JioMeet क्या होता है? JioMeet App का उपयोग कैसे करे?

दोस्तों JioMeet क्या होता है? JioMeet App का उपयोग कैसे करे? :- आज जिस विषय से संबंधित हम आपको जानकारियां प्रदान करने वाले हैं वह जिओ मीट ऐप है आज हम आपको JioMeet किया है के बारे में ही सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान करेंगे आप जानते ही होंगे कि जबसे लोग डाउन हुआ है तब से अधिकतर कार्य Online हो गए हैं जैसे एक स्कूल कॉलेज की पढ़ाई अब ऑनलाइन कराई जाती है| यदि आप नौकरी करते हैं तो आपकी ऑफिस मीटिंग भी ऑनलाइन हो गई है अब सभी देश की सरकार भी ऑनलाइन कार्य ही कर रही है और जब सभी चीजें ऑनलाइन हो ही गई है तो Online Plateform की भी डिमांड अधिक बढ़ गई है यही कारण है कि Reliance jio ने jio mate Video Conferencing App Launch किया है|

जिओ मीट ऐप का इस्तेमाल पहले जिओ के कर्मचारी ही कर सकते थे लेकिन अब इसको सभी लोगों के लिए ओपन कर दिया गया है इसलिए सभी लोगों को जिओमीत के बारे में जानकारी होना भी जरूरी है आज हम आपको इस लेख के माध्यम से जियो मीट के फायदे और इस ऐप को इंस्टॉल कैसे करें जिओ मीट पर अकाउंट कैसे बनाएं आदि से संबंधित सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान करेंगे|

 

JioMeet क्या होता है? JioMeet App का उपयोग कैसे करे?
TEJWIKI.IN

 

JioMeet क्या होता है? (What is JioMeet)

 

JioMeet एक free video conferencing app है जिसे की भारत की सबसे बड़ी Telecom Comapany Reliance Jio के द्वारा प्रशतुत किया गया है. इस App का नाम JioMeet रखा गया है और इसे इस्तमाल करना पूरी तरह से मुफ्त रखा गया है सभी users के लिए.

जहाँ बाकि मेह्जुदा video conferencing apps जैसे की Zoom के services के इस्तमाल करने के लिए आपको पैसों का भुक्तान करना पड़ता है वहीँ JioMeet पूरी तरह से Free है इस्तमाल करने के लिए.

इस video calling app में आपको बहुत से नए features भी देखने को मिलेंगे जैसे की scheduling meetings, screen sharing, और बहुत कुछ.

वैसे इस HD video conferencing app को testing के लिए एक महीने पहले ही release कर दिया गया था सभी beta users के लिए, लेकिन हाल ही में ही इसे launch किया गया है Android और iOS users के लिए. वहीँ इसे Google Chrome और Mozilla Firefox के द्वारा अपने computers में भी access किया जा सकता है.

 

 

JioMeet App के प्रतिद्वंद्वी कौन कौन हैं? (Who are the competitors of JioMeet App)

 

JioMeet के आने से ये बहुत से मेह्जुदा Video Conferencing Apps को अच्छी चुनौती देने वाला है. तो चलिए जानते हैं की आखिर वो कौन से ऐसे apps हैं जो की JioMeet App के competitors हैं.

  • Zoom
  • Facebook’s Messenger Rooms
  • Google Meet
  • Microsoft Teams

JioMeet Video Conferencing App को Platforms में इस्तमाल किया जा सकता है?
JioMeet app को बहुत से platforms के अनुकूल बनाया गया है. इसमें शामिल हैं Andorid, iOS, web. वहीँ इसमें आप एक ही meeting में करीब 100 participants तक आसानी से जुड़ सकते हैं.

 

JioMeet App को कब Announce किया गया था? (When was JioMeet App announced)

 

Reliance Jio ने JioMeet App की serive को April 30 2020 को ही announce कर दिया गया था. लेकिन उस समय यह सभी users के लिए उपलब्ध नहीं था.

इसे उस समय केवल Beta Users के लिए testing करने के लिए ही release किया गया था. लेकिन ये इतना ज्यादा popular होने के कारण, इसे test period के दौरान ही, करीब 100,000 से ज्यादा लोगों ने इसे अपने device में download कर चुके थे.

 

JioMeet डाउनलोड कैसे करे? (How to download JioMeet)

 

अब चलिए जानते हैं की आप JioMeet App को download कैसे करें. उससे पहले मैं आपको ये बताना चाहता हूँ की, JioMeet app अभी के समय में केवल Google Play Store और Apple App Store पर ही उपलब्ध है.

इसे download करने के लिए आपको App Store या Play Store पर जाकर JioMeet application के नाम से search करना होगा और उसे वहीँ से download भी करना होगा.

 

यह app इस्तमाल करने के लिए आपको कोई भी charge देने की भी जरुरत नहीं है यह 100% Free video conferencing app है.

JioMeet को setup करना भी काफी ज्यादा आसान है. शुरुवात में आपको बस अपना फ़ोन नंबर दर्ज करना होता है. JioMeet क्या होता है उसके बाद OTP verify करना होता है और उसके बाद तुरंत आपका account बन जायेगा. Account बनने के बाद आप meeting start कर सकते है.

 

JioMeet की विशेष जानकारी (Special information of JioMeet)

 

जिओ मीट एक फ्री ऐप है जिसमें दूसरे एप्स के मुकाबले बहुत ही अच्छे Features देखने को मिलते हैं। तो चलिए हम आपको एक एक करके सारे फीचर्स के बारे में बता देते हैं।

  1. जिओ मीट एप के द्वारा आप 100 लोगों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग मीटिंग कर सकते हैं।
  2. यह ऐप आपको HD Audio और Video Quality देता है।
  3. किसी भी मीटिंग को आप पहले से ही शेड्यूल कर सकते हैं और उसका लिंक कहीं पर भी शेयर कर सकते हैं।
  4. वीडियो कॉल के समय अपनी Screen को शेयर कर सकते हैं और किसी दूसरे का Screen control भी कर सकते हैं।
  5. वीडियो को “ON” या “OFF” कर सकते हैं।
  6. अगर आप एक मीटिंग Host हैं तो आप किसी का भी वीडियो “ON” या “OFF” कर सकते हैं।
  7. ड्राइविंग करते समय आप “Safe Driving Mode” का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  8. आप मीटिंग के दौरान वीडियो को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं ताकि वह बाद में काम आ सके।
  9. अगर आप एक Host हैं तो आप एक Waiting Room बना सकते हैं जिसमें कोई भी बिना आपकी Permission के Join नहीं हो सकता।

 

JioMeet App का उपयोग कैसे करे? (How to use JioMeet App)

 

JioMeet App का इस्तमाल करना काफ़ी आसान होता है. आप इसमें sign in कर सकते हैं अपने company domain का इस्तमाल कर app पर.

जिसके लिए आपको नीचे दिए गए steps का पालन करना होता है.

1. Open करें JioMeet app या visit करें https://jiomeetpro.jio.com

2. फिर जाएँ “Sign In” page

3. Click करें “Company Domain” option पर

4. अब Enter करें अपनी Domain ID / full email address

5. अगर आपको आपकी Domain ID पता न हो तब, click करें “I don’t know my company domain” option -> फिर इसमें Enter करें अपनी पूरी email address

6. फिर Click करें “Continue” पर.

 

JioMeet से लाभ (Benefits of JioMeet)

 

के बहुत से फायदे हैं इस ऐप के कुछ फायदे के बारे में हम आपको नीचे बताएंगे

  • इस ऐप की सहायता से आप एक साथ 100 लोगों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल पर बातचीत कर सकते हैं|
  • यदि आप दूसरे किसी ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें समय सीमा होती है या सीमित लोग ही कॉन्फ्रेंस कॉल पर बातचीत कर सकते हैं| लेकिन इस ऐप में कोई समय सीमा नहीं है आप जितनी देर चाहे उतनी देर तक Video Conferencing Call पर बात कर सकते हैं और जितने लोगों के साथ चाहे उतने लोगों के साथ कॉल कर सकते हैं|
  • यदि इस एप्प में कोई नया व्यक्ति जोड़ता है तो उसको इस ऐप में अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं है यह बिना अकाउंट बनाएं ही किसी ग्रुप Call या Meeting में जुड़ सकता है लेकिन उसको Meeting ID पता होनी चाहिए|
  • जिओ मीट ऐप में आपको दूसरे ऐप के मुकाबले बहुत अधिक सुविधाएं प्राप्त होती है जैसे कि अपने कॉन्फ्रेंस कॉल को पासवर्ड की सहायता से सुरक्षित रखना अपने स्क्रीन को शेयर करना Waiting List की सुविधाएं और सबसे जरूरी HD Quality का Video Calling.

 

 

JioMeet की सुविधाएँ (Features of JioMeet)

 

चलिए ab JioMeet के सभी नए Features के विषय में जानकारी प्राप्त करते हैं.

1. इस JioMeet App के द्वारा Users आसानी से One-on-One Call या Conference Call कर सकते हैं वो भी लगभग 100 participants के साथ एक समय में. ये Features आपको enterprise-grade host controls के साथ प्राप्त होता है.

2. इसमें कोई भी नया participants बिना sign-in किये ही meeting को join कर सकता है. User को बस Meeting ID या Personal Link Name के इस्तमाल से meeting में जुड़ सकते हैं.

3. JioMeet आपको allow करता है Host या Join करने के लिए वो भी Unlimited number की calls. इसके साथ जहाँ Zoom आपके Call Duration को limit कर देता है 3 से 4 users के साथ 40 minutes तक, वहीँ JioMeet में आपको किसी भी प्रकार की restriction देखने को नहीं मिलेगी. यानि की आप चाहें तो 24 घंटों तक भी अपनी call जारी रख सकते हैं.

4. JioMeet की Enterprise-Grade Host Controls में आपको बहुत से features मिलते हैं जिसमें शामिल है Meetings के लिए password control, multi-device login support, Screen Sharing feature, waiting room, Meetings Schedule करने की सुविधा और बहुत कुछ.

 

Devices जो की JioMeet को Support करते हैं? (Devices that support JioMeet)

 

चलिए अब जानते हैं की वो ऐसे कौन से devices हैं जिसमें की आप Reliance Jio की JioMeet का इस्तमाल आसानी से कर सकते हैं.

  • Android Devices जो की run कर रहे हों Android 5.0 या उससे ज्यादा के version.
  • iOS Devices जो की run कर रहे हों iOS या उससे ज्यादा.
  • Windows 10 की devices
  • Mac Devices जो की run कर रहे हों Version 10.13 या उससे ज्यादा पर.

 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख JioMeet क्या होता है? JioMeet App का उपयोग कैसे करे? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment