Mobile से डबल रोल वीडियो कैसे बनाते है, बेहतरीन तरीका

दोस्तों Mobile से डबल रोल वीडियो कैसे बनाते है, बेहतरीन तरीका :- अपने एंड्राइड मोबाइल से Double Role Video कैसे बनाये – आपने कई फिल्मो में अभिनेताओ को डबल रोल करते देखा होगा l बैसे फिल्मो के डबल रोल कंप्यूटर से एडिट किये जाते है l लेकिन आप बिना किसी कंप्यूटर कि मदद से अपने एंड्राइड मोबाइल से अपना डबल रोल वीडियो बना सकते है l और ये बहुत ही आसान है जैसे आप अपने मोबाइल से रिकॉर्डिंग करते है उसी तरह रिकॉर्डिंग करके आप आप अपना या अपने दोस्त का डबल रोल वीडियो बना सकते है l double role video बना कर अपने दोस्तों को whatsapp facebook पर share कर सकते है

इसके लिए आपको अपने playstore से app इनस्टॉल करना पड़ेगा l यहाँ हम आपको दो apps के बारे में बता रहे है l ये दोनों app डबल रोल वीडियो बनाने में काफी पोपुलर है आप दोनों को try करके देख सकते है

Mobile से डबल रोल वीडियो कैसे बनाते है, बेहतरीन तरीका
TEJWIKI.IN

 

Double Role Video बेहतरीन तरीका (Double Role Video best way)

 

डबल रोल वीडियो बनाने के लिए बहुत सारे मोबाइल Apps आते है. जो की मदद करते है Double Role Video मोबाइल पर बनने के लिए एक ऐसे ही Mobile Apps के बारे में जानकारी देने वाले है. यहाँ पर स्टेप-स्टेप गाइड मिलेगा ऐसे में जो लोग चाहते है की वह मोबाइल पर ही मूवी जैसा डबल रोल बना सके.

Step 1: सबसे पहले आप अपने एंड्राइड स्मार्टफोन के प्ले स्टोर और सर्च बॉक्स में “Split Video & Camera” टाइप करे के सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करे.
Step 2: जब आपके एंड्राइड फ़ोन में स्पिल्ट वीडियो & कैमरा अप्प्स इनस्टॉल हो जाये. तो आप उसे ओपन करे आपको डबल रोले वीडियो बनाना है तो वीडियो आइकॉन पर क्लिक करे. या आपको को डबल रोले पिक्चर लेना है तो कैमरा वाले आइकॉन पर क्लिक करे.
Step 3: जैसे ही आप वीडियो या कैमरा वाले आइकॉन पाक क्लिक करेंगे आपके शामे. वीडियो रिकॉर्डिंग या कैमरा ओपन हो जाएगी और उसकी स्क्रीन 2 पार्ट में डिवाइड रहेगी. एक तरफ बलौर रहेंगे और एक तरफ आपका वीडियो रिकॉर्डिंग होगा.
But यह पर आपको को ध्यान देना है की. जिस तरफ वीडियो रिकॉर्ड हो रहा है उसके दूसरी तरफ बलौर होगा जिसे आप अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते है. जैसे ही आप एक तरफ का वीडियो रिकॉर्डिंग करके स्टॉप बटन पर क्लिक करेंगे. वैसे ही दूसरी तरफ की रिकॉर्डिंग स्टार्ट हो जाएगी.
Step 4: जैसे ही दोनों तरफ की रिकॉर्डिंग पूरी हो जाये. उसके बाद आप अपने डबल रोले का वीडियो देख सकते है और इसे व्हाटप्प फेसबुक इंस्टग्राम पर सेंड करके लाखो लिखे सकते है.

Real Double Role कैसे बनाते है ? (How to make Real Double Role)

 

मोबाइल अप्प से बस बेसिक तरीके से Double Role Video बनाये जाते है. ऐसे में अगर प्रोफेशनल तरीके से डबल रोल वाले वीडियो बनाने है. तो इसके लिए कप्यूटर पर बनाना होगा क्योकि मोबाइल पर ऐसा करना आसान नहीं होगा और ग्रीन स्क्रीन और Chromakey जैसे तकनीक की मदद से ऐसा किया जाता है.

हमने इसके बारे में बताया है की कैसे Video Editing सीख सकते है? ऐसे में कोई भी Camtasia जो की एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है. उस पर किस तरह से किसी भी वीडियो को एडिट किया जा सकता है.

 

प्रोफेशनल तरीके से डबल रोल वीडियो बनाने के लिए कुछ चीज़ो की जरुरत होगी.

  • एक DSLR Camera
  • एक ग्रीन स्क्रीन
  • वीडियो एडिटिंग के लिए PC
  • वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर
  • वीडियो सॉफ्टबॉक्स लाइट

इन सब चीज़ो की जरुरत होती है. इसके बाद कोई भी ग्रीन स्क्रीन को सेट करके वीडियो रिकॉर्ड करना होता है. दो बार अलग अलग वीडियो रिकॉर्ड करना होता है ग्रीन स्क्रीन पर.

इसके बाद वीडियो को कंप्यूटर कॉपी करना होता है. फिर जिस भी वीडियो एडिटर में डबल रोल बनाना चाहते है उसको ओपन करे. जैसे की Camtasia, प्रीमियर प्रो वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर काफी पॉपुलर है. इस तरह के वीडियो के लिए उसके बाद आप दोनों ग्रीन स्क्रीन वाले वीडियो को सॉफ्टवेयर में ओपन करे.

 

फिर यहाँ पर Chromekey, Ultrakey या फिर Remove Background ऑप्शन का इस्तेमाल करके दोनों वीडियो से ग्रीन स्क्रीन को रिमूव कर देना है. इसके बाद दोनों वीडियो को किसी एक जैसे बैकग्राउंड लगाकर उनको एक साथ जोड़ सकते है.

Split Video And Camera

 

इस app में video एडिट करना बहुत ही आसन है l इसे 500 thousand से भी लोग इनस्टॉल कर चुके है l इस app का size 18.54 mb है l चलिए जानते है इसमें आपको क्या करना है

* इस app को आप इस link से भी इनस्टॉल कर सकते है l

 

* जब आप इसे ओपन करेंगे तो इसमें दो option आयेंगे l एक वीडियो का और दूसरा फोटो का इसमें आप फोटो को भी डबल रोल बना सकते है l

* वीडियो पर क्लिक करेंगे तो इसका कैमरा ओपन हो जायेगा जिसमे आपको एक side साफ़ और दूसरी side थोड़ी धुंदली दिखाई देगी l

* पहले आपको एक side ( clean side ) की रिकॉर्डिंग करनी है फिर दूसरी side की l

* जरुरी बात जब आप रिकॉर्डिंग कर रहे हो आपका कैमरा हिलना नहीं चाहिए इससे क्लेअरिटी थोड़ी कम आती है l

* जब दोनों side की  रिकॉडिंग हो जाये तो सेव पर क्लिक कर दे कुछ देर बाद आपका double role video सेव हो जायेगा l

 

Kine Master

 

दूसरा app kine master है इसे 10 million से भी ज्यादा लोग इनस्टॉल कर चुके है l आप जान सकते है कि ये कितना पोपुलर app है l Mobile से डबल रोल इसकी रेटिंग 4.3 है जो कि काफी अच्छी मानी जाती है l इसमें पहले आपको अपने मोबाइल के कैमरे से  दोनों side के वीडियो रिकॉर्डिंग करने पड़ेगे l फिर इस app से आप एडिट करके वीडियो को डबल रोल बना सकते है l

* सबसे पहले अपने मोबाइल के कैमरे से दोनों side के दो video रिकॉर्डिंग करना है l

* इसके बाद इस app को ओपन करना है l इसे आप यहाँ से भी इनस्टॉल कर सकते है l

* ओपन करने के बाद empty project पर क्लिक करना है l

 

* इसके बाद media browser पर क्लिक करके पहला video सेलेक्ट करना है l

* दुसरे video के लिए आपको Layer > video icon पर क्लिक करके दूसरा वीडियो सेलेक्ट करना है l

जब दोनों वीडियो सेलेक्ट हो जाये प्ले की बटन दबाकर प्ले करे l दोनों video जुड़ कर एक साथ चलेंगे l

अगर वीडियो के बीच में हल्की लाइन दिखे तो आप इसे color adjustment से ठीक कर सकते है l इसके बाद आप इसे save पर क्लिक करके save कर सकते है थोड़ी प्रोसेस के बाद ये video save हो जायेगा l

 

डबल रोल वीडियो बनाने से लाभ (Benefits of making double roll video)

 

  • प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग स्किल सीख सकते है.
  • यह के प्रोफेशनल तरीका होता है जिससे वीडियो को और बेहतर बनाया जा सकता है.
  • डबल रोल वीडियो बनाकर यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर सकते है.

इस तरह के बहुत सारे एप्लीकेशन है जो की एंड्राइड फ़ोन पर काम करते है. इसी में से कुछ के बारे में जानकारी यहाँ पर मिलेगा.

 

इन्हे भी जरूर पढ़े 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Mobile से डबल रोल वीडियो कैसे बनाते है, बेहतरीन तरीका जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment