दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा की Keyword Stuffing क्या है? और आप अपने Blog या Post को इससे कैसे बचा सकते है(Keyword Stuffing क्या है और इससे अपनी Post को कैसे बचाए?). मैं आपको इस Blog में रोज कोई न कोई नई नई जानकारी देते रहती हु मैंने पिछली कई post में ये भी बताया है की आप अपनी किसी भी Post के लिए On page SEO और Off Page SEO कैसे कर सकते है. आप लोग जानते ही होंगे की आजकल हर दिन कितने ब्लॉग बनते है और कितने लोग तो इस Field में अपना बहुत अच्छा दे रहे है तो वो लोग क्या करते है की blogging के field में उन्हें इतना अच्छा response मिल रहा है तो आज की ये Post कुछ इसी से related है.
जैसे कि मैंने कहा की आजकल हर दुसरे इन्सान Blog लिख रहा है तो हर कोई चाहता है की वो जो भी लिखे उसकी Post Google के first page में rank हो तो इसके लिए हर कोई अपने Blog की SEO को बेहतर बनाना चाहता है क्योकि आप SEO के जरिये ही अपनी Post को First Page में rank करा सकते है.
किसी भी Post के लिए सबसे ज्यादा जरूरी Keyword होता है आप Keyword के base पर ही आपकी Post first page में rank कर सकती है. जैसे की आपको Post के Title से ही पता चल रहा होगा की आज भी हम Keyword से related ही कुछ बात करने वाले है तो चलिए शुरु करते है-
Keyword Stuffing क्या है? (What is Keyword Stuffing?
Keyword stuffing एक गलत तरीके से पेज को रैंक और Google में पहले page में लाने की technique है. जिसमें एक blogger page content और meta tags में एक ही phrase या जिसको हम और आप target keyword बोलते हैं, इसको Artificial रतरी के से पेज के content के बिच में repeat किया जाता है।
पेज को search result में सबसे पहले rank करने के लिए. इस तरीके से site की traffic भी बढाई जा सकती है. लेकिन ये कुछ समय के लिए ही काम करता है.
अब एक उदाहरण लेलो “Blogging से पैसे कैसे कमाए, blogging आज कल हर किसीको करना चाहिए, blogging के Field में Success होने के लिए आपको बोहत इंतजार करना होगा. blogging में कम समय में बोहत कुछ कर सकते हो”. अब यहाँ पे देखे होंगे कितनी बार Blogging word को इस्तेमाल किया गया है।
इसीको हम और आप Keyword stuffing बोल सकते हैं. एक ही sentence को अगर आप rank करने के लिए आगर repeatedly इस्तेमाल किया जा रहा है, तो इसको ही ये keyword spamming बोलने में कोई फरक नहीं पड़ता है.
- वेब होस्टिंग क्या है? वेब होस्टिंग कहाँ से खरीदें? पूरी जानकारी हिंदी में
- UPSC क्या है? यूपीएससी की तैयारी कैसे करें? पूरी जानकारी हिंदी में
keyword कुछ और नहीं ये वो सवाल है जिसको user, Search Engine में search करता है. ये technique, Google Guide Lines के Against है. या Unethical SEO technique भी बोल सकते हो. मैं इसको अपनी language में बोलू तो “page को गलत तरीके से rank करने का सबसे best तरीका है. लेकिन ये तरीका आज के समय में Google के expert algorithm के सामने जादा समय तक टिक नहीं सकते है.
Blogger Keyword Stuffing कहाँ कहाँ करता है (Where does Blogger do Keyword Stuffing)
अब आपको ये जान लेना बोहत ही जरुरी है की एक word या phrase को repeat कहाँ कहाँ कर सकता है. वैसे दो खास जगह है जहाँ एक Blogger ये गलती कर बैठता है. एक तो Content के अंदर और दूसरा meta tag के अंदर. इसके अलवा भी और दो Places है. जहाँ ये गलती करता है. page URL और Post Title में यहाँ पे भी Keyword stuffing होने की संभावना है।
चलिए इसके बारे में Details में जानते हैं.
Keyword Stuffing का उदाहरण
कीवर्ड स्टफिंग का चलन 1990 दशक के अंत में नेटस्केप और याहू सर्च इंजन के युग में शुरू हुआ था, जब गूगल सिर्फ एक बच्चा था।
वेबसाइट ऑनर सर्च इंजन में अच्छी रैंक हासिल करने के लिए अपने पेज, मेटा टैग और अन्य जगहों को कीवर्ड से भर देते थे। लेकिन कीवर्ड स्टफिंग अब Balck Hat SEO का रूप ले लिया है।
नीचे Keyword Stuffing के उदाहरण दिए गए है:
- Invisible text – यह वेबसाइट पर सफेद टेक्स्ट जोड़ने की प्रथा है। ये टेक्स्ट रीडर को तो दिखाई नहीं देते है लेकिन गूगल क्रॉल बॉट इसे पढ़ सकते हैं। यह तकनीक हैकर और स्पैमर द्वारा उपयोग किया जाता है।
- फोकस कीवर्ड बार बार दोहराना – अपनी कंटेंट में बार-बार एक ही कीवर्ड का उपयोग करना। ऐसे कंटेंट नेचुरल नही लगते है और रीडर फ्रेंडली भी नही होते है।
- इंटरनल लिंकिंग का अधिक प्रयोग – यह आपकी कंटेंट को विजिटर के लिए और अधिक इन्फ़ॉर्मेटिव बनाता है। लेकिन Internal linkikng सही तरीके से और रिलेटेड होनी चाहिए।
- मेटा डिस्क्रिप्शन में स्टफिंग – सर्च रिजल्ट पेज में टाइटल के नीचे दिखाई देने वाली डिस्क्रिप्शन मेटा डिस्क्रिप्शन कहा जाता है। कई यूजर अपनी सर्च रैंकिंग को सुधारने के लिए इसमें कीवर्ड भर देते हैं।
Keyword Stuffing से SEO और Rank पे क्या असर पड़ता है (How Keyword Stuffing Affects SEO and Rank)
अबतक तो आप जान ही गए होंगे की क्या है Keword spamming. अब आपको ये भी जान लेना बोहत ही जरुरी है की क्या ये सच में SEO के लिए बोहत ही Danger है. या क्या Google आपके site Banned या Penalized कर सकता है. तो इन सब का जवाब है, हाँ. क्यूँ चोंक गए. अब ध्यान से सुनो क्या क्या हो सकता है. जब आप इस तरीके के को इस्तेमाल करते हो. एक एक कर के जानते हैं.
- आप जितना भि SEO पे ध्यान दिए हों अपने Article पे वो सब बेकार हो जाए गा.
- आप सोच भी नए होंगे कीतनी दूर तक आपका post का search engine से बहार चली जाएगी.
- आपके post को SERP में दिखाए गा ही नहीं.
- इसके ज्यादा इस्तेमाल से site को google के द्वारा penalized भी किया जा सकता है.
- अगर आप KEYWORD repeat बार बार कर रहे हैं तो आपकी site को temporary या permanent के लीए Block होने की संभावना है.
- Readers को post पड़ने में Boring लगता है और वो कभी बी दोबारा आपके post को पढेंगे ही नहीं.
- Article Boring बन जाता है इस के इस्तेमाल से.
अब दौर बदल चूका है, ये वो दौर नहीं है जब Blogger Keyword stuffing की मदद से बड़ी आसानी से post को 1st page में rank कर देता थे. गूगल बावला नहीं है.
- Mobile फोन गरम क्यों होता हैं? फोन गरम होता है तो क्या उपाय करें?
- मानसून क्या है? (What is Monsoon) मानसून से बारिस कैसे होती है
Blogger Keyword Stuffing क्यूँ करते हैं (Why do Blogger Keyword Stuffing)
ये बड़ा ही मजेदार सवाल है, हर नया Blogger जानना चाहता है की आखिर क्यूँ. तो जानते है क्यूंकि अभी भी ये लेख पढने के बाद भी कुछ लोग यही गलती दोबारा करेंगे. एक तो कम समय के अंदर अगर अच्छा income करना चाहते हैं. तो कुछ Blogger समझते हैं ये एक अच्छा तरीका है. तीसरी बात कम समय के अंदर आगर आपको अपने post को पहले page पे लाना है तो ये एक अच्छा तरीका है. क्यूंकि कुछ समय बाद page का position दूर दूर तक कहीं दिखेगा ही नहीं.
कुछ लोगों को तो Google को उल्लू बनाने में बड़ा मजा आता है इसलिए इस तरीके का इस्तेमाल करते है. लेकिन आखिर में यही उपदेस देना चाहूँगा की ये सब Temporary है कुछ समय बाद अपने आप rank भी चला जाएगा. post का postion google search से बहार चला जाएगा.
Keyword stuffing से कैसे बचें और रोकें (How to Avoid and Prevent Keyword Stuffing)
अब ये जानना तो बोहत जरुरी है, क्यूंकि कुछ अच्छे content और Natural तरीके से लिखते हैं लेकिन क्या आपको पता है फिर भी वो post google search में दिखाई नहीं देता है. जाने अनजाने में में वो इस technique का सीकर हो जाते हैं.
एक एक करके इसके बारे में चर्चा करेंगे।