दोस्तों, इस पोस्ट में आप देखेंगे कि Google Web Stories कैसे बनाते है? Web Stories क्या यहाँ step by step बताया गया है। गूगल हमेशा से अपने यूजर के सुबिधा को ध्यान में रखते हुए, उनके experience को बेहतर बनाने के लिए, नए नए फीचर,एप्लीकेशन ,सॉफ्टवेयर और नए अपडेट्स लाते रहता है। इसीतरह गूगल ने एक नया Feature launch किया है, जिसका नाम है Google web stories.
वास्तव में गूगल का यह फीचर किसी भी बिज़नेस या ब्लॉग के लिए काफी फायदेमंद इसकी मदद से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ढेरों ट्रैफिक ला सकते हैं। वैसे 2018 में यह AMP स्टोरीज के नाम से लांच हुयी थी, इस बार गूगल ने एक नया Feature launch किया है launch किया है जोकि गूगल से अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने का एक नया तरीका है। अब गूगल ने क्यूंकि इसका WordPress Plugin लाया है तो इस फीचर का इस्तेमाल करना और भी आसान हो गया है।
इस पोस्ट में वर्डप्रेस में Google Web Stories इस्तेमाल करना बारी बारी से जानेंगे। तो पोस्ट को अंत तक पढ़े।

Google Web Stories क्या होती है? (What is Google Web Stories)
Google Web Stories एक Visual Full-Screen Format Content है जिसको आप Web के ऊपर Tap और Swipe के माध्यम से देख सकते है। Content को देखने के लिए आपको Web stories के ऊपर Tap और Swipe करना होगा।
गूगल इसको सपोर्ट करता है इसलिए आपको वेब स्टोरी गूगल डिस्कवर और गूगल सर्च में दिखाई दे जाता है। वेब स्टोरी मुख्य रूप से Images , Gif , Videos और Animated Content का Mixture होता है।
जिसका मुख्य Aim कम शब्दो में आपको Content का Meaning समझाना होता है। इसको बनाने का मुख्य Purpose User के web Experience को और भी अच्छा बनाना है।
Google Web Stories कैसे बनाते है? (How to make Google Web Stories)
इस लेख में गूगल वेब स्टोरी कैसे बनाएं (Google Web Stories Kaise Banaye) एकदम Basic से Advance तक विस्तार पूर्वक बताए गए हैं। Step By Step Complete गाइड।
सबसे पहले अपने वेबसाइट के WordPress Dashboard में Log in होना है उसके बाद बाये साइड में Plugins का एक Option देखने को मिलेगा। उस पर Click करना है उसके बाद Add New पर क्लिक करना है। इसके बाद एक Search Box देखने को मिलेगा वहां पर Type करना है Google Web Stories उसके बाद सर्च कर देना है। आपके सामने ये Plugins आ जाएगा फिर इसे Install करने के बाद Activate कर लेना है।
अपने वेबसाइट के WordPress Dashboard में फिर से आ जाना है उसके बाद Web Story Plugin पर क्लिक करना है इसके बाद वह भी Stories Section में ही नीचे पर एक Setting का Options देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
Setting पर क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह के इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा। वहां पर कुछ सेटिंग देखने को मिलेगा। सबसे पहले Google Analytics कि Tracking ID मांगी जाएगी उसे डालना है यह ट्रैकिंग आईडी आपके गूगल analytics में मिल जाएंगे
ऊपर में फोटो पर दूसरे Aero के द्वारा दर्शाए गए हैं वहां पर Publish Logo Upload करना है, उस Logo का Size कम से कम 96×96 pixels और Aspect Ratio 1:1 होना चाहिए।
अगर आपलोगों का वेबसाइट Google AdSense या किसी दूसरे Network के द्बारा Monetize है तो वहां पर तीसरे Aero के माध्यम दिखाए गए हैं। यहां पर Ads लगाकर पैसे भी कमा सकते हैं।Monetization वाले सेक्शन में Publisher ID और Slot ID डालनी है। यहां पर एक ध्यान देने वाली बात है कि आप किस Ads Network का इस्तेमाल करते हैं जैसे कि Google Ads और Google Ads Manager जो इस्तेमाल करते हैं वह हिसाब से आपको आईडी भरना है।
यह सभी सेटिंग हो जाने के बाद फिर से WordPress Dashboard में जाकर Stories पर क्लिक कर Dashboard में जाना है उसके बाद Create a story पे Click कर Stories बनाना है।
अगर आपलोग अपना गूगल Web Stories बनाना चाहते हैं तो create a story पर क्लिक कर बना सकते हैं अगर चाहते हैं कि रेडीमेड स्टोरी बनाना है तो explore template पर क्लिक कर आसानी से बना सकते हैं।
Google web story के कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं (Some important features of Google web story)
अपने वेबसाइट का WordPress Dashboard Open करने के बाद Stories में क्लिक करना है, उसके बाद Dashboard पर जाकर Create New Story पर क्लिक करना है।
गूगल वेब स्टोरी के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स (Web Stories Some Important Features In Hindi) के बारे में बताएं हैं, जोकि कई फीचर्स दिए हुए हैं।
-
मिडिया(Media)
Media के Option से अपने Website में Copyright free Images, Video किसी दूसरे वेबसाइट से डाउनलोड करके आपलोड कर सकते हैं। Google Web Stories बनाने के लिए या अपने वेबसाइट पर अपलोड किए गए Image ओर Video को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
-
थर्ड पार्टी मीडिया (Third Party Media)
Media के Right Side में आपको एक Option देखने को मिलेगा Third Party Media यहां पर क्लिक करने के बाद एक डैशबोर्ड में ही आपलोगों को बहुत सारे फोटो एवं वीडियो मिल जाएंगे कॉपीराइट फ्री जोकि गूगल वेब स्टोरी बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं यह सारे फोटो एवं वीडियो लिए गए हैं Unsplash वेबसाइट से बिल्कुल मुफ्त है।
-
मूलपाठ(Text)
Text पर Click करके Media या Third Party Media से लिए गए फोटो एवं वीडियो के ऊपर Web Stories में Text लगा सकते हैं। जिस प्रकार हमलोग WordPress में जब आर्टिकल पोस्ट करते समय Heading (H1, H2, H3) और Paragraph का इस्तेमाल करते हैं उसी प्रकार यहां पर भी कर सकते हैं।
- Shapes & Stickers
Shapes & Stickers में क्लिक कर अच्छे-अच्छे Shapes एवं Stickers कई सारे मिल जाएंगे जोकि इन सब का Use कर एक अच्छे Professional Web Stories बना सकते हैं।
- Page Templates
Page Templates यहां पर आपलोगों को एक रेडीमेड टेंप्लेट बनाए हुए मिलेंगे। इन सब का इस्तेमाल करके अपने वेब स्टोरी बनाने के लिए कर सकते हैं। जोकि Page Templates में कम समय पर आसानी से बना सकते हैं।
- Change Background Colors
Page के दाएं साइड में कुछ Menu देखने को मिलेंगे वहां से अपने गूगल वेब स्टोरी को यूनिक बना सकते हैं। Change Background Colors यहां से गूगल वेब स्टोरी बनाते समय गूगल वेब स्टोरी का कलर बदल सकते हैं। और अट्रैक्टिव कर सकते हैं।
- Insert Background Media
Insert Background Media पर क्लिक कर कोई भी फोटो या वीडियो का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- New Pages
New Pages यहां से New Page Add कर सकते हैं एक + (Plus) वाला आइकॉन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कर नए पेज जोड़ सकते हैं Google Web Stories बनाने के लिए कम से कम 4 पेज और ज्यादा से ज्यादा 30 पेज तक Web Stories बना सकते हैं।
- Animation
Animation से अलग-अलग प्रकार के इफेक्ट का इस्तेमाल कर Web Stories को Attractive बना सकते हैं।
Google वेब स्टोरी कैसे कार्य करती है? (How does Google Web Story work)
वेब स्टोरी एक एंगेजिंग कंटेंट मेडियम है जो मोबाइल फ़ोन को टारगेट करता है ! वेब स्टोरी अन्य स्टोरीज के तरह ही portrait form में होता है। और text के वजाय कलरफुल इमेजेज, बैकग्राउंड, इमेज के एनीमेशन और वीडियो पर डिपेंड करता करता है।
जोकि गूगल के सर्च results में users को दिखाई देगी। पब्लिश की गई स्टोरी, Google Images, Google Discover और Google Apps में दिखाई देगी जिससे आपको अच्छा ट्रैफिक मिलेगा। जब Users इस पर tap करेंगे तो यह story उनके मोबाइल के full screen पर आ जाएगी और वह इसका experience कर सकेंगे.
स्वयं का अनुभव(own experience):-
दोस्तों मैं आपलोगों को खुद का एक्सपीरियंस शेयर करने वाले हैं, जोकि यह पोस्ट लिखने से पहले मैंने भी गूगल वेब स्टोरी का काम किया जोकि 5 पेज का Slides बना कर भी Google Discover में ला सकते हैं। लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि कम से कम 10 पेज से ज्यादा बनाएये। अगर आपकी वेबसाइट गूगल ऐडसेंस अप्रूवल है तो एड्स भी देखने को मिलेगा जिससे कि आप पैसा भी कमा सकते हैं।
MAKESTORIES का उपयोग कैसे करें? (HOW TO USE MAKESTORIES)
Makestories का इस्तेमाल करने के लिए निम्नलिखित स्टेपो को फॉलो करना होगा, जोकि नीचे में बताए गए हैं Step by step.
STEP 1. Makestories
Makestories पर अपना अकाउंट बनाना है। सबसे पहले गूगल पर टाइप करेंगे Makestories उसके बाद सर्च कर देंगे या तो यहां पर लिंक में क्लिक करें https://makestories.io/ Open करने के बाद होम पेज में एक Signup का Option मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
अपना नाम, ईमेल आईडी, और पासपोर्ड अकाउंट बनाने के लिए जरूरत पड़ेगा।
STEP 2. General Settings
Makestories में Account बनाने के बाद कुछ सेटिंग करने होते हैं ताकि अपने Web Stories अच्छे तरीके से ऑप्टिमाइज हो। आप के Home Page पर General Settings का Option देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
STEP 3. SEO Settings
सबसे पहले SEO का ऑप्शन देखने को मिलेगा यहां पर Author Type में Person सिलेक्ट कर लेना है।
- Author Name में – अपना नाम,
- Story Language में – English,
- Publisher Name में – अपना नाम,
- Editor Language में – English Select करना है।
उसके बाद Save पर क्लिक कर देना है।
STEP 4. Branding
अब आपको मिलेगा Branding यहां पर अपने ब्रांड का Name, Logo या Favicon भरना पड़ता है।
इसके बाद Content कि Industry को सेलेक्ट कर Save कर देना है।
STEP 5. Typography
यहां पर Headings के Colour, Font, Font Weight और Font Size को अपने हिसाब से बदल सकते हैं।
- Ad Blocker क्या होता है? Ad Blocker कैसे कार्य करता है?
- Touch Screen क्या होता है? यह कैसे कार्य करता है ?
STEP 6.Analytics
Analytics में आप गूगल Google Analytics का Code डाल कर Stories के ट्रैफिक को Track कर सकते हैं।
STEP 7.Social Media
Social Media में अपने आईडी को डालकर सेव कर सकते हैं। जैसे कि :- Facebook, Instagram, Twitter etc .
STEP 8. Advertising Setup
अगर आपका व्यवसाय गूगल ऐडसेंस अप्रूवल है तू आप अपने वेबसाइट के पब्लिशर आईडी को डालकर स्टोरी में एड्स लगा सकते हैं, जिसके माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।
STEP 9.New Story Create
इन सभी सेटिंग को करने के बाद Create New Story पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने एक New Page आ जाएगा। यहां पर फोटो, वीडियो या जीआईएफ की मदद से स्टोरी बना सकते हैं
Makestories kaise banate? (How to make McStories)
- Media :- Media Library के मदद से अपने मोबाइल या कंप्यूटर से इमेज या वीडियो अपलोड कर सकते हैं। या तो बाएं साइड में मीडिया का ऑप्शन देखने को मिलेगा। Stories बनाने के लिए वहां से unsplash के माध्यम से कॉपीराइट फ्री इमेज या वीडियो का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Image :- Image पर Click करने के बाद Page 1 पर Add हो जाएंगे उसके बाद आपको Image को अच्छे से Adjust कर लेना है।
- Text :- Text में क्लिक करने के बाद Story बनाने के लिए Image या Video के ऊपर Text लगा सकते हैं। Text को Customise करने के लिए दाएं साइड में एक डिजाइन का ऑप्शन देखने को मिलता है वहां से Text का Colour, Size को बदल सकते हैं।
- New Page Add (+) :- New Page Add करने के लिए + (Plus) वाला आईकॉन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कर नए पेज को जोड़ सकते हैं यानी कि ऐड कर सकते हैं।
- CTA Button :- CTA Button पर क्लिक कर फोटो में लिंक Add कर सकते हैं। इस बटन के माध्यम से अपने Website, App, तथा Affiliate का लिंक लगा सकते हैं।
- Animated :- Animation का ऑप्शन दाएं साइड में देखने को मिलता है यहां से आप इमेज या वीडियो में Animation Effect डाल सकते हैं।
- Story Publish :- इन सारे प्रोसेस को करने के बाद आप की स्टोरी तैयार हो जाएंगे उसके बाद ऊपर में Publish का बटन देखने को मिलेगा। उस पर क्लिक करना है उसके बाद Publish as a webstory को सिलेक्ट करना पड़ेगा। इसके बाद चार ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
- Setup Publish Detail :- Setup Publish Detail से अपनी Story का Title, Name, Logo or Favicon और Story Language लिखना है। इसके बाद Save & Proceed पर Click करना पड़ेगा।
- Meta Tag और SEO :- Meta Tag और SEO में Type करना है Title Name, Keyword और Short Description लिखना है, इसके बाद Save & Proceed पर Click करना पड़ेगा।
- Story Validation :- यहां से देख सकते हैं कि 5 Steps दिए गए है वो पांचो 5 Steps Green है या इन सब में कोई Error है।
- Setup Analytics :- यहां पर Google Analytic का Code डालकर Publish कर देना है। पब्लिश बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने चारों ऑप्शन देखने को मिलेगा यहां पर Short Link पर क्लिक कर देना है। इसके बाद वेब स्टोरी को पब्लिश कर देना है।
Web Stories से क्या लाभ होता है? (What is the benefit of Web Stories)
1 ) यह आपकी वेबसाइट की Branding में मदद करता है।
2 ) इसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग और एफिलिएट लिंक पर ट्रैफिक ला सकते है।
3 ) यह User के Experience को Improve करने में help करती है।
4 ) Google Adsense को Story से जोड़कर आप पैसे भी कमा सकते है।
5 ) Story में माध्यम से आप अपने ब्लॉग के Content को प्रमोट भी कर सकते है।
FAQ:- Google web stories के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-
Q1 ) क्या हम WordPress में वेब स्टोरीज को बना सकते है ? ?
Ans – हाँ , आप Google Web Stories Plugin के माध्यम से WordPress में Stories बना सकते है।
Q2 ) Blogger में Web Stories कैसे बनाए ?
Ans – दोस्तों , आप MakeStories , Newsroom AI और Unfold के माध्यम से बना सकते है।
Q3 ) क्या Google Web Stories पर ट्रैफिक आता है ?
Ans – हाँ , यह गूगल का New Feature है इसको गूगल बहुत ज्यादा प्रमोट कर रहा है जिससे stories पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आता है।
Q4) क्या हम गूगल वेब स्टोरीज से एफिलिएट प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकते है ?
Ans – जी हां , आप गूगल वेब स्टोरी से एफिलिएट प्रोडक्ट्स और ब्लॉग दोनों को प्रमोट कर सकते है ?
इन्हे भी जरूर पढ़े
- Mobile से डबल रोल वीडियो कैसे बनाते है, बेहतरीन तरीका
- विंडोज रजिस्ट्री क्या होता है? विंडोज रजिस्ट्री का उपयोग कैसे करें?
- Chat GPT क्या होता है? जाने ChatGPT का उपयोग कैसे करें?
- कैप्चा Solve करके पैसे कैसे कमाए, Top 7 तरीकें
- IMDB Rating क्या होता है? जाने IMDB पर रेटिंग कैसे करें?
Conclusion