OYO Rooms क्या है? OYO रूम कैसे बुक करे? पूरी जानकारी हिंदी में

दोस्तों, अगर आप जानना चाहते है की OYO Rooms क्या है, OYO Rooms कैसे बुक करते है और OYO Meaning In Hindi। तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है जिसमे हम आपको OYO Rooms से जुड़ी सभी जरूरी बाते बतायेंगे तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े।

तो जैसा की आपको पता ही है की जैसे जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है वैसे वैसे हमारा देश बदलता जा रहा है और तरक्की की ओर आगे बढ़ता जा रहा है इसके साथ साथ भारत की बहुत सी Companies ने अपना नाम भारत के साथ साथ बाकी देशों में भी बना लिया है।

तो आज हम आपको एक ऐसे ही कंपनी OYO के बारे में बतायेंगे। वैसे तो बहुत से लोगो ने OYO के बारे में सुना ही होगा क्योकि ये बहुत पुरानी और पॉपुलर कंपनी है और अगर OYO के बारे में नही भी पता तो कोई बुरी बात नही है।

जब भी हम कंही बाहर या दूसरे शहर में जाते तो सबसे बड़ी प्रॉब्लम हमें वंहा के Hotels को ढुंढने में होती है जिसमें हमारा काफी Time Waste होता है और जैसे तैसे हम Hotels ढुंढ भी लेते है तो उनका चार्ज इतना हाई होता है की हम उतना Pay नही कर पाते है।

लेकिन जब से OYO कंपनी आयी है तब से ये प्रॉब्लम लगभग खत्म हो गयी है क्योकि OYO Rooms को ढुंढना बहुत सरल है जिससे आपका बहुत सारा Time Save होता है और इसका चार्ज भी कम होता है जिसे आप आराम से Pay कर सकते है।

तो आज की पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की OYO क्या है, OYO Meaning In Hindi, OYO पर Room बुक कैसे करे और OYO Room Safe है या नही। तथा OYO के बारे में आपके मन में जितने भी Doubts है वो सभी आज की पोस्ट पढ़ने के बाद क्लीयर हो जायेंगे इसलिए आप पोस्ट को End तक जरूर पढ़ना। 

OYO Rooms क्या है? OYO रूम कैसे बुक करे? पूरी जानकारी हिंदी में
TEJWIKI.IN 

OYO Rooms क्या है?

यह भारत की एक बेस्ट कंपनी में से एक है जिसे हम OYO के नाम से भी जानते है। जिसके माध्यम से हम Online And Offline Hotels बुक कर सकते है, OYO में आप बड़ी आसानी से कंही भी और कभी भी अपने Budget के हिसाब से Best Facility Hotels बुक कर सकते है।

OYO के व्यापारिक नाम OYO Rooms, OYO Hotels And Homes और OYO है यह एक Private Company है जिसने बहुत ही कम समय में भारत के अलावा चीन, अमेरिका, नेपाल, जैसे 120+ कंट्री मे अपना नाम बनाया है।

OYO Full Form(OYO Meaning In Hindi)

बहुत से लोग Internet पर OYO Meaning In Hindi Search करते है तो आज में आपको बताता हूँ की OYO का हिंदी मे क्या मतलब है और OYO की Full Form क्या होती है।

तो OYO Rooms की Full Form On Your Own Rooms होती है जिसका हिंदी में मतलब होता है अपने ही कमरे में। इसका मतलब ये है की आप OYO Rooms में अपने कमरे की तरह आराम से और Securly रह सकते है।

जैसे आप अपने कमरे में रहते है बिल्कुल वैसे ही आप OYO Rooms में रह सकते है आपको जरा सा भी यह Fill नही होगा की आप किसी Hotel में रह रहे है।

OYO Rooms को किसने बनाया?

Ritesh Agarwal एक भारतीय Entrepreneur है और OYO Rooms के संस्थापक और CEO है| Ritesh Agarwal का जन्म 16 नवम्बर 1993 को ओरिसा में हुवा था| 13 साल की उम्र में उन्होंने SIM Card बेचना शुरू किया| Agarwal ने St. Johns Senior Secondary School से अपना High School का पढ़ाई पूरा किया और 2011 में कॉलेज की पढ़ाई के लिए दिल्ली गए| और उनके बारे में एक रोचक बात ये है OYO Rooms क्या है दुनिया के कई बड़े बड़े Entrepreneur जैसे मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स और स्टीव जॉब्स के तरह Agarwal भी College Dropout है|

सितम्बर 2018 तक Agarwaal का कंपनी OYO Rooms $1 अरब (7000 करोर) के आसपास का बन गया और उस समय Agarwal का अपना खुद का संपत्ति 2600 करोर के आसपास था| जुलाई 2019 में उन्होंने OYO का $2 अरब का Shares OYO के Shareholders से वापस खरीद लिया जिसके बाद कंपनी में Agarwal का हिस्सा तीन गुणा बढ़ गया|

OYO के संस्थापक के बारे में पूरी जानकारी

OYO के मालिक का नाम रितेश अग्रवाल है। जो एक College Dropout है। वे बचपन से ही Entrepreneur बनना चाहते थे। बचपन में उनका मन पढ़ाई पर नहीं लगता था। वे अपना ज्यादातर समय ट्रैवलिंग में बिताते थे। OYO Rooms क्या है वे कहीं भी ट्रैवल करने जाते हैं वहां पर होटल में रुकते थे। लेकिन वहां Hotels की खराब व्यवस्था के चलते उन्होंने सोचा कि क्यों ना अपना खुद का काम शुरू किया जाए।

तब उन्होंने साल 2012 में Oravel Stays नामक Website खोली। इसके लिए वे गुरुग्राम के एक होटल में गए और उसके मालिक से होटल पर Customers लाने के बदले Commissions लेने की बात रखी। उन्होंने सिर्फ 35,000 में होटल का रंग रूप पूरी तरह से बदल कर रख दिया। आगे जाकर उन्होंने सोचा कि क्यों ना अपनी एक कंपनी खोली जाए जिसके बाद उन्होंने Oravel Stays का नाम बदलकर OYO कर दिया।

OYO Rooms का इतिहास

सन 2012 में Ritesh Agarwal ने Oravel Stays को Launch किया जिसका मकसद था कम कीमत पर Hotels को List करना और Book करना| Ritesh Agarwal ने इस चीज़ पर कई महीनो तक Research किया, अलग अलग Hotels के Room में रहकर देखा, भारत के कई छोटे छोटे Hotels में भी रहे| OYO Rooms क्या है फिर इन्होने 2013 में इस कंपनी को OYO Rooms के नाम से रख दिया|

क्यूंकि कम भारे वाले Hotels में अच्छा सुविधा नहीं दिया जाता था इसलिए Hotels में हर तरह का सुविधा कम कीमत पर देने के लिए OYO ने Budget Hotels के साथ Partnership किया|

OYO का पुरे दुनियाभर में 17000 से भी ज्यादा कर्मचारी है और उनमे से 8000 कर्मचारी भारत और दक्षिण एशिया से है| OYO ने अपने Hotel Chain को और भी बेहतर बनाने के लिए भारत में 26 Training Institute भी खोला है|

OYO Rooms का Management कौन कौन करता है?

OYO में जो बड़े पद पर काम कर रहे है वो कोई Freshers नहीं है जो नौकरी के लिए OYO में Apply किया और उन्हें नौकरी मिल गया| बल्कि इनके कंपनी में ऐसे लोग शामिल जो पहले किसी बड़े कंपनी के लिए काम कर चुके है|

सन 2018 में OYO Rooms ने Aditya Ghosh को नियुक्त करने का ऐलान किया, जो पहले भारत के सबसे बड़े Airlines, Indigo का President थे| OYO ने Aditya Ghosh को अपने दक्षिण एशिया के Business का Chief Executive Officer (CEO) बना दिया है| Aditya Ghosh, OYO का भारत और नेपाल का Business को सँभालते है|

नवम्बर 2018 में OYO ने Max Healthcare के Executive Director, Rohit Kapoor को अपना नया Real Estate Business का CEO बनाया|

CTO

2016 में OYO ने ऐलान किया की उन्होंने Amazon India के Anil Goel को Chief Technical Officer और Chief Product Officer बनाया|

COO OYO China

OYO ने पहले Pepsi China के COO के रूप में काम करने वाले को China देश के लिए OYO का Chief Executive Officer (CEO) बनाया|

OYO UK

सितम्बर 2018 को OYO ने Jeremy Sanders को OYO UK का Head के रूप में नियुक्त किया जो Italian Fast Food Coco Di Mama के सह-संस्थापक है|

CEO OYO Technology & Hospitality Company, Japan

फेब्रुअरी 2019 में OYO ने Yahoo Japan के साथ मिलकर अपना Business का शुरुवात जापान में किया| OYO ने Booking.com के पूर्व Japan Market Leader को नियुक्त किया और उन्हें OYO Technology और Hospitality Company, Japan का CEO के रूप में नियुक्त किया|

CEO Southeast Asia and Middle East

अगस्त 2019 को OYO ने Dr. Mandar Vaidya को नियुक्त किया जिसका शिक्षा का बात किया जाए तो वो एक डॉक्टर है और Mckinsey का पूर्व Partner भी है| इन्हें OYO के South East Asia और Middle East के कार्यो को Lead करने का काम सौपा गया है|

तो ये लिस्ट में देख कर आप ये तो समझ गए होने की OYO के लिए बड़े पद पर काम करने वाले लोग कितना अनुभवी है और OYO Rooms क्या है वो पहले कितने बड़े कंपनी के लिए काम करते थे|

OYO Rooms Rules And Regulation In हिंदी (अन्य नियम एवं शर्ते)

जब भी कोई भी व्यक्ति Oyo Rooms से Room बुक करने जाते हैं. तब कुछ Rule और Regulation होते हैं. जिनका ध्यान रखना जरुरी होता हैं.

  • ओयो Company वालें मेहमानों(Guest) से उसके आगमन की स्थति या समय की पुष्टि करने के लिए Check-in तिथि के करीब Calls या Message कर सकता हैं.
  • यदि कंपनी कई बार कोशिश करने के बाद आपसे बात नहीं होती हैं, या कॉल नहीं उठाते हैं. या कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती हैं. तो Booking Room hold पर रखा जा सकता हैं. या Cancel(रद्द) की जा सकती हैं.
  • Room Available(उपलब्धता) की स्थति में Oyo आपकी Booking को पुनः स्थापित करने की कोशिश करेगा, जब आप ओयो से सम्पर्क करेंगे. और आप किसी भी Payment Option(विकल्प) से भुगतान कर देते हैं तब.
  • Oyo कंपनी हमेशा बेहतर सर्विस देने की कोशिश करती रहती हैं. इसलिए ओयो अपना अनुभव जानने के लिए कस्टमर से Calls या Message के द्वारा प्राप्त कर सकती हैं, की आपको Oyo room का अनुभव कैसा रहा? आपको कुछ कमी तो नहीं लगी हैं. वगेरा-वगेरा. यह रूम से Check-out होने के बाद ही अनुभव(experience) पूछती हैं.
  • कई बार Oyo offer भी प्रदान करती हैं.
  • Oravel Hotels और Homes Private Limited (“OYO”) या इसके कोई भी सहयोगी या कर्मचारी, सलाहकार, तीसरे पक्ष के विक्रेताओं, सहयोगियों को बातचीत करने के किसी भी तरीके के माध्यम से अपने मेहमानों से संपर्क करने और छूट देने के लिए अधिकृत नहीं किया है.
  • अगर आप होटल में illegal काम करते हैं. या किसी का Encounter करते है, तो उसके ज़िम्मेदार आप होगे. इसमें होटल मेनेजर या oyo की ज़िम्मेदार नहीं हैं.
  • यदि आप ईमानदार से और स्वच्छता से रूम में रहते है. तो आप पूरी तरह से सुरक्षित हैं. आपको डरने की जरूरत नहीं हैं.
  • Oyo ज्यदातर Couple या Unmarried के लिए बनाया गया हैं. जो आप पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
  • अगर आपको कोई परेशान करता हैं, तो आप hotel reception पर जाकर complaint कर सकते है. या Police को शिकायत दर्ज कर सकते हैं. Police Call Number: 100

OYO रूम कैसे बुक करे ? How to book OYO room ?

आपको हमने ऊपर में बता दिया है की कैसे आप अपना account बना सकते हिअ OYO के app में अगर नहीं बनाये है तो सबसे पहले बना लीजिये फिर जेक आप OYO पे room को book कर सकते है । अगर अपने account बना दिए है तो फिर आपको OYO पे room बुक करना है, OYO पे room को बुक करने केलिये निचे दिए गए तैरके को अपनाये

Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में OYO app को खोल लेना है

Step 2: फिर आपको पहल जिस account बनाया था उसी account की जानकारी दे के login करलेना है

Step 3: फिर आपको ऊपर में search bar में लिखना है आपको जिस location पे आपको OYO room चाहिए

Step 4: फिर आपके सामने उसी location में जितने बी OYO room होंगे सरे दिखाई देंगे

Step 5: आपको अपने हिसाब अपने budget के हिसाब से room को select करना है

Step 6: फिर आपको उसी room में आपको कितना दिन रहना है वो डाटा देना है इसकेलिए check-in यानि जबसे आप रहेंगे और checkout यानि जबतक आप रहेंगे उसकी date आपको देना है

Step 7: फिर आप किनते लोग रहना चाहते है उसकी जानकारी आपको देना है और अगर कोई बच्चा है आपके साथ तो उसका बी registration आपको करना है

Step 8: सारा चीज होने के बाद आपको book पे click करना है

Step 9: फिर आपको Payment करना है अगर आप चाहते है बाद में पैसा देना तो hotel में जाके बी आप पैस दे सकते है

Step 10: जैसे ही आप book करेंगे आपके mobile पे और आपके mail पे message आ जायेगा का confirmation mail

OYO रूम के लाभ ? Benefit of OYO Room In Hindi

अगर देखा जाये तो OYO हमें बोहोत तरीके से फायदे देती है जैस की हमने निचे इसके बारेमें बताये हुए है जिन्हे आप देख सकते है

  • अगर हम कही घूमने जाते है तो हम हमेशा सोचते थे की कहाँ पे रुके और अच्छा होटल जहाँ पे साडी सुबिधायें हो और हमेशा खुला रहे जब चाहे हम जाके रह सकते है ये सुबिधा देती है OYO
  • हम कही रहने की बात करे तो सबसे पहले हम यही सोचते है की पैसा कितना खर्चा होगा रहने में क्यों की अगर हम कही कोई hotel में रहने जाते है तो उसका खर्चा बोहोत आता था क्यों की उनके खुदकी hotel होती थी और मालिक जो थे वो इसका कीमत ज्यादा रखते थे और हम चाहे तो कोई complain बी नहीं कर सकते थे पर OYO खुदसे कोई बी hotel ना खरीदके दूसरे की hotel के साथ पार्टनर बनेक उनको मैनेज करता है जिसके वजह साडी सुबिधाये मिलते है काम कीमत में
  • ये कम कीमत में रहने केलिए रूम देते है इसके साथ साथ बाकि चीजें जैसे की खाना, टीवी, AC , और तमाम तरीके की facility बी देते है वो बी उसी कीमत में जो की बहार कोई बी hotel में इसकी कीमत बोहोत ज्यादा होती थी
  • सबसे अच्छा है इसका hotel booking सिस्टम क्यों की पहले के समय में अगर हमें कही रहना होता था तो हम उसी होटल में जाके बात करते थे और अच्छा नहीं लगता तो दूसरे होटल में जाते थे रहने केलिय पर OYO के क्षेत्र में ऐसा नहीं है आप उनके app के जरिये जब बी मन करे आपके पैसे के हिसाब से आप जहा चाहे वहा पे जाके रह सकते है
  • अगर कोई इंसान कही बहार यानि नया सेहर है तो उसको कही अगर रुकना है तो उसको कोई बी टेंसन लेने की जरुरत नहीं है क्यों की वो आसानी से अपने मोबाइल के जरिये जब चाहे room book कर सकता है और जब चाहे वो check-in और checkout कर सकता है क्यों की OYO 24/7 की सुबिधा देती है
  • इसके अलावा बोहोत बार unmarried couple बी रहना चाहते है पर अगर वो बहार कोई होटल में रहते तो उनके लिए बोहोत सारे restriction होते थे जिसके वजह से वो रह नहीं सकते थे पर OYO में ऐसा कुछ नहीं वो बी अपने जरुरी document देके आसानी से रह सकते है।
  • इनसब के अलावा बहार के hotel में अपने privacy को लेके बोहोत सारा issue होते है जो की आपको OYO देखने केलिय नहीं मिलता है ये unmarried couple को बी आसानी से रहने देते है और वो इसकी जिम्मेदारी बी लेते है उनकी सुरक्ष्या का ।

OYO रूम के हानि ? Demerits of OYO Room in Hindi

हमेशा टीवी और न्यूज़ पेपर में खबरे अति है OYO के बारेमे बुरा कहते हुए और काफी बदनाम बी है OYO आज के समय चलिए जानते है OYO room अगर लेते है तो आपको क्या क्या नुकसान झेलना पद सकता है

  • हमेशा OYO में OYO के customer से ज्यादा उसी होटल वाले अपने customer को ज्यादा सेबायें देते है और कहिबार OYO के कस्टमर को परिशानियों का सामना करना पड़ सकता है
  • OYO कहिबार bathroom और उनके कमरे में CCTV camera मिलने का दवा किया जा रहा है
  • OYO को लेके बोहोत सरे लोगों का कहना है की OYO में आपके हरकत को record किया जा रहा है
  • OYO में आपकी privacy leak होने का खतरा रहता है ऐसे कहिबार news आयी है

वैसे अगर देखा जाये तो OYO अपने और से सारा काम ठीक कर रही है बस उसी होटल के owner और वह के employee ही कुछ गड़बड़ करते है ।

OYO से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें

  1. OYO की स्थापना साल 2013 में हुई। OYO के संस्थापक रितेश अग्रवाल है जो कि ओडिशा राज्य से हैं।
  2. साल 2012 में रितेश अग्रवाल ने पहले Oravel Stays नामक वेबसाइट का निर्माण किया। जो कि Hotels के बारे में जानकारी देता था। बाद में उन्होंने 2013 में Oravel का नाम बदलकर OYO कर दिया। OYO का पूरा नाम On You Own है, OYO Full Form In Hindi: “अपने दम पर
  3. रितेश अग्रवाल ने OYO की शुरुआत एक छोटे से हॉस्टल से की थी। वे इस होटल के मालिक से मिले और होटल रूम्स में Bedsheet, Pillow Covers, Curtains, Paintings आदि बदल कर उसकी तस्वीर खींची और अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपलोड की।
  4. यही चीज़ OYO आज फॉलो करता है। हालांकि अब उसके पास स्वयं के होटल भी है। लेकिन उसके ज्यादातर होटल्स OYO Partner Program के तहत Share-Accommodation में आते हैं।
  5. साल 2016 में OYO Rooms & Homes ने $330 million की रिकॉर्ड कमाई की।
  6. साल 2017 में OYO ने OYO होम सर्विस लॉन्च किया था।
  7. OYO भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कमरे बुक करवाने की सुविधा देती है। यह मलेशिया, नेपाल, इंडोनेशिया, श्रीलंका, फिलिपींस, चीन संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों में पहुंच बना चुका है।
  8. कोरोना महामारी की वजह से OYO को काफी नुकसान हुआ।
  9. साल 2018 में OYO ने पहली बार दुबई में इंटरनेशनल होम सर्विस लांच किया।
  10. OYO भारत की नहीं बल्कि विश्व की पहली कंपनी है जो Full Stack Technology Led Hospitality Service बनाने में सफल हुई है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख OYO Rooms क्या है? OYO रूम कैसे बुक करे पूरी जानकारी हिंदी में   जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

OYO Rooms क्या है? OYO रूम कैसे बुक करे पूरी जानकारी हिंदी में

Join our Facebook Group

   Join Whatsapp Group

Leave a Comment