Forest Guard कैसे बने? Forest guard की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों Forest Guard कैसे बने? किसी भी देश या उसके राज्य का सबसे खूबसूरत हिस्सा वहाँ की प्रकृति होती है। लेकिन आज मानव अपने स्वार्थ के लिए प्राकृतिक संसाधन जैसे जंगलों को काटता जा रहा है। अगर आप प्रकृति से प्यार करते है और आप इसकी सुरक्षा के लिए कुछ करना चाहते है तो आपके लिए राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली फारेस्ट गार्ड (Forest Guard) की नौकरी बिलकुल ही सही रहेगी। फॉरेस्ट गार्ड कैसे बने की पूरी जानकारी (Forest Guard in Hindi) आपको यहां पर प्राप्त होगी।

Forest Guard की नौकरी में आपका अधिकतर समय प्रकृति यानि जंगलों के बीच ही गुजरेगा। जिससे आप इसके और क़रीब आ जायेंगे। भारत के हर राज्य में वहाँ के जंगलों की सुरक्षा के लिए फारेस्ट गार्ड की भर्ती का आयोजन करवाया जाता है। इच्छुक छात्र अपनी 10वीं/12वीं उत्तीर्ण करने के बाद इस भर्ती में शामिल हो सकते है हालांकि फारेस्ट गार्ड बनने के लिए आपको सभी योग्यताओं को पूरा करना होगा जैसे- Forest Guard Me Height Kitna Hona Chahiye, आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता आदि।

फारेस्ट गार्ड का कार्य जंगल और जंगल में उपस्थित जीव-जंतुओं को सुरक्षित रखना और वहाँ आने वाली हर प्रकार की समस्या को हल करना होता है। अगर आप फारेस्ट गार्ड की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख में आपको फारेस्ट गार्ड क्या होता है, Forest Guard Salary, Forest Guard Physical Test Details In Hindi जैसे- वन विभाग में हाइट कितनी चाहिए, वन विभाग में दौड़ कितनी होती है, Forest Guard Ki Bharti कब है व इसके लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या है आदि सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी।

 

Forest Guard कैसे बने? Forest guard की तैयारी कैसे करें?
TEJWIKI.IN

 

Forest Guard कैसे बने? (How to become Forest Guard)

 

जैसा अपने जाना वन विभाग मे बहुत सारे पोस्ट होते हैं और सभी के लिए वैकेंसी निकलती रहती है जब भी आपके स्टेट में फॉरेस्ट गार्ड की वैकेंसी निकलती है आप जरूर अप्लाई करें लेकिन लोगों के मन में यह कंफ्यूजन इसलिए रहता है क्योंकि वह फॉरेस्ट गार्ड के बारे में जानते ही नहीं रहते हैं इसलिए इस जानकारी को जरूर जाने हमारे आर्टिकल को पढ़ते रहें ताकि आपको हर तरह के पोस्ट के बारे में जानकारी मिले और जब कभी भी किसी स्टेट में वैकेंसी निकलती है उस पर अप्लाई करें.

 

Forest Guard योग्यता (Forest Guard Qualification)

 

फॉरेस्ट गार्ड बनने के लिए एजुकेशन योग्यता में उम्मीदवार को 12 वी पास होना जरूरी है अगर आप 12 वीं पास योग्यता रखते हैं तो फॉरेस्ट गार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं

 

Forest guard age requirement

 

फॉरेस्ट गार्ड के लिए न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 28 साल के बीच है वह आवेदन कर सकता है उम्र सीमा में छूट राज्यों के हिसाब से अलग-अलग है जब भी आप form भरते है उम्र सीमा मे छूट जरूर देखें.

 

Forest guard physical Egibility 

 

फॉरेस्ट गार्ड की योग्यता में फिजिकल योग्यता होना भी बहुत जरूरी है इसमें पुरुष की ऊंचाई 163 सेंटीमीटर और महिला की ऊंचाई 153 सेंटीमीटर छाती 79 सेंटीमीटर और छाती फुलाने पर 84 सेंटीमीटर फिजिकल रिक्वायरमेंट फॉरेस्ट गार्ड में लगती है जिस पर दौड़ 24 किलोमीटर पुरुषो के लिए महिलाओं के लिए 14 किलोमीटर का और दौड़ का समय 4 घंटे का होता है यह फिजिकल रिक्वायरमेंट फॉरेस्ट गार्ड में होता है

 

फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा (Forest guard exam)

 

वनरक्षक में लिखित परीक्षा होता है इस लिखित परीक्षा में 100 नंबर के बहुविकल्पी सवाल पूछे जाते हैं जिस पर समय 2 घंटे का होता है जिस पर कुछ विषयों से सवाल आते हैं जो कि 4 भागों में बटा होता है

प्रथम भाग में 30 प्रश्न सामान्य ज्ञान से संबंधित

दूसरे भाग में 25 प्रश्न गणित से संबंधित होता है

फिर पर्यावरण, विज्ञान, जैव विविधता और हिंदी भाषा के सवाल की लिखित परीक्षा होती हैं

 

Forest guard exam minus marking

 

इसकी परीक्षा में माइनस मार्किंग होता है अगर आप गलत उत्तर देते हैं तो गलत उत्तर का ¼ माइनस मार्किंग किया जाता है इसलिए हमेशा सही उत्तर देने का प्रयास करें और जिसके जवाब आपको मालूम नहीं है उन सवालों को छोड़ दें इस तरह के एग्जाम में तुक्का answer पर बिल्कुल भी टिक ना करें

फॉरेस्ट गार्ड सिलेबस(forest Guard syllabus)

 

फारेस्ट गार्ड सिलेबस में यह सिलेबस विभिन्न राज्यों के हिसाब से अलग-अलग होता है अगर आप इसके सामान्य सिलेबस को देखें तो इसके लिखित परीक्षा में

 

1. सामान्य हिंदी

2. सामान्य अंग्रेजी

3. सामान्य ज्ञान

 

4. गणित

 

5. विज्ञान आधारित सवाल

इसके सिलेबस से आते हैं इसमें अधिकतम 100 अंकों के सवाल पूछे जाते हैं लेकिन कुछ राज्यों में यह 200 अंकों के सवाल भी पूछा जाता है

 

फॉरेस्ट गार्ड ट्रेनिंग (Forest Guard Training)

 

जब आपका फॉरेस्ट गार्ड में चयन हो जाता है उसके बाद इसमे कुछ समय तक ट्रेनिंग दिया जाता है इस ट्रेनिंग को भी पूरा करना बहुत भी जरूरी होता है ट्रेनिंग थोड़ी सी हार्ड रहती है लेकिन अधिक लोग इसे पूरा कर लेते हैं

 

फॉरेस्ट गार्ड मासिक वेतन (Forest guard salary)

 

फॉरेस्ट गार्ड को बहुत अच्छी सैलरी मिलती है जिनका बेसिक 52000 से लेकर 20200 तक मिलते हैं इसके अलावा इसमें और बहुत सारे भत्ते ta da जोड़ा जाता है इस हिसाब से उनकी सैलरी देखा जाए तो वह 20000 से लेकर 40000 तक के बीच होता है।

 

Forest guard की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for forest guard)

 

आप जब कभी भी किसी exam की तैयारी करते हैं सबसे पहले सिलेबस को देखें और सिलेबस देखने के बाद यह ध्यान में रखें इसमें कौन-कौन से विषय आएंगे और उस विषय का पाठ्यक्रम क्या है उसके हिसाब से तैयारी करें।

जब भी फॉरेस्ट गार्ड के लिए आवेदन करते है उसके बाद तैयारी करने के लिए टाइम टेबल जरूर बनाएं।

अपने सामान्य ज्ञान को मजबूत करने के लिए डेली न्यूजपेपर, मोबाइल एप्स और समाचार पत्रों या टेलीविजन न्यूज़ चैनल के सहारा जरूर लें।

Google play store पर ऐसे बहुत सारे android apps अवेलेबल है जिससे अपने ज्ञान को मजबूत कर सकते हैं।

फॉरेस्ट गार्ड के लिए फिजिकल योग्यता होना बहुत ही जरूरी है इसलिए प्रतिदिन दौड़ का अभ्यास करते रहे अपने शरीर को मजबूत बनाते रहे।

फॉरेस्ट गार्ड में गणित अंग्रेजी जैसे विषय पर ज्यादा फोकस करें क्योंकि अधिकतम स्टूडेंट इसी विषय पर कम अंक आते हैं क्योंकि फॉरेस्ट गार्ड में माइनस मार्किंग होता है इसलिए सभी विषयों की तैयारी करना बहुत ही जरूरी है।

फॉरेस्ट गार्ड का पुराने exam से आए हुए सिलेबस मिल जाता है तो उस सिलेबस को जरूर देखें और उस सिलेबस या chepter के हिसाब से अपनी तैयारी जरूर करे ।

 

कई सारे जॉब सरल जरूर दिखते हैं लेकिन वह उतना ही कठिन रहता है लेकिन उस पर अच्छी सैलरी मिलती है

अगर आप फॉरेस्ट गार्ड के लिए अप्लाई करते है देश की सेवा करना चाहते है वन विभाग मे अपना भविष्य बनाना चाहते है तो इस जॉब ऑप्शन को जरूर चुने ।

 

 

FAQ- फॉरेस्ट गार्ड से जुड़े सवाल जवाब :-

 

1. वन विभाग के लिए वेट कितना होना चाहिए?

पुरुषों और महिलाओं उम्मीदवारों के लिए वजन ऊंचाई के अनुपात में होना चाहिए (वजन की कोई विशेष सीमा तय नहीं है)।

 

2. वन विभाग में हाइट कितनी चाहिए?

  • पुरुषों के लिए – सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 165 सेमी
  • पुरुषों के लिए – एससी / एसटी / ओबीसी वर्ग उम्मीदवारों के लिए 170 सेमी {ऊंचाई में 5 सेमी की छूट है}
  • महिलाओं के लिए – सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 सेमी
  • महिलाओं के लिए – एससी / एसटी / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 155 सेमी {5 सेमी की ऊंचाई में छूट है}

 

3. वनरक्षक में दौड़ कितनी है?

पुरुष उम्मीदवार को 25 किलोमीटर की दौड़ 4 घंटे में पूरी करनी होती है, जबकि महिला उम्मीदवार को 14 किलोमीटर की दौड़ 4 घंटे में पूरी करनी होती है।

 

4. फारेस्ट गार्ड का क्या काम होता है?

भारत में, वन रक्षक देश के प्राकृतिक संसाधनों (पेड़-पौधों, जीव-जन्तु) की रक्षा करने और उनके लिए जल और खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। वे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में और कभी-कभी पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं तक पहुंच के बिना अथक परिश्रम करते है।

 

5. वन विभाग भर्ती 2022 राजस्थान Last Date क्या है?

वन विभाग भर्ती राजस्थान 2022 के आवेदन की अंतिम तिथि 29 मार्च, 2022 थी। इसकी परीक्षा अक्टूबर 2022 में होगी।

 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों Forest Guard कैसे बने? Forest guard की तैयारी कैसे करें?  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment