दोस्तों Task Bar क्या होता है? :- आपकी windows desktop screen के निचले (bottom) हिस्से में स्थित पट्टी (bar) को ही Taskbar कहते है। इसमें आपको Start menu button, अक्सर उपयोग किये जाने वाले applications के icons, date & time, battery status, network & connectivity, आदि के icons देखने को मिलेंगे।
Windows में आप अपने हिसाब से Taskbar में changes या customization कर सकते है। जैसे जिन apps को आप बार-बार इस्तेमाल करते है उन्हें यहां pin कर सकते है और कम-उपयोगी apps को unpin कर सकते है, दिखाई देने वाले buttons को show अथवा hide कर सकते है, bar का color और उसकी alignment को change करते है, आदि।
अगर आप अपने computer में windows के नए versions का इस्तेमाल कर रहें है तो आपके taskbar पर मिलने वाले कुछ elements (parts) में शामिल है:

1. Start Button
2. Icons Area
3. Notification Area
4 Show Desktop
Start Button
टास्कबार पर सबसे पहला और मुख्या भाग Start बटन होता है जो बाये तरफ नीचे कोने में स्थित होता है इसे मेनू बटन भी कहते है स्टार्ट बटन की सहायता से सभी प्रोग्राम , फोल्डर और सेटिंग्स तक पंहुच सकते है यहाँ से अपने मन पसंद प्रोग्राम को ढूंढ कर उसे रन कर सकते है
- Trademark क्या होता है? जाने Trademark रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- Digital Wellbeing क्या होता है? इसको उपयोग कैसे करते है?
Icon Area
इस एरिया में एप्लीकेशन और प्रोग्राम के आइकॉन सेट होते है टास्कबार में स्टार्ट बटन और नोटिफिकेशन के मध्य में कुछ एप्लीकेशन के शॉर्टकट पिन होते है जिनमे क्लिक करके हम इन्हे ओपन कर सकते है इस एरिया में वर्तमान में खुले हुए प्रोग्राम दिखाई देते है
Notification Area
नोटिफिकेशन एरिया टास्कबार में दायीं ओर स्थित होता है जो Users को कंप्यूटर से आने वाले नोटिफिकेशन और Messages को दिखता है पहले तो नोटिफिकेशन एरिया में कुछ ही आइकॉन प्रदर्शित होते है आप चाहे तो एरो पर क्लिक करके Hidden Icons भी देख सकते है
नोटिफिकेशन एरिया के कई भाग होते है जिनका अलग अलग कार्य होता है
Language Icon – यह आइकॉन विंडो की Language सेटिंग को प्रदर्शित करता है इसमें आप कंप्यूटर की वर्तमान लैंग्वेज को देख सकते है लैंग्वेज बार को कस्टमाइज भी किया जा सकता है
Upward Arrow Icons – इस आइकॉन में क्लिक करके आप Hidden Icons को देख सकते है इसके लिए आपको इस Icon में क्लिक करना है और आप Hidden आइकॉन को देख सकते है
Network Icon – इस आइकॉन की सहायता से नेटवर्क एंड शेयरिंग सेण्टर को ओपन किया जा सकता है जिससे यह पता चलता है कि कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्ट है या नहीं
Volume Icon – यह आइकॉन वॉल्यूम सेटिंग को प्रदर्शित करता है जिसकी सहायता से हम वॉल्यूम को कम या ज्यादा कर सकते है
Date And Time – इस आइकॉन में वर्तमान डेट एंड टाइम को दिखाया जाता है जिसमे क्लिक करके हम डेट एंड टाइम को बदल सकते है
Show Desktop Button
यह बटन टास्कबार में दायी तरफ नोटिफिकेशन एरिया के बगल में होता है जिसे खड़ी लाइन नोटिफिकेशन एरिया से अलग करती है इसका आकार आयताकार होता है इस बटन में क्लिक करके उपयोगकर्ता डायरेक्ट डेस्कटॉप में पहुंच जाते है और सभी खुली हुयी विंडो मिनीमाइज हो जाती है
Taskbar की प्रॉपर्टीज कैसे सेट करे? (How to set taskbar properties)
टास्कबार की प्रॉपर्टीज सेट करने के लिए आपको सबसे पहले टास्कबार में राइट क्लिक करना है राइट क्लिक करते ही आपके सामने बहुत से विकल्प प्रदर्शित होते है Task Bar क्या होता है? Task Bar क्या होता इनमे से आपको प्रॉपर्टीज वाले विकल्प में क्लिक करना है जैसा की चित्र में दर्शाया गया है
आप जैसे ही क्लिक करते है तो आपके सामने एक डायलॉगबॉक्स ओपन हो जाता है जिसमे टास्कबार और स्टार्ट मेनू से सम्बंधित विकल्प होते है जैसा की चित्र में दर्शाया गया है
टास्कबार के कुछ विकल्प
lock the taskbar – इस विकल्प में टिक करके आप टास्कबार को लॉक कर सकते है
Auto hide the taskbar – इस विकल्प में टिक करते है तो टास्कबार हाईड हो जाती है और जब आप अपने माउस पॉइंटर को नीचे लाएंगे तो टास्कबार प्रदर्शित होने लगेगा
Use small icons – इस विकल्प में टिक करने से टास्कबार के सभी Icons छोटे या स्माल प्रदर्शित होते है
Notification Area – इस विकल्प में आप कस्टमाइज ऑप्शन में क्लिक करके नोटिफिकेशन से सम्बंधित सेटिंग कर सकते है
इस प्रकार के आप टास्कबार की प्रॉपर्टीज सेट कर सकते है
Computer के सॉफ्टवेयर को टास्क बार में कैसे सेट करे
टास्कबार में प्रोग्राम को दो तरीको से पिन किया जा सकता है
1. Right Click द्वारा
2. Mouse Drag द्वारा
Right Click द्वारा प्रोग्राम को टास्कबार में पिन करना या सेट करना
1. सबसे पहले आप जिस प्रोग्राम को टास्कबार में पिन करना चाहते है उसके ऊपर माउस कर्सर ले जाये और राइट क्लिक करे
2. आप जैसे ही राइट क्लिक करते है आपके सामने एक मेनू ओपन होगी जिसमे से आपको Pin To Taskbar विकल्प में क्लिक करना है
3. आप जैसे ही इस विकल्प में क्लिक करते है आपका प्रोग्राम टास्कबार में पिन हो जायेगा या लग जायेगा
Mouse Drag द्वारा प्रोग्राम को टास्कबार में पिन करना या सेट करना –
1.सबसे पहले आप जिस प्रोग्राम को टास्कबार में पिन करना चाहते है उसके ऊपर माउस कर्सर ले जाये और माउस के लेफ्ट बटन को दबाये रखिये
2.इसके बाद आपको लेफ्ट बटन दबाये रखकर उस प्रोग्राम को टास्कबार में खींचकर लाना है और टास्कबार में छोड़ देना है
3. आप जैसे ही प्रोग्राम को टास्कबार में छोड़ देते है तो प्रोग्राम टास्कबार में पिन हो जायेगा या लग जायेगा
Taskbar में प्रोग्राम को Unpin करना या टास्कबार से हटाना
टास्कबार में Pin किसी प्रोग्राम को Unpin करने के लिए आपको उस प्रोग्राम में राइट क्लिक करना है जिसे आप Unpin करना चाहते है
आप जैसे ही राइट क्लिक करते है आपके सामने बहुत से विकल्प प्रदर्शित होने लगते है जिनमे से आपको Unpin This Program From Taskbar विकल्प में क्लिक करना है
3. आप जैसे ही क्लिक करते है प्रोग्राम टास्कबार से Unpin हो जाता है या हट जाता है
- Smart Bulb क्या होता है? जाने Smart Bulb की विशेषताएं
- GB Whatsapp download कैसे करें? GBWhatsApp क्या है?
Computer में टास्क बार कैसे लॉक करे How to lock task bar in computer
1. टास्कबार को लॉक करने के लिए आपको सबसे पहले टास्कबार में राइट क्लिक करना है
2. आप जैसे ही राइट क्लिक करते है आपके सामने बहुत से ऑप्शन प्रदर्शित होने लगते है इनमे से आपको lock the taskbar विकल्प में क्लिक करना है
3. आप जैसे ही lock the टास्कबार में क्लिक करते ही टास्कबार लॉक हो जाती है
इस प्रकार से आप टास्कबार का इस्तेमाल करके कंप्यूटर में आसानी से कार्य कर सकते है
Windows Taskbar को कैसे Customize करें (How to Customize Windows Taskbar)
Windows में आपको Taskbar को customize करने की भी सुविधा मिलती है। आप taskbar settings का उपयोग करके एक बार मे ही कई बदलाव कर सकते है।
Taskbar पर किसी भी खाली जगह में cursor को रखकर mouse से right click करें, फिर Taskbar settings पर क्लिक करें।
Taskbar Settings Page
यहां से आप Taskbar को lock कर सकते है, screen पर उसकी location को change कर सकते है, bar में दिखाई दे रहें विभिन्न buttons जैसे search bar, task view, widgets और chat button को hide और unhide कर सकते है, system icons को on अथवा off कर सकते है, और भी बहुत कुछ।
आइये अब उप्पर बताए गए customizations में से कुछ को करके देखें।
#Customization 1: Taskbar में app icons को move करें
अगर आप टास्कबार में किसी app icon को अन्य icons से क्रम में आगे या पीछे रखना चाहते है, तो बस cursor को उस app पर ले जाएं, mouse से left button दबाकर रखें, अब उसे खींचकर (drag) दूसरे स्थान पर ले जाए और छोड़े।
Move Icons on Taskbar
#Customization 2: Screen पर Taskbar की Position (Alignment) को Change करें
अगर आप windows 10 (Win10) का इस्तेमाल कर रहें है तो आप सबसे पहले taskbar में किसी खाली स्थान पर right click करें, फिर taskbar settings पर क्लिक करें, थोड़ा नीचे scroll करें और Taskbar location on screen के selection box पर क्लिक करके Bottom, Top, Left या Right position में से किसी एक को चुनें।
change taskbar position on screen
अगर आप windows 11 का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसमें taskbar की position को change करने के लिए विकल्प नहीं दिए गए है। हालांकि आप icons की position को center से बदलकर left side में कर सकते है। इसके लिए Taskbar settings में Taskbar behavior के अंदर taskbar alignment selection box में left विकल्प को select करें।
#Customization 3: Taskbar Icons का Size बदलें
Taskbar settings पर जाएं, और Use small taskbar button के toggle को on कर दें।
change taskbar icons size
#Customization 4: Taskbar को Hide करें
Win10 में ऐसा करने के लिये taskbar settings में जाएं और Automatically hide the taskbar in desktop mode के toggle को on कर दें।
hide taskbar in windows
Win11 में ऐसा करने के लिए taskbar settings में जाएं, Taskbar behaviors के अंदर Automatically hide the taskbar के checkbox को check कर दें।
#Customization 5: Taskbar को lock करें
यदि आप Win10 का इस्तेमाल कर रहे है तो taskbar के किसी भी खाली स्थान पर right-click करें और फिर Lock the taskbar विकल्प पर क्लिक करें।
lock the taskbar
#Customization 6: System Icons को Turn ON/OFF करें
Taskbar settings में जाएं, नीचे Notification area में Turn system icons on or off पर क्लिक करें।
turn on off system icons on taskbar
यहाँ से toggle को on/off करके आप system icons को show और hide कर सकते है।
#Customization 7: Windows Taskbar का Color बदलना
जाएं Start > Settings > Personalization
Colors पर क्लिक करें, और नीचे scroll करके Show accent color on the following surfaces के section पर जाएं। यहां Start, taskbar, and action center के checkbox को check करे लें।
change windows taskbar color
अब आप taskbar को जो भी color देना चाहते है उसके लिए Choose your color में से उस color को select करें।
ऐसे ही अन्य settings का उपयोग करके आप Windows Taskbar को customize कर सकते है।
Conclusion