Photo को PDF कैसे बनाते है? Image को PDF कैसे बनाये?

दोस्तों यदि आप किसी Photo को PDF बनाना चाहते हैं, परन्तु Photo को PDF कैसे बनाते है? के तरीके के बारे में ना जानने के कारण यदि आप Photo को PDF नहीं बना पा रहे है, तब यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होने वाला है।

School, College हो चाहे Office या फिर कोई और काम सभी में आज PDF डॉक्यूमेंट का बहुत जरूरत पढ़ता है, यदि आपको भी किसी Photo का PDF बनाना है, तब यह पोस्ट आपको Photo को PDF कैसे बनाएं के तरीके के बारे में जानने में मदद करेगा।

यदि आप किसी Photo को PDF बनाना चाहते हैं, परंतु Photo Ko PDF Kaise Banaye के बारे में ना जानने के कारण यदि आप Photo को PDF नहीं बना पा रहे हैं तब यह पोस्ट आपको Mobile या फिर Computer के जरिए किसी भी Photo को PDF बनाने में बहुत मदद करेगा।

 

Photo को PDF कैसे बनाते है? Image को PDF कैसे बनाये?
TEJWIKI.IN

 

Photo को PDF कैसे बनाते है? (How to make PDF a photo)

 

चलिए जानते हैं कि Image को pdf में कैसे convert करे.

Method.1– ऑनलाइन वेबसाइट से photo को pdf बनाना:
Photo को PDF फाइल में change करने के लिए बहुत से ऑनलाइन ऑनलाइन वेबसाइट और मोबाइल app हैं. जिनका use करके किसी फोटो को pdf में change कर सकते है.

कुछ अच्छे वेबसाइट. Best Website To convert Images To Pdf

1. convert-jpg-to-pdf.net

2. www.fixpicture.org

3. www.verypdf.com

बस आपको इसमें से किसी वेबसाइट पर जाएँ. और वहां jpg photos को अपलोड करना है. फिर आप उसको pdf फाइल में बना पाएंगे.

 

 

Method.2 – Android App से पोटो को पीडीऍफ़ बनाये।

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में ‘Abode Acrobat Reader’ App को install कीजिये.
वैसे ये app बहुत पोपुलर है और generally आप सबके फ़ोन में होता है. अगर नही है तो आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.

Note : अपका app updated होना चाहिए. अगर Update नही है तो उसे अपडेट कर लीजिये..

2. app को ओपन करें. फिर उपर लेफ्ट साइड में आपको एक Home का आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक कीजिये.

3. इसके बाद स्कैन के आप्शन पर क्लिक कीजिये.

4. जैसे ही आप scan के आप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको निचे लेफ्ट साइड में गैलरी का आइकॉन बना दिखेगा . आपको उस gallery icon पर क्लिक करना है .

5. आपके सामने गैलरी के सारे फोटो open हो जायेंगे. जिन photos PDF में change करना है उनको सेलेक्ट कर लीजिये .

 

अब आपने सीख लिया कि फोटो से पीडीऍफ़ कैसे बनाये। इस तरह से वेबसाइट और अप्प का प्रयोग करके इमेज को पीडीऍफ़ फाइल में कन्वर्ट कर सकते है. jpg to pdf में change करना हमारे लिए बहुत उपयोगी हो सकता है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट इमेज से पीडीएफ फाइल कैसे बनाते हैं, पसंद आया होगा।

 

Mobile में Image से PDF कैसे बनाये? (How to Create PDF from Image in Mobile)

 

Mobile में Image से PDF कैसे बनाएँ जानने के लिए निचे बताए जा रहे सभी steps को अच्छे से follow करें, और जाने की कैसे आप अपनी इमेज से पीडीऍफ़ फाइल बना सकते हैं।

 

1- सबसे पहले ilovepdf की वेबसाइट में जाएँ।

 

आपको सबसे पहले ilovepdf वेबसाइट को ओपन करना है, और फिर वहां पर आपको निचे एक JPG to PDF का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे क्लिक करें। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

 

2- Image सेलेक्ट करें।

 

अब आपको जिन इमेज से पीडीऍफ़ फाइल बनानी है, उनको सेलेक्ट करना होगा, जिसके लिए आपको Select JPG Images वाले ऑप्शन में क्लिक करना है, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। आप एक साथ और भी फोटो को सेलेक्ट करके अपलोड कर सकते हैं।

 

3- Convert to Pdf में Click करें।

 

अब सभी इमेज को अपलोड करने के बाद आपको, पीडीऍफ़ फाइल बनानी है। आपको अब Convert To PDF वाली बटन में क्लिक करना है, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

 

4- Download PDF

 

अब आपकी पीडीऍफ़ फाइल बन जाएगी अब आपको इसे डाउनलोड करना होगा। वैसे तो आपकी फाइल आटोमेटिक डाउनलोड होजाएगी, लेकिन अगर नहीं होती है तो, Download PDF में क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

इस तरह से आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल में किसी भी इमेज से पीडीऍफ़ फाइल बना सकते हैं, और डाउनलोड कर सकते हैं।

 

Computer में Image से PDF कैसे बनाएँ?

 

Image से PDF कैसे बनाएँ जानने के लिए निचे बताए जा रहे सभी steps को अच्छे से follow करें, और जाने की कैसे आप अपनी इमेज से पीडीऍफ़ फाइल बना सकते हैं।

 

1- सबसे पहले ilovepdf की वेबसाइट में जाएँ।

 

आपको सबसे पहले ilovepdf वेबसाइट को ओपन करना है, अब आपको ऊपर की साइड में CONVERT PDF का ऑप्शन दिखाई देगा, जैसा की आप निचे इमेज में देख सकते हैं वहां क्लिक करें, और फिर वहां पर आपको एक JPG to PDF का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे क्लिक करें।

 

2- Image सेलेक्ट करें।

 

अब आपको जिन इमेज से पीडीऍफ़ फाइल बनानी है, उनको सेलेक्ट करना होगा, जिसके लिए आपको Select JPG Images वाले ऑप्शन में क्लिक करना है, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। आप एक साथ और भी फोटो को सेलेक्ट करके अपलोड कर सकते हैं।

 

3- और इमेज सेलेक्ट करें।

 

अगर आप एक इमेज से ज्यादा इमेज को जोड़ना चाहते हैं, तो वो भी आप कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक (+) का आइकॉन दिखाई देगा, जैसा की आप निचे दिखाए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।आपको उस आइकॉन में क्लिक करना है।

 

4- Convert to Pdf में Click करें।

 

अब सभी इमेज को अपलोड करने के बाद आपको, पीडीऍफ़ फाइल बनानी है। आपको अब Convert To PDF वाली बटन में क्लिक करना है, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

 

 

5- Download PDF

 

अब आपकी पीडीऍफ़ फाइल बन जाएगी अब आपको इसे डाउनलोड करना होगा। वैसे तो आपकी फाइल आटोमेटिक डाउनलोड होजाएगी, लेकिन अगर नहीं होती है तो, Download PDF में क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

इस तरह से आप पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं। और उसे डाउनलोड कर सकते हैं। अब आपको पता चल गया होगा की, image से Pdf कैसे बनाएँ।

घर बेठे बेठे आप काम हो जाता चाहे वो ईमेल भेजना हो या ऑनलाइन शोपिंग करना हो या फिर दुनिया की खबर के बारे में जानना हो हर चीज़ डिजिटल हो गया है तो ऐसे में आज के टाइम में आपके पास जो डॉक्यूमेंट है उसे आप आसानी से PDF File में कन्वर्ट कर सकते है और उसे कही पे भी भेज सकते है दुनिया में।

 

Photo को PDF बनाने वाला App

 

वेबसाइट के साथ आप App के जरिए भी आसानी से किसी भी Photo को PDF में Convert कर सकते है, यदि आप Photo Ko PDF Banane Wala App ढूंढ रहे थे तब नीचे बताएं गए ऐप के मदद से आप App के जरिए काफी आसानी से किसी भी Photo को PDF File में Convert कर सकते हैं –

 

1) Adobe Scan: PDF Scanner

 
यह Adobe Scan App Photo को PDF बनाने वाला सबसे अच्छा App हैं, क्योंकि इस ऐप को अब तक 100+ मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इस PDF App पर हमें अन्य ऐप की तुलना में काफी सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

 

यह ऐप Play Store पर उपलब्ध है, यदि इस ऐप के Rating के बारे में बताएं तो वह 4.6 है, इस App के जरिए आप किसी भी Photo को PDF में Convert कर सकते है। इस App पर हमें Eraser, Handwriting, Adjust Color जैसे फीचर देखने को मिलता है।

 

2) Image To PDF

 
यह Image To PDF एक बहुत ही अच्छा Photo Ko PDF Banane Wala App है, जिसे अब तक 10+ मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने Download किया है। इस App के जरिए आप आसानी से किसी भी Photo को PDF File में Convert कर सकते है।

यह App Play Store पर उपलब्ध है, इस App का Rating Play Store के अनुसार 4.8+ है, जिसे काफी अच्छा Rating माना जाता है। इस ऐप के Key Feature के बारे में बताएं तो इस App के जरिए आप PDF File में Password भी Set कर सकते है।

 

3) iLovePDF

 
ऊपर हमने iLovePDF के वेबसाइट के जरिए Mobile व Computer से Photo को PDF बनाने के तरीके के बारे में तो बताया ही है, परंतु आप iLovePDF के वेबसाइट के साथ चाहे तो iLovePDF App के जरिए भी बहुत ही आसानी से किसी भी Photo को PDF File में Convert कर सकते है।

iLovePDF App Play Store पर उपलब्ध है आप वहां से इस ऐप को बहुत ही आसानी से Download कर सकते हैं, इस App का Rating 4.3 है, और अब तक इस ऐप को 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इस ऐप के जरिए आप किसी भी File को PDF में Convert कर सकते हैं।

 

FAQ- Photo को PDF कैसे बनाएं से जुड़े सवाल जवाब :-

  

1) PDF File क्या है? 

PDF एक File Format है, जो किसी भी Text Image या फिर Word Document को Readable Format में Convert करता है।

2) PDF का पूरा नाम क्या है?

PDF का पूरा नाम पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट (Portable Document Format) है।

3) क्या हम किसी भी Photo को PDF File में Convert कर सकते है?

हां बिलकुल आप किसी भी Images को PDF File में Convert कर सकते है।

4) क्या हम बिना App के Photo को PDF बना सकते है?

हां बिलकुल आप iLovePDF वेबसाइट के जरिए बिना कोई App Download किए किसी भी JPG Photo को PDF File में Convert कर सकते है।

  

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Photo को PDF कैसे बनाते है? Image को PDF कैसे बनाये?  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. 
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

 

Leave a Comment