PUK Code क्या होता हैं? सिम का PUK Code पता कैसे करें?

दोस्तों आज हम आपको Sim का PUK Code कैसे पता करे इसके बारे में बताने जा रहे हैं अगर आप भी जानना चाहते है कि Airtel, Jio, Idea, Vodafone, BSNL, Tata Docomo, Uninor, Aircel की लॉक सिम को PUK Code की सहायता से कैसे खोले या निकाले तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है. बहुत से लोग जानना चाहते है कि PUK कोड क्या होता है तो आपको बता दे कि इसकी फुलफॉर्म Personal Unblocking Key होती है

एक एक प्रकार की Key होती है जो सिम का दुरूपयोग होने से बचाती है. कुछ लोग अपने नंबर में पुक कोड लगाकर लगते है जिससे उस नंबर का प्रयोग उनके अलावा कोई भी दूसरा न कर पाए लेकिन कई बार लोग पुक कोड भूल जाते हैं ऐसे स्थिति में अगर सिम में बार बार गलत कोड डालते हैं तो Sim Block हो जाती है जिसके बाद उसका प्रयोग कोई भी नहीं कर पाता है.

PUK Code क्या होता हैं? सिम का PUK Code पता कैसे करें?

PUK Code क्या होता हैं? (What is PUK Code)

 

आजकल हमे हर Device की Security के लिए कुछ ना कुछ तरीके जरूर मिलते हैं। ऐसे में हमें हमारे Sim Card की Security के लिए लॉक लगाने का फीचर मिलता हैं। जिससे आपका मोबाइल स्विच ऑफ करके ऑन करते हैं या सिम को किसी दूसरे मोबाइल में डालते हैं तो आपसे वो पिन मांगेगा जो आपने सिम लॉक करते वक्त डाला था। इस तरीके से आप अपनी सिम का गलत तरीके से उपयोग होने से भी बचा सकते हैं।

अगर आप 10 बार गलत पिन डालकर Unblock करने की कोशिश कर चुके हैं। तो इसके बाद आपका मोबाइल पुख कोड मांगने लग जायेगा। और PUK (Personal Unblocking Key) कोड को भी आप 10 बार गलत डाल देतें हैं तो आपकी सिम परमानेंटली ब्लॉक हो जाएगी। इसके बाद आपको अपनी टेलीकॉम कंपनी के स्टोर पर जाकर नई सिम निकलवानी पड़ेगी।

 

इसलिए अगर आप गलत पिन डाल भी लेते हैं। तो आगे आपको Puk Unblock कैसे करना हैं या सिम पिन लॉक कैसे तोड़ें के बारे में जानकारी होना जरुरी हैं इसके लिए इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़े जहाँ मैं आपको किसी भी सिम का PUK Code कैसे पता करें? बताऊंगा।

 

 

कोई भी सिम का PUK Code पता कैसे करें? (How to know PUK code of any sim)

 

पुक कोड क्या होता हैं ये तो अब आप जान गए होंगे। अब हम सिमों के PUK Code पता करने के तरीके जान लेते हैं। वैसे मैं आपकी जानकारी के ले बता दूँ की यहाँ मैं लग-भग सभी टेलीकॉम कंपनियों के पुक कोड जानने के तरीके बताऊंगा लेकिन अगर कोई तरीका छूट जाये तो भी आपको ज्यादा घबराने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि सभी कंपनियों में लगभग puk कोड पता करने का तरीका लगभग समान ही होता हैं।

किसी भी सिम का PUK Code आप उस सिम के Customer Care नंबर पर कॉल करके बहुत ही आसान तरीके से जान सकते हैं। लेकिन सभी Telecom Operator के Customer केयर नंबर अलग-अलग होते हैं। जो हम आपको आगे बताएँगे। इसके अलावा कुछ सिम कार्ड में दूसरा तरीका भी हैं जो हम आगे जानने वाले हैं।

 

Airtel सिम का PUK Code कैसे पता करें? (How to find PUK code of Airtel SIM)

 

यहाँ हम एयरटेल सिम का PUK Code पता करने के दो तरीके जानने वाले हैं जिससे आपको इसे समझने में काफी आसानी होगी। अगर आपके लिए कोई भी एक तरीका वर्क ना करें तो आप दूसरे तरीके से अपना पुक कोड फाइंड कर सकते हैं। तो चलिए जान लेते हैं।

Call करके Airtel सिम का PUK Code कैसे पता करें?

  • सबसे पहले दूसरे Airtel नंबर से कस्टमर केयर नंबर 121 या 198 पर कॉल करें।
  • इसके बाद अपनी भाषा चुने।
  • इसके बाद सलाहकार से बात करने का ऑप्शन चुने। और उनसे उस सिम का पुक कोड पूछें।
  • अब पुक कोड बताने से पहले आपसे सिम के बारे में कुछ डिटेल मांगी जाएगी।
  • डिटेल मैच होने के बाद आपको पुक कोड बता दिया जायेगा।

USSD Code से Airtel सिम का PUK Code कैसे पता करें?

  • सबसे पहले दूसरे एयरटेल नंबर से *121*51# डायल करें।
  • इसके बाद एक पॉप-अप दिखाई देगा जिसमे PUK का ऑप्शन मिलेगा इसे सेलेक्ट करें। Ex:- Puk 3 नंबर पर हैं तो 3 टाइप करके Send पर क्लिक करें।
  • अब PUK For Others सेलेक्ट करें और Send कर दें।
  • अब आपको जिस भी नंबर का पुक कोड जानना हैं, वो डालें और Send कर दें।
  • इसके बाद उस नंबर के ओनर का DOB डालें और सेंड कर दें। Ex:- 02121998 ऐसे डालें। बिच में स्पेस ना दें।
  • अगर आपके द्वारा दी डिटेल सही होगी तो नेक्स्ट पॉप-अप में आपको पुक कोड दिखाई देगा।
  • अब आपको समझ में आ गया होगा की Airtel PUK Code कैसे खोलें।
  • इसे भी पढ़े:- किसी भी सिम का Number कैसे निकाले?

 

Vodafone सिम का PUK Code कैसे पता करें? (How to know PUK code of Vodafone SIM)

 

अब हम वोडाफोन सिम का PUK कोड जानने का तरीका  जान लेते हैं। इसके लिए भी मैं आपको दो तरीके बताने वाला हूँ जिसने आप अपना PUK कोड बहुत ही आसानी से पता कर पाओगे।

Call करके Vodafone सिम का PUK Code कैसे पता करें?

  • सबसे पहले दूसरे Vodafone नंबर से 111, 198, 199, 12345 या 9820098200 पर कॉल करें।
  • इसके बाद अपनी भाषा चुने और कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन चुनें।
  • अब कस्टमर केयर एक्सक्यूटिव से पुक कोड मांगे।
  • एक्सक्यूटिव द्वारा Blocked सिम की कुछ डिटेल मांगी जाएगी वो डालें।
  • डिटेल कन्फर्म होने के बाद आपको PUK Code प्रोवाइड करवा दिया जायेगा।

USSD Code से Vodafone सिम का PUK Code कैसे पता करें?

  • दूसरे वोडाफोन नंबर से *111# डायल करें।
  • इसके बाद पॉप-अप दिखाई देगा। इसमें Manage Account वाले नंबर को टाइप करें और Send पर क्लिक करें।
  • आगे की Step में More वाले नंबर को टाइप करके Send कर दें।
  • अब PUK Number का ऑप्शन दिखाई देगा। पुक नंबर के ऑप्शन को चुने और Send कर दें।
  • अब Blocked नंबर को डालकर Send कर दें।
  • अब सिम ओनर का जन्म वर्ष डालें और Send कर दें।
  • आगे के पॉप-अप में आपको पुक कोड मिल जायेगा।

 

Jio सिम का PUK Code कैसे पता करें? (How to find PUK code of Jio sim)

 

  • सबसे पहले किसी दूसरे Jio नंबर से 198,199 या 1860 393 3333 पर कॉल करें।
  • अगर आपके पास दूसरा जिओ का नंबर नहीं हैं तो 1800 889 9999 पर कॉल करें।
  • इसके बाद कस्टमर केयर से बात करने का नंबर टाइप करें।
  • अब कस्टमर केयर एक्सक्यूटिव से PUK Code मांगे।
  • अब आपसे Blocked सिम से रिलेटेड कुछ डिटेल मांगेगा।
  • डिटेल मैच होने के बाद आपको पुक कोड प्रोवाइड करवा दिया जायेगा।

My Jio App से पता करें

दूसरे तरीके में आप अपने मोबाइल में My Jio App से जिओ सिम का पुक कोड पता कर सकते हैं। इसके लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले My Jio App को ओपन करें।
  • अब Left Side में दिखाए 3 डॉट (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब सबसे लास्ट Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Serivce Setting में Other के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहाँ PUK Code के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपकी सिम का 8 डिजिट का पुक कोड दिखने लग जायेगा।

 

Idea सिम का पुक कोड कैसे पता करें? (How to find out the PUK code of Idea sim)

 

  • सबसे पहले Idea नंबर से *111# या *199# डायल करें।
  • इसके बाद Manage Account का ऑप्शन चुने।
  • अब PUK NUmber का ऑप्शन चुने।
  • इसके बाद ब्लॉक्ड नंबर डालें और Send पर क्लिक करें।
  • अब आपसे सिम ओनर का जन्म वर्ष मांगेगा, जन्म वर्ष डालकर Send पर Click करें।
  • अब नेक्स्ट पॉप-अप में आपको पुक कोड प्रोवाइड करवा दिया जायेगा।

Idea PUK नंबर जानने का दूसरा तरीका

  • सबसे पहले आईडिया नंबर से 12345, 198, 199 या 1800 270 0000 पर कॉल करें।
  • कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन चुने।
  • अब कस्टमर केयर एक्सक्यूटिव से पुक कोड मांगे।
  • अब आपसे सिम से जुड़ी कुछ डिटेल मांगी जाएगी। इसे सही से प्रोवाइड करें।
  • डिटेल मैच होने पर आपको पुक कोड प्रोवाइड करवा दिया जायेगा।

 

 

BSNL सिम का PUK Code कैसे पता करें? (How to know PUK code of BSNL sim)

 

  • सबसे पहले अपने BSNL नंबर से 198, 1503, 18001801503 पर कॉल करें। अगर आपके पास दूसरा BSNL का नंबर नहीं हैं तो 18001801502 पर कॉल करें।
  • अब कस्टमर केयर एक्सक्यूटिव से बात करने का ऑप्शन चुने।
  • अब कस्टमर केयर एक्सक्यूटिव से PUK Code मांगे।
  • पुक कोड बताने से पहले आपसे सिम के बारे में कुछ डिटेल पूछी जाएगी।
  • डिटेल कन्फर्म होने के बाद आपको PUK Code प्रोवाइड करवा दिया जायेगा।

 

इन्हे भी जरूर पढ़े 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख PUK Code क्या होता हैं? सिम का PUK Code पता कैसे करें? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment