ITI Kya होता है? ITI Course कैसे करें? संपूर्ण जानकारी

दोस्तों ITI Kya होता है? ITI Course कैसे करें? संपूर्ण जानकारी :- आज हम जानेंगे यदि आप भी 10th पास कर चुके है और आगे कम खर्चों मे कोई एसा कोर्स करने की तलाश मे है जो कम खर्च मे आपको नौकरी दिलवा सके तो ITI आपके लिए बेस्ट कोर्स है यदि आप नहीं जानते है की ITI Kya Hota Hai तो फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं

क्यों की आज इस पोस्ट मे आपको ITI Course ki Puri Jankari Hindi me पढ़ने को मिलेगा जिसे पढ़ कर आप ITI Course Kya Hai यह जान सकेंगे.

भारत मे मैट्रिक और इंटर के बेसिस पर ऐसे कई पोस्ट के लिए आवेदन मांगे जाते है जहां आपके पास किसी टेक्निकल डिग्री का होना अनिवार्य होता है जैसे लोको पायलट ,किसी भी उधयोग मे मशीनों को ऑपरेट करना इत्यादि.

ऐसे मे यदि आपके पास आईटीआई डिग्री है तो आप यह सभी पोस्ट के लिए अप्लाइ कर कसते है जो आपका करियर बनाने मे आपकी मदद करता है वह भी बहुत ही कम खर्चों मे क्यू की यदि आप BSC, BCA ,B.Tech जैसे कोर्स करते है तो इसमे खर्च काफी होता है.

वही ITI कोर्स को करने के बाद आप अपना खुद का काम सुरू कर सकते है जिसके लिए आपको दूसरे के पास नौकरी करने की जरूरत नहीं होती यानि आप अपने खुद के हुनर से पैसे कमा सकते है तो जानते है विस्तार से आईटीआई डिप्लोमा क्या होता है या ITI Kya Hai.

 

ITI Kya होता है? ITI Course कैसे करें? संपूर्ण जानकारी
TEJWIKI.IN

 

ITI Kya होता है? (What is ITI)

 

ITI एक इंडस्ट्रियल कोर्स है आईटीआई का पूरा नाम इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (Industrial Training Institute) है जिसे हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहा जाता है जो की आठवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए बनाया गया है इस कोर्स की खास बात यह है कि इसमें विद्यार्थी को इंडस्ट्री जगह पर काम करने के लिए तैयार किया जाता है। ताकि विद्यार्थी एक अच्छी जॉब पा सके आईटीआई कोर्स को आठवीं से लेकर 12वीं तक के सभी विद्यार्थी कर सकते हैं आईटीआई के अंदर बहुत सारे कोर्स कराए जाते हैं

जैसे कि – इलेक्ट्रिशयन, फिटर, प्लंबर, डीजल मैकेनिक, कोपा इत्यादि, आईटीआई कोर्स के करने के बहुत सारे फायदे हैं इस कोर्स का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आईटीआई के अंदर आपको थ्योरी के मुकाबले प्रैक्टिकल ज्यादा कराया जाता है ताकि विद्यार्थियों को सभी चीजें बहुत ही अच्छी और सरल भाषा में समझ आ जाए इस कोर्स को आठवीं से लेकर 12वीं तक के सभी विद्यार्थी कर सकते हैं

ITI Kya Hai, ITI Kya Hota hai, ITI ka matalab Kya Hai ITI Course details in Hindi, ITI kya h, ITI ki Puri jankari

ITI को (DGT) Directorate General Of Training के द्वारा 1950 में सुरु किया गया था आईटीआई को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह था कि Fitter, Instrument Mechanic, Information Communication Technology System Maintenance, subject का आदि का ज्ञान लोगों को देना ITI Course का समय अवधि 6 Months से 2 Years तक रखा गया है. आईटीआई के अंतर्गत 130 अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाता है जैसे की- Electrical, Mechanical, Computer Hardware, Refrigeration और Air Conditioning, Carpentry, Plumbing, Welding, Fitter इत्यादि , आईटीआई Ministry of Labour & Employment Union Government of India के अंतर्गत आता है मतलब की आईटीआई केंद्र सरकार का संस्था है,

आईटीआई का मुख्य उद्देश्य लोगों को टेक्निकल शिक्षा देना है, आईटीआई में विद्यार्थियों को इंडस्ट्री लेवल पर काम करने के लिए तैयार किया जाता है, आईटीआई की खासियत यह है कि इसमें थ्योरी के मुकाबले प्रैक्टिकल ज्यादा करवाया जाता है इससे लोगों की प्रैक्टिकल नॉलेज मैं वृद्धि होती है आईटीआई में प्रैक्टिकल नॉलेज दिए जाने के कारण लोगों के अंदर एक टेक्निकल स्किल विकसित हो जाती है जो कि आगे चलकर उन लोगों के लिए काफी मददगार साबित होती है, आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए highest education Qualification (उच्च शैक्षणिक योग्यता) आठवीं या दसवीं पास है। अगर आप आठवीं कक्षा उत्तीर्ण है या दसवीं कक्षा उत्तीर्ण है तो आप आईटीआई में एडमिशन ले सकते हैं। भारत में भी टोटल 12000 आईटीआई कॉलेज जिसमें 2300 के आस पास सरकारी आईटीआई हैं और 9700 private ITI college हैं और यह आंकड़ा पिछले साल से लगातार बढ़ता ही जा रहा है पिछले वर्ष आईटीआई में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या में 45% बढ़ोतरी हुई है इस आंकड़े से आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि आईटीआई करने के बाद करियर स्कोप भविष्य में बहुत ज्यादा है।

 

ITI के प्रकार कितने होते है? (How many types of ITI are there)

 

आईटीआई मुख्यता दो प्रकार के होते हैं पहला ncvt और दूसरा scvt एनसीवीटी आईटीआई को केंद्र सरकार के द्वारा संचालित किया जाता है और एससीवीटी आईटीआई को राज्य सरकार के अंतर्गत संचालित किया जाता है बहुत सारे प्राइवेट आईटीआई भी होते हैं जोकि एनसीवीटी के द्वारा संचालित किए जाते हैं अब बात करें सरकारी आईटीआई की तो हर ब्लॉक में एक सरकारी आईटीआई की स्थापना की गई है

Ncvt Full Form – National Council Of Vocational Training
Scvt Full Form – State Council Of Vocational Training

 

ITI ka Full Form क्या होता है? (What is the Full Form of ITI)

 

ITI ka Full form- ITI course में दाखिला (admission) लेने से पूर्व हर स्टूडेंट के मन में यह सवाल होता है कि आखिर आईटीआई का फुल फॉर्म (ITI ka Full form kya hai) क्या है, आईटीआई का फुल फॉर्म क्या होता है, (ITI ka Full form kya hota hai) तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है, ITI ka Full form kya hota hai

ITI ka Full Form – ITI का फूल फॉर्म industrial training institute होता है जिसे हम हिन्दी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहते हैं जो की “भारत में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन चलाये जाने वाले प्रशिक्षण संस्थान हैं जिनमें प्रशिक्षुओं को तकनीकी कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाता है।”

 

Iti Course List

 

आईटीआई में कुल 130 अलग-अलग ट्रेड्स के अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाता है विद्यार्थी चाहे जिस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहे उस उस क्षेत्र संबंधित आईटीआई ट्रेड से वह आईटीआई कर सकते हैं और अपना भविष्य बना सकते हैं आईटीआई के अंतर्गत आने वाले सभी ट्रेड के नाम हम आपको नीचे लिख रहे हैं इनमें से कुछ ट्रेड इंजीनियरिंग है और कुछ गैर इंजीनियरिंग है। इसकी जानकारी हम नीचे आपको विस्तार से दे रहे हैं कृपया हमारे इस पोस्ट ITI KYA HAI को पूरा पढ़ें ।

ITI ENGINEERING TRADES– आईटीआई इंजीनियरिंग ट्रेड में इंजीनियरिंग से संबंधित पढ़ाई कराई जाती है आईटीआई इंजीनियरिंग ट्रेड 1 साल के भी होते हैं और 2 साल के भी होते हैं

ITI NON ENGINEERING TRADES– आईटीआई नन इंजीनियरिंग ट्रेड में इंजीनियरिंग से संबंधित कोई ज्ञान नहीं दिया जाता है इसमें आपको अपने ट्रेड से संबंधित ज्ञान दिया जाता है जैसे कि अगर आप फोटोग्राफर ट्रेड से संबंधित कोर्स करते हैं तो आपको उसी विषय का ज्ञान दिया जाएगा ज्यादातर nan इंजीनियरिंग ट्रेड 1 साल के ही होते हैं और कुछ 2 साल के भी होते हैं

 

आईटीआई में इंजीनियरिंग ट्रेड के नाम (Engineering trade names in iti)

 

  1. Radio Mechanic
  2. TV Machanic
  3. Mechanic Ref. and Air Conditioning
  4. Mechanist Grinder
  5. Information Technology
  6. Electronic system Maintenance
  7. Electronic Mechanic
  8. Radiology Mechanic
  9. Surveyor
  10. Draughtsman Mechanical
  11. Electrician
  12. Draughtsman Civil
  13. Production and Manufacture Sector
  14. Electricals sector
  15. Automobiles Sector
  16. Information Technology Sector
  17. Wire Man
  18. Turner
  19. Mechanist
  20. Fitter
  21. Architectural Assistant
  22. Automotive Body Repair
  23. Auto Electrician
  24. Carpenter
  25. Automotive Paint Repair
  26. Computer in Hardware and Networking
  27. Mechanic Diesel
  28. Spray Painting
  29. Mechanic Tractor
  30. Interior Designing and Decoration
  31. Plastic Processing Operator
  32. Plumber
  33. Welder
  34. Sheet Fabricator
  35. and may more

आईटीआई में इंजीनियरिंग नॉन ट्रेडर्स के नाम (Engineering non trades names in iti)

 

    1. Dress Making
    2. Desktop Publishing Operator
    3. Commercial Arts
    4. Computer Operator and Programming Assistant
    5. Cutting and Sewing
    6. Photography
    7. Food Production
    8. Needle Work
    9. Fashion Designing
    10. Health Inspector
    11. Hair and Skincare
    12. Textile Designing
    13. Office Assistant in Computer Operator
    14. Secretarial Practice
    15. Hospital House Keeping
    16. Agro-Processing
    17. Resource Person

ITI में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है? (Which is the best course in ITI)

 

आईटीआई में सबसे अच्छा कोर्स इलेक्ट्रिशियन ट्रेड को माना जाता है इलेक्ट्रीशियन ट्रेड आईटीआई का सबसे लोकप्रिय ट्रेड है ज कि 2 साल का कोर्स है इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से आप आईटीआई करके आगे अपने भविष्य में एक अच्छी जॉब पा सकते हैं और अच्छा शायरी भी पा सकते हैं बात करें इलेक्ट्रीशियन ट्रेड की तो इसमें आपको बिजली से संबंधित काम सिखाए जाते हैं इलेक्ट्रीशियन से आईटीआई करने के बाद आप बहुत सारे सरकारी और प्राइवेट जॉब के लिए भी

 

ITI Course कैसे करें? (How to do ITI Course)

 

ITI Course करने से पहले आपको ये निर्णय लेना होगा कि आप किस ट्रेड से आईटीआई करना चाहते हैं, आप अपने intrest के अनुसार किसी अच्छे ट्रेड का चुनाव कर सकते हैं
ITI कैसे करें:-
Step 1. सबसे पहले आपको अपनी इच्छा अनुसार किसी एक अच्छे ट्रेड का चुनाव कर देना है जिसे विषय में आपकी रुचि है आप उसी विषय से संबंधित ट्रेड का चुनाव करें
Step 2. अब आपको यह डिसाइड करना होगा कि आप आईटीआई सरकारी आईटीआई से करना चाहते हैं या प्राइवेट आईटीआई से
अगर आप सरकारी आईटीआई से आईटीआई करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए प्रवेश परीक्षा (entrance exam) देना होगा और आपको इस प्रवेश परीक्षा में पास होना होगा तभी आपका एडमिशन सरकारी आईटीआई में होगा
और अगर आप प्राइवेट से आईटीआई करना चाहते हैं तो आप बड़े ही आसानी से एडमिशन ले सकते हैं प्राइवेट आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए आपको आपके कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स जैसे कि – दसवीं के मार्कशीट, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाना होगा
Step 3. ITI Course को आप दो तरह से कर सकते हैं पहला तरीका है NCVT – NATIONAL COUNCIL OF VOCTIONAL TRANING और दूसरा तरीका है SCVT – STATE COUNCIL OF VOCTIONAL TRANING
NCVT- ये केन्द्र सरकार के अंतर्गत काम करती है, और SCVT – राज्य सरकार के द्वारा संचालित की जाती है

 

ITI के लिए eligibility :-

 

1. सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 35% अंकों के साथ दसवीं पास करना होगा
2. आपकी उम्र 14 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच में होना अनिवार्य है ।
3. ITI करने के लिए आपको भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है
आईटीआई में एडमिशन के लिए कितने परसेंट चाहिए?
आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए आपके दसवीं कक्षा में किसी परसेंटेज की जरूरत नहीं है अगर आप दसवीं कक्षा पास है तो आप आईटीआई में बहुत ही आसानी से एडमिशन ले सकते हैं। आईटीआई में एडमिशन के लिए आपको किसी आईटीआई में जाकर वहां अपने जरूरी दस्तावेज जमा करने हैं और एडमिशन फीस देना है और आपका एडमिशन बहुत ही आसानी से हो जाएगा। और अगर आप सरकारी आईटीआई में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको उसके एंट्रेंस एग्जाम यानी कि प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा तभी अब सरकारी आईटीआई में एडमिशन ले सकते हैं।

 

आईटीआई कोर्स की फीस (ITI course fee)

 

ITI Course Fee- अगर बात करे आईटीआई फीस ITI Fee की तो आपको सरकारी आईटीआई में आपको बहुत ही कम फीस देना होगा और अगर आप किसी निजी आईटीआई संस्थान (PVT ITI) में दाखिला लेते हैं तो आपको उस ITI के अनुसार फीस जमा करना होगा PVT ITI में आपको 2 साल के कोर्स के लिए 20000 से 35000 तक फीस देना पड़ेगा ये रकम आपके ITI के अनुसार कम और ज्यादा भी हो सकता है

आईटीआई कोर्स करने से लाभ (Benefits of doing ITI course)

 

ITI Course करने के फ़ायदे – किसी भी कोर्स को करने के फायदे तो होते ही हैं आज आप जानेंगे की आईटीआई कोर्स करने के फायदे
  1.  आईटीआई कोर्स को आप बहुत ही कम फीस में कर सकते हैं। और की भी डिप्लोमा कोर्स को करने में आपको 150000 तक की रकम देनी पड़ती है लेकिन अगर आप आईटीआई करते हैं तो आपको 2 साल की कोर्स के लिए सिर्फ 15000-35000 देना पड़ेगा
  2. आईटीआई कोर्स करने का एक फायदा ये भी है कि इस कोर्स को आप बहुत ही कम दिनों में (6 महीने से 2 साल) कर सकते हैं। ये समय अवधि अन्य किसी कोर्स की समय अवधि से बहुत ही कम है
  3. आईटीआई कोर्स करने के बाद आप बड़े ही आसानी से सरकारी या प्राइवेट जॉब पा सकते हैं आईटीआई करने के बाद आपको जॉब पाने के लिए बहुत ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी

 

ITI करने के बाद क्या करे? (What to do after doing ITI)

 

ITI ke baad kya kare- आईटीआई कोर्स पास करने के बाद सभी लोग के मन मे ये सवाल होता है की अब आगे क्या किया जाए आईटीआई कोर्स करने के बाद आपके पास बहुत सारे विकल्प होते हैं आप चाहे तो जॉब कर सकते हैं सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं अप्रेंटिस कर सकते हैं पॉलिटेक्निक कर सकते हैं खुद का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं खुद की दुकान खोल सकते हैं आईटीआई के टीचर बन सकते हैं खुद का स्टार्टअप सुरु कर सकते हैं
1.पॉलिटेक्निक/DIPLOMA- अगर आप आईटीआई करने के बाद पॉलिटेक्निक/ डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो आप बड़े ही आसानी से पॉलिटेक्निक के 2nd year में एडमिशन ले सकते हैं यानी कि आईटीआई करने के बाद आपको पॉलिटेक्निक में 1 साल की छूट दी जाती है
2. CTI/CITS- इस कोर्स को आप आईटीआई कंप्लीट होने के बाद कर सकते हैं इस कोर्स को आप 1 साल में कर सकते हैं इस कोर्स को करने के बाद आप आईटीआई इंस्ट्रक्टर (ITI TEACHER/आईटीआई के शिक्षक) के लिए एलिजिबल हो जाएंगे
3. N.A.C (अप्रेंटिस)  – N.A.C का पूरा नाम नेशनल अप्रेंटिस सर्टिफिकेट होता है इस कोर्स को आप आईटीआई कंप्लीट होने के बाद 1 साल कर सकते हैं इस कोर्स के करने के बहुत सारे फायदे हैं इसे हम एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट भी कह सकते हैं इसमें आपको आपके टेट से संबंधित ट्रेनिंग दिया जाता है। N.A.C COURSE को करने के लिए आपको किसी प्रकार का कोई फीस देने की आवश्यकता नहीं है बल्कि आपको 7 से ₹8000 रुपया हर महीना दिया जाएगा और कुछ कुछ कंपनियों में आपको रहने की और खाने की व्यवस्था की जाती है यह बात आपके कंपनी पर निर्भर करती है कि आपके कंपनी रहने और खाने की फैकल्टी (सुविधा)  देती है या नहीं।NAC करने के बाद आपको सरकारी नौकरियों में कुछ छूट दी जाती है

ITI के बाद लगने वाली govt जॉब (govt job after ITI)

 

अब हम बात करते हैं कि आईटीआई कंप्लीट करने के बाद आप किस किस क्षेत्र में नौकरी पा सकते हैं क्या आईटीआई करने के बाद सरकारी नौकरी लगती है, आईटीआई करने के बाद कौन-कौन सी सरकारी नौकरी कर सकते हैं,
आईटीआई करने के बाद आप बहुत सारे सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं आईटीआई कंप्लीट कर चुके विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार एवं राज्य सरकार समय-समय पर सरकारी नौकरी की बहाली जारी करते रहती है आप चाहे तो प्राइवेट जॉब भी कर सकते हैं,
ITI Course करने के बाद कौन-कौन सी सरकारी नौकरी लगती है।
  1. इंडियन आर्मी …
  2. आयल एंड नेचुरल गैस कार्पोरेशन लिमिटेड …
  3. इंडियन रेलवे …
  4. स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड
  5. ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज
  6. टेलीकम्युनिकेशन
  7. CRPF (पैरा मिलिट्री फोर्स)–
  8. NTPC. (Railway)
  9. NTPC. (National Thermal Power Corporation Limited)
  10. इंडियन नेवी
  11. भारतीय वायुसेना
  12. अन्य सरकारी जॉब

 

ITI कंप्लीट करने के बाद लगने वाली प्राइवेट जॉब की लिस्ट
  1. Bajaj electrical limited
  2. Larsen and turbo
  3. Tata Power
  4. Reliance Power
  5. TATA steel
  6. अन्य 
आईटीआई कोर्स करने के बाद सैलरी-  आईटीआई कोर्स करने के बाद अलग-अलग नौकरियों के लिए अलग – अलग सैलरी पैकेज मिलती है अगर बात करे सरकारी नौकरी की तो आपको सरकारी नौकरी के शुरुआत में ₹18000से25000 तक मिल सकता है समय के साथ इस में बढ़ोतरी भी होती है
ITI के बाद प्राइवेट जॉब की सैलरी –  यादि आपको आईटीआई कोर्स करने के बाद आपको प्राइवेट जॉब करने का मन तो आप इस में काफी अच्छा सैलरी पैकेज पा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके अन्दर आपके Trade से संबंधित स्किल होना बहुत ही जरूरी है आपकी स्किल जितनी अच्छी होगी आपको उतना ही अच्छा सैलरी पैकेज मिलेगा आपको प्राइवेट जॉब की ट्रेनिंग में 7000-8000 तक मिलेगा और जब आप पूरी तरह से ट्रेंड हो जायेगे तो आपकी शुरुआती सैलरी 20000- 25000 तक मिलेगी और ये आपकी wark experience के साथ बढ़ता चला जायेगा अगर आप एक ही कम्पनी में 2-3 साल तक लगातार काम करते हैं और आपकी wark experience अच्छी हो जाती है तो आपकी सैलरी 35000 तक हो सकती है।

FAQ:-आईटीआई कोर्स पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-

 

  • I.T.I. का पूर्ण रूप क्या है?

आई.टी.आई. का फुल फॉर्म औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान होता है।

  • ITI इंस्टीट्यूट द्वारा किस प्रकार के कोर्स की पेशकश की जाती है?

आईटीआई संस्थान विभिन्न स्ट्रीम के सर्टिफिकेशन कोर्स प्रदान करते है।

  • I.T.I कोर्स की अवधि क्या है?

छात्र द्वारा चुने गए आईटीआई प्रोग्राम के आधार पर पाठ्यक्रम छह महीने से लेकर दो साल की अवधि तक हो सकते है।

  • आईटीआई (ITI) में प्रवेश के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता प्रत्येक पाठ्यक्रम के आधार पर भिन्न होती है।

  • क्या मुझे कक्षा 8वीं के बाद I.T.I में प्रवेश मिल सकता है?

हां, उम्मीदवार कक्षा 8वीं के बाद आई.टी.आई. पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते है।

इन्हे भी जरूर पढ़े

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों ITI Kya होता है? ITI Course कैसे करें? संपूर्ण जानकारी जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment