दोस्तों Light Pen क्या होता है? (कार्य, प्रकार और उपयोग ) ;-लाइट पेन के बारे में शायद ही आपको पता होगा क्योंकि इस तरह के डिवाइस का इस्तेमाल आजकल बहुत कम होता है। लेकिन पहले यह एक बहुत ही उपयोगी डिवाइस हुआ करती थी। इसकी मदद से कंप्यूटर में कई काम सही तरीके से किए जा सकते हैं।
लाइट पेन कम्प्यूटर की एक इनपुट डिवाइस है। जिसके बारे में हम इस लेख में पूरी तरह से जानेंगे। इस लेख में हम आपको लाइट पेन के उपयोग, फायदे, नुकसान आदि के बारे में बताएंगे।
तो बिना देर किए इस लेख को शुरू करते है और जानते है की लाइट पेन क्या होता है (Light Pen Kya Hota Hai) –
Light Pen क्या होता है? (What is Light Pen)
Light Pen कंप्यूटर की एक Input Device होती है. जो कंप्यूटर में माउस की तरह ही काम में लाई जाती है. Light Pen को एक Pointer Device भी कह सकते हैं. Light Pen को कंप्यूटर Screen के ऊपर से चलाते हैं. Light Pen की मदद से कंप्यूटर Screen में किसी भी Icon पर क्लिक कर सकते हैं, उसे Open कर सकते हैं. यह Enter और OK की तरह ही काम करता है.
Light Pen किसी Text को Edit करने के काम भी आता है. यह Device बिलकुल Pen की तरह ही रहती है लेकिन इससे किसी पेपर में नहीं लिखा जा सकता है. क्योंकि यह Electronic Pen होती है. इस पेन की निब से प्रकाश की तरंगे निकलती है.
Light Pen से केवल कंप्यूटर Screen में लिखा जा सकता है. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे Use करने के लिए कंप्यूटर में अलग से किसी भी प्रकार के Software को Install करने की जरुरत नहीं पड़ती है.
- इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए? इंट्राडे ट्रेडिंग क्या होती है?
- Photo पर नाम कैसे लिखें Android और Jio Phone में
- कंप्यूटर का आविष्कार किसने और कब किया था? पूरी जानकारी
Light Pen का अविष्कार (Invention of Light Pen)
लाइट पेन का Prototype1950 में अमेरिका में बनाया गया था. लाइट पेन के अविष्कार का श्रेय Ben Gurly को जाता है. उन्होंने 1959 में माउस का Idea लेकर Light Pen का अविष्कार किया था.
Light Pen कैसे काम करता है? (How does Light Pen work)
कंप्यूटर में काम करते समय Light Pen एक रिसेप्टर की तरह काम करता है. यह स्क्रीन पर पिक्सल को बनाता है.
इसमें एक विशेष प्रकार की फोटोशेल लगी होती है. जब Light Pen को कंप्यूटर Screen के ऊपर ले जाया जाता है और इसके बटन को दबाया जाता है तो इसमें जो Electronic Device लगी रहती है वह Screen पर Light से Image को बनाती है.
इसका Fotoshell Screen के Location का पता करके CPU को सिनगल भेजता है, जिससे कंप्यूटर Screen में Icon Select होता है और Text Edit होता है.
Light Pen कितने प्रकार के होते है ? (How many types of Light Pen are there)
लाइट पेन मुख्य रूप से चार प्रकार के होते हैं –
- Corded Light Pen (कॉर्डेड लाइट पेन)
- Battery Light Pen (बैटरी लाइट पेन)
- Design Light Pen (डिजाइन लाइट पेन)
- LED Light Pen (एलईडी लाइट पेन)
1. Corder Light Pen (कॉर्डेड लाइट पेन)
अधिकतर पुराने डिज़ाइन के Light Pen Corded होते हैं. इनके पीछे एक पेन जुडी होती है. इस प्रकार के पेन को Recharge करने की आवश्यकता नहीं होती है.
2. Battery Light Pen (बैटरी लाइट पेन)
यह क्रॉस लाइट पेन होते हैं, जब इनका इस्तेमाल किया जाता है तो यह बहुत Bright Light पैदा करते हैं. इसकी Battery लम्बे समय तक बनी रहती है.
3. Design Light Pen (डिजाइन लाइट पेन)
इस प्रकार के Light Pen Designer के लिए बने होते हैं जिसकी मदद से Designer Light का इस्तेमाल करके Sketch बना सकते हैं.
4. LED Light Pen (एलईडी लाइट पेन)
जब इस प्रकार के Light Pen का इस्तेमाल किया जाता है तो यह चमकीले रंग पैदा करती है.
Light Pen के इस्तिमाल (Use of Light Pen)
लाइट पेन के कुछ मुख्य उपयोग निम्न हैं –
- कंप्यूटर में बारीकी से ग्राफ़िक डिज़ाइन में लाइट पेन इस्तेमाल में लाई जाती है.
- Penting करने में भी लाइट पेन का इस्तेमाल किया जाता है.
- कंप्यूटर Screen में Text को Edit करने के लिए.
- कंप्यूटर स्क्रीन में दिख रहे Icon को Select करने और Open करने के काम भी आती है.
- किसी Image या Text को Highlight करना या Point करना भी लाइट पेन से कर सकते हैं.
- लाइट पेन को एक Locater के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
- खेती से कैसे पैसे कमाए? खेती से पैसे कमाने 05 सरल तरीके
- 2023 में किराना स्टोर्स से पैसे कमाए “07” बेहतरीन उपाय
Light Pen से लाभ (Benefits of Light Pen)
- लाइट पेन की मदद से बड़ी आसानी से कंप्यूटर स्क्रीन में Icon को Select कर सकते हैं.
- इससे Painting करना बहुत आसान है.
- बारीकी के साथ Graphic Design कर सकते हैं.
- छोटे होने के कारण ये बहुत कम जगह घेरते हैं.
Light Pen से हानि (Disadvantages of Light Pen)
- LCD Monitor के साथ लाइट पेन काम नहीं कर पाता है.
- अगर आप लम्बे समय बाद लाइट पेन का इस्तेमाल करते हैं तो इसे चलाने में मुश्किल का सामना करना पड़ता है.
FAQ:- Light pen से सम्बंधित सवाल जवाब :-
लाइट पेन कौन सी डिवाइस है?
लाइट पेन Computer की इनपुट डिवाइस है.
लाइट पेन का क्या कार्य है?
लाइट पेन से कंप्यूटर स्क्रीन में किसी भी Icon को Select कर सकते हैं, Text Edit कर सकते हैं.
लाइट पेन का अब इस्तेमाल कम क्यों होता है?
लाइट पेन पहले बहुत अधिक उपयोग में लाये जाते थे लेकिन आज के समय में इनका उपयोग बहुत कम हो गया है. इसका मुख्य कारण है कि कंप्यूटर में काम करते समय इसे चलाने में थोडा मुश्किल होती थी और Touch Screen के आने से भी इनका इस्तेमाल बहुत कम हो गया है.
लाइट पेन का अविष्कार किसने किया?
लाइट पेन का इस्तेमाल 1959 में Ben Gurly ने किया था.
इन्हे भी जरूर पढ़े
- Mobile से डबल रोल वीडियो कैसे बनाते है, बेहतरीन तरीका
- विंडोज रजिस्ट्री क्या होता है? विंडोज रजिस्ट्री का उपयोग कैसे करें?
- Chat GPT क्या होता है? जाने ChatGPT का उपयोग कैसे करें?
- कैप्चा Solve करके पैसे कैसे कमाए, Top 7 तरीकें
- IMDB Rating क्या होता है? जाने IMDB पर रेटिंग कैसे करें?
Conclusion