Credit Card क्या होता है? Credit Card से लाभ व हानि क्या है?

दोस्तों Credit Card क्या होता है? क्रेडिट कार्ड (credit card) भी अन्य कार्ड की तरह एक कार्ड ही है। क्रेडिट कार्ड बैंक के से दी जाने वाली एक ऐसी सुविधा है। जो पहले खर्च करने और बाद में उसकी भरपाई करने की सुविधा देती है। लेकिन इस्तेमाल का तरीका थोड़ा अलग है।

क्रेडिट कार्ड (credit card) को आसान भाषा में कहें तो आप मान लीजिए जैसे उधार खाता। क्योंकि यह कुछ इसी तरह काम करता है आप महीने भर शॉपिंग करके महीने के अंत में इसकी बिल भर सकते है।

कुछ लोगों को क्रेडिट कार्ड (credit card) का सही मतलब और इस्तेमाल करने का तरीका नहीं पता होता है। तो वही लोग परेशानी में पड़ जाते हैं। इसलिए कोई भी कार्ड इस्तेमाल करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए।आज इस ब्लॉग में हम क्रेडिट कार्ड क्या है (what is credit card in hindi) के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

Credit Card क्या होता है? Credit Card से लाभ व हानि क्या है?
TEJWIKI.IN

Credit Card क्या होता है? (What is Credit Card) 

क्रेडिट कार्ड एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है जो की दिखने में बिलकुल डेबिट कार्ड यानि ATM कार्ड की तरह होता है वही इसे कोई भी बैंक या नॉन बैंकिंग financial कंपनी इसे इसु कर सकती है। यह कार्ड आपको आपके क्रेडिट स्कोर को ध्यान में रखते हुए आपको बैंक द्वारा एक खर्च का लिमिट तय कर दिया जाता है यानि जितना लोन लिमिट तय हुआ है आप इस कार्ड का स्तेमाल करके उतना तक खर्च कर सकते है। 

इसका लिंक आपके बैंक खाता से नहीं होता यानि इसे खरीदारी करने पर आपके बैंक खाता से एक रुपया भी नहीं कटेगा जो लिमिट आपको मिली है आपको उसके अंदर खर्च करना होगा। आप इसके द्वारा इमरजेंसी पड़ने पर किसी भी ATM मशीन से कैश पैसे भी निकाल सकते है वही जो भी अमाउन्ट आप अपने क्रेडिट लिमिट से खर्च करते है उसे पेमेंट करने के लिए बैंक आपको 50 दिन का क्रेडिट फ्री पीरियड देता है

जिसके कारण जब भी आपके द्वारा खर्च किये रूपए का बिल जनरेट होता है अगर आप इसका बिल तय समय के अंदर भर देते है तो आप किसी तरह का पेनाल्टी और दूसरे किसी भी तरह के चार्ज से बच सकते है.

Credit card और Debit Card में क्या अंतर हैं? (What is the difference between Credit Card and Debit Card)

क्रेडिट कार्ड क्या है हमने जाना यदि हम बात करें क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बीच के अंतर की तो यह कुछ इस प्रकार से है।

  • डेबिट कार्ड 

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड दोनों देखने में एक जैसा होता है डेबिट कार्ड हर उस खाता धारी को दिया जाता है जिसका खाता उस बैंक में है डेबिट कार्ड द्वारा आप अपने खाता में जमा राशि को एटीएम द्वारा निकाल सकते है।

वही डेबिट कार्ड के मदद से आप Online पेमेंट भी कर सकते है पर इसमे आपको EMI की सुविधा नहीं मिलता है इस कार्ड के द्वारा आप उतने ही रुपए खर्च कर सकते है जितना आपके बैंक कहते में जमा राशि उपलब्ध है।

वही डेबिट कार्ड को स्तेमाल करने पर रियल समय में आपके बैंक खाता है पैसे काटे जाते है क्यू की डेबिट कार्ड सीधा आपके बैंक खाता से लिंक होता है।

वही इस कार्ड के लिए किसी भी तरह का कोई क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं होता है इसे कोई भी ले सकता है।

  • क्रेडिट कार्ड 

यदि हम बात करें क्रेडिट कार्ड की तो यह सभी लिमिट ग्राहकों को ऑफर कियाँ जाता है जिनका क्रेडिट स्कोर बड़िया हो तथा आपका महीने का अच्छा अमाउन्ट कमाते हो।

यह एक तरह का लोन होता है जो बैंक द्वारा आपको क्रेडिट कार्ड के रूप में सेंसन कीया जाता है इसके आपके मासिक इनकम को देखते हुए एक लिमिट अमाउन्ट सेंसन कियाँ जाता है जिसे आप महीने के अंदर क्रेडिट कार्ड द्वारा खर्च कर सकते है।

वही खर्च किए गए अमाउन्ट को आपको तय समय में टोटल बिल आने पर आपको पेमेंट करना होता है वही पेमेंट नहीं करने पर आपको कुछ एक्स्ट्रा चार्ज इन्टरेस्ट के रूप में देना होता है।

वही इस कार्ड के द्वारा आप वह सभी पेमेंट कर सकते जो आप डेबिट कार्ड से करते है वही क्रेडिट कार्ड के जरिए आप किसी वस्तु को ईएमआई पर भी खरीद सकते है।

Credit Card के प्रकार (Types of Credit Cards) 

यदि हम बात करें क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं तो यह कई प्रकार के होते है जिनमे विभिन्न तरह के ऑफर्स दिए जाते है।

  • Standard credit cards 
  • Balance Transfer Credit Card
  • Reward Credit Card
  • Student Credit Card
  • Charge Card
  • Secure Credit Card
  • Subprime Credit Card
  • Travel Credit Cards
  • Entertainment Credit Cards
  • Lifestyle Credit Cards
  • Airmiles Credit Cards
  • Limited Purpose Cards
  • Business Credit Card
  • Basic Credit Cards
  • No Annual Fee Credit Cards
  • Low-Interest Credit Cards

Credit Card से लाभ क्या है? (What is the benefit of credit card) 

यदि आप क्रेडिट कार्ड लेते है तो इसके कई फायदे है तो जानते है क्रेडिट कार्ड के फायदे हिंदी में।

  • अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपको ज्यादा कैश रख के चलने की जरूरत नहीं है क्यू की ये कैश से ज्यादा सूरक्षित है।
  • क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने से आपके पास महीने भर मे कीये गए खर्च का सही हिसाब किताब रहता है।
  • ईस कार्ड के होने से आप कोई भी समान जो आपके कार्ड लिमिट के अंदर आती आप उसे EMI पर खरीद सकते है।
  • किस भी तरह की ईमर्जन्सी पड़ने पर आप किसी भी एटीएम मचीं से कैश पैसे निकाल सकते है।
  • क्रेडिट कार्ड से अनलाइन शॉपिंग करने पर आप बैंक द्वारा दिए गए ऑफर्स का लाभ उठा सकते है।
  • क्रेडिट कार्ड के शॉपिंग पर बहुत सारे बैंक आपको रिवार्ड पॉइंट देते है जिसको जमा कर आप उससे कोई आइटम या कैश बैक का लुफ़त उठा सकते है।
  • इस कार्ड को लेने पर आपको बहुत सारे बैंक वेलकम बेनीफिट देते है जिस्म फ्री मूवी टिकेट्स डिस्काउंट वाउचर रिवार्ड पॉइंट ओर भी बहुत कुछ मिल जाता है।

Credit Card से हानि क्या है? (What are the disadvantages of credit card) 

Credit Card Kya Hota Hai हमने जाना यह तो हम सभी जानते हर चीज का अपना फायदा होता है तो उसके कुछ नुकसान भी होते है तो क्रेडिट कार्ड के नुकसान कुछ इस प्रकार से है।

  • यह कार्ड हर किसी को नहीं मिलता जिसके पास अच्छी आमदनी हो जिसकी क्रेडिट रिकार्ड बड़िया हो वही इसे लेसक्त है।
  • समय पर बील का पेमेंट नहीं करने पर आपको पेनाल्टी देना पड़ सकता है जोकि बहुत ज्यादा होता है। क्यू की बहुत सी चार्ज आपको देना होता है।
  • एटीएम से कैश निकालने पर आपको उसका चार्ज देना पड़ सकता है।
  • समय पर पेमेंट न करने से आपका cibil score खराब हो सकता है जिसके कारण आपको आगे कोई लोन लेने में परेशानी उठाना पड़ सकता है।
  • इसको रखने से आपके ऊपर कर्ज का बोझ बाद सकता है।

Credit Card किस आधार पर मिलता है? (On what basis do I get a credit card) 

जैसा की हमने जाना बैंक क्रेडिट कार्ड हर कसी को नहीं देता है जब भी आप क्रेडिट कार्ड के लिए किसी भी बैंक में आवेदन करते है तब बैंक आपके PAN card के नंबर के द्वारा आपका CIBIL SCORE चेक करता है।

यानि आपके उधर लेने और चुकाने की छमता और आपके पिछले लिए गए उधर आपने समय पर चुकाए है या नहीं इसके अलावा बैंक आपकी महीने की इनकम की जानकारी भी मांगता है।

Credit Card कैसे ले? (How to take credit card) 

क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है यदि हम बाट करें तो क्रेडिट कार्ड लेने के दो तरीके होते है पहला आपका खाता जिस किसी भी बैंक में है आप वहाँ आवेदन लिख के दे सकते है और वही दूसरा तरीका यह है की आप घर बैठे -बैठे अपने मोबाईल या कंप्युटर से Online अप्लाइ कर सकते है।

इसके लिए आपको” www.paisabazaar.com” वेबसाईट पर जाना है वह अपना मोबाईल नंबर डालना है। उसके बाद आपसे आपका PAN नंबर माँगा जाएगा वहाँ आपको अपना सिविल स्कोर देखना है।

आपके सिबिल स्कोर के हिसाब से आपको कौन कौन सा कार्ड मिल सकता वो वह दिख जाएगा अपना कार्ड चुनने के बाद फॉर्म भर के अप्लाई कर दे

मंजूर होने के बाद बैंक से कोई एजेंट आपके घर वेरीफाई करने आएगा और आपसे आधार कार्ड की कॉपी देनी होती है सब कुछ सही पाने पर आपका कार्ड आपके पते पर कुरियर द्वारा आ जाएगा।

सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्ड कौन सा है? (Which is the best credit card) 

यह कुछ क्रेडिट कार्ड के नाम है जिसे सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड माना जाता है और ग्राहक इसे पसंद करते है।

  • यस फर्स्ट प्रेफर्ड क्रेडिट कार्ड
  • HDFC रेगलिया क्रेडिट कार्ड
  • सिम्पली क्लिक एसबीआई (SBI) कार्ड
  • सिटी प्रीमियर माइल्स क्रेडिट कार्ड
  • एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड
  • SBI कार्ड एलीट
  • SBI BPCL ऑक्टेन क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड बिल भरने की समय अवधि क्या है ? (What is the time period to pay the credit card bill) 

जैसा की हमने जाना की क्रेडिट कार्ड हमें लोन देता है Credit Card क्या होता जिसके जरिए आप बाजार से किसी भी वस्तु को खरीद सकते जिसके लिए आप उस वस्तु का पेमेंट क्रेडट कार्ड के द्वारा कर सकते है

जिसका बिल भुगतान करने का नुत्तम समय अवधि 45 दिनों का होता है जिसे नहीं भरने पर आपको ब्याज देना पड़ सकता है।

क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे मिलता है? (How to get loan from credit card) 

यदि आप क्रेडिट कार्ड से लोन किसी जरूरी कार्य के लिए तत्काल में लेना चाहते है तो इसके लिए कंपनी या बैंक इसे अप्रूव करने से पहले आपकी पिछली लोन री-पेमेंट को जांच करती है।

इससे बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी तो यह पता लग पाता है की आप लोन को समय पर चुकता करते है Credit Card क्या होता है? या नहीं वही इसके अलावा आपके क्रेडिट स्कोर को चेक किया जाता है।

सब रिकार्ड अच्छा पाने पर आपको तीन से बारह माह तक के लिए बैंक 10% से 12% ब्याज दर पर लोन इसु कर देती है।

क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें (Credit card terms and conditions) 

वैसे तो हर क्रेडिट कार्ड के अपने-अपने नियम व शर्ते होते है पर हम क्रेडट कार्ड के कुछ जरूरी नियम व शर्त जानते जो की हमें क्रेडिट कार्ड लेने से पहले जानना चाहिए।

  • किसी भी क्रेडिट को लेने के बाद ही वर्ष उस क्रेडिट कार्ड को ऐक्टिव रखने के लिए हमें बैंक द्वारा तय  रिन्युवल शुल्क अदा करना होता है।
  • यदि आप आप किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड से नगद निकासी करते है तो उसकपर % के हिसाब से निकाले गए राशि पर ब्याज जोड़ा जाता है।
  • क्रेडट कार्ड से आप तय क्रेडिट लिमिट का मात्र 80% ही राशि एटीएम से निकाल सकते है।
  • क्रेडिट कार्ड से आप अधिकतम 15000 रुपए एक दिन में कैश निकाल सकते है।
  • क्रेडिट कार्ड से खर्च किए गए अमाउन्ट मात्र 20 से 50 दिन तक ही ब्याज मुफ़्त होता है जिसके बाद उस राशि पर ब्याज जोड़ा जाता है।
  • किसी भी क्रेडिट कार्ड से आप उतना ही राशि खर्च कर सकते है जितना आपके बैंक द्वारा लिमिट तय कीया गया है।
  • यदि आप क्रेडिट कार्ड से नगद राशि की निकशी करते है तो उसपर रोजाना के हिसाब से ब्याज जोड़ा जाता है।
  • यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड द्वारा खर्च कीये गए रुपए को कैश में पेमेंट करते है तो उसपर अलग से टैक्स जोड़ा जाता है जो की 250 रुपए तक हो सकते है।
  • यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल आने के बाद तय के समय के अंदर उस बिल का पेमेंट कर देते है तो आपको एक भी अतरिक्त रुपया ब्याज नहीं देना होता है।
  • यदि आप तय समय के अंदर अपना क्रेडिट कार्ड बिल नहीं भरते है तो उसपर 3.65% तक का ब्याज जोड़ा जा सकता है।

SBI क्रेडिट कार्ड के प्रकार (SBI Credit Card Types) 

यह कुछ एसबीआई के क्रेडिट कार्ड के प्रकार है जिसके अंदर कई तरह के सर्विस से जुड़ा क्रेडिट कार्ड है जो की अलग-अलग तरह के उपयोग के लिए होता है।

वही इन सभी क्रेडिट कार्ड के अंदर कई विशेष प्रकार के कार्ड है जैसे-SBI Rewards Credit Cards के अंदर SBI Prime Card,Ola Money Card,Apollo SBI Card,Tata Platinum Card इत्यादि आता है।

  • SBI Rewards Credit Cards
  • Lifestyle Credit Cards
  • Shopping Credit Cards
  • Business Credit Cards
  • Travel And Fuel Credit Cards
  • Banking Partnership Cards

FAQ-क्रेडिट कार्ड से जुड़े सवालों के जवाब( :- 

क्रेडिट कार्ड के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए? 

यदि आप क्रेडिट कार्ड लेना चाहते तों इसके किसी भी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी में आपका वेतन कम से कम 15000 रुपए महिना होना चाहिए तभी आप क्रेडिट कार्ड के के लिए अप्लाइ कर सकते है।
वही कम वेतन पर क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने पर मंजूर नहीं किया जाता है।

क्रेडिट कार्ड का उपयोग कैसे करें? 

क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप बहुतों उद्देश्य से कर सकते है जैसे Online या Offline खरीददारी करने हेतु या फिर किसी भी वस्तु की खरीददारी के पेमेंट को ईएमआई में बदल सकते है।
क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप ठीक उसी प्रकार कर सकते है जैसे की डेबिट कार्ड का करता है बस इसमें पैसे आपके खाता से नहीं डेबिट किया जाता है।

क्रेडिट को हिंदी में क्या कहते हैं? 

क्रेडिट को हिन्दी में जमा करना कहा जाता है जब भी कोई संस्था क्या कोई जमाकर्ता आपके बैंक खाता में कितना भी राशि को जमा करता है तो उसे हम क्रेडिट कहते है।

क्रेडिट कार्ड कौन जारी करता है? 

क्रेडिट कार्ड किसी भी सरकारी,गैर सरकारी बैंक द्वारा जारी किया जाता है जो की ग्राहकों के समक्ष जैसे क्रेडिट स्कोर और पिछले लिए गए लोन पेमेंट को देखा जाता है।

क्या क्रेडिट कार्ड को बंद कीया जा सकता है ? 

जी हाँ बिल्कुल आप जब चाहे तब उस क्रेडिट कार्ड को बंद करा सकते बस आपका सारा बिल क्लियर होना चाहिए।

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर होता है? 

देखने में तो दोनों कार्ड एक समान लगते है पर इन दोनों कार्ड के बीच सबसे बड़ा अंतर यह होता है की डेबिट कार्ड से आ जो रुपए खर्च करते है वह सीधा आपके बैंक खाता से डेबिट कीया जाता है।

वही क्रेडिट कार्ड से कीये गए खर्च बैंक द्वारा भुगतान कीया जाता ही जिसका बिल आपको महीने में भेजा जाता है और समय पर बिल चुकता नहीं करने पर खर्च कीये गए राशि पर ब्याज लगाया जाता है।

किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर क्या है? 

किसी भी किसान क्रेडिट कार्ड पर बैंक आपको 7 फीसदी क्या ब्याज लगती है जिसे यदि आप यदि समय पर चुका देते है तो इसपर सरकार आपको कुछ फीसदी का सब्सिडी भी देती है।  

Conclusion  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Credit Card क्या होता है? Credit Card से लाभ व हानि क्या है? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

Credit Card क्या होता है? Credit Card से लाभ व हानि क्या है?

Leave a Comment