KrediBee App क्या है? क्रेडिटबी से लोन कैसे लें?

दोस्तों KrediBee App क्या है? क्रेडिटबी से लोन कैसे लें? :-भारत में निवास करने वाले अधिकतर व्यक्तियों को अक्सर अपनी कुछ जरूरतों के चलते लोन लेने की आवश्यकता पड़ जाती है लेकिन उनको दिक्कत का सामना तब करना पड़ता है जब उनको इस बारे में जानकारी नही होती है की आखिर लोन कैसे ले? अतः इस लेख में आज हमने आपको KrediBee Se Loan Kaise Le इस बारे मे जानकारी देने जा रहे है।

इस लेख के माध्यम से आपको हम KreditBee App से लोन प्राप्त करने के संबंध में  निम्नलिखित प्रश्नों में उत्तर देने जा रहे है।

इन सबके अलावा आपको अन्य कई सारे सवालों के जवाब KreditBee App के संबंध में दिए जायेंगे। ऐसे में यदि आप भी KreditBee App Perosnal Loan Apply के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हो आखिर तक इस लेख को जरूर पढ़ें।

KrediBee App क्या है? क्रेडिटबी से लोन कैसे लें?
TEJWIKI.IN

 

KrediBee App क्या है | What is KreditBee in Hindi

 

सामान्य रूप से KreditBee एक ऑनलाइन लोन देने वाला एप्लीकेशन है जिसकी मदद से कोई भी योग्य व्यक्ति घर बैठे आवश्यक दस्तावेजों की मदद से Instant Personal Loan प्राप्त कर सकता है। KreditBee के द्वारा भारत के किसी भी कोने में रहने वाला व्यक्ति आसानी से लोन ले सकता है। Finnovation Tech Solution Private Limited मुख्य रूप से KreditBee का कानूनी नाम है।

इस संस्था ने वर्ष 2018 में प्ले स्टोर पर इस ऐप को KreditBee के रूप में रजिस्टर किया था। वर्ष 2018 से अभी तक लाखों लोग इस ऐप से लोन प्राप्त कर चुके है। NBFC के द्वारा मान्यता प्राप्त और RBI के नियमों के अंतर्गत काम करने वाली इस कंपनी के Loan App KreditBee को 10 मिलियन से अधिक लोग अधिक डाउनलोड करके इस्तेमाल कर चुके है। साथ ही इसे 4.5 स्टार की रेटिंग भी प्राप्त है।

 

 

क्रेडिटबी से लोन कैसे लें | KreditBee Loan Apply in Hindi 

 

यदि आप KreditBee से लोन प्राप्त करना चाहते हो तो नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करो।

Step 1 :– Play Store की मदद से आप सबसे KreditBee App को डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लें।

Step 2 :– अब ऐप को ओपन कर लेने के बाद आपको अपनी भाषा यानी की Language का चयन करना है और Continue के विकल्प पर क्लिक करके Get Started ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 3 :– अब आपको Sign Up करने के लिए अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और Continue पर क्लिक करना है।

Step 4 :– अब आपके फोन नंबर पर OTP आयेगा जिसे भरना होगा और Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step 5 :– इसके बाद Term & Condition के बॉक्स को ✔️ करके Agree पर क्लिक करना है।

Step 6 :– आगे आपसे KrediBee Access मांगेगा उसे Allow कर देना है।

Step 7 :– इसके बाद अगले पेज पर फिर से Term & Condition और अन्य चीजों को Agree करना है।

Step 8 :– अब आपको अपना PAN Card नंबर डालना होगा और Submit पर क्लिक करना है।

Step 9 :– आगे आपको Employment Type सिलेक्ट करना होगा और Monthly Income भरना होगा तथा Submit पर क्लिक करना है। ध्यान रहे की आपकी मासिक आय 10000 या अधिक होनी चाहिए।

Step 10 :– इसके बाद KrediBee द्वारा आपकी Loan Eligibility जांच की जाएगी।

Step 11 :– जैसा की अब आप देख सकते हो हमारे द्वारा भरी गई मासिक आय के आधार पर KreditBee हमें 50000 तक का लोन देने के लिए तैयार है। अब आपको Continue to Apply पर क्लिक करना होगा।

Step 12 :– इसके बाद जैसे ही आपकी लोन लेने की योग्यता को मान्यता मिल जाए तो अब आपको लोन प्राप्त करने से संबंधित सभी दस्तावेजों को Submit करना होगा और आपके दस्तावेजों को जैसे ही KreditBee द्वारा वेरिफाई कर लिया जाएगा KrediBee App तो आपके बैंक अकाउंट में Loan की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

इस तरह से आप KreditBee Loan App की मदद से लोन प्राप्त कर सकते हो। उम्मीद है आपको समझ में आ चुका होगा की KreditBee Se Loan Kaise Le?

 

KreditBee से Loan लेने के लिए योग्यता | KreditBee Loan Eligibility

 

यदि आप KreditBee से लोन लेना चाहते हो तो निम्नलिखित योग्यता आपके पास होनी चाहिए।

  • लोन लेने वाला व्यक्ति भारत देश का निवासी होना चाहिए
  • लोन लेने के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए
  • आवेदक के पास मासिक आय या फिर आय का कोई निश्चित स्त्रोत होना चाहिए

अगर आप ऊपर लिखित योग्यता की सीमा को पार कर लेते हो तो आप KreditBee से Instant Loan ले सकते हो।

 

KreditBee से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Important KreditBee Loan Documents

 

जब आप KreditBee Loan Apply कर रहे हो तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र के रूप में पैन कार्ड, बिजली बिल, गैस आदि जिस पर आपका पता लिखा हो
  • मासिक आय के प्रमाण के रूप में बैंक स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

 

क्रेडिटबी पर्सनल लोन के प्रकार | Types of KreditBee Personal Loan in Hindi 

 

आप KreditBee की मदद से 3 प्रकार के Personal Loan ले सकते हो।

1. Flexi Personal Loan (फ्लेक्सी पर्सनल लोन)

KreditBee द्वारा Flexi Personak Loan के अंतर्गत आवेदक को 1000 रुपए से 50000 रुपए तक का लोन 62 से 180 दिनों तक के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। Flexi Personal Loan लेने के लिए आवेदक के पास पैन कार्ड और निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए। KreditBee द्वारा Flexi Personal Loan 10 मिनट के अंदर आवेदक के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

2. Personal Loan For Salaried (वेतनभोगी के लिए व्यक्तिगत लोन)

जैसा की आपको नाम से ही पता चल रहा होगा की यह लोन मुख्य रूप से KreditBee नौकरीपेशा लोगों को देता है। KrediBee App  इस लोन के तहत आवेदक 50000 से लेकर 150000 रूपए तक का लोन ले सकता है। लोन की यह राशि सीधे ही आवेदक के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। यह लोन 3 महीने से 12 महीने के लिए दिया जाता है तथा इसके लिए आवेदक के पास पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और सैलरी स्लिप होना चाहिए।

3. Online Purchase Loan (ऑनलाइन खरीद लोन)

आपको इसके नाम से ही समझ में आ रहा होगा की इस लोन का उपयोग आवेदक किसी भी तरह की खरीदारी के लिए कर सकता है। जब आवेदक को किसी भी प्रकार की वस्तु को आवश्यकता होगी तो वह KreditBee Online Purchase Loan से उस वस्तु को आसानी से खरीद सकता है और बाद में EMI द्वारा भुगतान कर सकता है।

Online Purchase Loan के द्वारा आवेदक KreditBee App पर E–Vouchers प्राप्त कर सकता है और KreditBee के द्वारा फ्लिपकार्ट, अमेजॉन और अन्य शॉपिंग प्लेटफार्म पेमेंट कर देते है। इसे आप एक तरह से Credit Card सेवा की भांति समझ सकते हो।

क्रेडिटबी से कितना लोन ले सकते हैं?

यदि आपको नही मालूम की आप क्रेडिटबी ऐप से कितना लोन सकते हो तो आपको बताना चाहेंगे की आप कम से कम 1000 रुपए और अधिकतम 400000 रुपए तक का लोन KreditBee App से ले सकते हो।

क्रेडिटबी लोन पर कितना ब्याज लगता है?

यदि आप KreditBee से लोन लेना चाहते हो लेकिन इससे पहले आप जानना चाहते हो की आपको लोन लेने के लिए कितना ब्याज देना होगा तो आपको बताना चाहेंगे की KreditBee द्वारा लोन लेने पर आपको 0% से 29.95% तक ब्याज देना होगा लोन की राशि पर। ब्याज की यह दर समय के साथ कम या ज्यादा हो सकती है।

क्रेडिटबी से कितने समय के लिए लोन मिल सकता है?

एक आवेदक के लिए KreditBee Loan Tenure 62 दिनों से लेकर 180 दिन के बीच होता है।KrediBee App  यानी की आवेदक KreditBee लोन कम से कम 62 दिनों में चुका सकता है जबकि अधिकतम 15 महीनों के भीतर चुका सकता है। यह सारी चीजे लोन की राशि पर निर्भर करती है।

 

KreditBee App की विशेषताएं क्या क्या है | KreditBee Loan App Features in Hindi

  • KreditBee 100% सुरक्षित और विश्वशनीय लोन ऐप है
  • KrediBee के द्वारा घर बैठे आसानी से लोन प्राप्त किया जा सकता है
  • KreditBee पर लोन अप्रूवल काफी जल्दी मिल जाता है
  • लोन अप्रूव होने के बाद लोन की राशि तुरंत KreditBee द्वारा आवेदक के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है
  • काफी कम दास्तेवेजों की मदद से KreditBee द्वारा लोन प्राप्त किया जा सकता है
  • कम मासिक किश्त के साथ क्रेडिटबी से बड़ी राशि लोन के रूप में प्राप्त हो जाती है
  • भारत के किसी भी कोने में रहकर लोन प्राप्त किया जा सकता है

CreditBee Contact Details in Hindi

अगर आपको KreditBee द्वारा लोन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़े तो आप नीचे दिए गए Contact Details पर संपर्क कर सकते हो।

  • Official Website – https://www.kreditbee.in/
  • Email – help@KreditBee.in
  • Contact number – 08044292200
  • Application – KreditBee Personal Loan App
  • KreditBee Office Address – 16/3, Adarsh Yelavarthy Centre, opp to Frank Anthony School, Cambridge Layout, Jogupalya Bangalore Karnataka 560008 India

 

FAQ:- KreditBee Personal Loan से संबंधित अन्य प्रश्न

 

Q.1 KreditBee का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Ans :– 08044292200 KreditBee का कस्टमर केयर नंबर है।

Q.2 KreditBee से कितना लोन ले सकते हैं?

Ans :– एक व्यक्ति KreditBee से 1000 रुपए से लेकर 4 लाख रूपए तक का लोन KreditBee से ले सकता है।

Q.3 क्रेडिटबी का लोन न चुकाने पर क्या होता है?

Ans :– यदि आप समय पर KreditBee का लोन चुकाने में असमर्थ होते हो तो आपको पेनलेटी का का भुगतान करना होगा और अधिक ब्याज भी देना होगा।

Q.4 KreditBee पर लोन का रिपेमेंट कैसे करें?

Ans :– Net Banking, Debit Card, UPI, Paytm Wallet और Bank ट्रांसफर द्वारा आप KreditBee पर लोन का रिपेमेंट कर सकते हो।

इन्हे भी जरूर पढ़े 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख KrediBee App क्या है? क्रेडिटबी से लोन कैसे लें? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment