Emergency में Blood की जरूरत है तो आपके काम आएगी ये वेबसाइट

दोस्तों Emergency में Blood की जरूरत है तो आपके काम आएगी ये वेबसाइट :-किसी व्यक्ति का जब कोई ऑपरेशन होता है या फिर उसके शरीर में खून की कमी होती है तो उसे खून की जरूरत होती है. आमतौर पर खून (Blood Donation) लेने के लिए किसी व्यक्ति द्वारा खून देने की भी जरूरत होती है जिसके बदले में खून दिया जाता है.

अगर आपको रक्तदाता (Blood Doner) की तलाश है और आपको कोई व्यक्ति रक्तदान करने के लिए नहीं मिल रहा है तो एक वेबसाइट है जो आपकी इस काम में मदद कर सकती है. इस वेबसाइट की मदद से आप देशभर में मौजूद उन व्यक्तियों से सीधे संपर्क कर सकते हैं जो रक्तदान नियमित तौर पर करते हैं या करना चाहते हैं.

 

Emergency में Blood की जरूरत है तो आपके काम आएगी ये वेबसाइट
TEJWIKI.IN

रक्तदान कौन कर सकता है? (Who can donate blood) 

 

कोई भी व्यक्ति यदि रक्तदान कर रहा है तो उसे कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि निम्न परिस्थितियों का ध्यान रखकर ही व्यक्ति रक्तदान कर सकता है.
– रक्तदान करने वाले व्यक्ति का वजन 45 किलो से कम नहीं होना चाहिए.
– रक्तदान करने वाले व्यक्ति की पल्स रेट और शरीर का तापमान सामान्य होना चाहिए.
– रक्तदान करने वाले व्यक्ति का हीमोग्लोबिन 12.5 ग्राम से कम नहीं होना चाहिए.
– ब्लड डोनर ने 12 महीने में कोई टैटू या एक्यूपंक्चर थेरेपी न ली हो.
– व्यक्ति को कैंसर नहीं होना चाहिए.
– डोनर को मिर्गी, अस्थमा, ब्लीडिंग डिसऑर्डर, थैलेसिमिया, सिकल सेल एनीमिया, पॉलीसिथियमा वेरा नहीं होना चाहिए.
– आपको डायबिटीज है और आप इंसुलिन ले रहे हैं तो आप ब्लड डोनेट नहीं कर सकते हैं.
– नशीली दवाओं का सेवन करते हैं तो आप रक्तदान नहीं कर सकते.

 

 

कौन-किसको ब्लड दे सकता है? (Blood Group Match) 

 

ब्लड डोनेशन के लिए ये जानना भी जरूरी है कि कौन से ब्लड ग्रुप का व्यक्ति किसको ब्लड दे सकता है.
– A+ ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति A+ और AB+ ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति को अपना ब्लड डोनेट कर सकता है.
– A- ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति A+, AB+, A- और AB- ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति को अपना रक्त दान कर सकता है.
– B+ ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति B+ और AB+ ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति को अपना ब्लड दे सकता है.
– B- ब्लड ग्रुप वाला डोनर B-, B+, AB- और AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को डोनेट कर सकता है.
– O+ ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति A+, B+, AB+ और O+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को रक्तदान कर सकता है.
– O- ब्लड ग्रुप वाला डोनर किसी भी ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति को डोनेट कर सकता है.
– AB+ ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना रक्तदान कर सकता है.
– AB- ब्लड ग्रुप वाला डोनर AB- और AB+ ब्लड ग्रुप वाले को डोनेट कर सकता है.

 

ब्लड डोनर कैसे खोजें? (How to find blood doner) 

 

ब्लड डोनेट करने के लिए कई सारी संस्थाएं हैं, कई ब्लड बैंक है लेकिन जब किसी व्यक्ति को रक्त की जरूरत पड़ती है तो ब्लड बैंक से तभी ब्लड मिल पाता है जब आप उसके बदले में ब्लड देते हैं. इस ब्लड को देने के लिए एक स्वस्थ ब्लड डोनर की जरूरत पड़ती है.

अगर आपको किसी स्वस्थ ब्लड डोनर की जरूरत है तो इंटरनेट पर एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप अपने शहर में ब्लड डोनर खोज सकते हैं और उन्हें कॉल करके उनसे संपर्क कर सकते हैं.
– इस वेबसाइट का नाम https://www.friends2support.org/ है.
– इस वेबसाइट के होमपेज पर ही आपको Find a Blood Donor का ऑप्शन दिखाई देगा.
– इसमें आप सबसे पहला अपना Blood Group सिलेक्ट करें.
– इसके बाद देश, राज्य, जिला और अपने एरिया का नाम सिलेक्ट करके सर्च पर क्लिक करें.
– अब आपके सामने अपने शहर के सभी ब्लड डोनर की लिस्ट आ जाएगी.

इस लिस्ट में आपको उन्हीं डोनर की लिस्ट दिखाई देगी, जिस ब्लड ग्रुप को आपने सिलेक्ट किया था. पूरी लिस्ट में काफी सारे नाम होंगे तथा उनके मोबाईल नंबर भी होंगे. आप ब्लड डोनर को कॉल करके उन्हें अपनी जरूरत में मदद करने के लिए कह सकते हैं.

 

ब्लड डोनर के रूप में कैसे रजिस्टर हो? (How to become blood doner) 

 

आप इस वेबसाइट पर खुद को ब्लड डोनर के रूप में रजिस्टर भी कर सकते हैं ताकि आप भी आपके शहर में किसी को ब्लड की जरूरत होने पर उनकी मदद कर सकें. इस पर रजिस्ट्रेशन पूरी तरह फ्री है. Emergency में ब्लड आप नीचे दिए गए प्रोसेस को देखकर स्वयं ही ऑनलाइन इस साइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
– सबसे पहले https://www.friends2support.org/ साइट पर जाएं.
– यहाँ होमपेज पर ही आपको Blood Donor Register Here का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा, उसमें पूछी गई सभी जानकारी फिल करें.
– इसमें आपको अपना नाम, ब्लड ग्रुप, मोबाईल नंबर, देश, राज्य, जिला, ईमेल आईडी, यूजर आइड, पासवर्ड फिल करके फॉर्म को सबमिट करना है.

इस तरह आप अपना रजिस्ट्रेशन करके स्वयं को ब्लड डोनर के रूप में रजिस्टर कर सकते हैं.

हमें हमेशा दुसरो की मदद करनी चाहिए. अगर आप एक स्वस्थ व्यक्ति हैं तो आपको किसी व्यक्ति को जरूरत पड़ने पर रक्तदान जरूर करना चाहिए. इस वेबसाइट की मदद से आप आसानी से ब्लड डोनर ढूंढ सकते हैं और स्वयं भी एक ब्लड डोनर बन सकते हैं.

 

रक्तदान से लाभ (Blood Donation Benefit) 

 

रक्तदान करने से हम केवल किसी व्यक्ति की मदद नहीं करते बल्कि इससे हमारे शरीर को भी लाभ मिलता है.

– रक्तदान करने से हमारे शरीर में रक्त कोशिकाएं नई एनर्जी के साथ काम करने लग जाती है. इससे प्लाज्मा में भी ल्यूकोसाइट्स की वृद्धि होती है जो हमारी इम्यूनिटी को मजबूत करता है.
– रक्तदान से शरीर में आयरन का लेवल कंट्रोल में रहता है. ब्लड में आयरन उच्च मात्रा रक्त धमनियों को ब्लॉक करने लग जाती है जिससे दिल का दौरा पड़ सकता है. इससे हृदय रोग के खतरे को कम किया जा सकता है.
– रक्तदान से शरीर में आइरन कम जमा होता है जिससे कैंसर का खतरा भी कम हो जाता है.
– रक्तदान करने से आपको मन में काफी अच्छा फ़ील होता है जो मेंटल हेल्थ के लिए काफी अच्छा होता है. आपको ऐसा लगता है कि आपने किसी की मदद की है और बहुत अच्छा काम किया है.

रक्तदान करना आपके लिए भी अच्छा है और दूसरों के लिए भी. इससे आपके शरीर में नया खून बनता, जिसे बनने में कुछ हफ्तों का समय लगता है. नया रक्त बनने से शरीर में एनर्जी का लेवल अच्छा रहता है. दूसरी ओर किसी जरुरतमन्द को नया जीवन आपके रक्त की वजह से मिल जाता है.

इन्हे भी जरूर पढ़े 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Emergency में Blood की जरूरत है तो आपके काम आएगी ये वेबसाइट  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment