Finance क्या है? (What is Finance) फाइनेंस में क्या काम होता है?

दोस्तों Finance क्या है? :- फाइनेंस शब्द को हम अक्सर समाचार पत्रों, मैगज़ीन, न्यूज़ आदि में पढ़ते या सुनते रहते है | बजट सत्र के दौरान यह शब्द पूरे देश में चर्चा का विषय बना रहता है | हालाँकि बहुत से लोगो को फाइनेंस शब्द के बारें में अधिक जानकारी नही होती है, जबकि इसके बिना कोई कार्य संभव ही नही है | फाइनेंस अपने आप में बहुत ही व्यापक और बहु अर्थीय शब्द है, इसके बारें में जिनती भी चर्चा की जाये वह कम होगी |

साधारण भाषा में कहे, तो फाइनेंस विभिन्न प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियों को संचालित करनें का माध्यम है | किसी भी व्यक्ति, संस्था, कम्पनी के साथ-साथ गवर्नमेंट को कार्य करनें के लिए फाइनेंस अर्थात वित्त की आवश्यकता होती है | फाइनेंस क्या होता है, Finance Meaning, Definition in Hindi के बारें में यहाँ आपको पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान कर रहे है |

 

Finance क्या है? (What is Finance) फाइनेंस में क्या काम होता है?
TEJWIKI.IN

 

Finance क्या है? (What is Finance)

 

किसी भी व्यक्ति, बिज़नेस या सरकार को काम करने के लिए फाइनेंस जरूरी है फाइनेंस एक प्रकार का फ्रेंच शब्द है जिसे वित्त कहा जाता है किसी भी कार्य, उत्पादन या कंपनी को चलाने के लिए पैसों के मैनेजमेंट को फाइनेंस कहते हैं.

किसी भी कम्पनी को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्टार्टअप लगाना जरूरी होता है अगर आप कंपनी के लिए कोई कर्मचारी रख रहे हैं तो उसे भी तनख्वाह देना होता है ये सभी काम पैसों के इन्वेस्टमेंट से ही किया जा सकता है.

जैसे– अगर किसी व्यक्ति को कोई कार्य करना है, मैन्युफैक्चरिंग करनी है या फिर बिज़नेस को शुरू करना है तो इसके लिए व्यक्ति को पैसों की जरूरत होती है, तो पैसों को इन्वेस्ट करना और सही से यूज करना ही फाइनेंस कहलाता है.

 

 

फाइनेंस या वित्त की परिभाषा (Definition of Finance)

 

वित्त का धन से गहरा संबंध है, क्योंकि यह विनिमय का एक साधन है। वित्तीय क्षेत्र आर्थिक, सामाजिक और प्रशासनिक उद्योगों को संचालित करता है। बचत से लेकर वित्तीय संस्थानों और सरकारों के करों से लेकर शेयर पूंजी तक, वित्त कार्य सभी गतिविधियों और प्रक्रियाओं में देखा जा सकता है।

 

फाइनेंस का मतलब (Meaning of finance)

 
फाइनेंस शब्द फ्रेंच (French) भाषा से लिया गया है और इस शब्द की उत्पत्ति 18 वीं सदी में हुई थी | फाइनेंस को हिंदी भाषा में वित्त कहते है और वित्त का सीधा मतलब रुपयों के प्रबंधन से है अर्थात इस शब्द का प्रयोग किसी भी प्रकार के पैसे के प्रबंधन को परिभाषित करने के लिए किया जाता है | फाइनेंस या वित्त के विषय में यदि आप अध्ययन करना चाहते है, तो इसके विषय में अर्थशास्त्र (Economics) के अंतर्गत पढ़ाया जाता है |

किसी भी प्रकार के कार्य करनें वाले व्यवसाय या कम्पनी को सुचारू रूप से संचालित करनें के लिए पूँजी अर्थात धन की आवश्यकता होती है | वित्त का सीधा सम्बन्ध धन या मुद्रा से होता है | वित्त वित्त में बैंकिंग, क्रेडिट, निवेश, संपत्ति और देनदारियां शामिल हैं | दरअसल वित्त वह विज्ञान है जो धन, बैंकिंग, ऋण, निवेश, संपत्ति और देनदारियों के प्रबंधन, निर्माण और अध्ययन का वर्णन करता है |

 

Finance कितने तरह का होता है? (What is the type of finance)

 

पर्सनल फाइनेंस

 

पर्सनल फाइनेंस को व्यक्तिगत वित्त भी कहा जाता है इसमें व्यक्ति अपने निजी जरूरतों के हिसाब से अपने पैसों को अपने हिसाब से यूज करता है और हर व्यक्ति का पैसा इन्वेस्ट करने का अलग-अलग तरीका होता है इसी अलग-अलग तरीके से पैसे को इन्वेस्ट करना या मैनेज करना ही पर्सनल फाइनेंस कहलाता है

 

कॉर्पोरेट फाइनेंस

 

इसे निगम वित्त कहा जाता है इसमें कोई कंपनी या ऑर्गनाइजेशन अपने पैसों को अपने तरीके से मैनेज करता है तो ये कॉर्पोरेट फाइनेंस कहलाता है, किसी कंपनी/आर्गेनाइजेशन सबसे पहले फाइनेंसियल प्लानिंग बनाती है उसके बाद पैसे अर्रेंज करती है और पैसों को सही तरीके से यूज करके सर्विसेज बनाती है इसे ही कॉपोर्रेट फाइनेंस कहते हैं.

 

पब्लिक फाइनेंस

 

पब्लिक फाइनेंस को लोक वित्त कहते है गवर्नमेंट को अपना शासन चलाने के लिए या विकाशील कार्य करने के लिए उसे भी फंडिंग/इन्वेस्ट की जरूरत होती है तो इसीलिए सरकार द्वारा टैक्स लिया जाता है उसके बाद पब्लिक द्वारा प्राप्त रेवेन्यू के हिसाब से बजट को तैयार किया जाता है और उसी बजट से पब्लिक एक्स्पेंडिचर करती है इसे ही पब्लिक फाइनेंस कहते हैं.

 

Finance कंपनी का काम क्या है? (What is the job of a finance company)

 

फाइनेंस में तीनों फाइनेंस का काम एक जैसा है जैसे– फण्ड की व्यवस्था करना, अच्छे से इन्वेस्ट करना, कम ब्याज पर लोन प्राप्त करना और बैंकिंग आदि, लेकिन तीनों फाइनेंस में इसका काम अलग-अलग होता है. किसी कंपनी या आर्गेनाइजेशन का अपनी कंपनी के लिए इन्वेस्ट करना या किसी व्यक्ति के लिए इन्वेस्ट करना या फिर गवर्नमेंट के लिए इसका यूज करने का काम फाइनेंस कंपनी का होता है.

 

 

Finance से लाभ क्या है? (What is the benefit of finance)

 

    • आप फाइनेंस कंपनी में Invest करके काफी अच्छा Profit कमा सकते हैं। 
    • इसके अलावा आप पर्सनल फाइनेंस, कॉरपोरेट फाइनेंस या पब्लिक फाइनेंस में भी Invest कर सकते हैं।
    • यह फाइनेंस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अपनी उम्र के अनुसार अपना बजट बना सकते हैं और आपको कितना पैसा कहां खर्च करना है और कितना पैसा कहां invest करना है उसके लिए नीति बना सकते हैं।
    • फाइनेंस की मदद से आप अपने Future के लक्ष्य को पाने के लिए invest कर सकते हैं क्योंकि अगर आप Long Term Investment करते हैं तो उस से आपको काफी ज्यादा फायदा मिलता है। 
    • आप अपने बजट के अनुसार अपने और अपने परिवार के लिए हेल्थ इंश्योरेंस कर सकते हैं| या किसी नुकसान से बचने के लिए आप अपने और अपने परिवार के लिए जीवन बीमा खरीद सकते हैं। 
    • आप emergency में फाइनेंस को ध्यान में रखते हुए फंड जमा कर सकते हैं क्योंकि कई बार लोग इन्वेस्टमेंट करने के चक्कर में emergency के लिए फंड रखना भूल जाते हैं जो कि उनको कभी भी आपातकाल स्थिति में काम आता है। 
    • आप Medical Insurance, Healthcare, Investment में जमा राशि को भी काम में ले सकते हैं ताकि कभी भी आपकी लाइफ में समस्याएं आए तो आप के लिए यह इन्वेस्टमेंट लाभदायक साबित हो सके|

 

भारत की Top फाइनेंस कंपनी (Top Finance Company of India)

 

भारत की Top फाइनेंस कम्पनिया इस प्रकार है| 

  • HDFC
  • Bajaj Finance
  • Muthoot Finance
  • L&T Infrastructure Finance Corporation Limited
  • Mahindra Financial Service Limited
  • Tata Capital Financial Service Limited
  • Cholamandalam Finance
  • HDB Finance Services
  • Rural Electrification Corporation Limited
  • Shriram Transport Finance Company Limited
  • Sundaram Finance
  • Indian Railway Finance Corporation Limited
  • Aditya Birla Finance Limited
  • Shriram City Union Finance Limited
  • LIC Housing Finance
  • Kotak Mahindra Prime Limited

 

कॉरपोरेट फाइनेंस क्या होता है? (What is corporate finance)


Corporate Finance Kya Hai ? कॉरपोरेट फाइनेंस जिसे हम निगम वित्त भी कहते हैं, इसमें एक कंपनी, संगठन या समूह की कमाई, खर्च, और बचत की प्लानिंग और फ्रीडम की बात की जाती है.

 

 

Conclusion

  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Finance क्या है? (What is Finance) फाइनेंस में क्या काम होता है?  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


hi.wikipedia.org/wiki

Finance क्या है? (What is Finance) फाइनेंस में क्या काम होता है?

 

 

Leave a Comment