IRCTC full form क्या होता है? इसमें टिकट बुकिंग कैसे करें?

दोस्तों क्या आप अच्छी तरह जानते है की IRCTC full form क्या होता है?और इस की वेबसाइट क्या है? इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे की इसका IRCTC का मालिक कौन है और यह सरकारी है या प्राइवेट एवं इस का फुल फॉर्म क्या है.

भारतीय रेलवे के बारे में कौन नहीं जानता, जिसे भी सफर करना होता है खासकर भारत के एक राज्य से दूसरे राज्य में तो वो ट्रेन का ही इस्तेमाल करते हैं.

ट्रेन में सफर करने के लिए एक Ticket की जरुरत पड़ती है और परेशानियां यहीं से शुरू होती है. लेकिन अब तो Android Operating System वाले Smartphone प्रयोग करने वाले लोग अपने Mobile phone से ही टिकट आसानी से Book कर सकते हैं.

तो चलिए अब विस्तार से जानते हैं की आखिर ये IRCTC में अकाउंट कैसे बनायें और और इसकी वेबसाइट क्या है (What is IRCTC in Hindi)?

 

IRCTC full form क्या होता है? इसमें टिकट बुकिंग कैसे करें?
TEJWIKI.IN

 

IRCTC क्या होता है? (What is IRCTC)

 

आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे की एक शाखा है जो भारतीय रेलवे को खानपान, पर्यटन और ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा प्रदान करती है।इसका प्रयोग करके हर रोज करीब 600000 तक की बुकिंग की जाती है. यह दुनिया के सबसे दूसरी बड़ी ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा है जो भारत सरकार के अंतर्गत काम करती है. भारत एक बहुत बड़ा देश है और यहां की आबादी 135 करोड़ है यहां हर रोज करोड़ो लोग ट्रेन में सफर करते हैं ,ऐसे में रेलवे टिकट काउंटर के बाहर टिकट लेने के लिए लाखों लोगों की भीड़ लगी रहती है, यह बहुत ही परेशानी और थका देने वाला काम है। लाइन में खड़े खड़े लोगों की हालत खराब हो जाती है.

 

 

आप किसी भी व्यक्ति से पूछो सबको आप सब के पास एक कहानी तो जरूर होगी जो आपको उनसे सुनने को मिल ही जाएगी। जिसने टिकट खरीदने के समय अनुभव किया होगा। भारतीय रेलवे ने इस समस्या को निपटाने के लिए एक समाधान निकाला है लोगों को लाइन में खड़े होकर करने की परेशानी से बचाने के लिए रेलवे टिकट railway tickets बुकिंग करने की सुविधा दी जा रही है जिसे आप घर बैठे ही ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं.

अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन टिकट की बुकिंग सुविधा ले सकते हैं लोगों को रेलवे टिकट काउंटर पर खड़े होने करें इंतजार करने की जरूरत नहीं है। आप आराम से घर बैठे ही सारी इंक्वायरी inquiries खुद ही कर सकते हैं. पेमेंट भी खुद कर सकते हैं, बहुत सारे लोग भी हैं जो अब भी टिकट बुक करने के लिए स्टेशन जाते हैं.. क्योंकि उन्हें पता नहीं होता कि आईआरसीटीसी IRCTC टिकट बुकिंग कैसे करते हैं.

 

IRCTC का full form क्या होता है? (What is the full form of IRCTC)

 

आईआरसीटीसी IRCTC के फुल फॉर्म की बात की जाए ,तो इसका फुल फॉर्म होता है Indian Railway Catering and Tourism Corporation. इसे हिंदी में भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम कहा जाता है.

जैसे कि आप नाम से ही समझ गए होंगे कि यह भारतीय रेलवे की यह एक शाखा है। इसका गठन मुख्य रूप से पर्यटन सेवा देने के लिए किया गया है. इसके साथ ही भारतीय रेल में यात्रियों को खाना पानी की सुविधा देने का भी काम कर रही है. इसमें खास बात यह है कि टूरिज्म और कैटरिंग के अलावा आईआरसीटीसी IRCTC को भारतीय रेलवे ने ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के टिकट बुकिंग की जिम्मेदारी भी दी है. यही वजह है कि हम अब घर बैठे ही कंप्यूटर या मोबाइल के जरिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं.

अगर आपके पास पहले से आईआरसीटीसी IRCTC का अकाउंट है तो इस वेबसाइट में जाकर टिकट बुकिंग कर सकते हैं. और अगर स्मार्टफोन है तो आप आईआरसीटीसी IRCTC एप्लीकेशन में जाकर भी बुकिंग कर सकते हैं. IRCTC full form क्या Indian Railway एशिया का दूसरे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। वही है दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है जिसे सिर्फ एक सिंगल गवर्नमेंट single government चलाती है. इसका हेड क्वार्टर नई दिल्ली में है. भारतीय रेलवे Indian Railways 160 सालों से भारत के पर्यटन में योगदान देते आ रहे हैं.

भारतीय रेलवे में करीब 1300000 कर्मचारी काम करते हैं इसके गठन होने के बाद से टिकट बुकिंग सुविधा करोड़ों भारतीय के समस्याओं का समाधान कर दिया है. लेकिन इसके लिए आपको है जाना पड़ेगा कि IRCTC में रजिस्ट्रेशन कैसे करें और इस में नया अकाउंट कैसे बनाएं और टिकट बुकिंग कैसे करें तो आपको इसके बारे में बताते हैं.

 

IRCTC में नया अकाउंट कैसे बनाते है ? (How to create a new account in IRCTC)

 

(1) अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

(२) इसकी आधिकारिक वेबसाइट साइनअप पेज:

IRCTC की वेबसाइट

www.irctc.co.in

(३) जब साइनअप विंडो खुलेगी, तो नीचे स्क्रीन जैसा एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको अपना विवरण भरकर जमा करना होगा और पंजीकरण पूरा करना होगा।

 

Irctc Train Status कैसे देखे? (How to see Irctc Train Status)

 

आप चाहो तो ऑनलाइन किसी भी ट्रेन का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं इसके लिए आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन होना जरुरी हैं व ट्रेन का स्टेटस जानने के लिए आपको निचे दी गयी website पर visit करना होता है.

  • Running Status –  https://runningstatus.in/.
  • Rail Yatri – https://www.railyatri.in/live-train-status.
  • eRail.in – https://erail.in/.
  • eTrain.info – https://etrain.info/.

इन website पर आप किसी भी PNR का status भी चेक कर सकते हैं व साथ में irctc Train availablity भी check कर सकते हैं.

 

IRCTC में टिकट बुकिंग कैसे करें? (How to book ticket in IRCTC)

 

अब आपने आईडी बना लो ली होगी तो आपके पास एक यूजर आईडी और पासवर्ड होगा इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को उसमें भर देना है और लॉगइन बटन पर क्लिक कर लें।

जब आप सही तरीके से लॉग इन करेंगे तो अगली विंडो खुलेगी जिसमें आपको यात्रा के अनुसार जानकारी भरकर टिकट बुकिंग की प्रक्रिया करनी होगी।

अब यहां पर आपको फ्रॉम टू टेशन from to station की जानकारी भरनी है यानी कि आप कहां से कहां तक जाना चाहते हैं, उन स्टेशनों के नाम डालें। इसके बाद सफर जिस डेट date को करनी है उसका उसकी डेट चुने।

इसके बाद आपको यह निर्णय लेना है कि आप कौन सी क्लास class की टिकट बुक ticket करना चाहते हैं। एसी,स्लीपर AC, Sleeper जो भी आप चुना चाहे वह चुन सकते हैं. अब आपको फाइंड ट्रेन में क्लिक करना है. जितनी भी ट्रेन स्टेशनों के बीच चलती है उन सभी की जानकारी आपके सामने आ जाएगी और किस क्लास में कितनी सीट अवेलेबल available है। कितनी वेटिंग waiting है। .

यह सब देखने को आपको मिलेंगे अगर आपको उपलब्ध भी टिकट मिल जाती है ,तो उसमे जाकर आपको Book now पर क्लिक कर लेना है. उसके बाद जिनको यात्रा करनी है। उनकी सारी जानकारी भर लेनी है नाम उम्र इत्यादि, उसके बाद अपनी मर्जी की पेमेंट मेथड से आप पेमेंट कर सकते हैं। और टिकट बुक हो जाएगी जब आप सफलतापूर्वक टिकट बुक कर देते हैं तो आपके नंबर ईमेल आईडी पर आपको मैसेज के रूप में मिल जाएगा। जिसका इस्तेमाल आप सफर करने के दौरान कर सकते हैं.

 

IRCTC कस्टमर केयर (How to see Irctc Train Status)

 

अब हम आपको इसके कस्टमर केयर से संपर्क कैसे करना हैं इसके बारे में बता रहे हैं बहुत से लोगो की यह  समस्या होती हैं की उन्हैंं  इसके कस्टमर केयर की जानकारी नहीं होती जिससे की वो किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त कर सके हम आपको इसके कस्टमर केयर के बारे में पूरी जानकारी बता रहे है.

Customer Care संपर्क – 0755-6610661, 0755-4090600 (Language: हिंदी और English).

Railway tickets booked through IRCTC.

General Information

  • I-tickets/e-tickets – care@irctc.co.in
  • For Cancellation E-tickets – etickets@irctc.co.in

यह इसके कस्टमर केयर हैं जिनके द्वारा आप किसी भी समस्या का हल प्राप्त कर सकते है.

 

 

FAQ- IRCTC  के बारे अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-

 

IRCTC का फुल फॉर्म क्या होता है

the full form of IRCTC in english – Indian Railway Catering and Tourism Corporation
IRCTC का फुल फॉर्म हिंदी में – भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम

 

IRCTC क्या होता है

यह भारतीय रेलवे की एकमात्र सहायक कंपनी है। यह एक ऐसी कंपनी है जो की भारतीय लोगो को घर बैठे बहुत सी सुविधाएँ प्रदान करती है जैसे की – केवल टिकट सुविधा उपलब्ध करवाती है, आपको यह बता दे की यह कंपनी हमको केवल ट्रैन की टिकट ही नहीं बल्कि इसकी मदद से हम एयरोप्लेन की टिकट भी बुक कर सकते है और यहाँ तक की इसकी मदद से हम होटल भी बुक कर सकते है।

 

IRCTC की स्थापना किसके द्वारा की गयी थी ?

 

IRCTC की स्थापना केंद्र सरकार द्वारा की गयी थी।

 

IRCTC की स्थापना कब हुई थी ?

IRCTC की स्थापना 27 सितम्बर 1999 को केंद्र सर्कार के द्वारा की गयी थी।

 

आईआरसीटीसी लोगो को किस प्रकार की सेवाएं प्रदान करती है ?

 

आईआरसीटीसी लोगो को बहुत सी सुविधाएँ प्रदान करती है जैसे की – विदेशी यात्रियों के लिए बुकिंग की सुविधा, Group Booking, Cancel Ticket, PNR Status, Train Schedule, Train Status  आदि जैसी सुविधाएँ भी प्रदान करता है।

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों IRCTC full form क्या होता है? इसमें टिकट बुकिंग कैसे करें? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment