MAC Address kya hota hai? MAC address क्यों जरूरी है?

दोस्तों MAC Address kya hota hai? MAC address क्यों जरूरी है? :-अगर आपको टेक्नोलॉजी में रूचि है तो अनेक सारे ऐसे टर्म होते हैं जिनके बारे में अनेक लोगों को पता नहीं होता है पर ये बहुत काम के होते हैं. उन्हीं में से एक टर्म है MAC Address जो कि हर एक नेटवर्किंग डिवाइस के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

लेकिन क्या आप जानते हैं MAC Address क्या है, मैक एड्रेस कितने प्रकार के होते हैं, मैक एड्रेस की विशेषताएं, मैक एड्रेस के उपयोग तथा मैक एड्रेस और IP एड्रेस में क्या अंतर है. अगर आप इन सब सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ें. साथ में ही आपको इस लेख में जानने को मिलेगा कि आप कैसे अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल के मैक एड्रेस का पता कर सकते हैं.

तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को और शुरुवात से जानते हैं मैक एड्रेस क्या होता है इन हिंदी.

 

MAC Address kya hota hai? MAC address क्यों जरूरी है?
TEJWIKI.IN

 

MAC Address kya hota hai (what is mac address)

 

MAC Address नेटवर्क डिवाईस को आंवटित किया गया विशिष्ट पहचान संख्या (Unique Identification Number) है. जिसे मैन्युफैक्चर द्वारा डिवाइस की मेमोरी (ROM) में या फिर अन्य विधि द्वारा डिवाइस में ही एम्बेड किया जाता है. यह एड्रेस डिवाईस के Network Interface Card (NIC) को आंवटित होता है. जो एक से ज्यादा भी हो सकता है.

MAC Address को IEEE 802 नेटवर्क के सभी नेटवर्क्स (ईथरनेट, ब्लुटूथ, वायरलेस आदि) में इस्तेमाल किया जाता है. IEEE 802 नेटवर्क की Data Link Control (DLC) लेयर के दो भाग होते है. पहला, Logical Link Control लेयर और दूसरा भाग Media Access Control लेयर होता है. MAC Address वही दूसरा भाग है.

नेटवर्क से जुडे प्रत्येक डिवाइस का MAC Address सार्वभौमिक विशिष्ट (Universal Unique) होता है. यानि हर डिवाइस का अलग MAC Address Assign होता है. इस भौतिक पहचान से ही डिवाइस आपस में कम्युनिकेट कर पाते हैं. और डिवाइस की पहचान भी आसानी से सुनिश्चित हो पाती है.

MAC की फुल फॉर्म Media Access Control Address होती है. इसे डिवाइस का Physical Address भी कहते है. साथ ही MAC Address को Networking Hardware Address, Burned-in Address (BIA) एवं Ethernet Hardware Address (EHA) के नाम से भी जाना जाता है.

 

MAC Address की संरचना (Structure of MAC Address)

 

नेटवर्क डिवाइस लाखों की संख्या में मौजूद होने के कारण MAC Addresses की संख्या का दायरा भी व्यापक है. क्योंकि प्रत्येक डिवाइस को Unique MAC Address Assign करना पड़ता है.

इस विशिष्ट और जटिल काम को करने के लिए IEEE के मानकों और सिफारिशों का इस्तेमाल किया जाता है. एक MAC Address 48-bit में 12 अंकों का विशिष्ट पहचान नंबर है. जिसे 2 अंकों के समूह में 6 संख्या में लिखा जाता है. प्रत्येक संख्या को : से अलग किया जाता है.

MAC Address को Colon-Hexadecimal Notation में लिखना जरूरी नहीं है. इसे Period-Separated Hexadecimal Notation में तथा Hyphen-Hexadecimal Notation में लिख सकते है. अलग-अलग कंपनिया अपनी सुविधानुसार भिन्न Separators का इस्तेमाल करती है.

MAC Address की 12 अंक में पहली छह संख्याएं मैन्युफैक्चरर की पहचान होती है, जिसे Organizational Unique Identification (OUI) कहा जाता है. इस संख्या को IEEE की Registration Authority Committee द्वारा Assign किया जाता है.

 

कुछ लोकप्रिय OUI का नाम और पहचान (Some popular OUI names and identities)

 

3C:5A:B4 – GOOGLE INC.

3C:D9:2B – HP (HEWLET PACKARD)

CC:46:D6 – CISCO

00:9A:CD – HUAWEI TECHNOLOGY

00:14:22 – DELL

FC:FC:48 – APPLE INC.

BC:83:85 – MICROSOFT INC.

FC:F8:AE – INTEL

FC:F1:36 – SAMSUNG

FC:CF:62 – IBM

Ad 1fotech
बाकि छह नंबर Network Interface Card का प्रतिनिधित्व करते है. इन नंबर को मैन्युफैक्चरर अपनी सुविधानुसार आवंटित करते है. ताकि ये अपने डिवाईस को पहचान सके.

 

MAC Address के विभिन्न प्रकार (Different Types of MAC Address)

 

  • Unicast
  • Multicast
  • Broadcast

 

नेटवर्क डिवाईस का मैक एड्रेस का कैसे पता लगाए (How to find mac address of network device)

 

आप कम्प्युटर तथा मोबाईल से जुडे हुए नेटवर्क डिवाइसों के मैक एड्रेस का पता आसानी से लगा सकते है. इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को आजमाए. हम यहाँ Windows PC तथा Android Smartphone दोनों का तरीका बता रहे है.

 

मैक एड्रेस की विशेषताएं (Features of MAC Address)

 

MAC Address की प्रमुख विशेषताएं निम्न हैं –

  • MAC Address OSI मॉडल के डेटा लिंक लेयर पर काम करता है.
  • प्रत्येक डिवाइस का MAC Address यूनिक होता है.
  • MAC Address 12 अंकों और 48 बिट का कोड होता है. जिसमें 24 बिट का इस्तेमाल OUI (ऑर्गनाइजेशन यूनिक आइडेंटिफ़ायर) के लिए किया जाता है, और 24 बिट्स NIC के लिए किया जाता है.
  • मैक एड्रेस को प्रत्येक डिवाइस पर हेक्साडेसिमल प्रारूप में दर्शाया जाता है जिसमें 0 से 9 और A से F तक का इस्तेमाल किया जाता है. जैसे कि 00:0a:91:7d:67:11.
  • मैक एड्रेस 6 ब्लॉक में बंटा होता है और प्रत्येक ब्लॉक कोलन (:) सिंबल द्वारा अलग होता है.

 

मैक एड्रेस के उपयोग कैसे किया जाता है? (How are MAC addresses used)

 

मैक एड्रेस के अनेक उपयोग होते हैं जैसे कि –

  • कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या नेटवर्किंग डिवाइस एक दुसरे से MAC Address के द्वारा ही कनेक्ट रहते हैं.
  • अगर आपका लैपटॉप कहीं खो जाता है तो आप मैक एड्रेस के द्वारा अपने लैपटॉप को ट्रैक कर सकते हैं.
  • अगर आप ISP (इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर) से इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं और बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो ISP आपके मैक एड्रेस को Block कर देते हैं जिससे कि आप इन्टरनेट एक्सेस नहीं कर पायेंगे.
  • नेटवर्क में किसी भी डिवाइस को MAC Address के द्वारा ही पहचाना जाता है.

 

Windows PC में MAC Address देखने का तरीका (How to see MAC Address in Windows PC)

 

Step: #1

सबसे पहले Start Button पर क्लिल्क कीजिए या फिर की-बोर्ड से Windows Key दबाईयें. यदि आपने टास्कबार पर सर्च बॉक्स जोड रखा है तब आप इस स्टेप को ना करें.

Step: #2

अब विंडॉज के सर्च बॉक्स में “cmd” टाईप करके एंटर दबाएं. या फिर आप Start > All Programs > Accessories > Command Prompt को फॉलो करके भी Windows Command Prompt को ओपन कर सकते है.

Step: #3

ऐसा करने पर आपके सामने Windows Command Prompt खुल जाऐगा. अब जहाँ भी करसर टिमटिमा रहा है. वहाँ पर “ipconfig/all” टाईप करें और फिर एंटर दबाएं. इसे लिखते समय स्पेलिंग त्रुटि से बचे.

Step: #4

आपके कम्प्युटर से कनेक्टेड सभी नेटवर्क डिवाईसों के मैक एड्रेस आपके सामने खुल जाएंगे. आप एक-एक करके इन्हे देख सकते है. यह एड्रेस Physical Address के रूप में दिखाई देगा. सहायता के लिए नीचे स्क्रीनशॉट देखिए.

Showing MAC Address in Windows Command Prompt
विंडॉज कमांड में एक पीसी का मेक एड्रेस दिखता हुआ

 

Android Device का MAC Address Check करना (Checking MAC Address of Android Device)

 

यदि आप अपने स्मार्टफोन का मैक एड्रेस जानना चाहते है तो इस प्रक्रिया को अपनाएं. यदि नीचे बताए तरीके से आप MAC Address नहीं खोज पाते है तब आप अपने Device Manual या फिर Manufacturer Website पर जाकर इसके बारे में जानकारी करें. वैसे आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी. आप इस तरीके को आजामाएं.

Step: #1

अपने स्मार्टफोन की सेटिग पर टैप करें.

Step: #2

अब General में जाकर About पर टैप करें. यदि आपके पास Android का लोवर वर्जन है तब आप शायद आप Settings > About Device के माध्यम से भी यहाँ पहुँच सकते है.

Step: #3

इसके बाद Status पर टैप करें. ऐसा करते ही आपके सामने Android Device का Status Open हो जाएगा.

Step: #4

यहाँ पर आपको Wi-Fi Address या फिर WLAN Address दिखाई देगा. यही आपके स्मार्टफोन का MAC Address है. यहाँ पर अपने डिवाइस की अन्य जानकारी भी चैक कर सकते है.

 

MAC address क्यों जरूरी है? (Why is MAC address important)

 

MAC ADDRESS का इस्तेमाल Application, Wireless Network या किसी भी प्रकार के filtering प्रोसेस में काम में लिया जाता है। इसका इस्तेमाल करना जरूरी है MAC Address kya क्योंकि इसकी मदद से कोई अन्य व्यक्ति आपके नेटवर्क को Access नहीं कर सकता। यदि व्यक्ति WiFi Router का इस्तेमाल कर रहा है और रोटर के पासवर्ड लीक हो जाते हैं तो मेंक ADDRESS उसे चोरी होने से रोक लेता है।

यह IP ऐड्रेस बदलने पर भी Device की पहचान करने में व्यक्ति की मदद करता है। मोबाइल या लैपटॉप का IP Address बदला जा सकता है, परंतु MAC address नहीं बदला जा सकता। यदि मोबाइल फोन या लैपटॉप चोरी हो जाता है, तो इस mac ADDRESS की मदद से मोबाइल या लैपटॉप को ढूंढा जा सकता है। यह डिवाइस की लोकेशन को ट्रैक करने के काम में आता है।

 

FAQ:-MAC Address के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-

 

मैक एड्रेस क्या होता है?

मैक एड्रेस किसी डिवाइस का एक यूनिक फिजिकल एड्रेस होता है जिसके द्वारा नेटवर्क में डिवाइस को पहचाना जाता है.

 

मैक एड्रेस का फुल फॉर्म क्या होता है?

MAC Address का फुल फॉर्म Media Access Control होता है.

 

मैक एड्रेस का क्या काम होता है?

किसी भी नेटवर्क में डिवाइस को पहचानने के लिए मैक एड्रेस का इस्तेमाल किया जाता है. मैक एड्रेस के द्वारा भी डेटा सही डिवाइस में पहुँच पाता है.

 

मैक एड्रेस कितने प्रकार के होते हैं?

मैक एड्रेस 3 प्रकार के होते हैं Unicast, Multicast और Broadcast.

 

इन्हे भी जरूर पढ़े 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दोस्तों MAC Address kya hota hai? MAC address क्यों जरूरी है? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Join our Telegram Group

Leave a Comment