Electric Vehicle क्या होता है? यह कैसे कार्य करता है?

दोस्तों Electric Vehicle क्या होता है? यह कैसे कार्य करता है? :- Electric Car (इलेक्ट्रिक कार) या कहें बैटरी वाली कार, ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए बिल्कुल ही एक नयी कांसेप्ट है। कुछ कपनियां अब इलेक्ट्रिक कार को पूरी तरह इलेक्ट्रिक के रूप में विकसित कर रही है। तो वहीं कुछ कंपनियां आज भी हाइब्रिड कार के रूप में Electric Car की कुछ फीचर, पेट्रोल-डीज़ल से चलने वाली गाड़ियों के साथ दे रही है।

इलेक्ट्रिक कार का एक मात्र उपयोग पैसे बचाना नहीं है, बल्कि इलेक्ट्रिक कार का उद्देश्य स्वस्थ और शुद्ध वातावरण को बढ़ावा देना भी है। क्योंक पेट्रोल-डीज़ल वाली कारें वातावरण में भारी मात्रा में कार्बन का उत्त्सर्जन करती है। जो वातावरण को हद से ज़्यादा दूषित करती है।

केवल यही नहीं Green House Effect को बढ़ाने में ऐसी वाहनों का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। तब ऐसे हालात में Electric Car को एक वरदान के रूप में भी देखा जा रहा है। जैसे- जैसे लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक हो रहे हैं, वैसे-वैसे लोग Electric Car या अन्य इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड में काफी इजाफ़ा देखने को मिल रहा है। यही कारण है की अब कार कंपनियां Electric Car बनाने में और इसके प्रचार-प्रसार में रुचि दिखाने लगी है।

अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं। तब आपके मन में ऐसे बहुत सारे सवाल होंगे जो आपको विचलित करते होंगे। इस लेख के माध्यम से आप इलेक्ट्रिक कार या फिर कहें इलेक्ट्रिक गाड़ियों के फायदे और नुकसान के बारे में पढ़ेंगे जो आपको इलेक्ट्रिक गाड़ी को खरीदने से पहले फैसले लेने में कुछ हद्द तक अवश्य मदद करेगी।

 

Electric Vehicle क्या होता है? यह कैसे कार्य करता है?
TEJWIKI.IN

 

Electric Vehicle क्या होता है? (What is Electric Vehicle)

 

एक इलेक्ट्रिक वाहन (ElectricVehicle) वह है, जो एक इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित होती है | इलेक्ट्रिक वाहनों में प्रयुक्त होनें वाली मोटर को उर्जा बैटरी द्वारा प्राप्त होती है अर्थात इन्हें चलानें के लिए किसी प्रकार के ईंधन की आवश्यकता नहीं होती है | इलेक्ट्रिक व्हीकल की सबसे खास बात यह होती है, कि यह ईंधन (पेट्रोल, डीजल) से चलनें वाले वाहनों की अपेक्षा प्रदूषण बहुत कम करते है | इससे सबसे लाभ यह होगा, कि दुनिया के अन्य देशों से आयात किये जानें वाले ईंधन पर निर्भरता कम होगी, जिससे देश की अर्थव्यस्था को मजबूत बनानें में काफी बल मिलेगा |

 

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर डिस्काउंट (Discount On Electric Vehicle In India)

 

दरअसल भारत सरकार नें वर्ष 2030 तक ऑटोमोबाइल सेक्टर (Automobile Sector) में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 30 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। यहाँ तक कि लोगो को इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदनें हेतु प्रोत्साहित (Encouraged) करने के लिए सब्सिडी देने की योजना बनायीं है | Electric Vehicle क्या भारत में किसी भी व्यक्ति द्वारा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर या थ्री-व्हीलर (Electric Two or Three Wheeler) खरीदनें पर लभग 30 हजार रुपये तक सब्सिडी प्रदान की जाती है | इसके आलावा यदि आप कोई भी इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर खरीदते है, तो लगभग 1.5 लाख रुपये की सब्सिडी सरकार की तरफ से दी जाती है | यहाँ तक कि कोई भी इलेक्ट्रिक दो पहिया या चार पहिया वाहन खरीदनें के पश्चात आपको किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन शुल्क (Registration Fees) भी नहीं देना होगा |

 

2.5 लाख की आयकर छूट (Income Tax Exemption of 2.5 Lakhs)
यदि आप कोई भी टू-व्हीलर या फोर-व्हीलर लोन अर्थात बैंक से ऋण लेकर खरीदते है, तो उस लोन पर लगनें वाले ब्याज पर प्रतिवर्ष 1.5 लाख रुपये तक की आयकर (Income Tax) छूट प्राप्त कर सकते हैं, जबकि पूरी ऋण अवधि में अधिकतम 2.5 लाख रुपए तक की छूट प्राप्त कर सकते है |

 

जीएसटी में कटौती (GST Cut) (GST Cut)

 

सरकार नें इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर लगनें वाले जीएसटी (GST) में कटौती करनें की घोषणा स्पष्ट रूप से की है | यहाँ तक कि सरकार नें इलेक्ट्रिक व्हीकल पर जीएसटी घटाने का प्रस्ताव जीएसटी काउंसिल (GST Council) को पहले ही दे चुकी है | सरकार द्वारा दिया गये प्रस्ताव के अनुसार, 12 फीसदी जीएसटी को घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है | कुल मिलाकर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदनें पर आयकर के साथ-साथ जीएसटी में भी छूट मिलेगी |

भारत में इलेक्ट्रिक कार की कीमत (Electric Car Price In India)
हाल ही कुछ सालों में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगो की रूचि काफी तेजी से बढ़ी है | यही कारण है, कि भारत में कई कम्पनियों नें अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लांच करना शुरू कर दिया है | देश में पिछले कुछ वर्षों में कई इलेक्ट्रिक कारें लांच हो चुकी है और इस वर्ष अर्थात 2021 में भी कई इलेक्ट्रिक कारों की एंट्री होनें की संभावना है, इसमें शार्ट रेंज और लांग रेंज की कारें शामिल है | आइए जानते है भारत में लांच की गयी इलेक्ट्रिक कारों की कीमत और उनके फीचर्स के बारें में-

 

टाटा टिगोर (Tata Tigor)

 

यदि आप टाटा की गाड़ियाँ पसंद करते है और आप फोर व्हीलर भी इसी कम्पनी की खरीदना चाहते है, तो इसमें टाटा टिगोर का विकल्प मौजूद है | इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है | Electric Vehicle क्या टाटा टिगोर में 16.2kWh बैटरी दी गयी है, जो फुल चार्ज होनें की स्थिति में लगभग 140 किलोमीटर का सफ़र तय कर सकती है |

यदि हम इसकी चार्जिंग की बात करे तो इसमें 15kW का डीसी फास्ट चार्जर दिया गया है, जिससे मात्र 90 मिनट में 80 फीसदी तक बैटरी चार्ज हो सकती है | इसके साथ ही कम्पनी की तरफ से इस इलेक्ट्रिक कार पर 1 लाख 25 हजार किमी० या 3 साल की वारंटी गाड़ी और बैटरी दोनों पर भी दी जा रही है |

 

महिंद्रा e2o प्लस (Mahindra e2o Plus)

 

महिंद्रा e2o प्लस इलेक्ट्रिक कार 5 लाख 50 हजार से लेकर 8 लाख 50 हजार की कीमत में उपलब्ध है | कम्पनी के अनुसार यह कार फुल चार्ज में 140 किलोमीटर तक का सफ़र तय कर सकती है | Electric Vehicle क्या इसकी चार्जिंग की बात करे तो इसे चार्ज करनें में लगभग 6 घंटे का समय लगता है | यदि हम इसके टॉप वेरिएंटकार की बैटरी 7 घंटे 20 मिनट में फुल चार्ज होती है | हालाँकि कम्पनी इसके साथ 10 KW 3phase 32A फास्ट चार्जर दे रही है, जिससे मात्र 1 घंटे 30 मिनट में बैटरी फुल चार्ज हो जाती है |

इस कार में सबसे खास बात यह है, कि इसमें ‘रिवाइव’ फीचर दिया है | रिवाइव फीचर का मतलब जैसे मोटरसाइकिल में रिजर्व की सुविधा होती है | ठीक उसी प्रकार चार्जिंग ख़त्म होनें पर आप 5 किलोमीटर का सफ़र आसानी से तय कर सकते है |

 

महिंद्रा ईवेरिटो (Mahindra eVerito)

 

महिंद्रा कम्पनी की यह कार कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट का हिस्सा है। इस कार की कीमत 13.17 – 13.53 लाख रुपये के बीच है। Electric Vehicle क्या यह कार फुल चार्ज होनें पर 110 किलोमीटर का सफ़र और इसका हाई वैरिएंट से 140 किलोमीटर तक सफ़र किया जा सकता है | इस कार में 13.91 KWh लीथियम ऑयन बैटरी और हाई वैरिएंट में 18.55 KWh की बैटरी दी गयी है, जो क्रमशः 8 घंटे 30 मिनट और 11 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज होती है |

 

हुंडई कोना (Hyundai Cona)

 

हुंडई कोना देश में लॉन्च होने वाली पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इस कार की शुरूआती कीमत 23.72 लाख रुपये है। हुंडई कोना काफी दमदार होने के साथ ही इसे काफी बोल्ड डिजाइन के साथ मार्केट में उतारा गया है |

यहां आपको इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) के विषय में जानकारी दी गई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

 

इलेक्ट्रिक व्हीकल कैसे कार्य करता है? (How does electric vehicle work)

 

हम सभीनें पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों का अनुभव तो किया ही है। एक ऐसा दौर जा चूका था जब इलेक्ट्रिक गाडियां चलायी जाती थी। पर पृथ्वी की प्रदूषण की मजबूरी के वजह से यह EV का दौर वापस आ रहा है। जिसने इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाले व्हीकल गाड़ियों को नहीं देखा हो, तो उसके मन में सवाल उठना लाजमी है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल EV कैसे काम करता है?

दोस्तों Electric Vehicle इलेक्ट्रिक व्हीकल EV बिजली से चार्ज होकर चलता है। Electric Vehicle क्या इनमें इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक बाइक और कोई भी Electric Vehicle इलेक्ट्रिक व्हीकल EV को चलाने के लिए इलेक्ट्रिसिटी (बिजली) का इस्तेमाल किया जाता है।

हम सबनें इलेक्ट्रिसिटी (बिजली) से चलने वाले कई मशीनें हमारे घरों में देखे होंगे। खासकर इंडस्ट्रीज की मशीनें हमेशा इलेक्ट्रिक से चलते हुए देखा है। हम अपने घरों की बात करे तो, हमारे घेरों में चलने वाला सीलिंग फैन, या इलेक्ट्रिक मोटर से चलने वाली आटा चक्की आदि Electric Vehicle इलेक्ट्रिक व्हीकल EV बिजली से चलती हैं। एक इलेक्ट्रिक पॉवर को मैकेनिकल ऊर्जा में कन्वर्ट करता है।

 

इलेक्ट्रिक कार से होने वाले लाभ (Benefits of electric car)

 

चाहे बात पर्यावरण की हो, या बात हो सस्ते ईंधन की, Electric Car कार लोगों की ऐसी सभी जरूरतों पर खड़ी उतरती है। ये सुविधाजनक होने के साथ ही कम खर्चीली है। इसके अलावा Electric Car के ऐसे कई अन्य फायदे हैं। जिसके बारे में नीचे बाते की गयी है।

 

1. महंगे ईंधन से छुटकारा (Get rid of expensive fuel)

 

इलेक्ट्रिक कार में मौजूद बैटरी को आप अपने घर पर ही बिजली के सॉकेट से जोड़ कर चार्ज कर सकते हैं और किसी भी ईंधन की तुलना में काफी सस्ती पड़ती है। Electric Vehicle क्या इलेक्ट्रिक कार का सबसे बड़ा फायदा ये है की आपको बार-बार पेट्रोल पंप के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे। जब आप घर पर सो रहे या ऑफिस में ही क्यों न हो आप इसे कहीं भी बढ़ी आसानी से चार्ज कर सकते हो।

इसके अलावा अत्यधिक पैसों की बचत की इक्षा रखने वाले लोग, अपने घर की छतों पर सोलर पैनल लगवाकर भी इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज कर सकते हैं।

 

2. सुविधाजनक (Convenient)

 

इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने की प्रक्रिया काफी आसान है। EV Car को चार्ज करना किसी फ़ोन को चार्ज करने जितना ही आसान है। इसके लिए आपको केवल चार्ज के एक हिस्से को अपनी कार में और तो वहीं दूसरे हिस्से को बिजली के बोर्ड में लगानी पड़ती है।

 

3. बचत (Savings)

 

बिजली की प्रति यूनिट दर ईंधन से काफी कम है। Electric Car में प्रति किलोमीटर चलने की खर्च काफी कम होती है। Electric Vehicle क्या जिससे आपके पॉकेट पर ज़्यादा भार नहीं पड़ता और कम पैसों में भी आप अपनी कार से ट्रिप का प्लान कर सकते हो, वो भी बगैर पैसों के बारे में सोचे हुए। इलेक्ट्रिक कार पैसों की बचत करने का मुख्य जरिया बनता है।

 

4. हानिकारक गैस उत्सर्जित नहीं होता (No harmful gas is emitted)

 

इलेक्ट्रिक कार किसी भी पर्यावरण प्रेमी का पहला पसंद हो सकता है। इसके पीछे का सबसे बड़ा और मुख्य कारण है इसके इंजन से किसी भी तरह की प्रदूषित गैस का बाहर नहीं निकलना। जिस तकनीक से आपके घर में लगे पंखे चलते हैं, ठीक उसी तकनीक पर इलेक्ट्रिक कार भी चलती है।

इसमें पहियों को चलाने के लिए मोटर लगे होते है और इन मोटरों को बिजली कार में लगे बैटरी से मिलती है। चूँकि इस प्रक्रिया में कहीं भी ईंधन का दहन शामिल नहीं है, इसलिए इससे हानिकारक गैसों का उत्त्सर्जन नहीं होता।

 

5. सुरक्षित है (Is safe)

 

जिस टेस्टिंग प्रक्रिया से पेट्रोल या डीजल से चलने वाली कार गुजरती है, ठीक उसी प्रक्रिया से इलेक्ट्रिक कार भी गुज़रती है। इलेक्ट्रिक कार को भी सभी सुरक्षा से जुड़े मानकों पर खड़ा उतरना आवश्यक होता है। इलेक्ट्रिक कारों का सुरक्षित होने का सबसे मुख्य कारण है इसमें Combution Engine का नहीं होना।

क्यूंकि किसी कारणवश अगर इलेक्ट्रिक कारें दुर्घटनगरषत होती है। तब इस गाड़ी में लगे सेंसर खुद ही बिजली की सप्लाई को बंद कर देता है और आग लगने जैसी घटनाओं की आशंका कम हो जाती है।

 

6. रख-रखाव में कम खर्च (Low maintenance cost)

 

इलेक्ट्रिक गाड़ियां बिजली के इस्तेमाल से मोटर के जरिये चलती है, इसमें किसी प्रकार का कोई Combution नहीं होता है, और नाही इसमें Lubricants या Mobile जैसी तरल पदार्थ की आवश्यकता पड़ती है। यही कारण है की इलेक्ट्रिक गाड़ियों के रख-रखाव में काफी कम पैसे खर्च होते हैं। अन्य गाड़ियों की तरह इसे समय-समय पर सर्विसिंग के लिए सर्विस स्टेशन भेजने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

 

7. ध्वनि प्रदुषण नहीं करता (Does not cause noise pollution)

 

इलेक्ट्रिक कार का इंजन काफी शांत होता है क्यूंकि इसमें प्रयुक्त होने वाले इंजन में किसी तरह का कोई Combution नहीं होता है। उच्च acceleration के दौरान भी इसके इंजन से किसी तरह की कोई ध्वनि उत्तपन्न नहीं होती है। बाकायदा अगर कोई इलेक्ट्रिक कार आपके पास से गुज़रती है, तब भी आपको इसके पार होने की अहसास नहीं होगी।

 

8. बैटरी की लाइफ और इसकी कीमत (Battery life and cost)

 

इलेक्ट्रिक वाहनों में प्रयुक्त होने वाले बैटरी लिथियम आयन से बनी होती है, और यह कई सालों तक बगैर किसी दिक्कत के चलती है और Compatible होने के साथ ही इसकी रेंज भी काफी ज़्यादा होती है। बैटरी में लगातार हो रहे खोज की वजह से इसकी कीमतों में पिछले कुछ वर्षों में काफी गिरावट भी देखी गयी है।

एक अच्छी लिथियम आयन बैटरी की उम्र लगभग 8 से 10 साल की होती है और आम तौर पर इलेक्ट्रिक कार की बैटरी 6 -7 वर्षों तक बगैर किसी समस्या के चलती है।

 

9. चलाना काफी आसान है (Very easy to operate)

 

इलेक्ट्रिक वाहन चाहे वो दो पहिये वाली हो या चार पहिये वाली, इन्हे ईंधन से चलने वाले वाहनों की तुलना में चलाना और चलाना सीखना काफी आसान है। क्योंकि इस तरह के वाहन में गियर जैसी कोई चीज़ नहीं होती, तो इसलिए इसमें क्लच की भी आवश्यकता नहीं पड़ती। इलेक्ट्रिक वाहन में दो चीज़ें मुख्य रूप से मौजूद होती है, जिसमे पहला है ब्रेक और दूसरा है Accelerator।

 

10. ब्रेक लगाने पर बैटरी होती है चार्ज (Battery charges when braking)

 

जी हाँ आपने सही पढ़ा आमतौर पर ईंधन से चलने वाली गाड़ियों में जब ब्रेक लगाया जाता है, तब ब्रेकिंग के दौरान जो ऊर्जा इससे निकलती है, वो उष्णीय ऊर्जा में तब्दील होकर उड़ जाती है। लेकिन इलेक्ट्रिक कार या वाहन में ब्रेक लगाने पर बनी ऊर्जा उड़ने के बजाय, इसका उपयोग बैटरी को चार्ज करने में किया जाता है।

 

इलेक्ट्रिक कार होने वाले हानि (Disadvantages of electric car)

 

हालांकि इलेक्ट्रिक कार के क्या-क्या फायदे हैं? इसके बारे में तो आप समझ ही गए होंगे। लेकिन इलेक्ट्रिक कार या वाहन में ऐसी कई सारी कमियां आज भी मौजूद है, जिसमे किसी आम इंसान ख़ास कर माध्यम वर्गीय परिवार को निवेश करने से पहले एक बार जरूर सोच विचार कर लेनी चाहिए। इसके कारण कुछ इस प्रकार हैं:

 

1. बिजली बिल्कुल भी मुफ्त नहीं है (Electricity is not free at all)

 

सबसे पहली समस्या यह है की इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज करने में जिस बिजली की आवश्यकता पड़ेगी वह मुफ्त नहीं है। अगर आप देश की किसी ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं तब आपके लिए यह थोड़ी सस्ती हो सकती है लकिन अगर आप दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे महानगर या लखनऊ, जयपुर जैसे बड़े शहर में रहते हैं तब प्रति यूनिट बिजली की दर आज भी महँगी है।

लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है की बिजली की दर महँगी होने के बाद भी यह पेट्रल और डीजल ईंधन की तुलना में काफी सस्ती है।

 

2. रिचार्ज पॉइंट (Recharge point)

 

इलेक्ट्रिक कार या वाहन खरीदने वाले लोगो की सबसे बड़ी समस्या ये है की इसे चार्ज कहाँ किया जाये? ईंधन से चलने वाली गाड़ियों को तो पेट्रोल पंप पर जाकर टंकी फुल किया जा सकता है। लेकिन इलेक्ट्रिक कार को सफर के दौरान चार्ज करना आज भी बड़ी समस्या है। भारत में इलेक्ट्रिक कार या वाहन के लिए चार्जिंग पॉइंट की काफी किल्लत है इसलिए ज़्यादातर लोग इसे लम्बी दुरी के बजाय केवल शहरों में इस्तेमाल के उद्देश्य से खरीदना पसंद करते हैं।

 

3. ड्राइविंग रेंज (Driving range)

 

एक बार फुल चार्ज करने पर वर्तमान में भारत में उपलब्ध इलेक्ट्रिक कारें 210-320 किलोमीटर की रेंज देती है। जो की असल मायने में देखा जाये तो काफी कम है और इतनी कम रेंज के कारण आप इस गाडी से ज़्यादा दुरी तय नहीं क्र सकते और रिचार्ज पॉइंट की कम उपलब्धता एक दूसरी कारण है की लोग इस वाहन को लम्बी दुरी के लिए इस्तेमाल करने लायक आत्मविश्वास नहीं जगा पाते।

 

4. रिचार्ज में लगने वाला समय (Recharge time)

 

इलेक्ट्रिक कार या वाहन की बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत तक रिचार्ज करने में 8-9 घंटों की समय लगती है। 8 से 9 घंटे का समय लग्न अभी के भाग-दौर वाली ज़िंदगी में एक समस्या है। गर किसी कारणवश को आपातकाल समस्या आ जाए और आपकी गाड़ी चार्ज न हो तब तो आपके लिए और बड़ी समस्या पैदा हो सकती है। इसलिए यह आज भी सबसे बड़ा कारण है की लोग इलेक्ट्रिक कार या वाहन को खरीदने से पहले हिचकिचाते हैं।

 

5. विकल्प की कमी (Lack of choice)

 

ईंधन से चलने वाली गाड़ियों के लिए अभी भी एक प्राइस रेंज में विभिन्न प्रकार की कंपनियों की कार का भरमार है। लेकिन इलेक्ट्रिक कार या वाहन के साथ परिस्तिथि बिल्कुल इसके उलट है। मुश्किल से आपको एक ही प्राइस रेंज में इलेक्ट्रिक वाहनों के विकल्प देखने को मिलेंगे। ऐसी परिस्तिथि में इलेक्ट्रिक वाहन खट्टी अनुभव दे जाती है और फिर मजबूरन आप ईंधन युक्त गाड़ी खरीदने का मन बना लेते हैं।

 

India की टॉप 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक कार (Top 5 best electric cars in India)

 

वर्तमान समय में हमारे देश भारत में मौजूद कुछ बेहतरीन Electric Car कुछ इस प्रकार है।

क्रमांक Electric Car कीमत
1. Tata Tiago EV 8.49 लाख से 11.79 लाख
2. Tata Tigor EV 12.50 लाख से 13.75 लाख
3. Tata Nexon EV Prime 14.99 लाख से 17.50 लाख
4. Tata Nexon EV 18.34 लाख से 20.04 लाख
5. MG ZS EV 22.58 लाख से 26.50 लाख

 

इन्हे भी जरूर पढ़े 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों Electric Vehicle क्या होता है? यह कैसे कार्य करता है? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Join our Telegram Group

Leave a Comment