Edge Computing क्या होती हैं? यह कैसे कार्य करते है?

दोस्तों आज हम जानने वाले हैं कि Edge Computing क्या होती हैं? यह कैसे कार्य करते है? :-साथ भी यह भी जानेंगे कि Edge Computing काम कैसे करता है? जैसा कि हम सभी जानते हैं कि Cloud Computing आने से डिजिटल दुनिया में सब कुछ बदल सा गया है।

Cloud Computing के आने से एक ही डेटा को कहीं से भी यानि कि फोन या लैपटॉप या किसी और डिवाइस से भी एक्सेस कर सकते हैं। यानी कि अब डेटा Centralized हो गया है और यह Clouds में Process हो रहा है।

जिस तरह डेटा Clouds में प्रोसेस हो रहा है जिसके कारण उन सभी डेटा को cloud server में ही स्टोर किया जाता है। जिसके कारण डेटा को cloud server से लेन देन करना पड़ता है जिसके कारण डेटा के लेन देन की गति कम हो जाती हैं। यह काम पास यानी कि लोकल में ही करने लगे तो डेटा का लेन देन फ़ास्ट है जाएगा। तो इस काम का उपाय Computer Edge के द्वारा किया जा सकता है।

तो चलिये जानते हैं कि Edge Computing क्या होता है और Edge Computer कैसे काम करता है

 

Edge Computing क्या होती हैं? यह कैसे कार्य करते है?
TEJWIKI.IN

 

Edge Computing क्या होती हैं? (What is Edge Computing)

 

Edge Computing का पूरा नाम (Enhanced Data Rates For GSM Architecture) है, जो दो शब्दों Edge और Computing को मिलाकर बना है। जहां Edge का मतलब किनारा और Computing का मतलब संगठन होता है।

अगर देखा जाये तो Edge Computing, Cloud Computing के ठीक उल्टा होता है क्योकि इसका उपयोग Data स्टोर करने के लिए नही बल्कि Data संगठन आदि कार्यो के लिए किया जाता है। एज कंप्यूटिंग का उपयोग इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स (IOT) पर आधारित मशीनों के लिए किये जाते है।

band-with और Latency ( रियल टाइम में क्लाउड या डाटा सेंटर से कनेक्ट करने में हुई देरी को लेटेंसी कहते है ) की समस्या को सुलझाने के लिए इसमें Data Server को Data स्रोत के करीब लाया जाता है। दुसरे शब्द में समझा जाये तो Data को स्टोरेज डिवाइस के समीप लाया जाता है।

Bandwidth :- बैंडविथ मतलब किसी खास में Internet से कंप्यूटर पर Data Transfer रेट को दर्शाना है।

Latency :- रियल टाइम में क्लाउड या Data Center से कनेक्ट करने में हुई देरी को लेटेंसी कहते है।

 

Cloud Computing क्या होती हैं? (What is Cloud Computing)

 

Cloud Computing वह टेक्नोलॉजी है जिसमे इंटरनेट का इस्तेमाल करके विभिन्न तरह की सेवाएं प्रदान की जाती हैं। यह सेवाएं कुछ भी हो सकती हैं फिर चाहे किसी प्रकार का सॉफ्टवेयर हो सकता है या सर्वर पर स्टोरेज स्पेस दिया जाना हो या कोई अन्य सेवा भी हो सकता हैं।

 

Edge Computing से लाभ (Benefits of Edge Computing)

 

  • Cloud Computing में बैंड-विथ और अधिक Data Store करने के कारण काफी मूल्य की लागत अधिक हो जाता है, आज के समय में कई कंपनी इन चीजों का प्रयोग बहुत ही अधिक कर रहे है जिसकी वजह से इन चीजों का लागत भी बहुत ही ज्यादा हो जा रहे है। जिसे बेचने के लिए कंपनी अब Edge Computing का इस्तेमाल कर रहे है।
  • एज कंप्यूटिंग का प्रयोग रियल टाइम Processing के लिए किया जाता है।
  • एज कंप्यूटिंग में डाटा का Storing तीव्रता से कर सकते है। जिसके पीछे का मुख्य कारण Data Processing में दूरी को कम करना है।
  • Machine Learning और AI टेक्नोलॉजी के बढ़ते हुए रूप को देख कर Edge Computing का निर्माण किया जा रहा है जिससे आने वाले समय में इसका प्रयोग अन्य क्षेत्रो में भी किया जा सकते हैं।
  • जिस तरह से Technology का विकास हुआ है उसे देख कर यह लगता है की इनका प्रयोग आने वाले समय में Automation के लिए भी किये जा सकते है। Cloud Computing के ठीक विपरीत होता हैं। यह Internet की स्पीड कम होने पर भी अच्छे तरीक़े से काम कर सकते है।
  • इसमें सुरक्षा के भी पुख़्ता इंतेजाम होते है क्यूकि इसमें Data end to end Encrypted मौज़ूद होते है।
  • 5G Technology के आने से इनका मांग ओर भी बढ़ने वाले है क्योंकि यह Data Speed को बढ़ा कर Latency को कम कर देते है। जिसमें इनके रिजल्ट के Accurate होने का संभावना ओर भी अधिक पुख़्ता हो जाता हैं।

 

Edge computing कैसे कार्य करते है? (How does edge computing work)

 

एक पारंपरिक Settings में, Users के द्वारा कंप्यूटर या किसी अन्य Client Application पर जो Data का उत्पादन किया जाता है, इसे संगठित करना इसका मुख्य काम है।

पादन किए हुए डाटा को Internet, Ethernet, LAN, आदि जैसे चैनलों के माध्यम से Server पर लाया जाता है, जहां पर डाटा को संग्रहीत किया जाता है ओर उसी पर काम किये जाते है। यह Client-server Computing के लिए एक Classic दृष्टिकोण है।

 

एज कंप्यूटिंग की अवधारणा सरल है अगर डेटा को Data Center के करीब लाने की बजाय, Data Center को ही Data के करीब लाया जाता है।

डेटा सेंटर से स्टोरेज और Computing संसाधनों को जितना संभव हो उतना करीब (आदर्श रूप से उसी स्थान पर) मौज़ूद किये जाते है जहाँ पर डेटा उत्पन्न होते है।

 

Edge Computing और Cloud Computing में अंतर होता है ? (What is the difference between Edge Computing and Cloud Computing)

 

Edge computing और Cloud Computing के कुछ महत्वपूर्ण अंतर है जो मै आपको बताने जा रहा हूँ –

  • Cloud Computing में Data को स्टोर करवाये जाते है जबकि Edge Computing में डाटा को संगठन किया जाता है।
  • Cloud Computing में डाटा Processing का Speed slow होते है जबकि Edge Computing में डाटा Speed fast होता है।
  • Cloud में Data का Travel time ज्यादा होता है और Edge में डाटा का Travel time कम होता है। जिसके परिणाम स्वरुप इसमें Bandwidth और Latency का समस्याऐ नही होता है।
  • Edge Computing में महत्वपूर्ण Data को ही Cloud पर शेयर किये जाता है जिससे Server पर Data जरुरत के अनुसार ही होता है।
  • Edge Computing इंटरनेट की स्पीड स्लो होने पर भी अच्छी तरीक़े से काम करते है जबकि Cloud Computing में ऐसा नही होता है।

 

Edge computing से हानि (Disadvantages of Edge computing)

 

  • Data Processing के लिए अधिक Device जुड़े होने के कारण इसमें ज्यादा Electric और Energy की आवश्यकता होती है।
  • Edge Computing में Data पर सारा नियंत्रण Edge Device के पास होता है, User के पास Data का नियंत्रण ना के बराबर ही होते है।
  • Edge computing में Data की गोपनियता Cloud Computing की तुलना में थोड़ा कम हो जाता है।
  • Cloud Computing में Data की सुरक्षा की जिम्मेदारी Apple, Google, Microsoft जैसी कंपनी के पास होते है जिस पर लोगो का विश्वास अन्य कंपनी की तुलना में बहुत अधिक होता है। जबकि Edge Computing में ऐसा नही होते है।

 

 

Edge Computing में निहित संभावित चुनौतियाँ:

 

  • डेटा सुरक्षा के दृष्टिकोण से Edge Computing की विश्वसनीयता पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। विभिन्न मशीनों में अलग-अलग डेटा संग्रह के कारण यह एक केंद्रीकृत अथवा क्लाउड आधारित प्रणाली की तुलना में कम सुरक्षित माना जा रहा है। जैसे वर्तमान में क्लाउड कंप्यूटिंग में डेटा सुरक्षा की ज़िम्मेदारी मुख्य रूप से गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल, अमेज़न आदि उन कंपनियों की है जिनकी विश्वसनीयता अधिक है।
  • इसके अलावा अलग-अलग डिवाइसेज़ में डेटा प्रोसेसिंग के लिये आवश्यक उर्जा, विद्युत और नेटवर्क कनेक्टिविटी की आवश्यकता आदि इसके समक्ष मुख्य चुनौतियाँ हैं।
  • जहाँ एक सामान्य पर्सनल कंप्यूटर में हम सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करते हैं, वहीं Edge Computing में हम केवल उपयोग करते हैं। इसका तात्पर्य है कि Edge Computing में डेटा का नियंत्रण यूज़र के पास न होकर एज डिवाइस के पास होता है जो कि इसकी गोपनीयता तथा सुरक्षा के लिये संदेहास्पद हो सकता है।

 

Edge Computing का भविष्य (The Future of Edge Computing)

 

Artificial Intelligence, 5G नेटवर्क से कनेक्ट टेक्नोलॉजी में चल रहे रिसर्च और विकास, Smart industrial, इंटरनेट ऑफ थिंग्स डिवाइसेज की बढ़ती मांगों को देखते हुए एज कंप्यूटिंग अपेक्षा से अधिक तेजी से फैल रहा है। आने वाला समय ज्यादा डिजिटल होने वाला है तो एज कंप्यूटिंग का भविष्य अच्छा होने वाला है।

 

 

Conclusion

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Edge Computing क्या होती हैं? यह कैसे कार्य करते है? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


hi.wikipedia.org/wiki

Edge Computing क्या होती हैं? यह कैसे कार्य करते है?

 

Leave a Comment