किसी Wifi (वाईफाई) का पासवर्ड कैसे पता करें?

दोस्तों किसी Wifi (वाईफाई) का पासवर्ड कैसे पता करें? क्या आपका Wifi password खो गया है? क्या आप अपने Computer और Mobile से अपने Wifi Network को access नहीं कर पा रहे हैं? इन्ही परेशानियों का हल खोजते खोजते आप में से बहुत के दिमाग में ये खयाल जरुर आया होगा के WIFI Ka Password Kaise Pata Kare. लोग धीरे धीरे technology के और अपना कदम बढ़ाते जा रहे है और आप जो चीज़ पहले सहरो में देखते थे, आज उन्हें गांवों में भी देख सकते हैं.

Technology हमारी ज़िन्दगी को सरल बनाने के साथ साथ हमारा समय का बचत भी करता है. तो इसी लिए आज के विषय में हम कुछ नया जानेंगे, जिसको पढ़ कर आपको मज़ा आ जायेगा और हर post की तरह कुछ सिखने को भी मिलेगा.

आज कल दुनिया ही WiFi से चल रही है. हर गली में हर office में हर दुकानों में आप कही भी जाओ आपको WiFi का network मिल जाएगा, और तो और आपके कमरे में आपके पड़ोस में आपके दोस्त के पास पर आपको कभी उनका WiFi password पता करने का मन तो कर रहा होगा और आप खुद कभी कभी अपना WiFi का password भूल जाते होंगे.

तो इसलिए मै आज मै आपको बताऊंगा की किसी भी वाईफाई का पासवर्ड कैसे जाने और साथ ही साथ अपना वाईफाई का पासवर्ड कैसे तोड़े वो भी आपको WiFi password देखने के एक नहीं दो नहीं बलकी तिन तिन तरिके बताऊंगा.

 

किसी Wifi (वाईफाई) का पासवर्ड कैसे पता करें?
TEJWIKI.IN

 

किसी Wifi (वाईफाई) का पासवर्ड कैसे पता करें? (How to find the password of a Wifi)

 

अगर आपको जानना है की वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें तो हमारे इस लेख को पूरा पढ़िए और समझिये. जैसे जैसे Security High Level की होती जा रही है वैसे वैसे Technicians भी माहिर होते चले जा रहे हैं. Internet के इस दौर में Wifi का चलन अधिक मात्रा में होने लगा है. 

इसीलिए लोग अक्सर इसका पासवर्ड जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. इस लेख में हम आपको दो Method बताएँगे जिससे आप भी किसी भी Wifi नेटवर्क से Connect हो पायेंगे.

 

पहला Method है बिना रूट और दूसरा Method है रूट मेथड. दोस्तों पहला जो मेथड है उसमे आप Phone में Wifi से Connect हो पायेंगे लेकिन उसके लिए कुछ Conditions है और वो क्या है ये मै आपको आगे बताने वाला हु. अगर आपके पास Rooted Mobile है तो उसके लिए आपको बहुत सारे तरीके मिल जायेंगे पर आज आपको सबसे आसान Trick के बारे में बताऊंगा.

 

Wifi का पासवर्ड कैसे पता करे (How to find wifi password)

 

आप अपने Phone से Free Wifi Connect कर सकते है लेकिन उसके लिए कुछ शर्तें हैं-

 

 

  • आपका मोबाइल उस Wifi Network से Connected होना चाहिए पासवर्ड आप जानना चाहते हैं या किसी और के मोबाइल में वो Wifi कनेक्ट है तो आप पासवर्ड जानने के लिए उस व्यक्ति से मांग सकते हैं  

 

  • Owner के Wifi के Router के वेब पेज में Administrator Password नहीं होना चाहिए 

 

  • अगर Administrator Password है तो Username – admin और Password भी admin डालने से नहीं खुलेगा तो Owner ने अपना Username और Password बदल दिया होगा और आप उसे नहीं खोल पायेंगे.

यहाँ आपको दो Router के लिए ट्रिक्स बताई जाएँगी जिसे आपको ध्यान से समझना है तभी आप जान पाएंगे कीविफई कैसे कनेक्ट करें बिना पासवर्ड के.

Tenda Router वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें (Tenda Router How to Find WiFi Password)

 

  • दोस्तों Tenda Router के वेब पेज में जाने के लिए उस मोबाइल से जिसमे वो Wifi Network Connected है आपको Chrome Browser में जाना है और URL में http://192.168.0.1 लिख कर ओके कर देना है. इससे Tenda Router का वेब पेज खुल जायेगा. अगर नहीं खुल रहा है तो URL के अंत में 1 की जगह 2 डाल दीजिये फिर जरुर खुल जायेगा.
  • अब आप ऊपर Right साइड में थ्री लाइन दिखेगा उस पर क्लिक करना है और Wireless settings पर जाना है.
 
  • Wireless Settings में क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमे ऊपर की तरफ आपको Username दिख जायेगा और निचे स्क्रॉल करने पर Wifi Password लिखा हुआ रहेगा.
 
  • उसे कॉपी कर के सेव कर लीजिये क्योकि उस पासवर्ड से आप कभी भी उस Wifi Network से Connect हो सकते हैं जब तक Owner पासवर्ड बदल नहीं देता.
 

D-Link Router का पासवर्ड कैसे पता करें (How to find the password of D-Link Router)

 

  • D-Link Router के वेब पेज में जाने के लिए भी आपको वही करना है. Chrome Browser में जाकर यही टाइप करना है http://192.168.0.1 और ओके पर क्लिक कर देना है इससे Log in पेज खुल जायेगा जिसमे आपसे Username और Password माँगा जायेगा
 
  • सबसे पहले आपको Username – admin और Password – admin डाल कर देखना है. अगर नहीं खुलता है तो पासवर्ड की जगह को खाली छोड़ कर Log in पर क्लिक कर देना है. खुल जाता है तो ठीक है अन्यथा Owner ने अपना पासवर्ड बदल दिया है और आप इसमें Log in नहीं कर पायेंगे.
 
  • अगर Log in हो जाता है तो आपको बहुत सारे आप्शन वहाँ पर दिख जायेंगे, आपको कहीं भी छेड़खानी नहीं करनी, ऊपर आपको दिख जाएगा Wireless उस पर क्लिक करना है और Wireless में भी आपको बहुत सारे आप्शन दिख जायेंगे. बस आपको निचे स्क्रॉल करना है.

 

  • आपको दिख जायेगा Security options और उसके निचे आपको मिलेगा Pre-Shared Key इसमें जो लिखा होगा वही वाईफाई का पासवर्ड होगा.

 

 
Note: अगर बताया गया URL काम नहीं करता है तो आप Settings > Wifi में जा कर जिस Wifi से कनेक्ट हुए हैं उस पर क्लिक कीजिये वहां पर आप्शन दिया होगा Go to webpage उस पर क्लिक करने से भी आप Log in पेज में आ जायेंगे.

लैपटॉप से वाई-फाई का पासवर्ड कैसे पता करे (How to find wi-fi password from laptop)

 

अगर आप किसी वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्टेड है और आपको उस Wifi का पासवर्ड देखना है तो लैपटॉप/कंप्यूटर में आप CMD commands से ऐसा कर सकते है।

Step1– अपने लैपटॉप में Command Prompt को ओपन करे आप “Window key+ R” शॉर्टकट से भी इसे ओपन कर सकते है।

Step2– अब सर्च बार में CMD लिख कर एंटर करे।

Step3– अब Command Prompt ओपन हो जायेगा जिसमे आपको बताई गई Commands लिखनी है।

Step4- यहाँ पर लिखे netsh wlan show profile या सीधा Copy-Paste करदे, इससे आपके कंप्यूटर में कनेक्ट सभी WIFI के नाम आ जायेगे।

Step5- अब ये Command CMD में लिखे NETSH WLAN SHOW PROFILE XYZ KEY=CLEAR यहाँ पर XYZ की जगा उस WIFI का नाम लिखना है जिसका पासवर्ड पता करना है।

Step6- इस तरह से Key Content के सामने उस Wifi का पासवर्ड आपको लिखा हुआ मिल जायेगा।

आप किसी भी लैपटॉप या कंप्यूटर में किसी भी विंडोज के Version में जिसमे Command Prompt हो उसमे इस तरीके से Wi fi ka password Kaise pata kare जान सकते है।

इस तरीके में बस एक बात का ध्यान रखना है की आप सिर्फ उन्ही ही Wifi का पासवर्ड पता कर पाएंगे जिन Wifi का नाम CMD में शो होगा, चलिए अब फ़ोन वाले तरीके को देखते है।

 

मोबाइल से वाई-फाई का पासवर्ड कैसे पता करे (How to find wi-fi password from mobile)

 

एंड्राइड फ़ोन्स में आप Wifi के ऑप्शन में जाकर जो भी आपके फ़ोन में wifi के नेटवर्क्स सेव है उनके पासवर्ड्स देख सकते है बिना किसी ऐप के चलिए जानते है कैसे।

Step1– अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाये।

Step2– सेटिंग्स में से अब Wifi & Networks के ऑप्शन में जाये।

Step3– अब जिस भी wifi से आपका फ़ोन कनेक्टेड है उस पर क्लिक करदे।

Step4– जैसे ही आप Wifi के नाम पर क्लिक करेंगे तो आपको Share का ऑप्शन या QR कोड मिलेगा।

Step5- अब QR code के नीचे आपको Wifi का पासवर्ड लिखा हुआ मिल जायेगा।

इस तरह से आप Wi fi ka password kaise pata kare mobile me जान सकते है। कुछ मोबाइल्स जैसे Mi के फ़ोन्स में सिर्फ QR कोड ही आता है पासवर्ड लिखा नहीं मिलता।

ऐसे में आप उस QR कोड को Scan कर के wifi का पासवर्ड देख सकते है। स्कैन करने के लिए आप QR कोड का स्क्रीनशॉट ले और Google Lens की मदद से Scan करे।

अगर आपके पास Google lens नहीं है तो आप QR Code scanner ऐप को इनस्टॉल करके भी वाई-फाई के QR कोड को स्कैन करके mobile me save wifi password kaise dekhe पता कर सकते है।

 

 

वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें – Root method (How To Find WiFi Password – Root Method)

 

अगर आपका मोबाइल Rooted है तो आप आसानी से उस Wifi का पासवर्ड जान सकते हैं जिससे आप Connected हैं या पहले कभी Connect हुए थे.
  • इसके लिए सबसे पहले आपको ES File Explorer को install करना है. यह app किसी भी app प्रोवाइडर वेबसाइट से आपको मिल जाएगा.

 

  • अब ES File Explorer को ओपन कर लीजिये और Root Explorer को इनेबल कर दीजिये

 

  • इसके बाद आपको इस लोकेशन पर जाना है Local ▶ Device ▶ data में जाना है और wpa_suppicant.conf फाइल को HTML viewer की सहायता से ओपन करना है

 

  • इससे आपके सामने एक HTML पेज खुलेगा और उसमे कुछ कुछ लिखा हुआ होगा.

 

  • आपको उस Wifi का नाम इस HTML कोड में खोजना होगा उस Wifi के नाम के आगे SSID लिखा होगा और ठीक उसके निचे psk के सामने जो कोड है वो उस Wifi का पासवर्ड है.

 

FAQ- Wifi पासवर्ड पर अक्सर पूछे जाने वाला सवाल जवाब :-

 

Q: 1. किसी भी Wifi का पासवर्ड कैसे पता कर सकते है?

Ans: Wifi का पासवर्ड पता करने से पहले उस वाईफाई पर Connected किए रहना चाहिए या Connected किया होंगे तभी आप उस वाईफाई का पासवर्ड को पता कर सकते है इसके लिए मोबाइल का Settings पर जाकर Wifi ऑन करने के बाद Connected पर क्लिक करते ही एक QR Code जनरेट होगा उसे स्क्रीनशॉट कर लेना है.
इसके बाद Google Lens पर उस QR Code को सेलेक्ट करते ही नीचे में वाईफाई पासवर्ड लिखा होता है।

 

Q: 2. बिना Root का वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करे?

Ans: बिना Root का वाईफाई पासवर्ड कैसे करते है इसके लिए आपका मोबाइल में कंपनी का ही सॉफ्टवेयर डला रहता है तभी Go to web page पर log in कर सकते है या ऑप्शन मिलता है अगर नहीं खुलेगा तो Router page setup से वाईफाई का पासवर्ड पता कर सकते है अगर उसमें Administrator Password लगा है तो वाईफाई का पासवर्ड पता नहीं कर पायेंगे।

 

Q: 3. Wifi का पासवर्ड पता कैसे नहीं लगता है?

Ans: Wifi का पासवर्ड क्यों नहीं चलता इसके दो कारण होते है पहला अगर वाईफाई का Owner ने Router page पर पासवर्ड लगा दिया है तो पता नहीं कर सकते है दूसरा अगर वाईफाई का Owner ने वाईफाई का पासवर्ड बदल दिया है तो आप उस वाईफाई का पासवर्ड पता नहीं कर पायेंगे।
यदि आप वाईफाई का पासवर्ड करना चाहते है तो अपने दोस्त या रिलेटिव को वाईफाई का पासवर्ड डालने के लिए मोबाइल देना है इसके बाद ऊपर में बताए गए तरीके फॉलो करके वाईफाई का पासवर्ड पता कर सकते है।

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख किसी Wifi (वाईफाई) का पासवर्ड कैसे पता करें? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


hi.wikipedia.org/wiki

किसी Wifi (वाईफाई) का पासवर्ड कैसे पता करें?

 

Leave a Comment