Moj App से पैसे कैसे कमाए ? -जानिए Moj App क्या है? (In hindi )

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि Moj App से पैसे कैसे कमाए ? भारत में नौजवानों के लिए जो बेहतरीन content बना सकते हैं उनके लिए tik tok, like,hello,vigo जैसे एप्स कमाई का एक आसान जरिया था जिसकी सहायता से लोग बहुत ही आसानी से कुछ पैसे कमा लेते थे और पॉपुलर भी हो जाते थे लेकिन चाइनीस ऐप के बैन हो जाने के बाद आप लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लेकिन कुछ नए एप्स पुराने एप्स की जगह लेने के लिए आ गए हैं। जो की आपको उन्ही एप्स की तरह पैसे देते हैं और इनमें भी आपको वीडियो बनाकर डालना होता है और आपके वीडियो पर लाइक व्यूज और शेयर के अनुसार आपको पैसे मिलते हैं जिनको आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। ऐसे में यदि आपने भी कोई शॉट वीडियो क्रिएटिंग ऐप को डाउनलोड किया है जैसे Roposo,मित्रो,MOJ,sharechat, आदि।

इन ऐप को आप Tik Tok जैसा इंडियन आप भी कह सकते है और अब आप इन से पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है कि इन एप्स से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि moj एप से पैसे कैसे कमाते हैं।

 

Moj App से पैसे कैसे कमाए ? -जानिए Moj App क्या है? (In hindi )
TEJWIKI.IN

 

Moj App क्या है? (What is Moj App)

Moj एक Short Video Making App है जिसमें आप 15 से 30 सेकंड का विडियो बनाकर अपलोड कर सकते हो. आप विडियो को Edit करके अधिक शानदार बना सकते हैं

आप Moj में Singing, Dance, Food, Comedy, Entertainment, Beauty, Lipsync, Tech आदि से सम्बंधित विडियो बनाकर शेयर कर सकते हैं. 

इस App को Share Chat के नेतृत्व में भारत में लांच किया गया. मौज एप्प पर विडियो डाल कर आसानी से पैसे कमाए जा सकते है.

 

 

Moj app किस देश का है? (Moj app which country)

 

Moj app पूरी तरह स्वदेशी app है इसे made in India प्रोग्राम के तहत बनाया गया है। प्ले स्टोर पर भारत में मोज एप टॉप 4 फ्री शॉर्ट वीडियो क्रिएटिंग एंड वीडियो शेयरिंग ऐप में शामिल है। इसमें आप 15 सेकंड से लेकर 1 मिनट तक के वीडियो बहुत ही आसानी से बना सकते है। बहुत से लोगों को लगता है कि मोज एप एक चाइनीज एप है जबकि यह एक भारतीय एप है यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते है जिसे लगता है की यह एक भारतीय एप नही है तो उसके साथ इस लेख जरूर शेयर करें।

 

Moj का मालिक कौन है? (Moj app owner country)

 

Moj app को अंकुश सचदेव ने बनाया है मोज एप बेंगलुरु भी आईटी कंपनी मोहल्ला टेक के अधीन है अतः इसका मालिक मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड है है इसे tik tok के भारत में बन होने के ठीक बाद 2020 में लॉन्च किया गया था। मोहल्ला टेक एक भारतीय कंपनी है और इस मालिक भी भारतीय है।

 

Moj App को Download कैसे करें (How to Download Moj App)

 

Moj App को Download करना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको अपने Play Store में जाना होगा और Moj लिखकर सर्च करना है

अब आपके सामने जो पहला रिजल्ट आ रहा है उस पर क्लिक करें और Install पर क्लिक करके Moj App को आसानी से Download कर सकते हैं. 

Moj App में अकाउंट कैसे बनाये (How to create account in Moj App)

 

Moj App को Download करने के बाद अगला स्टेप आता है इसमें अकाउंट कैसे बनाये इसके लिए नीचे बताई गयी पूरी Process को Follow कीजिए. 

  • Moj App को इनस्टॉल करने के बाद Open कर लीजिये. 
  • इसके बाद आप अपनी भाषा को चुनें.
  • भाषा को चुनने के बाद आपको इसमें Create Account का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसमें क्लिक करना है. 
  • इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर Signup पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
  • आपको उस OTP को डालकर Verify करना है.
  • OTP Verify करते ही आपका Moj में Account बन जायेगा. 

तो यह थी एक Simple Process जिसे Follow करके आप Moj App पर Account बना सकते हैं

 

Moj App में Video कैसे बनाये (How to make video in Moj App)

 

Moj App पर Account बनाने के बाद बारी आती है इसमें Video बनाने की और इसे अपलोड करने की. Moj App पर Video बनाने के लिए आप यह Step Follow करें – 

  • जब आप Moj App पर Account बना लेंगे तो आप इसके Homepage पर आ जायेंगे. यहाँ + वाले Icon पर क्लिक करें. 
  • जैसे ही आप + वाले Icon पर क्लिक करेंगे तो आपका कैमरा Start हो जाएगा. 
  • फिर आप इसमें Video बना सकते हैं. आप फ़िल्टर का इस्तेमाल करके Video को और भी आकर्षक और शानदार बना सकते हो.
  • फिर रिकॉर्ड किये गए Video को Moj App में Share कर सकते हो. आप चाहे तो पहले से ही रिकॉर्ड विडियो को भी Moj App में अपलोड कर सकते हैं. 

तो दोस्तों इस Process को Follow करके आप Moj App पर Video Record कर सकते हो.

 

  

Moj App से पैसे कैसे कमाए ?  (How to earn money from moz app)

 

इन निम्न बातों को ध्यान में रख कर आप मौज एप्प से पैसे कमा सकते है. इन तथ्यों को अमल करके मौज एप्प से पैसे कमाए.

आपको Moj App से पैसे कमाने के लिए पहले आपको इसमें अपने Follower की संख्या बढ़नी होगी तभी आप पैसे कमा सकते हैं. क्योकि आपने भी सुना होगा जिसके पास जनता है उसी के पास पैसा है.

जब Moj App में आपके Follower बढ़ जायेंगे तो आप नीचे बताये गए पांच तरीकों से पैसे कमा सकते हैं – 

 

#1 – Affiliate Marketing के मौज एप्प से पैसे कमायें 

 

Affiliate Marketing किसी भी अन्य माध्यम से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है. आप Moj App के द्वारा भी Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं.

आप अपने विडियो में किसी Product का Review दे सकते हैं और उसमें अपनी Affiliate Link को Add कर सकते हैं अब जब भी कोई यूजर आपके लिंक के द्वारा Product को खरीदता है तो बदले में आपको Commission मिलेगा. इस प्रकार आप Moj App पर Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कमा सकते हैं. 

 

#2 – Collaboration (सहयोग) के द्वारा पैसे कमा सकते है.

 

अगर आपके पास Moj App में बढ़िया Follower हैं तो आप छोटे Creator मतलब जिनके कम Follower होते हैं उनके साथ मिलकर कोई विडियो बना सकते हैं और बदले में उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं. Moj App से पैसे कमाने का यह तरीका भी बहुत शानदार है. 

 

#3 – ब्रांड Promotion करके Moj App से पैसे कमाये 

 

Promotion भी Moj App से पैसे कमाने का एक अच्छा माध्यम है. जब आपके Follower की संख्या अधिक होगी तो बहुत सारी Brand आपके पास आयेंगी और अपने प्रोडक्ट को Promote करने के लिए बोलेंगी. आप उनके प्रोडक्ट को Promote कर सकते हो और बदले में उनसे अच्छे पैसे ले सकते हो. 

 

#4 – Contest Video में भाग लेकर मौज से पैसे कमाए 

 

Moj App में कांटेस्ट चलते रहते हैं. उन कांटेस्ट में कुछ नियम होते हैं जिनको Follow करते हुए आपको Video बनाना होता है. आप भी उन कांटेस्ट में भाग लेकर एक शानदार विडियो बना सकते हो. और कांटेस्ट जीतने पर आपको मोबाइल, कार या पैसे के रूप में इनाम मिलता है. 

 

#5 – Other Moj User के अकाउंट को Promote करके 

 

Moj पर हर दिन हजारों की संख्या में नए Creator आते हैं जो अपनी प्रतिभा दिखाते हैं. जब वे Moj अकाउंट बनाते हैं तो उनके पास Follower की संख्या नहीं होती है. तो आप उनके Account को Promote कर सकते हैं और बदले में उनसे पैसे ले सकते हैं. 

 

Moj App की विशेषताएं (Feature of Moj App In Hindi)

 

 

मौज एप्प पर भविष्य (future on fun app)

 

Moj App पर दिन प्रतिदिन यूजर की संख्या बढती जा रही है जिससे यह App Popular होता जा रहा है. क्योकि लोग अधिकतर विडियो कंटेंट देखना पसंद करते हैं. और Moj भी एक Short Video Sharing Platform है.

अगर आप अभी से Moj App पर विडियो डालना शुरू कर देते हो तो भविष्य में आप इस App की मदद से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं.एक लाइन में कहें तो Moj App का भविष्य बहुत सुनहरा है.

 

FAQ- Moj ऐप से पैसे कैसे कमाएं से संबंधित सवाल जवाब –

 

1) क्या हम Moj App से पैसे कमा सकते हैं?

हां बिल्कुल अगर आप ऊपर बताया गया तरीके का पालन अच्छे से करते हैं, और आपके Moj Account पर काफी अच्छा Followers है तब आप बिल्कुल Moj App से पैसे कमा सकते है।

2) Moj App किस देश का है?

Moj App भारत देश का है, और इस ऐप की परेंट कंपनी Share Chat है।

3) Moj App से कितने पैसे कमा सकते हैं?

Moj App से कितने पैसे कमा सकते है, यह हमारे काम करने पर निर्भर करता है जैसा अच्छा हम काम करेंगे ठीक वैसा ही पैसे हम Moj App से कमा पाएंगे। 

4) Moj App में कितने Followers पर पैसा मिलता है?

Moj App पर कितने Followers पर पैसे मिलते है यह कोई Fix नहीं है, परन्तु आपके Account पर 5K से ऊपर Followers होना जरूरी है क्योंकि उसके बाद से ही आप अपने Moj Account से पैसे कमा सकते है।

  

 

Conclusion

  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Moj App से पैसे कैसे कमाए ? -जानिए Moj App क्या है? (In hindi ) जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


hi.wikipedia.org/wiki

Moj App से पैसे कैसे कमाए ? -जानिए Moj App क्या है? (In hindi )

 

 

Leave a Comment