Flipkart से कैसे पैसे कमायें? Flipkart seller बनने के लिए बेस्ट टिप्स

दोस्तों आज आप जानेंगे कि Flipkart से कैसे पैसे कमायें? फ्लिपकार्ट भारत की सबसे बड़ी ईकॉमर्स साईट है जहाँ पर आप कुछ भी सामान ऑनलाइन ख़रीद सकते है। आज फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करना बेहद आसान हो चुका है, हम एक क्लिक में अपनी जरूरत का सामान ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते है आप इसमें शॉपिंग करने के अलावा हजारों लाखों रूपए भी कमा सकते हैं वो भी घर बैठे इसके लिए आपको कुछ चीजों की जरुरत पड़ेगी जैसे इंटरनेट, स्मार्टफोन और लैपटॉप।

फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के कई सारे तरीके है जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत सारे पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको व्हाट्सएप पर ग्रुप ज्वाइन करना होगा, आपके आप एक ब्लॉग होना चाहिए, फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल होना चाहिए जिसमें काफी संख्या में ऑडियंस होना चाहिए। आपको बता दे फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम भी चलाते हैं जिसमें अगर आप इनके प्रोडक्ट को सेल करने में इनकी मदद करते हैं तो आपको प्रोडक्ट की कीमत में 2 से 10 प्रतिशत तक का कमीशन मिलता है। आइए जानते हैं कि Flipkart Se Paise Kaise Kamaye 

Flipkart से कैसे पैसे कमायें? Flipkart seller बनने के लिए बेस्ट टिप्स
TEJWIKI.IN

Flipkart से कैसे पैसे कमायें? (How to earn money from Flipkart) 

Flipkart से पैसे कमाने के 2 तरीके है :-

1. Flipkart की affiliate marketing कर

2. Flipkart seller बन कर

अगर आपके पास अच्छा product है तो flipkart seller बन कर आप काफी पैसा कमा सकते है। व्ही सेलर बनकर पैसे कमाने की तुलना में फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कमाना ज्यादा आसान है। तो जानते है इन दोनों तरीको के बारे में।

(1). Flipkart Affiliate Program से पैसे कमायें (Earn money from Flipkart Affiliate Program) 

Flipkart भी दूसरे e commerce कंपनियों की तरह ख़ुद का एक Affiliate Program चलाता है। इससे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं बस आपको इसके Affiliate program में रजिस्टर करना है। उसके बाद आपको प्रोडक्ट की Affiliate Link अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स या वेबसाइट के ज़रिए शेयर करना है।

अगर कोई व्यक्ति आपके एफिलिएट लिंक का इस्तेमाल करके Flipkart से कोई प्रोडक्ट ख़रीदता है तो Flipkart उस प्रोडक्ट की कीमत का कुछ हिस्सा आपको कमीशन के तौर पर देगा। जब आपकी एक अच्छी ख़ासी earning हो जाए तो आप उसे Withdraw कर सकते हैं।

Flipkart Affiliate Program में आपको किस प्रोडक्ट पर कितना कमीशन मिलेगा। इसकी जानकारी आपको affiliate.flipkart.com पर विज़िट करके मिल जायेगी।

Flipkart Affiliate Program कैसे join करें? (How to Join Flipkart Affiliate Program) 

Flipkart affiliate program join करने के लिए नीचे बताये गए सभी steps को फॉलो करे।

 

1. सबसे पहले आपको affiliate.flipkart.com साइट को ओपन करना है।

2. यहाँ पर फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम का होम पेज खुल जायेगा। जिसमें आपको REGISTER पर क्लिक करना है।

3. रजिस्टर पर क्लिक करते ही आप के सामने इक नया पेज खुलेगा। जिसमें आपको अपना ईमेल आईडी और एक पासवर्ड डालकर रजिस्टर करना होगा। उसके बाद उसी के नीच दिए हुए “I agree” के कॉलम पर टिक करके “Registar Me” के बटन पर क्लिक कर देना है।

4. अब आपके Email id पर फ्लिपकार्ट एक वेरिफिकेशन लिंक भेजेगा, जिसे आपको ओपन करना है। ओपन करते ही नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको अपना नाम , ईमेल, मोबाइल नम्बर, पता और country code भरकर save कर देना है।

5. अगले टैब में आपको Website details जैसे अपना वेबसाइट URL, उस पर एक महीने में कितने विज़िट आते हैं, वेबसाइट टॉपिक औऱ वेबसाइट की Ads केटेगरी को भरकर Save कर देना है।

6. तीसरे टैब में आपको अपनी पेमेंट डिटेल्स को भरना है। जिसमें आपको एफिलिएट टाइप में Individual सेलेक्ट करना है। उसके बाद PAN Card नंबर और पेमेंट मोड भरकर Save And Upload पर क्लिक कर देना है।

7. ऊपर के सारे स्टेप्स फॉलो हो जाने के बाद आपको एफिलिएट प्रोग्राम में लॉगिन करना है। उसके बाद आपको जिस प्रोडक्ट की Affiliate link चाहिये, उस product का लिंक आपको affiliate link generator में जाकर पेस्ट करना है और लिंक जेनेरेट करना है।

8. अब आपका काम इस link को promote करना है। जब भी कोई आपके दिए हुए link पर click कर flipkart से कुछ खरीदेगा तो आपको commission मिलेगी।

आप उन्ही product को promote करे, जिस तरह की आपकी audience है। मान लीजिये आपका technology से related ब्लॉग है।

तो आप नए नए फ़ोन्स या दूसरे electronic gadgets का अपनी website पर review देकर, उस पोस्ट में अपनी product की affiliate लिंक लगा सकते है।

ध्यान दें कि- अगर आप फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम join करने जा रहें हैं तो हो सकता है कि जॉइन करते समय आपको “Join waiting list” का ऑप्शन दिखायी दे। आप घबराएं नही, आप बस उसे जॉइन कर लें। क्योंकि वहाँ आपका एप्पलीकेशन Review में रहेगा।

Review पूरा होते ही आपके मोबाइल नंबर या रजिस्टर्ड whatsapp no. पर मैसेज आ जायेगा।

फ्लिपकार्ट किस देश की कंपनी है (Flipkart Kis Desh Ki Company Hai) 

हम यंहा पर आपको अब बताएँगे की Flipkart Kis Desh Ki Company Hai उसके बारे यंहा बतायंगे – फ्लिपकार्ट कंपनी भारत की है कंपनी है जिसका मुख्यालय बंगलौर भारत में ही है. Flipkart कंपनी की शुरुआत भारत की राजधानी दिल्ली हुई थी.

भारत में इसकी लोकप्रिय ओर मांग को देखते हुए ऑनलाइन ग्राहकों कि सुविधा देने ओर अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए Flipkart ने 2009 में मुंबई ओर दिल्ली जेसे महानगरों में अपने कार्यलय भी खोल लिया है.

और अपनी कंपनी की मांग मार्केटिंग को देखते हुए विदेशो पहुंचाने के लिए कंपनी ने एक मुख्यालय सिंगापुर में खोला है।

फ्लिपकार्ट ने 2018 में अमेरिका की बहुराष्ट्रीय कंपनी वालमार्ट को अपने फ्लिपकार्ट का 77% हिस्सा 1.07 लाख करोड़ रूपये में बेच दिया जिसकी वजह से वालमार्ट कंपनी के बिजनेस में काफी तरक्की हुई ओर Flipkart को भी बिजनेस रफ़्तार में तेजी आई.

(2). Flipkart seller बनकर पैसे कमायें। (Earn money by becoming a Flipkart seller)

जैसा कि हम जानते हैं Flipkart भारत की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनियों में से एक है है। Flipkart से हम जो भी सामान ख़रीदते है वह Flipkart का नहीं होता बल्कि एक साधारण seller का होता है। Flipkart तो बस उसे बेचने का प्लेटफार्म और डिलीवरी देता है। आप भी एक फ्लिपकार्ट सेलर बनकर पैसे कमा सकते हैं।

Flipkart सेलर बनने के लिए आपको फ्लिपकार्ट पर अपना सेलर एकाउंट बनाना होगा। फ्लिपकार्ट आपके एकाउंट को वेरीफाई करेगा जिसके बाद आप अपने प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर सकते हैं।

जब भी कोई फ्लिपकार्ट के ज़रिए आपका प्रोडक्ट आर्डर करेगा तो फ्लिपकार्ट उसे आपको फॉरवर्ड कर देगा। आपको बस आर्डर तैयार रखना है बाकि काम फ्लिपकार्ट के सप्लायर्स कर लेंगे।

Flipkart पर Seller एकाउंट कैसे बनायें? (How to Create Seller Account on Flipkart)

फ्लिपकार्ट पर अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको अपना सेलर एकाउंट बनाना ज़रूरी है। Flipkart पर seller एकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें।

1. सबसे पहले आपको Seller.flipkart.com पर विजिट करना है। वहाँ आपको अपने फोन नंबर से रजिस्टर करना है।

2. रजिस्टर करते पर एक फॉर्म खुल कर आएगा। आपको सारी डीटेल्स ध्यान से भरनी है। गलती होने पर आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

3. डिटेल्स भरने के बाद आपसे कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। जैसे- GSTIN / TIN नम्बर, Pan Card, KYC डॉक्युमेंट्स, बैंक डिटेल्स, बिज़नेस रजिस्ट्रेशन के आधार पर TAN या CIN नम्बर, बिज़नेस की जानकारी आदि।

4. स्टेप 3 पूरा करने के बाद आपको T&C के कॉलम में टिक करके रजिस्टर पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपको सिर्फ़ approval का इंतज़ार करना है।

5. सेलर एकाउंट approve होने के बाद आपको मिले हुए लॉगिन आईडी और पासवर्ड से seller.flipkart.com साइट को ओपन करके लॉगिन करना है।

6. लॉगिन करने के बाद आपको अपने प्रोडक्ट्स की कैटेगरी को सेलेक्ट करना है। फ़िर आपको अपने प्रोडक्ट्स की डिटेल्स और फ़ोटो अपलोड करनी है।

7. ध्यान रहे कि हर एक प्रोडक्ट की कम से कम 3 फ़ोटो ज़रूर अपलोड करें। क्वालिटी टेस्ट औऱ अप्रूवल के बाद प्रोडक्ट की कीमत औऱ उसका कितना स्टॉक आपके पास है, यह जानकारी ज़रूर डालें।

8. यह सब हो जाने के बाद continue पर क्लिक करें। उसके बाद आप अपने प्रोडक्ट्स को फ्लिपकार्ट पर देख पाएंगे।

Flipkart App Download Kaise Kare-(फ्लिप्कार्ट एप्प कैसे डाउनलोड करे)-

  • फ्लिपकार्ट एप्प डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से फ्लिपकार्ट एप्प को डाउनलोड कर पाओगे.
  • जिसके लिए आपको अपने प्ले स्टोर में जाकर फ्लिपकार्ट एप्प सर्च करना होगा और फिर उसे डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना होगा.
  • फ्लिपकार्ट एप्प डाउनलोड करने के लिए आप सीधे ही इस लिंक पर क्लिक करके भी इस एप्प को डाउनलोड कर पाओगे – Install Flipkart
  • इस प्रकार से आप फ्लिपकार्ट को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हो और फिर ऑनलाइन शोपिंग कर सकोगे.

फ्लिपकार्ट एफिलिएट ट्रैकिंग कोड कैसे ले (How to get flipkart affiliate tracking code) 

किसी भी प्रोडक्ट का ट्रैकिंग कोड लेना बहुत ही आसान है . फ्लिपकार्ट एफिलिएट अकाउंट के डैशबोर्ड में ओवरव्यू टैब में आपको कोड बनाने का लिंक मिलेगा | जैसे ये कोई फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट का लिंक है ” Https://Www.Flipkart.Com/Moto-Z-Play-Style-Mod-Black-32-Gb/P/Itmenakhdmgh2zfg ” इसे आप कॉपी कर लीजिए. इसका एफिलिएट लिंक कैसे बनाएंगे |

जो लिंक कॉपी किया था वो आप Affiliate Link Generator ” में पेस्ट कर और Go पर क्लिक करे .आपको एक और नया लिंक मिलेगा जिसमे आपको आपकी यूनिक ID भी मिलेगी .अगर कोई उस लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कमीशन मिलेगा |

एफिलिएट मार्किंग से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप कुछ सिंपल स्टेप कर सकते है . आप भी फ्लिपकार्ट से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा और कुछ सिंपल टिप्स को फॉलो करना होगा जो कि नीचे दी गई है.

1.Blog लिखे 

अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी प्रोडक्ट के बारे में एक ब्लॉग लिखना पड़ेगा उसके बारे में आप रिव्यू कर सकते हैं उसके फायदे बता सकते हैं उसके नुकसान भी बता सकते हैं .और वहीं पर उसका खरीदने का लिंक भी लगा सकते हैं. जब कोई आपका ब्लॉग पड़ेगा और इस प्रोडक्ट के बारे में पड़ेगा तो उसे पता चल जाएगा कि यह प्रोडक्ट कैसा है और उसे यह प्रॉडक्ट खरीदना चाहिए या नहीं .अगर वह प्रॉडक्ट खरीदना चाहेगा तो आपके दिए गए लिंक से वह प्रोडक्ट खरीदने के लिए सेलर की वेबसाइट पर जाएगा और वहां से प्रोडक्ट खरीदेगा तो इससे आपकी अच्छी Earning हो जाएगी.

2.Social पर शेयर करे (Share on .Social) 

सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए सबसे बेस्ट लेस है अगर Facebook पर आपका कोई पेज है या YouTube पर आपका कोई चैनल है और आपके पास काफी अच्छी ऑडियंस है Flipkart से कैसे पैसे कमायें? तो आप कोई भी प्रोडक्ट सेलेक्ट करें जो आपकी ऑडियंस को पसंद आए और उस प्रोडक्ट के बारे में रिव्यू करें और जहां तक संभव हो बढ़िया से बढ़िया प्रोडक्ट का रिव्यू करें ताकि उसके खरीदने के चांस ज्यादा है और उसे Facebook पेज पर या यूट्यूब चैनल पर अपनी ऑडियो स्कोर बताएं तो जिसे वह प्रोडक्ट पसंद आएगा तो वह आपके दिए गए लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदेगा और आपकी Earning सोशल मीडिया केकारन और भी बढ़ जाएगी .

3. दोस्तों से शेयर करे (share with friends) 

आजकल WhatsApp पर कोई यूज़ करता है और WhatsApp की तरह दूसरी और भी मैसेजिंग ऐप है Flipkart से कैसे पैसे जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती है तो वहां पर आपका कोई ना कोई ग्रुप जरूर होगा या आप किसी दूसरे के ग्रुप में ऐड होंगे वहां पर आप किसी प्रोडक्ट के बारे में बता कर अपने दोस्तों से वह प्रोडक्ट शेयर करवा सकते हैं या आपका दोस्त कोई प्रोडक्ट खरीदना चाहता है तो आप उसे अपना एफिलिएट लिंक देकर वह प्रोडक्ट खरिदवा सकते हैं . जिससे उसको कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन आपको ही फायदा होगा.

Flipkart seller बनने के लिए बेस्ट टिप्स (Best tips to become a Flipkart seller)

• Online हो या ऑफलाइन, जो जो दिखता है व्ही बिकता है। तो अपने product की अच्छी से अच्छी फोटोज click कराए और ज़्यादा से ज़्यादा product की जानकारी दे।

• जितना ज़्यादा buyer आपके product को समझेंगे, उतना कम return आएगा।

• Product को हमेशा टाइम से पैक कर कर रखे। ताकि delivery टाइम पर हो।

• अपने product के main keywords को उसके title और description में ज़रूर लिखे। जितना हो सके उतना clear और detail में लिखे।

• Photos ऐसी होनी चाहिए की product का साइज, सही से समझ आए।

• जैसे जैसे आपके order कम्पलीट होंगे और review आएगे, वैसे वैसे आपकी ranking ऊपर आएगी।

Note- दोस्तो फ्लिप्कार्ट 2021 में न्यू update लेन वाला है जिसकी मदत से आप पैसे कमा सकते है .

साथ में ही फ्लिप्कत ने इस न्यू इयर में बहोत से सेल लंच किया है जिससे आप को काफी फयदा होने वाला है आप महा बचत कर सकते है अपनी ऑनलाइन शौपिंग पर.

Conclusion  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Flipkart से कैसे पैसे कमायें? Flipkart seller बनने के लिए बेस्ट टिप्स  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

Flipkart से कैसे पैसे कमायें? Flipkart seller बनने के लिए बेस्ट टिप्स

Join our Facebook Group

Leave a Comment