डिजिटल कैमरा क्या है? डिजिटल कैमरा के उपयोग की जानकारी हिंदी में

दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है डिजिटल कैमरा क्या है? अगर आप भी Digital Camera खरीदना चाहते है और इसकी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है और इसके साथ ही आज आप जानेंगे की Digital Camera Ka Avishkar Kisne Kiya
DSLR Camera Kitne Ka Hai यह भी आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे।

पुराने समय में इतने ज्यादा अच्छे कैमरे नहीं हुआ करते थे और सिर्फ फ़ोटो खींचने के लिए ही कैमरे का प्रयोग होता था। लेकिन आज लगभग प्रत्येक व्यक्ति के पास अपने स्मार्टफोन में डिजिटल कैमरा होता है। अब आपको महंगे कैमरे खरीदने की जरुरत नहीं होती है। स्मार्टफोन में ही आज डिजिटल कैमरा का इस्तेमाल किया जा सकता है।

आज हर पल को हम अपने कैमरे में कैद कर लेते है। चाहे दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाना हो या फैमिली में कोई फंक्शन हो हर पल की फ़ोटो को अपने पास रखने के लिए कैमरे का प्रयोग करते है। फ़ोटो लेने का शौक सभी को होता है। अब तो कैमरे की तकनीक इतनी बढ़ गई है की बाजार में आपको अच्छे से अच्छे कैमरे मिल जाएँगे इन्हीं में से एक है डिजिटल कैमरा जिसकी आज हम बात करने वाले है।

तो जानते है अब DSLR Camera Kya Hai यदि आपको भी फ़ोटो खींचने का शौक है और आप डिजिटल कैमरा का प्रयोग करना चाहते है तो यह पोस्ट What Is Digital Camera In Hindi? शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े। पोस्ट को शुरू से अंत तक पढने के बाद ही आपको इसकी पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।

डिजिटल कैमरा क्या है? डिजिटल कैमरा के उपयोग की जानकारी हिंदी में
TEJWIKI.IN

डिजिटल कैमरा क्या है? (What is Digital Camera) 

सबसे पहले आपको ये समझना होगा की ये शब्द camera एक Latin word “camera obscura” से लिया गया है जिसका मतलब होता है “dark chamber”. यदि हम पुराने समय की बात करें तब technology के इतने development के न होने से film cameras को ज्यादातर इस्तमाल pictures खींचने के लिए किया जाता था. वैसे अगर हम Digital Camera की बात करें तब यह एक ऐसा कैमरा होता है जो इमेज और विडियो को डिजिटल फोर्मेट में कैप्चर करता है. आजकल बाजार में सबसे ज्यादा इसी तरह के कैमरे बेचे जा रहे है. इसमें इमेज सेंसर का प्रयोग किया जाता है जिससे फोटो अच्छी क्वालिटी की और परफेक्ट आये. Digital Camera में फोटोज और विडियो को स्टोर करने के लिए मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है.

ज्यादातर कैमरे ऐसे होते है जिनमे USB केबल का प्रयोग भी किया जा सकता है जिससे कैमरे से सीधा Images को Computer में ले सके. आज भले ही बाजार में बहुत से अच्छे से अच्छे सेल्फी कैमरा आये है लेकिन डिजिटल कैमरे जैसी अच्छी और बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी किसी में नहीं है.

आजकल तो इन कैमरों का प्रयोग वाहनों, मोबाइल फ़ोन आदि में किया जाने लगा है. इस तरह के कैमरे में एक पारम्परिक कैमरे की तुलना में अधिक फोटोज और वीडियोस स्टोर किये जा सकते है. एक डिजिटल कैमरा वो सब काम कर सकता है जो की एक फ़िल्मी कैमरा नहीं कर पाता.

पहला Digital Camera किसने Invent किया था?
क्या आप जानते है कैमरे का आविष्कार किसने किया था? सबसे पहला Digital camera को invent किया था Steven Sasson ने सन 1975 में.

डिजिटल कैमरा कार्य  कैसे करता है? (How does a digital camera work) 

Digital cameras तो दिखने में एक ordinary film cameras जैसे ही होते हैं लेकिन ये पूरी तरह से अलग रूप में काम करते हैं. जब आप अपने digital camera से picture खींचने के लिए कोई button press करते हैं तब एक aperture open हो जाता है camera के front में और light उस lens के माध्यम से अन्दर घुसने लगती है. अब तक तो ये पहले के film camera के जैसे ही है. लेकिन अब इसकी working में बहुत अंतर दिखाई पड़ेगी. इस Digital Camera में कोई film नहीं होती है. बल्कि इसके जगह में एक electronic equipment की piece होती है जो की incoming light rays को capture करती है और उन्हें electrical signals में बदल देती है. इसमें ये light detector दो प्रकार के होते हैं. एक है charge-coupled device (CCD) और दूसरा है एक CMOS image sensor.

अगर आपने कभी भी एक television screen को close up से देखा हो तब, आपने जरुर ही ये notice किया होगा की उसमें स्तिथ picture करोड़ों छोटे छोटे colored dots या squares से बने हुए होते हैं जिन्हें की pixels कहा जाता है. वहीँ Laptop LCD computer screens में भी इन्ही pixels का इस्तमाल होता है, लेकिन ये pixels दिखने में बहुत ही छोटे होते हैं.

वैसे इन television या computer screen में, electronic equipment switch करता है सभी colored pixels को on और off बहुत ही quickly. Screen से जो Light आपके आखों तक आता है उसमें कुछ समय लगता है जिसके चलते हमारा brain मुर्ख बन जाता है और बार बार on off हो रहे pixels को moving picture समझने लगता है. ऐसा इसलिए क्यूंकि इनकी on off की sequence बहुत ही synchronize ढंग से होती है.

वहीँ एक digital camera में, ठीक इसका उल्टा होता है. इसमें उस वस्तु से Light आपके camera lens को आती है. इसमें incoming “picture” hit करती है image sensor chip को, जो की break हो जाती है करोड़ों छोटे छोटे pixels में. ये sensor measure करता है प्रत्येक pixel की color और brightness को और उन्हें एक number के हिसाब से store करता है.

आपकी digital photograph सही माईने में एक enormously long string होती है numbers की जो की describe करती है exact details प्रत्येक pixel की जो की ये contain करती है.

ये थी एक छोटी सी description Digital Camera के working को लेकर.

डिजिटल कैमरा का इतिहास (History of digital camera) 

इसका आविष्कार सन 1975 में स्टीवन सैसन इस्टमैन ने किया था. डिजिटल कैमरा 1990 के दशक में लोगों के बीच में आया था. सन 2000 में तो इस तरह के कैमरों ने फ़िल्मी जगत में भी अपनी पहचान बना ली. सन 2010 के बाद तो यह कैमरे स्मार्टफोन में भी आने लग गए.

डिजिटल कैमरा के उपयोग (use of digital camera)

आज के समय में Digital Camera का इस्तेमाल बहुत सारे कामों में किया जाता है जिनमें से कुछ प्रमुख निम्न हैं –

  • Digital Camera की मदद से आप अपने Family, Friends, Place आदि को फोटो ले सकते हो. आप अपनी Memory को अपने कैमरे में Store करके रख सकते हो.
  • बिजनस कार्ड बनाने के लिए भी Digital Camera उपयोग में लाया जाता है. डिजिटल कैमरे की मदद से आप अपनी फोटो खींच कर अपने बिजनस कार्ड में लगा सकते हैं.
  • Dental Problem के निदान के लिए भी Digital Camera उपयोग में लाये जाते हैं. Digital Camera की मदद से उच्च गुणवता वाले Image Capture कर सकते हैं. जिससे Doctor उन समस्याओं को देख सकते हैं जो छूट जाती है.
  • किसी Meeting या Event को Record करने के लिए भी Digital Camera इस्तेमाल में लाये जाते हैं.
  • Internet में यूजर के बीच Communication करने के लिए भी Digital Camera का प्रयोग होता है. डिजिटल कैमरा क्या है? जैसे कि Live Class, Video Calling आदि.

आज के समय में इन सब के आलावा भी डिजिटल कैमरे का इस्तेमाल अन्य सारे कामों में किया जाता है.

डिजिटल कैमरा से लाभ क्या है? (What is the advantage of digital camera) 

डिजिटल कैमरे से रिकॉर्ड की गई इमेज को तुंरत बाद स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जा सकता है.

  • एक छोटे से मेमोरी कार्ड में हजारों फोटोज का भंडारण किया जा सकता है.
  • इसमें आवाज के साथ-साथ विडियो को भी रिकॉर्ड किया जा सकता है.
  • इसमें जगह खाली करने के लिए इमेज या विडियो को डिलीट भी किया जा सकता है.
  • कुछ डिजिटल कैमरों में तो तस्वीरों में भी कांट-छांट संभव है.

डिजिटल कैमरा की मुख्य अंश (Key Features of Digital Camera) 

चलिए Digital Camera के main parts के विषय में जानते हैं.

1. Battery compartment: इस camera में दो 1.5-volt batteries रहने का स्थान होता है, इसलिए ये प्रायतोर से 3 volts (3 V) की voltage में operate करता है.

2. Flash capacitor: ये capacitor charges up होता है कुछ seconds के लिए जिससे ये store करता है enough energy जिससे की Flash को fire किया जा सके.

3. Flash lamp: इसे एक Capacitor के मदद से Operate किया जाता है. ये कुछ मात्रा में energy consume करता है जिससे की ये एक xenon flash को उर्जा प्रदान करता है. इसलिए indoor flash photography में आपकी बहुत सी batteries की खपत हो जाती है.

4. LED: ये एक छोटी red LED (light-emitting diode) होती है जो की ये indicate करती है की कब self-timer operate हो रही होती है, जिससे आपको ये पता चल जाता है की आप अभी photos ले सकते हैं आसानी से.

5. Lens: ये lens catch करती है light उस object से जिसे की आप photographing कर रहे हैं और उसे focus करती है CCD में.

6. Focusing mechanism: Camera में एक simple switch-operated focus होती है जो की lens को toggle करती है दो positions के बीच, जिससे या तो आप close-ups ले सकते हैं या distant shots.

7. Image sensor: ये एक light-detecting microchip होती है एक digital camera में और ये इस्तमाल करती है या तो CCD की या CMOS technology की. आप इस chip को देख नहीं सकते हैं क्यूंकि ये lens के निचे स्तिथ होती है.

8. USB connector: इन USB cable का इस्तमाल camera से data को दुसरे device जैसे की computer को transfer करने के लिए use होता है. आपके Computer को आपका camera एक memory device जैसे ही लगता है.

9. SD (secure digital) card slot: आप चाहें तो एक flash memory card slide कर सकते हैं जिससे आप इसमें बहुत से photos store कर सकते हैं. ऐसा इसलिए क्यूंकि by default camera की बहुत ही कम internal memory होती है photos को store करने के लिए.

10. Processor chip: ये camera का main digital “brain” होता है. ये control करता है camera की सभी functions को. इसे आप एक Integrated circuit भी कह सकते हैं.

11. Wrist connector: ये strap का इस्तमाल camera को securely अपने wrist में बांधने के लिए होता है.

डिजिटल कैमरा के प्रकार (Types of digital cameras) 

चलिए इन camers के अलग अलग प्रकार के विषय में जानने की कोशिश करते हैं.

1. Compact Digital Camera 

इन कैमरों को इस तरह से डिजाईन किया जाता है की यह आकार में छोटे हो जिससे इन्हें कहीं भी ले जाना आसान हो. 20mm से भी कम मोटाई वाले सबसे छोटे कैमरों को Subcompact या Altra-Compact के रूप भी डिफाइन किया जाता है. Compact कैमरों को इस तरह डिजाईन किया जाता है की उनका यूज़ करना सरल और सुविधाजनक हो तथा उनकी तस्वीरों की गुणवता भी बेहतरीन हो.

इनमे इमेज केवल JPEG फोर्मेट में ही सेव होते है. ज्यादतर Compact कैमरों में इंटरनल Flash होते है जिनकी शक्ति कम होती है लेकिन पास की वस्तुओं के लिए पर्याप्त होती है. लागत को कम करने और आकार को छोटा करने के लिए इनमे 6mm विकर्ण वाले इमेज सेंसर का प्रयोग किया जाता है.

2. Bridge Digital Camera 

यह High Level के डिजिटल कैमरे होते है जिनकी बनावट DSLR कैमरे जैसी होती है. इस तरह के कैमरों में बहुत सी सुविधाएँ होती है लेकिन Compact कैमरों की तरह इनमे भी फिक्स लेंस और छोटे इमेज सेंसर का प्रयोग किया जाता है.

इनका आकार बड़ा होता है लेकिन इनमे इमेज सेंसर छोटा होता है. कई Bridge कैमरों में अधिक क्षमता वाले विशेष लेंस होते है और साथ में इनमे ज़ूम करने की क्षमता भी अधिक होती है. Bridge कैमरों में DSLR की तरह दूसरी तरफ देखने की व्यवस्था का अभाव होता है.

3. डिजिटल सिंगल लेंस रिफ्लेक्स कैमरा (DSLR Camera) 

DSLR कैमरा एक तरह का High Leval कैमरा होता है जो फोटोज और वीडियोस को डिजिटल फोर्मेट में कैप्चर करता है और उसे इलेक्ट्रॉनिक इमेज सेंसर की मदद से रिकॉर्ड करता है. इन कैमरों में सेंसर का आकार बड़ा होता है जिनका विकर्ण आमतौर पर 18mm से 36mm तक होता है.

इस तरह के कैमरों में अन्य लेंस को भी जोड़ा जा सकता है. इनमे प्रयोग किये जाने वाले लेंस भी बहुत Advance होते है. इसके लेंस और Advance फीचर आपकी इमेज को परफेक्ट बनाते है. डिजिटल कैमरा क्या है? आज के दौर में सबसे ज्यादा DSLR कैमरे प्रयोग में लिए जाते है. इन कैमरों में दूसरी तरफ देखने की सुविधा भी होती है.

4. Intercambiable Camera या अंतरपरिवर्तनीय कैमरा 

इस तरह के कैमरे 2008 में अस्तित्व में आये. दर्पण बॉक्स को हटा दिए जाने के कारण यह DSLR कैमरों की तुलना में अधिक सरल और अधिक Compact होते है. इन कैमरों में LED जैसा गिलास होता था जिसमे जो इमेज आप कैप्चर करने जा रहे है उसे पहले देख सकते थे और उसके हिसाब से फोकस एडजेस्ट कर सकते थे.

5. Digital Rangefinder Camera डिजिटल रेंजफाइंडर कैमरा 

इस तरह के कैमरों का प्रयोग वस्तुओं की दुरी मापने के लिए किया जाता है जो कभी फ़िल्मी कैमरों में यूज़ होता था.

6. Line Scan Camera

इस तरह के कैमरों में एक लाइन स्कैन इमेज सेंसर चिप और Focusing प्रणाली होती है. इन कैमरों में मैट्रिक्स की बजाय Pixel Sensor का प्रयोग होता है. लाइन स्कैन कैमरा किसी भी लाइन को स्कैन करने, इन्तजार करने और दोहराने का कार्य करता है. इस तरह के कैमरे के डाटा को एक Computer द्वारा एक्सेस किया जाता है.

फिल्म कैमरा और डिजिटल कैमरा में अंतर (Difference between film camera and digital camera)

आधुनिक डिजिटल कैमरे पुराने फिल्म कैमरे की तुलना में बहुत अलग हैं, फिल्म कैमरा और डिजिटल कैमरा के बीच अंतर निम्नलिखित हैं –

  • फिल्म कैमरे से केवल फोटो खींच सकते हैं जबकि डिजिटल कैमरे की मदद से फोटो के साथ – साथ विडियो रिकॉर्ड भी कर सकते हैं.
  • फिल्म कैमरे में केवल सीमित फोटो स्टोर कर सकते हैं जबकि डिजिटल कैमरे में मेमोरी कार्ड के अनुसरे असीमित फोटो स्टोर कर सकते हैं.
  • फिल्म कैमरे की Battery Life अधिक होती है डिजिटल कैमरे की तुलना में.
  • फिल्म कैमरे में केमिकल फिल्म का इस्तेमाल होता है जबकि डिजिटल कैमरे में डिजिटल सेंसर का इस्तेमाल होता है.
  • डिजिटल कैमरा फिल्म कैमरे का ही एक Advance रूप है.

Conclusion  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख डिजिटल कैमरा क्या है? डिजिटल कैमरा के उपयोग की जानकारी हिंदी में  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

डिजिटल कैमरा क्या है? डिजिटल कैमरा के उपयोग की जानकारी हिंदी मे

Leave a Comment