाइट पर उच्च ट्रैफ़िक है, इसलिए यह सुनिश्चित करना आपके ऊपर है कि आपकी सामग्री अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे।

 

 

वेबसाइट पे ट्रैफिक बढ़ाए (Increase traffic on website)

 

CPA नेटवर्क में शामिल होने के बाद, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपकी वेबसाइट की सामग्री को एक बड़े दर्शक द्वारा देखा जाए, और यदि आपके पास एक बड़ा दर्शक है तो आपको संख्या बढ़ाने का लक्ष्य रखना चाहिए क्योंकि CPA के दौरान जितने अधिक दर्शक आते हैं, उतना अधिक रेवेन्यू होता है ।

सीपीए मार्केटिंग को आप सोशल मिडी जैसे प्लेटफार्म के जरिये भी बढ़ावा दे सकते हो। जिससे अधिक ट्रैफिक आए। ऑडियंस आपके पेज को जब भी कोई खोज करेगी, जिससे आपका ट्रैफ़िक बढ़ेगा और आपके CPA मार्केटिंग में सुधार होगा।

 

CPA मार्केटिंग से लाभ क्या है? (What are the Benefits of CPA Marketing)

 

एक एफिलिएट तथा विज्ञापनदाता के लिए CPA मार्केटिंग काफी फायदेमंद है, इसके कुछ प्रमुख फायदे निम्नलिखित हैं –

  • CPA मार्कटिंग में एफिलिएट को यूजर के एक्शन का कमीशन मिलता है, इसमें एफिलिएट को यूजर के Wallet तक पहुँचने की जरुरत नही होती है.
  • चूँकि CPA मार्केटिंग से विज्ञापनदाताओं को direct result मिलते हैं इसलिए इसमें कमीशन भी अच्छा मिलता है.
  • मार्केट में अनेक सारे CPA नेटवर्क उपलब्ध है जिन्हें आप ज्वाइन कर सकते हैं.
  • CPA मार्केटिंग में विज्ञापनदाता को अच्छे रिजल्ट मिलते हैं क्योंकि एफिलिएट के पास ऐसे ऑडियंस होते हैं जो उन पर भरोसा करते हैं और उनके द्वारा recommended कार्यों को फॉलो करते हैं.
  • एफिलिएट और विज्ञापनदाता दोनों के लिए CPA मार्कटिंग का इस्तेमाल करना आसान है.

 

CPA मार्केटिंग से हानि क्या है? (What Are The Disadvantages Of CPA Marketing)

 

हालांकि CPA मार्केटिंग बहुत अधिक लाभ प्रदान करता है लेकिन इसके फायदों के साथ – साथ कुछ नुकसान भी हैं जैसे कि –

  • एफिलिएट मार्केटिंग की तुलना में CPA मार्केटिंग के नियम strict होते हैं क्योंकि विज्ञापनदाता को एक विशिष्ट ट्रैफिक की आवश्यकता होती है.
  • अनेक सारे अच्छे CPA नेटवर्क का Approval लेना आसान नहीं है. आमतौर पर CPA नेटवर्क को ज्वाइन करने के लिए आपके पास एक वेबसाइट होनी चाहिए.
  •  CPA मार्केटिंग में आपको विशिष्ट ऑडियंस तक पहुंचना होता है जिसके लिए आपको सही रणनीति बनानी होती है. और इसमें आपका अधिक समय लग सकता है.
  • अगर आप सही CPA नेटवर्क को ज्वाइन नहीं करते हैं तो आपके साथ स्कैम भी हो सकता है.

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख CPA Marketing से पैसे कैसे कमाएं? CPA मार्केटिंग क्या है ? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment