IMDB क्या होता है? IMDb फ़िल्म की Rating कैसे करता है? (Hindi)

दोस्तों IMDB क्या होता है? आप सभी देखते है फिल्मो उनको रेटिंग मिला होता होता है इसके बहुत सारे लोगो के दिमाग में सवाल आता होता ही रेटिंग कैसे होता है? IMDB Rating calculate कैसे किया जाता है? इस सवालों का जवाब आपको यहाँ पर मिलेगा और IMDB full form के साथ इसका मालिक के बारे में जानकारी हासिल करेंगे ऐसे में अगर आप मूवी देखते है और पता करना चाहते है की कौन सबसे बेहतर तो आप इसे जरूर पढ़े

आज हम यहाँ पर IMDB rating और review के बारे में पूरी जानकारी हासिल करेंगे साथ में ये जानकारी हासिल करेंगे की,

अगर आप खुद की मूवी के बारे में रिव्यु लिखना चाहते है या फिर फिर जानना चाहते है दुनिया में कौन सी मूवी रिलीज़ हुयी है, होने वाली है. तो आपको यहाँ पर बताये गए टिप्स को ध्यान से पढ़ना चाहिए क्योकि हम एक ऐसे वेबसाइट के बारे में जानकारी हासिल करने वाले है. जो की Hollywood से लेकर Bollywood के हर movie, TV series, Song और Web Series के बारे में जानकारी रखता है.

 

IMDB क्या होता है? IMDb फ़िल्म की Rating कैसे करता है? (Hindi)
TEJWIKI.IN

 

IMDB क्या होता है? (What is IMDB)

 

IMDB Kya Hai In Hindi :- IMDb एक काफी फेमस अंतराष्ट्रीय Movies Rating Website हैं जिसकी शुरूआत 1990 में 17 October को हुई थी यह मुख्य रूप से एक Reviews Site है।

जिसमें मूवीज, वेब सीरीज, टीवी शो और गेम जैसे कई चीजो Reviews किया जाता है जिसमें इन सभी चाजो को Rating मिलती है।

इस बेवसाइट के मालिक (Owner) अभी वर्तमान में Amazon Company है जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है IMDb Website को Amazon Company ने सन् 1998 में खरीदा तब से आज तक उसे Amazon ही मैनेज करती है इस साइट पर हिंदी और इंग्लिश सभी प्रकार की Movies को Rating दी जाती है।

 

 

 

IMDb Website पर मिलने वाली रेटिंग से ये पता चलता है कि कौन सी Movies फ्लॉप है और कौन सी सुपर हिट क्योकि इस साइट पर मिलने वाली रेटिंग Movies देखने वालो के द्वारा दी जाती है।

जिसमें कोई भी User IMDb Website पर जाकर रेटिंग नही दे सकता है उसके लिए आपको IMDb Website पर सबसे पहले अपना एकाउंट बनाना होगा तभी आप रेटिंग दे पायेंगे।

जिस Movies को ज्यादा रेटिंग मिलती है वो सुपर हिट और जिसको रेटिंग कम मिलती है वो फ्लॉप मानी जाती है।

IMDb Website का एक अपना Youtube Channel भी है जहाँ से Movies देख सकते है और इसका App भी है जो प्लेस्टोर और एप्पल स्टोर से डॉऊनलोड करके Movies देख सकते है।

 

IMDB की फुल फॉर्म (IMDB ki full form)

 

IMDB का फुलफॉर्म – Internet Movie Database।

IMDB in Hindi – इंटरनेट मूवी डेटाबेस।

IMDB हर तरह की फ़िल्म, टीवी शो, वीडियो की जानकारी देता है तथा इसके साथ ही फिल्म या किसी भी तरह के वीडियो को लेकर Audience का कैसा Review है, तथा उस Video की स्टोरी का Plot, Cast तथा निर्देशन आदि कैसा है इसकी भी जानकारी IMDb द्वारा हासिल की जा सकती है।

इस समय IMDb दुनिया की सबसे बड़ी Movie या Video की Rating करने वाली Company है। इस Company की Rating के अनुसार ही किसी फ़िल्म या Show के अच्छे या ख़राब होने का अनुमान लगाया जा सकता है। IMDb अपने Review और Rating सिर्फ़ English Language में ही देती है। ये दुनिया के किसी भी देश मे बनने वाली फ़िल्म तथा TV Show की Rating करता है।

इस समय IMDB के Owner दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Jeff Bezos है जो कि जिन्होंने इसे Amazon के Ownership में लिया हुआ है।
दोस्तों IMDb के फुलफॉर्म तथा इसके काम के बारे में तो हमने जान लिया अब आइये इसी क्रम में हम थोड़ा IMDb की History के बारे में भी जान लेते हैं।

IMDB का मालिक कौन है? (Who owns IMDB)

 

IMDb की शुरुआत 1990 में हुआ था उस समय इसका नाम Those Eyes था और इसको बनाया था Col Needham ने, लेकिन सन 2007 में Amazon Inc ने इसे खरीद लिया और तब लेकर इसका Owner Amazon ही है. अगर देखा जाये तो IMDb का मालिक इस समय अमेज़न के फाउंडर और सीईओ Jeff Bezos है.

 

IMBD की हिस्ट्री (History of IMBD)

 

IMDb की शुरुआत काफ़ी रोचक ढंग से हुई थी। IMDb की शुरुआत एक ब्रिटिश Computer Programmer तथा Film फैन Col Needham द्वारा की गई थी। Needham ने Internet पर “Those Eyes” नाम से एक पोस्ट की, जिसमें दुनिया की खूबसूरत Actresses का नाम उन्होंने लिखा। अब धीरे-धीरे लोगो द्वारा इस List में बहुत सी Actress के नाम जोड़े जाने लगे। इसी तरह धीरे-धीरे Internet पर और भी List बननी शुरू हुई।

साल 1990 तक Internet पर Actor और Actress के साथ ही लगभग 10,000 फिल्मों और Show की लिस्ट बन चुकी थी। इसके बाद 17 October 1990 को Needham ने एक ऐसे System की शुरुआत की जिससे कि इस List को Internet पर आसानी से खोजा जा सके। इसी के साथ IMDb की शुरुआत हुई। उस समय ये ‘rec।arts।movies। movie database’ के नाम से जाना जाता था।

बाद में सन 1993 में ये WWW(World Wide Web) पर स्थानांतरित कर दिया गया। इस समय इसका नाम ‘Cardiff Internet Movie Database’ रखा गया था।

साल 1996 में Cardiff Internet Database ने Corporate के रूप में United Kingdom में अपनी शुरुआत की। तभी इसका नाम IMDb रखा गया तथा Col Needham इसके Founder के रूप में जाने गए।

इसके बाद साल 1998 में Amazon Company के मालिक Jeff Bezos नें 55 Million Dollar में IMDb को ख़ुद के नियन्त्रण में ले लिया।उसके बाद से अभी तक IMDb, Amazon के ही नियन्त्रण में आती है।

दोस्तों हमने IMDb की History के बारे में तो जान लिया अब आइये ये जानते हैं कि IMDb किसी फिल्म की Rating कैसे करता है?

 

Top IMDB Rated movie कौन है? (Who is the Top IMDB Rated movie)

 

जैसा की हमने ऊपर बताया दुनिया की सबसे top rated movie The Shawshank Redemption है. जो एक Hollywood की मूवी है इसमें एक बैंक मैनेजर पर उसकी बीवी और आशिक के क़त्ल का आरोप होता है और वह Shawshank नाम के जेल से कैसे भाग जाता है. इसके बारे में पूरा विस्तार से जानने के मूवी जरूर देखे.

Top Rated Indian Movies में बॉलीवुड के मूवीज बहुत कम शामिल है इसमें सबसे टॉप पर है Pather Panchali जिसमे बंगाल के एक गांव की कहानी है. Top Rated Telugu Movies में Maya Bazaar सबसे आगे है जो की 1957 में रिलीज़ हुआ था.

 

क्या है Movie रेटिंग देने का पूरा प्रॉसेस?

 

  • आप आईएमडीबी की वेबसाइट पर जाते हैं तो आपको उसमें साइन-इन करना होगा.
  • जी-मेल आईडी के साथ साइन-इन करने के बाद आप आईएमडीबी के डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे.
  • ऊपर दिए सर्च बॉक्स में उस फिल्म को खोजिए जिसे आप रेट करना चाहते हैं.
  • इसके बाद फिल्म के पेज पर जाकर ‘रेट हियर’ ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.
  • अब अपनी पसंद के हिसाब से 1-10 नंबर के बीच रेटिंग दे दीजिए.

यहाँ पर दुनिया के सबसे ज्यादा rating पाने वाले 10 मूवीज के बारे में आप सभी को जानकारी देते है.

Ranking Rank & Title IMDb Rating
1 The Shawshank Redemption (1994) 9.2
2 The Godfather (1972) 9.1
3 The Godfather: Part II (1974) 9
4 The Dark Knight (2008) 9
5 12 Angry Men (1957) 8.9
6 Schindler’s List (1993) 8.9
7 The Lord of the Rings: The Return of the King (2003) 8.9
8 Pulp Fiction (1994) 8.8
9 The Good, the Bad and the Ugly (1966) 8.8
10 The Lord of the Rings: The Fellowship of the Ring (2001) 8.8

 

 

 

IMDb फ़िल्म की Rating कैसे करता है? (How does IMDb rate movies)

 

किसी भी फ़िल्म या Show को Rating देने के लिए IMDb उस फ़िल्म के हर एक चीज़ का गहरायी से पड़ताल करता है। फ़िल्म की कहानी से लेकर, उसका निर्देशन, Acting तथा जनता के Review को ध्यान में रखते हुए जी IMDb किसी फ़िल्म की Rating जारी करता है।

IMDb किसी भी फ़िल्म की Rating 0 से 10 तक के अंक के बीच मे करता है। जिसमें की 0 सबसे ख़राब तथा 10 को सबसे बेहतरीन अंक माना जाता है। जिस फ़िल्म की Rating अंको में जितनी ज्यादा होगी वो IMDb के अनुसार उतनी ही अच्छी फ़िल्म मानी जाती है।

IMDb की रेटिंग पर Audience का इतना भरोसा बन चुका है कि लोग सिर्फ़ इसकी Rating के अनुसार ही किसी फ़िल्म को अच्छा या बुरा समझ लेते हैं। आज के समय मे जिस किसी भी फ़िल्म या Show को IMDb की अच्छी Rating मिल जाती है उसका हिट होना तय माना जाता है।

 

 

Conclusion

  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख IMDB क्या होता है? IMDb फ़िल्म की Rating कैसे करता है? (Hindi)  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


hi.wikipedia.org/wiki

IMDB क्या होता है? IMDb फ़िल्म की Rating कैसे करता है? (Hindi)

 

Leave a Comment